अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे लें | Ultratech Cement Agency Contact Number

मुझे पता है कि आप अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी लेना चाहते है, लेकिन आपको पता नहीं है कि अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे लें? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि ultratech cement की dealership या agency लेने के लिए कैसे आप 4 simple steps में Online Apply कर सकते हैं। और इसके साथ ही आप जानेंगे कि अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी या डीलरशिप लेने के लिए doucuments कौन-कौन सा लगेगा, खर्चा कितना लगेगा और profit कितना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

Ultratech  cement आज एक बहुत बड़ी brand बन चुकी है। इस कंपनी का cement इतना दमदार है कि यह इंडिया की नंबर वन सीमेंट कंपनी होने के साथ विश्व मे चौथे नंबर पर इसका स्थान आता है। आज इंडिया के 80% सिटी के अंदर ultratech cement company का agency खुला हुआ है। इस company के cement की demand इतनी है कि इस मांग को पूरा करने के लिए company के डीलरशिप की संख्या  80,000 से भी ज्यादा हो गई है। और जब से प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण आया है तब से इसकी मांग मे काफी बढ़ोत्तरी हुई है हालाकि इससे पहले भी cement की demand थी अब कुछ ज्यादा ही हो गई है । 

ऐसे मे अगर आप इस मांग को पूरा करने के लिए ultratech जैसे बड़े ब्रांड की cement का dealership लेकर इस business से आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट के बारे में जानकारी (Company Profile)

Company name (कंपनी का नाम)UltraTech Cement Limited
Nationality (राष्ट्रियता)Indian
Contact  number1800 210 3311
Headquarters  (केंद्र )Mumbai
Founder (संस्थापक)Kumar Mangalam Birla
Founded (स्थापना वर्ष )1983
Revenue (सालाना आय)42,772.6 crores INR (US$6.0 billion, 2020)
Parent organizations (संगठन)Aditya Birla Group, Grasim Industries
Subsidiaries (अन्य)Birla White Ltd., Narmada Cement Co. Ltd.
Official Websitewww.ultratechcement.com
production capacity (उत्पादन क्षमता)116.75 million tonnes cement प्रति वर्ष

अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी क्यों ले?

यहाँ पर कुछ ऐसे कारण दिए गए हैं जिनके वजह से आप को ultratech की cement agency लेनी चाहिए। 

  1. India’s no.1 cement company – ultratech cement इंडिया की no.1 cement company है ऐसे मे अगर आप no.1 cement company की agency लेते हैं तो आपका business भी 1नंबर का चलेगा। 
  2. Aditya Birla Group से संचालित – ultratech cement company Aditya Birla Group से संचालित है। 
  3. largest manufacturer- यह company grey, ready mix concrete और white cement का बहुत बड़ा उत्पादक है। 
  4. Less investment – आप ultratech cement dealership को कम investment मे ले सकते हैं। 
  5. Business in other country – आज यह company केवल india मे ही नहीं बल्कि india के बाहर  UAE, Bahrain और Sri Lanka जैसे देशों मे अपना business करती है। 
  6. Business network – ultratech cement company के पास All india मे  80,000 से ज्यादा dealer की network है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस company के पास इतने सारे dealer का network हो वह कोई चोटी-मोटी company नहीं हो सकती है।  

अब मै आपको step by step जानकारी दूँगा कि आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे लें सकते हैं। जिससे ultratech cement agency लेने मे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले – 4 स्टेप [Apply online]

अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। कोई भी बहुत आसानी से इसके लिए apply कर सकता है। यहाँ ultratech cement agency के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का एक overview दिया जा रहा है 

  1. ultratech Official website मे जाए।
  2. “Get In Touch” मे click करे।
  3. इसके बाद “Get In Touch” का फॉर्म खुलेगा।
  4. form Fill up करे और submit कर दे।  

आगे ultratech cement dealership online apply करने की step by step जानकारी  दी जा रही है-

स्टेप 1: Go to ultratech Official website 

अगर आप ultratech cement agency लेने के लिए आपको इनके official website से apply करना होगा। इसके लिए आपको www.ultratechcement.com पर जाना होगा।

