Franchise Kaise Le : दोस्तों किसी भी बिजनेस की शुरुआत करके उसमें मनचाही सफलता पाना उतना ही मुश्किल है जितना कि एक छोटे से बच्चे को पाल-पोषकर बड़ा करना। क्योंकि दोनों ही चीजों में कई सालों का समय, पैसा और मेहनत लगता है। और बिजनेस में असफल होने का जो रिस्क होता है वो अलग।
ऐसे में किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करने में ही समझदारी नजर आती हैं , जिसमे सफल होने के लिए ना तो आपको ज्यादा समय लगता है ,ना पैसा और ना ही मेहनत। फिर भी आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई करने कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लिया कैसे जाता है इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, कितना प्रॉफिट मिलता है? अगर नही, तो Earning Mitra के इस खास लेख में आपका स्वागत है जहां हम आपको विस्तार से बताएंगे कि kisi bhi company ki franchise kaise le इसलिए पूरी जानकारी हेतु हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।
फ्रेंचाइजी क्या है | Franchise Kya Hota Hai?
फ़्रेंचाइज़िंग का अर्थ
Franchise ये शब्द आपने कई बार सुना होगा। दरअसल , इस शब्द की व्युत्पत्ति आंग्ल-फ़्रांसीसी शब्द फ्रैंक से हुई है – जिसका अर्थ है मुक्त।
Franchise. org वेबसाइट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में मॉडर्न फ़्रेंचाइज़िंग के बारे में इतिहासों में बताया गया है कि Albert Singer और सिंगर सिलाई मशीन कंपनी सबसे पहले कमर्शियल फ्रेंचाइज़र थे और इनकी फ़्रेंचाइज़िंग सन् 1851 मे हुई थी ।
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस क्या है?
जब आप अपने एरिया मे पहली बार किसी ब्रांडेड कंपनी का शॉप देखते हैं जो इससे पहले नहीं था , तो अक्सर इस तरह के शॉप Franchise Shop ही होते हैं। और हम पक्के से कह सकते हैं कि आपने इस तरह के कई Franchise देखे होंगे।
उदाहरण के तौर पर
मान लीजिए राम और श्याम बचपन के दोस्त है. बड़ा होने पर राम ने एक रेस्टोरेंट खोला फिर धीरे-धीरे उसका यह बिजनेस बहुत अच्छे से चलने लगा.
सालों के बाद श्याम राम का पता पूँछकर उससे मिलने आता है और वह उसके बिजनेस की तरक्की को देखकर चौक जाता है. और उनके बीच ये सब बाते होती है-
🧑🦱श्याम: मित्र राम तुम तो बहुत सफल हो गए यार.
🧑💼राम : नहीं श्याम मित्र , ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है . इसके पीछे बरसों की मेहनत लगी है .
🧑🦱श्याम : मित्र , मैं भी तुम्हारी तरह बिजनेस शुरू करना चाहता हूँ, लेकिन इतना बड़ा रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए मेरे पास पैसे नही है . और कहीं मेरा बिजनेस नहीं चला तो मेरे सारे पैसे बर्बाद हो जायेगे .
🧑💼राम : अरे मित्र श्याम , टेंशन मत तो . अगर तुम्हे बिजनेस करना है तो मैंने अभी-अभी अपना फ्रैंचाइज लांच किया है. अगर तुमने मेरी फ्रेंचाइजी ले ली तो मेरे कंपनी के तरफ से तुम्हे यह ब्रांड नेम , रेस्टोंरेंट का इंफ्रास्ट्रक्चर , सभी जरूरी सामान और बिजनेस करने में पूरा सपोर्ट मिलेगा. इन सब चीजों के लिए तुम्हे कुछ फीस भी देना होगा. मित्र इस फ्रैंचाइज बिजनेस को शुरू करने के बाद तुम्हे सफल होने में उतना टाइम नहीं लगेगा जितना की मुझे लगा था . न ही तुम्हे रिस्क उठाना पड़ेगा क्योंकि मेरा यह बिजनेस सफल हो चुका है. अगर तुम अपने इलाके में मेरे रेस्टोरेंट के नाम से आउटलेट खोलोगे तो आउटलेट पर लगे मेरे रेस्टोरेंट के ब्रांड नाम को देखकर लोग खुद ब खुद आएंगे.
🧑🦱श्याम : मित्र राम ,तुम्हारे रेस्टोरेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए मुझे क्या करना होगा?
