किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें (2025) – 4 तरीको से अभी Apply करें

आज ऐसा कोई भी फील्ड नहीं बचा है जहाँ मार्केट में Competition न हो और इस Competition के दौर में किसी Business में जल्दी सफलता पाना तो दूर Business को Grow करके आगे बढ़ाना ही मुश्किल हो गया है। 

लेकिन फिर भी आप जल्दी Success पाना चाहते है, तो किसी कंपनी की एजेंसी खोलना एक बढ़िया Business आइडिया हो सकता है।

क्योकि किसी कंपनी की एजेंसी खोलने के Business Idea को अपनाकर लोग दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहें है। 

ऐसे मे अगर आप भी किसी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं और सोच रहें है कि-

  • किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?
  • एजेंसी के लिए कितना निवेश करना पड़ता है?
  • या एजेंसी लेने का क्या तरीका है?

तो आज के इस Post मे Earningmitra आपको यही बताने वाला है कि How To Get Agency Of Any Company In Hindi यानि कि Kisi Bhi Company Ki Agency Kaise Le?

अगर आप चाहते हैं कि एजेंसी लेने मे किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न पड़ें तो इस Important जानकारी के साथ Last तक बने रहिएगा। क्योकि आपको कुछ ऐसे Tips दिए जाएगे जो किसी भी Company की Agency लेते समय ध्यान मे रखना चाहिए-

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले एजेंसी के बारे में जान लेते हैं

एजेंसी क्या होती है – एजेंसी का अर्थ

एजेंसी का सीधा सा मतलब होता है- किसी बड़े ब्रांड की कंपनी के नाम वाला एक छोटा ऑफिस जहाँ संबंधित कंपनी के प्रॉडक्ट को स्टोर करके यहाँ से दूसरे Retailer या ग्राहकों को बेचा जाता है। 

अक्सर कुछ लोग पूछते है कि डिस्ट्रीब्यूटर किसे कहते है?

तो जो लोग किसी कंपनी की एजेंसी खोलते है उन लोगों को ही कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर कहते है।

आम तौर पर कोई कंपनी अपना एजेंसी इन कारणो से खुलवाती है –

  • ज्यादा से ज्यादा Custemer तक उनका प्रॉडक्ट पहुँच सके।  
  • उनके प्रॉडक्ट का सेल बढ़े।
  • उनका Business चलता रहे और उन्हे मुनाफा होता रहे।

किसी कंपनी की एजेंसी/डीलरशिप लेने के फायदे

किसी कंपनी की एजेंसी लेने या डिस्ट्रीब्यूटर बनने के ये फायदे है-

1. फ्री ट्रेनिंग

किसी भी Business को कामयाब बनाने में ट्रेनिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है।

अपने खुद के Business में आप नए होते है और आपको Business का कोई अनुभव भी नहीं होता है लेकिन एजेंसी लेने का सबसे पहला फ़ायदा यही मिलता है कि आपको फ्री ट्रेनिंग मिलती है।

कोई भी कंपनी अपने एजेंसी के Distrubuter को अच्छी ट्रेनिंग देती है जिससे उनका Distributer कंपनी के प्रॉडक्ट को और अच्छे से सेल कर पाए।

2. फास्ट ग्रोथ

Agency Business का दूसरा फायदा है-फास्ट ग्रोथ। कंपनी का प्रॉडक्ट भले ही थोड़ा महँगा हो लेकिन लोग ब्रांडेड चीज लेना पसंद करते है जिससे खुद-ब-खुद आपके Business में फास्ट ग्रोथ आती है।   

3. फ्री कस्टमर बेस

अपना खुद का Business खोलने के बजाय किसी कंपनी की एजेंसी खोलने से फ्री Customer Base मिलता है क्योकि कंपनी का नाम पहले से मार्केट में  छाया हुआ होता है। 

लेकिन अगर आप खुद का Business स्टार्ट करेंगे है तो इसमे आपको अपना Custemer Base बनाने मे मेहनत करना पड़ेगा।   

4. कम जोखिम

लोगों को ब्रांडेड चीजों के ऊपर ज्यादा भरोसा होता है इसलिए वे खुद आपके एजेंसी में  प्रॉडक्ट खरीदने चले आएगे

यानि आपके एजेंसी का प्रॉडक्ट सेल होता रहेगा जिससे आपका Business चलता रहेगा मतलब किसी कंपनी की एजेंसी खोलने में  बहुत ही कम रिस्क है।

