हर वो बंदा नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे के बारे बात करता जो खुद MLM कर रहा है और दूसरे लोगो को भी नेटवर्क मार्केटिंग के फायदों का गाना सुनाते रहते हैं. मगर बहुत कम लोग हैं जो Network Marketing के नुकसान के बारे में जानते हैं.
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो अपना कीमती समय और पैसा MLM में लगाने से पहले Network Marketing करने के ये 6 नुकसान जान लीजिए-