🧑💼राम : श्याम मित्र , अगर तुम जानना चाहते हो कि kisi bhi company ki franchise kaise le तो गूगल में सर्च कर लो या फिर Earningmitra वेबसाइट में जानकर भी इस टॉपिक पर पूरी जानकारी ले सकते हो . अभी कस्टमर आ रहे हैं इसलिए मेरे पास टाइम नहीं है तो ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूँ .
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि राम और श्याम के बीच हुए इस बातचीत से आप समझ गए होंगे कि फ्रैंचाइज बिजनेस क्या होता है। आइए आगे फ्रैंचाइज बिजनेस से संबंधित कुछ अहम सवालों के जवाब जान लेते हैं जिनके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है, फिर आगे बात करेंगे -franchise kaise lete hain
❓फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल कैसे काम करता है?
दोस्तों फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल में कंपनी अपने फ्रैंचाइज टर्म एंड कंडीशन के तहत सिक्योरिटी मनी लेकर एक फिक्स टाइम के लिए अपना Business Logo , Trademark , बिजनेस करने के लिए जरूरी सामान देती हैं. कंपनी का फ्रैंचाइज मिलने के बाद आप उनके ब्रांड नेम का यूज करके उनके प्रोडक्ट को अपने एरिया में बेच सकते है.
आपको बात दें कि फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल में फ्रैंचाइज़ी और फ़्रेंचाइज़र दोनों को प्रॉफिट होता है। क्योकि फ्रैंचाइज़ी लेने वाले शख्स को एक अच्छा Business मिल जाता है और फ़्रेंचाइज़र के Brand की पहुँच उन जगहों पर भी हो जाती है , जहां बिजनेस करने के लिए उनके पास कर्मचारी नहीं होते हैं।
❓Franchise Fee क्या होता है?
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज लेने के लिए One Time Fees देना होता है। इस फीस को ही फ्रैंचाइज फीस कहते हैं.
अगर FTC Franchise की बात करे तो , इनका नियम हैं कि फ्रैंचाइज़ लेने से पहले ही आपको फीस जमा करनी होगी।
फ्रैंचाइज फीस देने के बाद कंपनी या फ़्रेंचाइज़र के तरफ से फ्रैंचाइज लाइसेंस , ट्रेडमार्क , सर्विस मार्क , इनटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने का अधिकार मिल जाता है.
यह भी पढ़े – ❌ बिना पैसा लगाए 1 दिन में 100000 कमाने वाला पैसा तरीका बताइए
❓क्या Franchise Fees को वापस लौटा दिया जाता है?
दोस्तों , फ्रैंचाइज फीस वापस लौटाया जाएगा या नहीं , यह पूरी तरह से फ्रैंचाइज एग्रीमेंट पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर ज़्यादातर कंपनियों के द्वारा ली जाने वाली Franchise Fee Re-fundable नहीं होते हैं। यानी कि अगर आप उनकी फ्रैंचाइज को बीच में छोड़ना चाहें और अपने जमा किए हुए पैसों की मांग करेंगे तो वो आपको ये पैसे वापस नहीं करेंगे.
अगर आप फ्रैंचाइज कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 30-45 दिन पहले Franchise Apply को कैन्सल कराते हैं तो आपको यह फीस वापस मिल जाएगी।
❓फ्रैंचाइज फीस कैसे निर्धारित किया जाता है?
दोस्तों फ्रैंचाइज फीस का अनुमान लगाने के लिए फ्रैंचाइज चलाने वाले कंपनी की कुल कमाई का कमाई का कुछ परसेंट निर्धारित किया जाता है।
यह फीस फ्रैंचाइज देने वाली कंपनी को प्रति माह या सालाना देना होता है जो कि फ्रैंचाइज टर्म एंड कंडीशन पर निर्भरता करता है।
❓हमारे देश मे कितने फ्रैंचाइज आउटलेट हैं?
आज India मे करीब 2 लाख के आस-पास Franchise Outlet हैं जिन्हे 1 लाख 70 हजार Franchisee ऑपरेट कर करे हैं।
अब बात करते हैं कि Franchise Business कितने तरह का होता है?