5. अधिक मुनाफा

किसी कंपनी की एजेंसी लेने से High प्रॉफ़िट मार्जिन मिलता है। यानि कि इससे आप अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं। वैसे एजेंसी के किसी प्रॉडक्ट को बेचने पर 10% का मार्जिन मिलता है। लेकिन अलग-अलग Company के तरफ से मिलने वाला Profit मार्जिन अलग-अलग भी हो सकता है।   

इसके अलावा किसी कंपनी की एजेंसी लेने से ये फायदे होते है –

  • आपको किसी तरह के Pramotion जैसे कि Network Marketing या Traditional Marketing करने की जरूरत नहीं पड़ती है।  
  • प्रॉडक्ट की कीमत फिक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होती है ,पहले से ही कीमत तय होता है। 
  • प्रॉडक्ट तैयार करने की जरूरत नहीं होती है,कंपनी के तरफ से खुद बना बनाया प्रॉडक्ट मिलता है।
  • ब्रांड के नाम से कमाई होती है।  

लोग इनका जवाब भी ढूंढते हैं-

किसी भी कंपनी की गैस एजेंसी कैसे ले ?

किसी भी कंपनी की Agency/डीलरशिप लेने से पहले रखिए ,इन बातो का ध्यान

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते समय या डिस्ट्रीब्यूटर बनते समय हमे जिन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे मे जान लीजिए ताकि आगे चलकर कोई नुकसान न उठाना पड़े –

1. एजेंसी खोलने के लिए जगह देखिए

आप जिस जगह पर एजेंसी खोलने की सोच रहे है तो एजेसी खोलने से पहले खुद से ये सवाल पूछिए-

  • क्या वो जगह एजेंसी खोलने के लिए सही है?
  • क्या लोग-बाग उस जगह से गुजरते रहते है?
  • और क्या आपकी एजेंसी तक लोग आसानी से पहुँच सकते है? 

अगर इन सबका जवाब- हाँ , है तो यह जगह आपके लिए Best है। आप इस तरह के जगह पर एजेंसी खोल सकते हैं।

2. लगने वाले पूंजी का हिसाब करिए

जी हाँ , आपको लगाने वाले Investment का हिसाब करना होगा। क्योकि किसी भी Business मे Investment का बहुत बड़ा Role होता है।

वैसे एजेंसी खोलने के लिए लगने वाली पूंजी दो चीजों पर डीपेंड करता है-

  • पहला यह कि आप कितनी ब्रांडेड कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते है?
  • और आप किस प्रॉडक्ट की एजेंसी खोलना चाहते है। 

आप जिस भी कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते है देखे कि उसमे कुल कितनी पूंजी लग रही है।

डिसाइड करें कि आप 2 से 10 लाख रूपए तक के Low Investment मे Business करना चाहते है या फिर 25 लाख से 1 करोड़ रूपए तक की पूंजी वाला एजेंसी खोलना चाहते है।

3. इंडस्ट्री का चुनिए

अगर आप एक एजेंसी खोलना ही चाहते है तो आपको एजेंसी खोलने के लिए एक अच्छी कंपनी का Selection करें जिसका मार्केट में अच्छा पहचान हो और जिसके प्रॉडक्ट को लोग खरीदना पसंद करते हों।

4. डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस की जानकारी लीजिए

कंपनी और प्रॉडक्ट का Selection करने के बाद आपको देखना है कि अगर किसी Reason से प्रॉडक्ट नहीं बिक पाया तो कंपनी का डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस क्या है?

5. सेल्स टार्गेट के बारे मे जानिए

कुछ कंपनी अपने एजेंसी होल्डर को प्रॉडक्ट सेल करवाने के लिए टार्गेट भी दिया करती है तो आपको किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते समय कंपनी के सेल टार्गेट के बारें में  जानकारी ले लेनी चाहिए। 

6. कंपनी की टर्म एंड कंडिशन की जानकारी लीजिए  

सबसे महत्वपूर्ण बात ,जो किसी भी कंपनी का एजेंसी लेते समय ध्यान रखना चाहिए वो है- कंपनी की टर्म एंड कंडिशन। 

आपको भी कंपनी के टर्म एंड कंडिशन के बारे में  जागरूक रहना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 

7. डिसाइड करें कब तक करना चाहते है 

हर Company अलग-अलग Time पीरियड के लिए अपना Agency देती है।

कोई कंपनी 5 साल के लिए अपने नाम से एजेंसी देती है ,तो कुछ कंपनी 10 या 20 साल के लिए, तो वहीं कुछ ज़िंदगी भर के लिए भी देती है।

इसलिए डिसाइड कीजिए कि आप जिस कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है , आप उसे लॉन्ग टर्म तक करना चाहते है या शॉर्ट टर्म तक?

