बिजनेस कैसे शुरू करें | Dhandha Kaise Karen 2024 में

खुद का कोई धंधा शुरू करना, आज एक Trend-सा  बना गया है। और Business भी इसी कैटेगरी मे आता है। ऐसे में हर कोई Business मे आकार मुकेश अंबानी और रतन  टाटा जैसे पैसे छापना चाहता है। वैसे बिजनेस शुरू करने का हर किसी का अपना-अपना एक खास वजह भी हो सकता है। क्योकि- 

  • कोई सोचता है कि Business मे कामयबी मिलने के बाद मन किया तो काम किया,नहीं तो आराम किया। 
  • तो कोई ऐसा भी सोचता है कि Business तो मेरे नस-नस मे दौड़ता है, मेरे दादा जी Business करते थे , पापा जी ने भी Business किया है तो मै क्यों न करूँ?

अब चाहे इनमे से आपका जो भी वजह हो बिजनेस शुरु करने का। Business अलादीन के चिराग का जिन है जिससे आपके सभी सपने , शौक और जरूरत पूरे हो सकते हैं। लेकिन जब भी आपके जैसा कोई नया बंदा Business करने के बारे मे सोचता है ,तो उसके मन मे तरह तरह के ख्याल आने लग जाते हैं। और ऐसे मे वो सोचता है कि-

  • अभी तो मै नया-नया ही हूँ मुझे Business के बारे मे कुछ पता ही नहीं है,कि कोई भी नया Dhandha Kaise Karen ?  
  • बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है? 
  • और किन चीजों से बचकर रहना चाहिए ताकी किसी गलत Decision के चलते पैसे न डूब जाए। 

अगर आप भी इन्ही Problem का सामना कर रहे हैं तो अब इन Tension को कहिए बाय-बाय. क्योकि आज के इस Post मे Earningmitra आपको बताएगा कि Dhandha Kaise Karen यानि आपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Dhandha Kaise Karen

स्टेप-1 धंधे के लिए Business Vision बनाइए

Business Vision यानि की आपका Business करने का मकसद क्या है? 

जैसे की Amazon का Business Vision है – 

To Be Earth Most Centric Company Where Customer Can Find And Discover Anything They Might Want To Buy Online. 

तो इसका मतलब कुछ इस तरह है- 

हम इस दुनिया की एक ऐसी Company होंगे जहां से Customer को अपने जरूरत की वो हर चीज मिल सके जिसे वो Online खरीद चाहता है।

इस Business Vision मे उन्होने ये नहीं कहा है कि हम खूब पैसा कमाएंगे। 
 
क्योकि पैसा तो By Product चीज है। 

इसीलिए आपको भी अपना Business Vision कुछ इसी तरह का बनाना होगा।  

Vision बनाने के लिए आप खुद से इस तरह के Questions पूछे- 
मै Business क्यों करना चाहता हूँ?

Business करने का मेरा आंखरी क्या मकसद है? 

मै इस Vision को किस साल के कौन से महीने के

किस तारीख तक मे Achieve कर सकता हूँ? 

मेरे Business का Last Goal लोगो की Help करना है या नहीं

स्टेप-2 Business Type Decide कीजिए

जहां तक बात Business शुरू करने की है तो आप जरूर से Business शुरू कर सकते हैं। लेकिन कैसा हो अगर आपको पता ही नहीं है कि करना किस Business को है। 

बस आप सोचते ही रह जाएगा और कर कुछ नहीं पाएगे। 

इसलिए Decide करने की आप किस तरह का Business करना चाहते हैं।

क्या आपके दिमाग मे कोई नया Startup है जिसे अब तक किसे ने भी शुरू नहीं किया हो । 

या फिर आप पहले से चल रहे किसी चीज का Business करना चाहते हैं।
जैसे कि – 
1. डीलरशिप का Business 
2. Franchise का Business 
3. Wholeseller का Business 
4. Retailer का Business 
5. या Online धंधा

ये ऐसे Business के Type हैं जिनमे आपको
Manufacturing की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

बस आपको Company से माल लेना होगा और Market मे Sell करना होगा। 

लेकिन अगर आप कुछ Production या बनाने से Related Business करना चाहते हैं तो उसका Process बहुत ही अलग होगा। 

चाहे आप Manufactuing का Business शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर Non-Manfacturing का Business , दोनों मे ही आपको Product सिलैक्ट करना होगा। 

कि आप क्या बेचना चाहते हैं? क्योकि आपके Product के हिसाब से ही आप अपने Targeted Customer के लिए आगे Business Strategy बना पाएगे।  