Franchise कितने प्रकार के होते हैं-
दोस्तों फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं जानने से पहले यह जानना ज्यादा जरुरी है कि इसके कितने प्रकार होते है। अगर आपको इनके प्रकारों की जानकारी नहीं होगी, तो हो सकता है कि आप गलत फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल चुन लें और फिर बाद में पछताएं। तो दोस्तों मार्केट मे कई तरह के फ्रेंचाइज होते हैं लेकिन हम आपका समय बचाने के लिए मुख्य तीन तरह के फ्रेंचाइज की जानकारी दे रहे हैं –
1) बिजनेस फॉर्मेट फ्रेंचाइज
इस तरह के फ्रैंचाइज मे किसी कंपनी या ब्रांड के साथ मिलकर बिजनेस करने के लिए प्रोडक्ट के साथ-साथ , बिजनेस संबंधित गाइडलाइन भी दिये जाते हैं। दोस्तों फ्रैंचाइज बिजनेस मॉडल का यह सबसे कॉमन तरीका है जिसे ज्यादातर बिजनेसमैन के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
2) डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइज
दोस्तों इस मॉडल के तहत फ्रैंचाइज देने वाली कंपनी लोगो को सिर्फ अपने प्रोडक्ट बेचने का परमिशन देती है। अगर बिजनेस करने में कोई दिक्कत आती है या फिर माल नही बिक रहा तो ऐसी चीजों में कंपनी के तरफ से कोई भी मदद नही किया जाता है।
अगर आप इस तरह की फ्रैंचाइज लेते हैं तो इसमे आप सिर्फ कम्पनी का ब्रांड नेम इस्तेमाल करके उनका प्रोडक्ट बेंच सकते है , Company को आपके बिजनेस करने के तरीके से कोई मतलब नहीं होगा।
3) प्रॉडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग फ्रेंचाइज
इस तरह के फ्रैंचाइज मे कम्पनी अपने अपने ब्रांड नेम से प्रोडक्ट बनाने या सर्विस देने का अधिकार देती है।Product बनाने और Service देने की Permission आपको देती है। जैसे कि KFC , Macdonald’s या Pizza Hut प्रॉडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग फ्रेंचाइज के एग्जाम्पल है।
यह भी पढ़े – 2024 में मदर डेयरी कैसे खोलें: mother dairy franchise- Online Apply process, Profit , cost की पूरी जानकारी
सही फ्रेंचाइज का चुनाव कैसे करें
दोस्तों यूं ही किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले लेने से आपको सफलता नहीं मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप फ्रेंचाइजी सही कंपनी की पहचान करें , लेकिन अगर आपको नहीं मालूम नहहै कि किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लें के लिए सही कंपनी का चुनाव कैसे किया जाता है तो आगे हम आपको कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं जिनके आधार पर आप सही फ्रेंचाइजी का चुनाव कर सकते हैं-
1) देखें ब्रांड वैल्यू कितना है
दोस्तों फ्रैंचाइज बिजनेस में ब्रांड वैल्यू का अहम योगदान होता है। किसी भी कंपनी की पहचान उसके ब्रांड से होती है।
फ्रैंचाइज लेने के लिए किसी भी कंपनी का चुनाव करने से पहले आपको उस Company के Brand Value या Market Vaule के बारे का अंदाजा लगा लेना चाहिए कि कितने लोग इस Brand को जानते हैं, अगर मै इस Brand की Franchise लेता हूँ ,तो यह Market मे चलेगा भी या नहीं ? वगैरा-वगैरा।
अब जो दूसरी चीज आपको ध्यान मे रखनी है वो है-
2) चेक करें प्रॉडक्ट डिमांड
दोस्तों मार्केट में ऐसी कई कम्पनी है जो अलग-अलग Brand Name से कई तरह के Product बनाती है। तो किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइज लेने से पहले चेक करें कि मार्केट- Company के उस Product की अच्छी-ख़ासी Demand है या नहीं।
आप खुद ही सोचिए अगर Product की ठीक-ठीक Demand नहीं होगी , तो फिर खरीदेगा कौन? और जब कोई खरीदने वाला ही नहीं होगा , तो ऐसे मे पक्के से आपका Business बैठ जाएगा।
3) देखें कितना मिलेगा प्रॉफिट मार्जिन
दोस्तों वैसे तो ज़्यादातर कंपनी 10% या इसके आस-पास तक कमीशन देती है लेकिन अलग -अलग कंपनी के लिए यह आंकड़ा अलग-अलग हो सकता है। तो Franchise लेने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे , क्योकि कहीं न कहीं आप प्रॉफिट कमाने के लिए ही इस बिजनेस मे आना चाहते हैं और तभी तो Franchise Kaise le वाला यह Post पढ़ रहे हैं।
जब ये तीनों चीजें Clear हो जाए तो चौथी चीज़ देखिए कि –
4) कंपनी के काम करने का तरीका क्या है?