8. सेक्युर्टी मनी कितना है? पता कीजिए

जिस भी कंपनी की एजेंसी आप लेना चाहते लेगे। इसके लिए कंपनी Security Money के रूप में कुछ रूपये जमा कराएगी

ताकि Company आपके ऊपर Trust कर सके और बदले मे आप उन्हे अच्छा Business करके दे सके।

वैसे ज़्यादातर Company ये पैसे Refund कर देती हैं , वापस दे देती हैं।

लेकिन एजेंसी लेते समय आपको पता होना चाहिए कि Security Money के रूप में आपसे कितना पैसा लिया जा रहा है? 

9. अपना इंटरेस्ट पहचानिए

किसी कंपनी की एजेंसी खोलते वक्त आपको देखना है कि किस प्रॉडक्ट को बेचने में आपका इंटरेस्ट है

ताकि उस प्रॉडक्ट को सेल करने में आपको मजा आए यानि बेचने में कोई परेशानी न हो ।

10. ब्रांड की डिमांड देखिए

जिस भी ब्रांड की एजेंसी आप खोलना चाहते है तो सबसे पहले देखें की मार्केट में उस ब्रांड के प्रॉडक्ट की मांग है या नहीं जिससे जाना जा सके कि इस ब्रांड के कंपनी का एजेंसी चलेगा या नही। 

11. प्रॉडक्ट डिमांड देखिए  

मार्केट में  ब्रांड की डिमांड देख लेने के बाद रिसर्च करें कि आप जिस कंपनी की एजेंसी खोलने जा रहे है उसके किस प्रॉडक्ट की ज्यादा मांग है जिससे प्रॉडक्ट जल्दी-जल्दी सेल हो। क्योकि एक ही Company कई तरह के Product बनाती है और उनका कोई Product अच्छे से चल रहा होता है तो कुछ ऐसे भी Product होते हैं जिनहे कोई पूछता भी नहीं है।

12. प्रॉडक्ट क्वालिटी देखिए  

लोग अच्छी क्वालिटी वाले प्रॉडक्ट को लेने के लिए ही ब्रांडेड चीजें लेना पसंद करते है इसलिए किसी कंपनी की एजेंसी लेते समय आपको देखना चाहिए कि कंपनी के प्रॉडक्ट की क्वालिटी जबरजस्त है या नहीं ।

प्रॉडक्ट की क्वालिटी अच्छी होने पर लोग खुद-ब-खुद खिचे चले आते है।  

13. एजेंसी सेटअप इक्यूपमेंट 

किसी कंपनी की एजेंसी लेते समय आपको हिसाब लगाना चाहिए कि एजेंसी के सेटअप करने के लिए प्रॉडक्ट के साथ और क्या-क्या इक्यूपमेंट लगेंगे।  

14. मैनपावर 

किसी कंपनी के प्रॉडक्ट की एजेंसी लेते समय आपको यह भी अनुमान लगाना चाहिए कि एजेंसी को हैंडल करने के लिए  कितने कर्मचारियों की जरूरत होगी।

तो अब तक आपने वो सारी चीजें जान ली हैं जो कि किसी भी Company की Agency लेने से पहले पता होना चाहिए।

और इसी के साथ अब आप इस Post के सबसे Important Part मे पहुँच आए हैं कि How To Get Agency Of Any Company In Hindi

किसी कंपनी की एजेंसी कैसे लें? एजेंसी लेना का तरीका

किसी कंपनी का एजेंसी लेने या कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए ये तरीके है- 

1. लोकल चीफ़ से कांटैक्ट करिए

आप जिस भी कंपनी का एजेंसी लेना चाहते है तो इसके लिए आप अपने जिले के उस कंपनी के लोकल चीफ से संपर्क कर सकते है।

लोकल चीफ से आपको कंपनी का एजंसी लेने के लिए सभी जानकारी मिल जाएगी।   

2. एजेंसी होल्डर से कांटैक्ट करिए

कंपनी का एजेंसी लेने से संबंधी जानकारी के लिए आप किसी एजेंसी होल्डर से कांटैक्ट कर सकते है लेकिन मुझे लगता है कि एजेंसी होल्डर आपको अपना competitor समझकर आपको सही जानकारी न दे । 