स्टेप-3 Business Strategy बनाइए 

Business Strategy से मतलब है कि आपके Product मे ऐसी क्या खास बात होगी जिससे लोग इसे खरीदना चाहेगे या फिर आपका Business दूसरों से अलग कैसे होगा। 

क्योकि मार्केट मे एक ही तरह से लोग Business कर रहे हैं जिससे Customer को कुछ नया नहीं मिल पता है। 

यानि की अगर आपका Business idea औरों से हटके होगा तो लोगो की नजर मे आप खुद ब खुद आ जाएगे। 

अगर Market मे Competition भी होगा न तो आपके बनाए Business Strategy से आपका Automatically Busienss Grow करेगा।  

स्टेप-4 Business Location सेलेक्ट कीजिए

आपका Business Successful होगा या नहीं और अगर होगा भी कितना % । 

यह Business Location पर भी Depend करती है। 

बड़ी-बड़ी Company/Factory खोलने के लिए तो अलग बात है ये शहर से थोड़े बाहर ही रहने चाहिए। 

लेकिन अगर आपको किसी छोटे-मोटे Business के बारे मे सोच रहे हैं तो इसके लिए वही Location Best रहेगा जाना से लोगो का आना-जाना बना रहता है। 

जैसे कि Market जाने के लिए मेन Road के बगल से या फिर Market मे तिराहे या चौराहे के पास क्योकि यहाँ लोगो की भीड़ अक्सर लगी रहती है। यहाँ आप किराए पर कोई Sotre लेकर अपना Electronic Shop वगैरा का Business शुरू कर सकते हैं।  

और अगर आप आचार वगैरा बनाने के Business के बारे सोच रहे हैं तो इन्हे तो घर से ही शुरू किया जा सकता है। इसके लिए Location उतना मैने नहीं रखता है। क्योकि इसमे दिखाना थोड़ी न है। खाली बनाकर दुकानदारो को बेचना तो है।

स्टेप-5 धंधा शुरू करने के लिए Finance का बंदोबस्त कीजिए 

किस चीज का Business करना है? कैसे करना है और कहाँ करना है? 

यह सब आपने Decide कर लिया है, तो अपने Business को शुरू करने के लिए अब जिस चीज के बारे मे आपको सोचना पड़ेगा वो है खर्चे-पानी के बारे मे। यानि Finance 

क्योकि Business मे दो Word बहुत Common होते हैं।  एक Investment और दूसरा Profit। 

और आपको Profit तभी मिलेगा जब आप कुछ Invesment करेगे।
 हैं न ? 

जहां तक Invesment की बात है की Business शुरू करने के लिए कितना Investment लगेगा तो यह आपके Business Size और Busines Type पर Depend करेगा। 

अगर आप Business मे नए-नए हैं और आपको Business का कोई Experience नहीं है तो मै आपकी भलाई के लिए यही कहूँगा कि आप शुरू मे लाखो रूपए Business मे Invest न करके कम investment करके आगे बढ़े। 

अगर आपको बड़ा नुकसान हुआ तो फिर आप Business को भला-बुरा भी कह सकते हैं। और हो सकता है कि फिर दोबारा उठने की हिम्मत भी आपमे न बचे। 

तो शुरू मे छोटे-छोटे Risk से खेलने मे ही बुद्धिमानी समझे।

और हाँ आप यह भी Decide करे कि Investment का जुगाड़ कहाँ से करेगे- 
1. क्या पापा से पैसे मांगेगे?
2. या Bank से बिजनेस लोन लेगे?
3. या फिर किसी करीबी दोस्त से जुगाड़ करेगे। 

अगर आपके पास कुछ Investment पहले से है तो आपके लिए अच्छी बात है। क्योकि कई लोग ऐसे हैं जिनके पास पैसे तो नहीं है लेकिन Business शुरू करने का जसबा जरूर है।  

स्टेप-6 Market Research कीजिए  

तो आप जिस जगह पर और जिस चीज का Business करना चाहते हैं , आपको यह पता कैसे चलेगा कि वहाँ आपका Business चलेगा भी या नहीं। 

जवाब सीधा सा है- Market Reaserch 

तो Market Research के करते समय इन बातों का ध्यान रखे- 

1. Competitor कितने हैं? 
2. वो Selling के लिए कौन-सा तरीका Use करते हैं? जैसे कि- Discount देना , Event पर Offer देना। 
3. उनका कौन-सा Product ज्यादा बिक रहा है? 
4. उनके Product मे क्या खूबी और क्या कुछ कमी है ? 