स्टेप 2:  Click on Get In Touch

जब आप ultratech cement company के official site पर आ जाए तो आपको नीचे “Get In Touch” का बटन दिखाई देगा। आपको इस पर click करना है।

UltraTech Cement The Engineers Choice Indias No 1 Cement

स्टेप 3:  Get In Touch Form

जैसे ही आप “Get In Touch” बटन पर click करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का सीन खुल कर आएगा।

UltraTech Cement The Engineers Choice Indias No 1 Cement 2

स्टेप 4: Fill up form & submit 

यही वो फॉर्म है जिसे भरकर आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए फ्री मे apply कर सकते हैं।

इस फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड भरना है।

इसके बाद आपको “choose your category” वाले ऑप्शन में “Request For Dealership/Retailership” को सेलेक्ट करना है और “choose your subcategory” वाले ऑप्शन में “Cement” को सेलेक्ट करना है।

सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद एक बार चेक करें कि सभी जानकारी सही से भरी है या नहीं । पुष्टि कर लेने के बाद submit button दबाकर इसे submit कर दें। 

UltraTech Cement The Engineers Choice Indias No 1 Cement 3

इस तरह 50% process complete हो जाती है। 

आपके जरिये भरी गई जानकारी के location पर company को यदि लगता है कि इस जगह पर ultratech cement dealer नहीं है तो बाकी के 50% प्रक्रिया को सम्पन्न करने के लिए आप से संपर्क किया जाएगा।

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं –

Delivery agency मे-Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
कोल्ड ड्रिंक Agency मे1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
Paint Agency मेAsian Paints Dealeship ले सकते हैं।
Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसीमेडिकल एजेंसी

 

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents)

agency लेने से पहले चेक कर लें कि क्या आपके पास निम्न दस्तावेज़ हैं? कहीं ऐसा न हो कि ultratech cement agency लेने के लिए select होने के बाद पता चले कि आपके पास संबंधित दस्तावेज़ ही नहीं है। ऐसे मे ultratech cement dealership खोलने का सपना ,सपना ही रह जाएगा। अतः निम्न दस्तावेज़ के हों न होने की पुष्टि कर लें ताकि समय रहते इन्हे बनवाया जा सके-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अंतर्गत बहुत से दस्तावेज़ आते हैं- जैसे :

Address Proof :

  • Ration Card
  •  Electricity Bill ,

ID Proof : 

  • Aadhaar Card, 
  • Pan Card,
  • Voter Card

Bank Account With Passbook

Other Document 

  • TIN No. & GST No.
  • Photograph Email ID 
  • Phone Number 

सीमेंट डीलरशिप के लिए अल्ट्राटेक कंपनी का terms & conditions 

किसी भी company से हाथ मिलाने से पहले company का terms & conditions की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। हर company का अपना कुछ न कुछ terms and conditions होता है। इसी तरह ultratech cement company का भी कुछ terms & conditions है जो कि इस प्रकार हैं-

1. आयु – अगर आप ultratech cement dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

2. शैक्षिक योग्यता – आपकी शैक्षिक योग्यता (Education qualification) 10वी/12वी पास होनी चाहिए। 

3. क्रिमिनल केस रहित – आपके ऊपर किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए। 

4. बिजनेस की जानकारी – आपको cement business की basic जानकारी होनी चाहिए। 

अन्य terms & conditions

  • दूसरी cement company की तरह ultratech भी दो प्रकार की डीलरशिप प्रदान करती है एक तो व्यक्तिगत डीलरशिप और दूसरा यूनिट डीलरशिप। कंपनी दोनों के लिए अलग – अलग security money जमा करवाती है।  
  • अगर आप ultratech cement company की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निजी कागजात आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे। 
  • आमतौर पर cement company एक ही एरिया मे दो डीलरशिप नहीं देती है। फिर भी आप एक बार try करके देख सकते हैं। 

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप में Profit

किसी भी business मे जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वो है प्रॉफ़िट। अगर इस अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी business मे profit की बात करें तो profit margin company के ऊपर निर्भर करता है कि वो अपने distributor को कितना profit देना चाहती है है जिससे company भी profit मे रहे। 