दोस्तों कंपनी के काम करने का तरीका से हमारा मतलब है-
- कंपनी के क्या रूल है?
- कौन-कौन से टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना पड़ेगा ?
- कहीं ये टर्म एंड कंडीशन आप पर बोझ तो नहीं बन जाएगे ?
- सिक्योरिटी फीस कितनी लगेगी? वगैरा-वगैरा
दोस्तों अगर ये सारी चीजें आपके हिसाब से फिट बैठती हैं, तो आप ऐसी कंपनी से बेझिझक हाथ मिला सकते हैं।
और अब बात करते हैं कि- kisi bhi company ki franchise kaise le यानि कि –
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं | (How to take franchise)
वैसे दोस्तों फ्रैंचाइज लेना उतना भी कठिन नहीं है , जितना कि आप सोच रहे हैं। वो इसलिए क्योंकि इन आसान स्टेप को फ़ॉलो करने के बाद आप भी कुछ ऐसा ही कहेगे-
स्टेप-1 कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट मे जाए।
दोस्तों आज ऐसी कोई भी कम्पनी नहीं है , जिसकी खुद की वेबसाइट न हो। इसलिए आप जिस भी कंपनी का फ्रेंचाइज लेना चाहते हैं, google में कम्पनी नाम सर्च करके इनके वेबसाइट मे आ जाए।
स्टेप-2 होम पेज के ड्रॉप डाउन मेनू में Become Our Franchise वाला ऑप्शन ढूँढे।
दोस्तों जैसे ही आप कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट मे पहुँच जाएगे तो ऊपर ही आपको Company का Brand Logo दिखेगा।
और लेफ्ट या राइट साइड के कोने मे आपको एक Drop Down मेनू देखने को मिल जाएग। इस Menu मे आपको Contact Us या Become our Partner फिर Become Our Franchise वाला Option ढूँढना है।
कुछ कम्पनी अपने वेबसाइट मे Contact Us और Become our Partner दोनों ही ऑप्शन देती हैं। ऐसे मे आपको Become our Partner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3 फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे।
दोस्तों जैसे ही आप पिछले स्टेप मे बताए गए ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपको सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यह एक ऑनलाइन फार्म होगा, जिसमे आपसे पूछी गई सारी डिटेल भर देनी है।
स्टेप-4 जानकारी की पुष्टि करे फिर सबमिट कर सबमिट कर दे।
जब आप फ्रैंचाइज लेने के लिए ऑनलाइन फार्म में फॉर्म मे सारी जानकारी दे दें तो अब बारी आती है- इसे एक बार चेक करनी की , कि कहीं कोई चीज छूट तो नहीं गया है या फिर जानकारी भरने मे कोई मिस्टेक तो नहीं हो गई है।
जब पूरा काम ओके हो जाए तो सबमिट बटन पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दे।
जैसे ही कंपनी को आपके फॉर्म के बारे मे जानकारी मिलेगी , तो फ्रैंचाइज लेने के आगे के प्रोसेस के लिए कंपनी के स्टाफ आपसे जल्द ही संपर्क करेगे।
लेकिन अगर ऑनलाइन फार्म के जरिए फ्रैंचाइज के लिए अप्लाई करने के बाद भी कोई रिप्लाई नहीं आता है या फ्रैंचाइज लेने का काम न बन पाए तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है , आपके पास एक और ऑप्शन है- Company का Toll Free Number
इसके लिए आपको एक बार फिर से Company के Official Website मे जाना होगा। यहाँ आपको ऊपर- नीचे कहीं न कहीं कंपनी का टोल-फ्री नंबर जरूर से मिल जाएगा। लेकिन अगर आप इतना सब नहीं करना चाहते हैं तो सीधे Google मे सर्च की कीजिये-
{Company Name] + Contact Number
उदाहरण के लिए –
अगर आप हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्च करना होगा- Haldiram Franchise Contact Number
Google आपको 2 सेकेंड से भी कम समय मे Company का Contact Number दे देगा। और इस Number पर कॉल करके आप फ्रैंचाइज़ लेने के लिए Company से सीधे बात कर सकते हैं।