Market Research करने के लिए आप बड़े-बड़े Businessman से सलाह-मशवरा ले सकते हैं। Market के जानकारों से मिल सटे हैं या फिर Internet की भी Help ले सकते हैं।  

स्टेप-7 अपने धंधे के लिए Business Plan बनाइए

जब आप Product से Related Market के बारे मे पूरी-छानबीन कर ले तो अब अपने Business के लिए Plan बनाइए जिसमे Business शुरू कैसे करें से लेकर इसे Grow करने तक पूरा Planing लिखिए।

हो सकता है इसमे आपके 20-30 पेज भी भर जाए जो कि आपके Business Planning पर Depend करता है।

अगर आपको Business Plan बनाने मे परेशानी आ रही है तो आप Happy Hindi Website के इस Post को पढ़ सकते हैं-  Business Plan कैसे बनायें

स्टेप-8 अब Business को शुरू कीजिए

अब तक आपने केवल तैयारी ही की हैं। लेकिन अब बारी आती है अमल मे लाने की। 

इसके लिए आपको Business के शुरुआत करने की तरफ अपना कदम बढ़ाना होगा। और धीरे-धीरे सभी जरूरी चीजों का बंदोबस्त करते रहें- 
जैसे कि- 
1. Products की खरीददारी। 
2. Emplyee की भर्ती। 
3. और दूसरे सभी जरूरतों को पूरा करना।  

जब आप अपने Business को शुरू कर दे तो इस दौरान आपको सेलिंग और कस्टमर सर्विस पर खास ध्यान देना होगा। 

क्योकि कहते हैं न – First Impression Is The Last impression 

अगर शुरू से अपनी Service Quality अच्छी रखेगे तो लोग एक-दूसरे को बताए बिना नहीं रह पाएगे।
और यही चीज आपके Business को Success की तरफ लेकर जाएगी। 

स्टेप-9 Branding और Marketing कीजिए  

 को Setup करने का काम पूरा हो जाए तो अब हम पहुँच आए हैं, अगले स्टेप मे जो है Branding और Marketing। 

वैसे आपने Fogg बॉडी पर्फ्यूम का नाम सबसे पहले कहाँ सुना था? 

हो न हो TV पर ही आपने सबसे पहले इसका नाम सुना था। है न ? 

सोचिए अगर Fogg को बनाने वाली Company ने इसका Marketing न किया होगा तो क्या आप इसके बारे मे इतना जानते ? 

नहीं। 

तो अगर आप भी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Business के बारे मे जाने और आपका बिज़नेस ग्रो करे तो इसके लिए आपको भी अपने Business की Marketing करनी होगी?
लेकिन मै ये नहीं कह रहा , कि आप भी TV पर Ad दिखवाए। 

आप Poster या Banner लगवाकर भी यह काम कर सकते हैं। इससे आपके आस-पास के लोग तो आपके Business के बारे मे जान ही जाएगे जो कि कभी न कभी आपके Customer बनेगे।  

स्टेप-10 अपने Business की USP बनाइए

USP यानि Unique Selling Proposition। जिसका मतलब है कि आपको अपने Competitor से कुछ अलग और कुछ हटके करना है। 

ताकि आपका Business बाकियों जैसा न लगे , नहीं तो लोग सोचेगे कि आपके Business मे कोई खास बात है ही नहीं। 

वही सब तो Sell करते हैं तो बाकी लोग कर रहे हैं। जिससे आपके यहाँ से खरीददारी करने का उन्हे कोई वजह नहीं मिल पाएगा। 

इसीलिए तो आपको अपनी खुद की USP Creat करनी है। जैसे कि –
1. हर 15 पर कुछ खास Offer या Discount 
2. या 5 Product खरीदने पर कूपनकार्ड। 

आप अपने हिसाब से कुछ भी सोच सकते हैं , बस आपको थोड़ा अलग करना है।  

स्टेप-11 Leadership Skill है जरूरी।

अगर आप अपने Business को Grow करना चाहते हैं तो शुरुआत भर कर लेने से कुछ नहीं हो जाएगा। 

Business Grow करने के लिए आपके अंदर Leadership Skill भी होनी चाहिए ताकि आप अपने Employee/Worker को Handle कर पाए और वो आपसे खुश भी रहे कि हमारा Boss कितना अच्छा है। 
इसलिए अपने तरफ से Employee को अपना Business Partner समझकर चले। 

FAQ: अक्सर लोग इस तरह के क्वेश्चन पूँछा करते हैं-

सबसे आसान बिजनेस कौन-सा है? 

Ans: सर्विस सेक्टर से जुड़ा बिजनेस सबसे आसान बिजनेस माना जाता है.  

बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?