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप business मे आप 3%-8% तक के profit की उम्मीद कर सकते हैं।

किसी भी कंपनी के cement dealership business मे मिलने वाला profit margin बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक दिन मे कितना sell कर पाते हैं।

अगर आप ज्यादा sell करते हैं तो company के तरह से आपको extra offer और bonus दिये जाते हैं जिनका लाभ उठाकर आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप में 8% तक Profit कमा सकते हैं। 

आमतौर पर company अपने नए dealer को 6 माह से 1 साल के बाद इस तरह के offer देती है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी लेने में खर्चा (Cost)

ultratech cement की agency लेने मे आने वाला लागत कई चीजों पर निर्भर करता है जिसकी जानकारी मै आपको पहले ही दे चुका हूँ। एक जानकारी देनी रह गई थी कि सभी company agency देने से पहले security money के रूप मे कुछ पैसे जमा करवाती है तभी agency खोलने का approval देती हैं।

ultratech cement company एक branded company है और इसलिए इसका agency खोलने के लिए आपको मोटी रकम देनी पड़ सकती है। यह रकम 2 लाख से लेकर 2.5 लाख रूपये तक हो सकता है।  

हालाकि यह राशि ब्याज सहित वापस कर दी जाती है और इतने रूपयो का आपको cement मिल जाता है। security money से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप company के toll free number (अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर) 1800 210 3311 पर संपर्क कर सकते हैं। 

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी मे आने वाले खर्चे का विवरण इस प्रकार है :

मै मानकर चलता हूँ की आपके पास आपकी अपनी जमीन है और vehicle को आपने किराए पर लिया है। 

तो security money और अन्य खर्चों को मिलाकर इस business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 8-10 लाख रूपये का बंदोबस्त होना चाहिए।

यदि आप ज्यादा बड़े level पर business को करते शुरू करते हैं तो आने वाला खर्चा (investment) इससे भी ज्यादा हो सकता है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक जमीन

यदि आप ultratech cement agency खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 1000 से 1500 वर्ग फुट का जगह होना चाहिए जिसमे आप गोडाउन ,ऑफिस खोल सके। 

इतने जगह मे cement का unloading करने के लिए भी ट्रक आराम से आ-जा सकती है। ध्यान रखे आपके पास जितना ज्यादा जगह होगा आप उतना अधिक stock रख सकते हैं और उतने ही बड़े लेवल पर यह business कर सकते हैं। 

ultratech company के अनुसार godown मे इतनी जगह होनी चाहिए जिससे 5,000 bags का स्टॉक आसानी से किया जा सके।

आवश्यक जमीन पर खर्च 

ultratech agency लेने के लिए आपको जमीन के ऊपर कम से कम 50 लाख रूपये तक का खर्च आ सकता है। यदि आपकी अपनी जमीन है तो आपके ये पैसे बच जाएगे।

अगर आपके पास न ही जमीन है और न ही  इतने पैसे नहीं है कि आप जमीन खरीद सके।  लेकिन फिर भी इस business को करने की प्रबल इच्छा है 

तो आप कोई बढ़िया-सा गोदाम देख कर किराए पर लें सकते हैं। इस तरह आप कम investment मे भी इस business को कर सकते हैं। जब आप एक बड़े व्यापारी बन जाए तब अपनी खुद की जमीन भी ले सकते हैं। 

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी के लिए Vehicle (वाहन) की जरूरत 

cement agency खोलने के बाद कर्मचारियो के साथ ही ,cement का home delivery का सुविधा देने के लिए आपको vehicle की जरूरत होगी। हालाकि कि home delivery करने मे आने वाले खर्च के लिए आपको customer से अतिरिक्त पैसे मिलेगे। 

Vehicle (वाहन) पर खर्च 

vehicle को खरीदने मे आपको 4-5  लाख का खर्च आ सकता है। यह कीमत कई सारी चीजों पर निर्भर करता है।     

Tip - अगर आपके पास vehicle खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप इसे किराए मे भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो शुरू-शुरू मे second hand vehicle से भी काम चला सकते हैं।