दोस्तों ये तो रही बात की Kisi Bhi Company Ki Franchise Kaise Le , लेकिन फ्रैंचाइज के लिए अप्लाई करने के बाद आपको कुछ Important Document की भी जरूर होगी तो इसके बारे मे भी जान लीजिये-
Franchise खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तों कोई भी कम्पनी अपना फ्रेंचाइजी देने से पहले कुछ चीजें चेक करती है जैसे की योग्यता मापदंड पर खरा उतरना , आवश्यक डॉक्यूमेट का होना आदि। जिसके आधार पर कंपनी निर्णय लेती है कि संबंधित व्यक्ति को फ्रेंचाइज देना चाहिए या नहीं। वैसे हर कंपनी के द्वारा मांग किया जाने वाला योग्यता मापदंड अलग- अलग हो सकता हैं लेकिन सामान्य तौर पर जिन डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाती है उनके नाम इस तरह से हैं-
Address Proof: –
- Ration Card,
- या Electricity Bill
ID Proof: –
- Aadhaar Card,
- या Pan Card,
- या Voter Card
Bank Account With Passbook
Other Document
- TIN No. & GST No
- Photograph
- Email ID
- Phone Number
इसके अलावा भी और Document हैं , जो आपके Franchise Business के लिए जरूर होगे-
जैसे कि अगर आप Food Related Product यानि खाने-पीने वाली चीजों की Franchise लेते हैं ,तो आपके पास FSSAI License/Registration होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : – Amazon Franchise Kaise Le ? ऐसे करें आज ही ऑनलाइन अप्लाई
Franchise Benefits in Hindi? | Franchise बिजनेस के फायदे
1) रिस्क फ्री बिजनेस
दोस्तों जब भी हम किसी नए बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो मन में यह ख्याल आ ही जाता है कि बिजनेस चलेगा या नहीं , कहीं मेरे पैसे तो नहीं डूब जाएगे। लेकिन अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी फ्रैंचाइज की लेते हैं तो ऐसी चीजें दिमाग मे आती ही नहीं , क्योकि वह कंपनी ऑलरेडी सक्सेसफुल हो चुकी है।
2) मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं
दोस्तों बिजनेस की शुरूआत करने के बाद, बिक्री बढ़ाने के लिए किसी न किसी तरह की मार्केटिंग की जरूरत पड़ती ही है।
लेकिन फ्रैंचाइज बिजनेस शुरु करने पर आपको यही सबसे बड़ा फायदा मिलता है कि Customer लाने के लिए किसी भी तरह के मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है क्योकि कंपनी का ब्रांड नेम ऑलरेडी मार्केट मे छाया होता है।
3) होती है ज्यादा बिक्री
अब जैसे कि कंपनी का ब्रांड नेम पहले से मार्केट मे फेमस होता है , तो जब कंपनी के कस्टमर को पता चलता है कि कंपनी ने हमारे एरिया मे अपना ब्रांच खुलवाया है तो कस्टमर दूसरे शॉप से प्रोडक्ट खरीदने के बजाय आपके यहाँ से ही प्रोडक्ट खरीदेगे।
यानि कि इससे आपको High Sell Generate होगी। जिससे आपका बिजनेस करने का मकसद भी पूरा हो जाएगा।
4) मिलता है ज्यादा प्रॉफिट
जी हाँ , जब कंपनी के प्रॉडक्ट की ज्यादा सेल होगी तो , बिजनेस के पहले दिन से ही आप High Profit कमाने लग जाएगे।
इसके अलावा भी फ्रेंचाइज बिजनेस शुरु करने के फायदे होते हैं जैसे कि-
- प्रॉडक्ट की कीमत फिक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होती है पहले से ही कीमत तय होता है।
- प्रॉडक्ट तैयार करने की जरूरत नहीं होती है कंपनी के द्वारा खुद बना-बनाया प्रॉडक्ट मिलता है।
- ब्रांड के नाम से कमाई होती है।
अगर किसी Business को करने के इतने फायदे हैं, तो ये पक्का है कि उसमे कुछ न कुछ नुकसान भी होगा।हमें लगता है कि आप समझ चुके होंगे , आगे हम किस चीज के बारे मे बात करने वालें है –
Franchise Disadvantages in Hindi? | Franchise बिजनेस के नुकसान
1) हो सकता है फ्रॉड
आजकल ऐसी कई कंपनी हैं जो सस्ते, फ्रैंचाइज दिलवाने का लालच देकर लोगो को ठग रही है। तो आपको ऐसे लोगो और कंपनी से दूर ही रहना है, नहीं तो आप अपने पैसों से हाथ धो सकते हैं।