Ans: बारिश के मौसम में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं- 
छाता बनाकर बेचने या खरीदकर बेचने का बिजनेस  
भुट्टे भूनकर बेचने का बिजनेस
बरसाती चीजों का बिजनेस
पौधे बेचने या नर्सरी का बिजनेस
खाद-बीज बेचने का बिजनेस
रेनकोट बनाने का बिजनेस
बाइक या कार धोने का बिजनेस

5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Ans: 5000 में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं-
 चायपत्ती का व्यापार 
 फूलों की माला का व्यापार 
 टी स्टॉल का व्यपार 
 जूस शॉप का व्यापार 
 छोटी किराने की दुकान का व्यापार 
 स्ट्रीट फूड का व्यापार
 साइकिल रिपेयरिंग शॉप का व्यापार

घर पर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

Ans: आप घर में इन बिजनेस को शरू कर सकते हैं-  
ऑनलाइन बिजनेस
किराने की दुकान का बिजनेस 
अचार पापड़ का व्यापार
चाय पत्ती का बिजनेस 
चाइनीस आइटम बेचने का बिजनेस 
मसालें बेचने का व्यापार
अगरबत्ती का बिजनेस
टिफिन सर्विस देने का बिजनेस 

2025 के लिए बेस्ट बिजनेस आईडिया कौन से हैं?  

Ans: ये हैं 2025 के लिए कुछ बेस्ट बिजनेस आईडिया- 
Content Marketing का बिजनेस 
Affiliate Marketing का बिजनेस
Online Course या Virtual Learning.  
Consultancy बिजनेस 
3D Printing बिजनेस 

कोई अच्छा-सा साइड बिजनेस का नाम बताइए.  

Ans: कुछ साइड बिजनेस के नाम इस तरह से हैं जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं- 
कंटेंट Writing
एडिटिंग 
प्रूफरीडिंग
ग्राफ़िक डिजाइनिंग
वेब डिजाइनिंग
और ट्रांसलेटिंग

आने वाले समय में कौन-सा इंडस्ट्री मार्केट में छाया रहेगा?  

Ans: आपको कुछ इंडस्ट्री के नाम बता रहा हूँ- 
FinTech
Retail
EV Automobile 
और Textile industries.
इसके अलावा ये सेक्टर भी मार्केट में अपनी अच्छी पहचान बना रहे होंगे.- 
agriculture
Artificial Intelligence 
और Robotics

20 हजार रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है? 

Ans: आप 20 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट में इन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं-  
ड्राइविंग स्कूल 
ट्रांसलेशन सर्विस  
सोशल मीडिया सपोर्ट   
सेकंड हैंड कार डीलरशिप 
आइस क्रीम पार्लर  
मेडिकल टूर सर्विस  
डे केअर सर्विस  
वर्चुअल असिस्टेंट 

बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-सा शॉप खोलना बेस्ट रहेगा? 

Ans: आपको कुछ शॉप बिजनेस आईडिया के नाम बता रहे हैं-  
ग्रोसरी स्टोर  
स्टेशनरी और बुक स्टोर  
कस्टमाइज्ड गिफ्ट शॉप  
कॉस्मेटिक स्टोर  
परफ्यूम स्टोर  
मोबाइल स्टोर  
किड्स स्टोर   
स्पोर्ट शॉप  

टॉप 5 ऑनलाइन बिजनेस आईडिया के नाम बताइए.  

Ans:  Top 5 Online Business आईडिया के नाम  कुछ इस तरह से हैं- 
सेलिंग इनफार्मेशन प्रोडक्ट  
एफिलिएट मार्केटिंग  
कोचिंग और कंसल्टिंग  
मेम्बरशिप वेबसाइट  
डिजिटल मार्केटिंग सर्विस सेल करना  
फ्रीलांसिंग और वर्चुअल असिस्टेंट का काम 

जीरो इन्वेस्टमेंट में कौन सा बिजनेस शुरू करे? 

Ans: जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू किए जा सकने वाले बिजनेस आईडिया हैं- 
ड्रापशिपिंग बिजनेस 
कोई डिजिटल प्रोडक्ट बना के 
कोई सर्विस बेचकर  
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को जॉइन करके  
ऑनलाइन मेम्बरशिप प्रोग्राम शुरू करके 

Dhandha Kaise Karen [निष्कर्ष]

तो हम उम्मीद करते हैं की Earning mitra पर बन रहा Business Searies की जानकारी आपको बहुत पसंद आ रहा है।और इस Post से Dhandha Kaise Karen | खुद का बिजनेस कैसे शुरू करे की पूरी Knowledge आपको मिल चुका होगा। 

तो अब आप बताइये कि- 

ये जानकारी , ये post आपको कैसा लगा? 

Leave a Comment