कर्मचारियों की जरूरत 

इस business को करने के लिए आपको 2-4 कर्मचारियों की भी जरूरत होगी। माल को लाने ले जाने मे कर्मचारी ही आपकी मदद करेगे। हालाकि कर्मचारियों के वेतन के ऊपर भी आपको खर्चा करना पड़ेगा। 

कर्मचारियों पर खर्च 

कर्मचारियों के सैलरी पर आपको मासिक तौर पर 20,000 से लेकर 40,000 रूपये तक का खर्चा आ सकता है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप या एजेंसी के लिए उपलब्ध राज्य

क्र. लोकेशन राज्य 
1पूर्वी भारत असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचलप्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा 
2पश्चिमी भारत गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा 
3उत्तर भारत दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तरांचल 
4दक्षिण भारत केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश
5मध्य भारत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखण्ड 
6केंद्रशासित प्रदेश पांडेचरी, चंडीगढ़, लक्ष्यद्वीप, दमन और diu 

क्या आप जानना चाहते हैं : किसी भी कम्पनी की सीमेंट एजेंसी कैसे लें

अल्ट्राटेक कंपनी कितने प्रकार के सीमेंट का उत्पादन करती है

अगर आप ultratech cement की agency लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए मै बता दू कि ultratech तीन तरह के cement का production करती है –

  • grey cement
  • white cement 
  • Ready mix concrete 

वैसे तो मार्केट मे grey cement की ज्यादा demand होती है लेकिन आप तीनों मे से किसी की भी डीलरशिप ले सकते है।  अगर आप Ready mix concrete का डीलरशिप लेते हैं तो इसके लिए आपको अधिक निवेश करना पड़ सकता है। 

अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

Ultratech cement dealership लेने के लिए कितने जगह की जरूरत पड़ेगी?

Ans. यदि आप ultratech cement agency खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको से कम 1000 से 1500 वर्ग फुट की जरूरत पड़ेगी इतने जगह मे आप गोडाउन ,ऑफिस आराम से खोल सके। 

Ultratech agency खोलने मे कुल कितना investment आयेगा?

Ans. Ultratech agency खोलने मे आपको कम से कम 8-10 लाख investment आयेगा। यदि आप ज्यादा बड़े level पर business को करते शुरू करते हैं तो आने वाला खर्चा (investment) इससे भी ज्यादा हो सकता है। 

India की सबसे बड़ी cement company कौन-सी है?

Ans. ultratech India की सबसे बड़ी cement company है। 

Ultratech company से contact कैसे करे?

Ans. अगर आप ultratech company से संपर्क करना चाहते है तो company के फोन नंबर 1800 2100 3311 पर कॉल करके contact कर सकते हैं।  

इस लेख में आपने जाना की अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे ले यदि आप अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी खुलवाना चाहते हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति के चक्कर में ना पड़ें जो आपको ultratech cement agency खुलवाने का झांसा दे क्योंकि वो व्यक्ति आपके साथ फ्रॉड कर सकता है। आप सीधे कंपनी से कांटेक्ट करके ही ultratech cement dealership लें।

आइए जानते हैं कि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें?

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपके विचार मेरे लिए अहम हैं। 

11 thoughts on “अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे लें | Ultratech Cement Agency Contact Number”

  1. मुझे UltraTech Cement ki डीलरशिप लेना है डोंगरगांव एमपी में

    Reply
  2. मुझे Ultra Tech Cement ki डीलरशिप लेना है बोरखेडी कावल mp में सुसनेर से पांच किलोमीटर दूर पिड़ावा रोड़ पर है

    Reply
  3. मुझे सुरगानी चम्बा हिमाचल प्रदेश 176321 अल्ट्रा टेक सीमेंट की डीलरशिप चाहिए
    कॉन्टैक्ट

    Reply
  4. Me bhi altratek ciment ki ajensi Lena chahta hun।।।sabse best ciment hai ,mere kshetrae me is compni ka ajent nhi hai ,Mera road tach godaun 4,000 fit me RCC ka bana hai

    Reply

Leave a Comment