इसलिए आपके पास तीसरा विकल्प है- 

3. ऑनलाइन अप्लाई करे 

आप जिस भी कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है उस कंपनी के Official Website में  जाएँ और आपको Website के Home Page में  Become our partner वाला ऑप्शन दिखाई देगा

यहाँ से आपको कंपनी का एजेंसी लेने के लिए सभी आवश्यक जानकरी मिल जाएगीl

4. कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कीजिए  

कंपनी के official website से आपको कंपनी का टोल-फ्री नंबर भी मिल जाएगा। 

आप चाहे तो डाइरेक्ट कंपनी से बात करके एजेंसी लेने से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं।  

किसी कंपनी की एजेंसी/डीलरशिप कैसे लें ? एजेंसी लेने के लिए तैयारी 

कंपनी/फार्म का रजिस्ट्रेशन कराएं 

आप अपने कंपनी का रजिस्ट्रेशन इनमें  से किसी भी रूप में  करा सकते हैं –

  1. प्रोपराइटरशिप फर्म
  2. लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म
  3. स्मॉल कंपनी
  4. वन पर्सन कंपनी
  5. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
जीएसटी नंबर लें 

अगर आप अपनी फार्म /कंपनी के प्रॉडक्ट को पूरे देश के अंदर कहीं भी बिना रोंक-टोंक के सेल करना चाहते है तो इसके लिए आपको GST number लेना पड़ेगा। 

बिजनेस प्रोफ़ाइल

आपको बता दे कि कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आपके ही तरह कई लोग आवेदन करते है

लेकिन इनमे से उन्ही लोगों को चुना जाता है जिनका Business Profile बेहतरीन होता है।

इसलिए आपको भी अपना Business Profile अच्छे से बनाना चाहिए।

किसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? इसके लिए डॉक्यूमेंट  

किसी भी कंपनी का एजेंसी लेने या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपके पास ये पर्सनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए-

Photographs2 पीस (passport-size)
Identity Proofपैन कार्ड ,पासपोर्ट, आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स  वगैरह। 
Address Proofपासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड ,वोटर आई डी वगैरह
Age Proofपासपोर्ट, पैन कार्ड 
Bank Statementsपिछले 6 महीने का  
Income Proof   इनकम टैक्स रिटर्न,सैलरी स्लिप
IFSC Code Proofकैन्सल्ड /स्कैनड चेक , पासबुक की कॉपी  
Business Proof Establishment license, Trade license वगैरह 
Other Documents ईमेल आई डी 
फोन नंबर 
टी आई एन (TIN) नंबर और जीएसटी नंबर
खर्चे-पानी की जरूरत [Investment]   

किसी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आपको निवेश की जरूरत होगी। आपको ऑफिस और गोदाम दोनों के लिए निवेश की जरूरत होगी।  

एजेंसी के लिए कितना निवेश करना पड़ता है?

किसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आने वाला Invesmtment आपके प्रॉडक्ट के ऊपर Depend करता है कि आप किस तरह के प्रॉडक्ट का एजेंसी खोलना चाहते है । 

अगर आप कार की एजेंसी खोलना चाहते है तो इसमे एक बड़ी पूंजी लगाने की जरूरत होगी लेकिन वहीं अगर आप बाइक की एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके एजेंसी के लिए कार के Comparision में कम Investment करना पड़ेगा। 

अतः एजेंसी खोलने के लिए लगाने वाला पूंजी आपके प्रॉडक्ट के ऊपर निर्भर करता है। 

एजेंसी खोलने के लिए बिजनेस लोन कैसे लें? How to take agency loan in hindi

अधिकांश लोग कहते है कि मेरे पास Business को करने के लिए पैसे नहीं है और इस कारण से ये लोग पूंजी के अभाव में  पीछे रह जाते है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ बात है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत है, युवाओ की इसी प्रॉबलम को देखते हुये हमारे प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया के तहत एक योजना की शुरुआत की है

जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रखा गया है और इस योजना के अंतर्गत सभी बैंक को आदेश दिया गया है कि जो युवक अपना खुद का Business स्टार्ट करना चाहता है उन्हे कम से कम ब्याज पर पैसा [बैंक लोन] दिया जाए।