2) मिलता है लिमिटेड कमीशन
प्रोडक्ट की बिक्री करने पर आपको एक फिक्स कमीशन ही दिया जाएगा। अगर आप ज्यादा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको ज्यादा सेल करना होगा।
3) बाँटनी पड़ती है कमाई
Franchise Business खुद का होते हुये भी इससे हुई कमाई को कम्पनी के साथ बाँटना पड़ता है।
4) रहना पड़ता है टर्म एंड कंडीशन से बँधकर
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज लेने पर आप अपने हिसाब से Shop मे कुछ भी नहीं बेच सकते हैं। और न ही खुद का कोई नियम चला सकते हैं। मोटा-मोटा कहा जाए तो आपको Franchisor या Company के Term & Condtition से बँधकर रहना पड़ेगा।
5) देनी पड़ती है ज्यादा फीस
अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी की फ्रैंचाइज लेना चाहते हैं तो बहुत मोटी रकम जमा करनी पड़ सकती है। Franchise देने से पहले ही Company आपको अपने ऐसे Term & Condtition के बारे मे बता देगी।
यह भी पढ़ें- 2024 में flipkart franchise kaise le: (✅ Franchise Approval Trick )
अक्सर पूंछे जानें वाले प्रश्न
हर साल कितने फ्रैंचाइज बिजनेस फेल होते हैं
हर साल कितने Franchise Fail होते हैं। इसका अंदाजा आप नीचे दिए आकडे से लगा सकते हैं।
Year | Failures | Failure Rate |
2016 | 41 | 52.6% |
2017 | 42 | 105.0% |
2018 | 12 | 27.9% |
Total 3-year (2016-2018) | 95 | 220.9% |
Franchise फ़ेल क्यों हो जाते हैं?
ज़्यादातर Franchise इसलिए फेल हो जाते हैं क्योकि उनके पास फ़ंड , People Skill की कमी होती है ।
अपने Franchise Business को Successful कैसे बना सकते हैं?
अगर आप एक Successful Franchise Business शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने Business को Successful बना चाहते हैं तो इन चीजों को Follow करे-
1. पक्का करे कि इस Business के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे हैं।
2. Company के Rule और उनके System को Follow करे।
3. अपने Family और Friend की बातों को अनसुना न करे।
4. एक जोशीले Franchise की तरह Business करे।
5. Best Employee रखे और उनके साथ बढ़िया व्यवहार बनाए।
6. अपने Employee को Training दे।
7. Customer को अपनी Best Service दें।
8. लोगो का Respons लेते रहे और खुद को और भी बेहतर बनाए।
क्या फ्रैंचाइज बिजनेस शुरू करना फायदेमंद होता ?
हाँ यह बिजनेस मॉडल फ्रैंचाइज ओनर और फ्रेंचाइजी दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है.
क्या फ्रैंचाइज खोलने वाले व्यक्ति अपने इस बिजनेस से खुश होते हैं?
आंकड़े बताते हैं कि इस बिजनेस को करने वाले ज़्यादातर (75%) लोग खुश हैं.
क्या फ्रैंचाइज बिजनेस शुरू करके अमीर बना जा सकता है?
जी हाँ , आप फ्रैंचाइज बिजनेस शुरू करके अमीर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी जाने माने ब्रांड का ही फ्रैंचाइज लेना होगा.
कौन-कौन से इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फ्रैंचाइज खोलने का ऑफर मिलता है?
दोस्तों इन Industry मे सबसे ज्यादा Franchise ऑफर दिया जाता है-
1. Home repair और remodeling.
2. Carpet cleaning.
3. Household furnishings.
4. Maintenance और cleaning services.
10 लाख तक की पूंजी तक में Best Franchise कौन-कौन से है?
10 लाख रुपए तक की पूंजी में आप इन बेस्ट फ्रैंचाइज को ले सकते हैं –
1. One Bite.
2. London Shakes
3. Purple Wok Co.
4. Fruktville
5. Rollfie.
6. Pinehouse Cafe.
7. Jux Pux.
8. Kathi Junction.
सबसे अच्छी और सबसे सस्ती Franchise कौन-सी है?
सबसे अच्छी और सबसे सस्ती फ्रैंचाइज के नाम इस तरह से है-
1. Himalayan Range. .
2. Bean Beans.
3. Jugnoo
4. American Kidz
5. Cheops
6. Archies
7. Franchise of PMKVY
8. Scoop Amul.
ऐसा कौन-सा फ्रैंचाइज है जिसे कम लागत में लेकर , ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है ?
दोस्तों आप इन फ्रैंचाइज को कम लागत में लेकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं-
1. The Rolling Plate.
2. Lakme Salon.
3. Subway.
4. Inxpress.
5. DTDC Courier and Cargo Ltd.
6. Lenskart
किस ब्रांड की फ्रैंचाइज को लेने पर सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है ?
आप इन ब्रांड की फ्रैंचाइज लेकर सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं –
1. Tumbledry.
2. Subway.
3. Giani’s
4. Jawed Habib Hair and Beauty Ltd.
5. InXpress.
6. DTDC Courier And Cargo Ltd.
7. Lenskart. .
8. FabIndia.
सबसे अच्छी Food Franchise कौन-सी हैं?
दोस्तों सबसे अच्छी फ़ूड फ्रैंचाइज के नाम इस तरह से हैं –
1. Chicago Pizza.
2. Domino’s Pizza.
3. Subway.
4. KFC.
5. Taco Bell.
गांव में खोलने के लिए कौन-सी फ्रैंचाइज सबसे बेस्ट है?
आप अपने गांव में इन ब्रांड की फ्रैंचाइज खोल सकते है-
1. Luman Industries Limited
2. Himalayan
3. Reliable Accessories Pvt Ltd.
4. Bean Here .
5. Vedic Herbal Group.
6. Brainy Bear.
7. MAX FOOD PRODUCTS.
8. Gayatri Electric Vehicles.
किस कंपनी की फ्रैंचाइज खोलना सबसे अच्छा रहेगा ?
दोस्तों इन कंपनी की फ्रैंचाइज खोलना आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है-
1. Patanjali.
2. Domino’s.
3. Archies.
4. PMKVY Franchise.
5. Dr. Batra’s Clinic.
6. KFC.
7. First Cry.
8. Lenskart.
Franchise Kaise Le पर लोग ये भी पूछते हैं-
क्या Franchise एक Contract या ठेका होता है?
जी हाँ , Franchise Agreement मे यह साफ तौर पर Clear होता है कि यह एक Contract है , ठेका है।
जिसके तहत Franchisor , Franchisee को अपना Business करने का Permission देता है।
Franchise Agreement कब तक के लिए होता है ?
Franchise Agreement काफी लंबे समय के लिए होता है।
कुछ Company 10 साल के लिए Franchise देती हैं ,तो कुछ 20 साल के लिए। जितना ज्यादा समय के लिए आप Franchise लेगे उतने ही Time के लिए ही आप Company के Franchise कहलाएगे।
Franchise Owner किसे कहते हैं?
Franchise Owner को Franchisee भी कहते हैं । यह एक Business Owner होता है जिसने किसी Company की Franchise खरीदी होती है।
क्या फ्रेंचाइजी Employee होता है?
Franchise Owner Employee नहीं होता है वह एक Entrepreneur होता है और अपने Business के लिए Responsible होता है।
फ्रेंचाइजी पैसे कैसे कमाता है?
फ्रैंचाइज लेने वाला व्यक्ति यानी फ्रेंचाइजी Product या Service Sell करने से मिलने वाले पैसे से ही अपनी कमाई करता है।
जबकि Franchisor या Franchise देने वाला Company Franchise Owner के दिये Royalty और Fees से पैसे कमाता है।
फ्रेंचाइजी से Tax कैसे और कितना लिया जाता है?
Franchise Tax कितना देना होगा यह State Income Tax की तरह Corporation Profit पर Depend नहीं करता है।
बस Franchise Owner को Franchise Tax देना होता है ।
क्या फ्रैंचाइज लेने के लिए GST होना जरूरी है ?
CGST के अनुच्छेद 22 और अनुच्छेद 6 के अनुसार- अगर किसी भी व्यक्ति की सालाना कमाई 20 लाख रुपये या इससे अधिक है और वह व्यक्ति Tax चुकाने लायक Product या Service का बिजनेस करता है तो उसे GST Registration करना होगा।
Q: Franchise deposit क्या होता है?
Franchise Deposits का मतलब उन पैसों से होता है जो किसी कंपनी की फ्रैंचाइज लेने के लिए फीस के नाम पर देना पड़ता है.