भारत की टॉप 10 पॉपुलर एजेंसी कंपनियों के नाम

भारत की टॉप 10 पॉपुलर एजेंसी कंपनियों के नाम ये है –

  1. पतंजलि आयुर्वेद 
  2. डोमिनोज पिज्जा एंड पिज्जा हट 
  3. ईज़ीगों वन ट्रावेल एंड टूर लिमिटेड 
  4. महिंद्रा फ़र्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड 
  5. थ्री एम कार केयर 
  6. एक्सप्रेस कार  वॉश 
  7. दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 
  8. सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड 
  9. स्पीक इंग्लिश जिम (SEG)
  10. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्रेंचाइजी

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

लेकिन कौन-सी Company क्या Product या Service देती है? तो इसकी जानकारी भी आपको इस Table से मिल जाएगी-

क्र.Product / Service Name Company Name
1.Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं।
2.Biskuit Agency मे-1.Parle-G Distributorship
4.दूध Agency मे –1. Mother Dairy Agency
2. या Amul Dariy Agency की एजेंसी ले सकते हैं।
5..कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
6.Paint Agency मे Asian Paints Dealeship ले सकते हैं।
7.नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
8.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
9.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी, राजश्री पान मसाला की एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं।

FAQ: अक्सर लोग इस तरह के Question पूंछा करते हैं-

एजेंसी का हिंदी में क्या मतलब होता है?

Ans: एजेंसी का मतलब होता है- विशेष सेवा प्रदान करने वाला कोई व्‍यवसाय। 

कंपनी की एजेंसी का कितना खर्च आता हैं?

Ans: किसी कंपनी का एजेंसी खोलने मे कम से कम 2 लाख से 8 लाख के बीच खर्च आता है। बड़ी कंपनी के एजेंसी खोलने पर इससे अधिक खर्च आ सकता है। 

एजेंसी के लिए मार्केटिंग कैसे करें?

Ans: वैसे तो एजेंसी के लिए कोई विशेष रूप से कोई मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आप नॉर्मल लेवल पर बैनर या पम्पलेट लगवाकर मार्केटिंग कर सकते हैं। 

क्या एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक हैं?

Ans: जी,हाँ। एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। आमतौर पर कंपनी के तरफ से रजिस्ट्रेशन हो जाता है। 

किसी भी कंपनी की एजेंसी के लिए आवश्यक मशीनरी क्या है?

Ans: किसी भी एजेंसी को खोलने के लिए कम्प्युटर और प्रिंटर जैसे बेसिक मशीन की जरूरत होती है। 

किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें? [निष्कर्ष] 

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते समय कंपनी के टर्म और कंडिशन को अच्छे से समझ लें जिससे आगे चलकर कोई परेशानी न हो

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उसी प्रॉडक्ट की एजेंसी लेना चाहिए जिसकी मार्केट में डिमांड हो और उस प्रॉडक्ट को बेचने में आपका  इंटरेस्ट भी हो ।

तो उम्मीद करते हैं कि How To Get Agency Of Any Company In Hindi यानि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले? के सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा। 

अगर इस Post की जानकारी आपको पसंद आई है तो Please Comment Box मे लिखकर , अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे। 

Prakash मिलेगा नए Post मे , नए जानकारी के साथ , तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ।

धन्यवाद । 

11 thoughts on “किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें (2025) – 4 तरीको से अभी Apply करें”

  1. इस जानकारी के लिए धन्यवाद यदि आप इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट में जाइये. https://www.yojanaschemehindi.com/

    Reply
  2. जानकारी बहुत अच्छी है लेकिन कानूनी प्रक्रिया जैसे कि –
    1-रजिस्ट्रेशन किस विभाग /कार्यालय
    से होता है।
    2 – GST नम्बर और TIN नम्बर
    किस कार्यालय से होगा।
    जानकारी दें।
    My What’s app No.
    9935919698

    I shall be ever grateful to U

    Reply
    • Hello Ritu ranjan ji
      Here is the detail to contact flash deal company

      Flashdeal registered office address

      A410, street 8, Vidyapati Nagar, Inder Enclave, Nangloi, New Delhi – 110086,

      WhatsApp Number: +91-76449 40704

      E-Mail ID: cc@Flashdeal.in

      Reply
  3. बेस्ट जानकारी उपलब्ध कराई है इसके लिए शुक्रिया

    Reply

Leave a Comment