किसी कंपनी की फ्रैंचाइज लेने पर कितना खर्च आता है ?
अगर आप Franchise Business शुरू करेगे तो इसमे आपको 30-40 लाख रूपये का Investment आ सकता है।
जिसमे Brand Security या Deposit Money के तौर पर 2-5 लाख रूपये भी जमा करने होते हैं।
Investment: 30- 50 lakhs. ; Annual Brand Fee: 2 – 5 lakhs.
क्या फ्रैंचाइज बिजनेस में पैसे लगाना सही रहेगा ?
जी हाँ , किसी अच्छी कंपनी का Franchise लेना एक बढ़िया Investment है। इसलिए फ्रैंचाइज बिजनेस में पैसे लगाना बिल्कुल सही है.
क्या फ्रैंचाइज बिजनेस करना आसान होता है
Franchise Business को चलना न तो बहुत आसान ही होता है और न ही बहुत मुश्किल ।
आसान इसलिए नहीं होता,क्योकि आप जिस Franchise को ले रहे हैं वह किसी और के कायदे-कानून के हिसाब से चलने वाला है।
और Hard इसलिए नहीं है क्योकि Branded Company है तो Product धड़ल्ले से बिक जाया करेगा ।
किसी कंपनी की फ्रैंचाइज लेने से हमे क्या मिलेगा ?
अगर आप किसी कंपनी की फ्रैंचाइज लेते हैं तो आपको बहुत सारी चीजें मिलेगी –
जैसे कि –
1. संबंधित कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने का अधिकार।
2. आपको Company का Business Module भी बताया जाएगा।
3. साथ मे Company के Brand Name का भी Use कर पाएगे।
4. और तो और Business को बढ़ाने के लिए Company आपको Guide भी करेगी।
फ्रैंचाइज बिजनेस के 3 नुकसान कौन से हैं?
फ्रैंचाइज बिजनेस शुरू करने के 3 नुकसान इस तरह से हैं-
1, सख्त नियम होना।
2. Business के शुरू मे ही मोटी रकम देना।
3. पैसों के लेन-दें मे Privacy की कमी।
सबसे ज्यादा पैसा किस Franchise मे हैं
2021 मे जारी किए 500 की List मे से Taco Bell बहुत ही फायदेमंद Franchise है जिसे लेकर सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
Franchise kaise le – [निष्कर्ष]
दोस्तों indiatimes वेबसाइट के अनुसार हमारे देश में फ्रैंचाइज़ बिजनेस का मार्केट साइज 800 बिलियन रुपये का हो गया है जो हर साल 30-40% की दर से आगे बढ़ रहा है. हमारा देश फ्रैंचाइज बिजनेस मार्केट साइज के मामले में दूसरे नंबर पर आता है.
तो आप खुद ही देख सकते हैं कि फ्रैंचाइज़ बिजनेस में कितना ज्यादा स्कोप है।
और इस आर्टिकल में हमने आपको Kisi Company Ki Franchise Kaisee le के बारे मे वो सभी जरूरी जानकारी दे दी है जो आपके पास होनी चाहिए थी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( franchise kaise len )पसंद आया है तो , इसे बाकी लोगो के साथ Share करना बिल्कुल न भूले। ये Post कैसा लगा ? Comment Box मे जरूर बताए और साथ ही साथ कोई सवाल है तो Please उसे लिख भेजिए।
Earningmitra पूरी कोशिश करेगा जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब लेकर , बहुत जल्द ही आपके सामने आए।
तब तक के लिए बनाए रखिए अपना साथ, Earning Mitra के साथ अगर आपने आज ही हमे जॉइन किया है और नए हैं हमारे Blog पर , तो Please Push Notification को Press कर दीजिए।
मिलेगे , जल्द ही अगले Post मे तब तक के लिए Prakash आपसे कहेगा
धन्यवाद।
यह भी पढ़ें –
- कम लागत फ्रेंचाइजी | Low Investment Franchise Business in India
- CityMall की Franchise कैसे लें 2024 में
- food franchise under 5 lakhs in india
- 10 Franchise under 5 lakhs in hyderabad 2024 [Apply Today]
- How to get Adyar Ananda Bhavan Franchise in India 2024
- How to get Sudha Dairy franchise in india 2024
me jalgaon m.h se meri shop frencsi ko deni hai men rod tace hai polan peth jalgaon