दोस्तों क्या आपको पता है जब लॉकडाउन लगा था तो उस दौरान SNK Pan Masala बनाने वाली कंपनी ने पान मसाले का प्रॉडक्शन बढ़ा दिया , जिससे देखते ही देखते यह पान मसाला कंपनी साल 2020 में बहुत पॉपुलर हुई थी और इस तरह कंपनी करोड़ों रुपए कमाने लगी।
अगर आप SNK Pan Masala agency Kaise Le के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इसके बारे मे विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए फटाफट इस लेख को शुरू करते हैं और सबसे पहले SKN Pan Masala को बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानते हैं-
SKN Pan Masala का कंपनी प्रोफ़ाइल
दोस्तों SNK Pan Masala उत्तर प्रदेश का पॉपुलर पान मसाला ब्रांड है , जिसका मैन्युफैक्चरिंग A.J. Sungadhi Private Limited नाम के कंपनी द्वारा किया जाता है। यह कंपनी यूपी के कानपुर में स्थित है ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी है।
कंपनी नाम | A.J. Sungadhi Private Limited |
लोकेशन | कानपुर , उत्तरप्रदेश |
स्थापना वर्ष | 20 June 2013 |
प्रॉडक्ट ब्रांड नाम | SNK Pan Masala |
इंडस्ट्री | Tobacco & Safety Matches Related |
कंपनी के मालिक | Sh. Naveen Kurele |
अन्य प्रॉडक्ट | Chewing Tobacco, Smoking Tobacco, Bidi, Cigarette, Zarda, Khaini, Pan Masala, Snuff, Qiwam, Zafrani Patti, Cigar |
ईमेल आई डी | ajppplknp@gmail.com |
SNK pan masala Contact Number | +91-8069017280 |
एड्रैस | A-5, A-6, PANKI INDUSTRIAL AREA, SITE – 1, KANPUR Kanpur UP 208022 IN |
SNK Pan Masala agency Kaise Le (How To Get SNK Pan Masala Agency)
अगर आप SNK Pan Masala Agency लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी रही है।
SNK पान मसाला एजेंसी लेने के लिए जरूरी चीजें-
SNK पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ये चीज होना चाहिए –
- शॉप और गोडाउन
- प्रॉपर इन्वेस्टमेंट
- वर्कर
- व्हीकल
- और इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स .
SNK पान मसाला एजेंसी लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?
SNK पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास पर्सनल डाक्यूमेंट्स और बिजनेस के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
पर्सनल और बिजनेस डाक्यूमेंट्स के अंदर ये दस्तावेज आते हैं –
पर्सनल डाक्यूमेंट्स
- आई डी प्रूफ- आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड , इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकॉउंट पासबुक
- फोटोग्राफ
- ईमेल आई डी
- और फोन नंबर
बिजनेस डाक्यूमेंट्स
- GST नंबर
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर
दोस्तों अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट , प्रॉपर इन्वेस्टमेंट और शॉप या शॉप के लिए जमीन वगैह है तो आप SNK पान मसाला एजेंसी ले सकते हैं।
SNK पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए कितना जगह होना चाहिए?
अगर आप SNK पान मसाला की एजेंसी खोंलना चाहते हैं तो SNK Pan Masala agency Kaise Le लिए आपके पास कम से कम 150-200 स्क्वायर फ़ीट का शॉप होना चाहिए जहां पर आप अपने कस्टमर हो हैंडल करेगे। और 500-700 स्क्वायर फ़ीट का गोडाउन होना चाहिए जहां पर आप अपना स्टॉक रखेगे।
दोनों चीजो को मिलाकर अगर आपके पास 500 से 1000 स्क्वायर फ़ीट का जमीन है तो आप SNK पान मसाला की एजेंसी ले सकते है. और अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जैसे कि हमने आपको पहले बताया था कि अगर आप बड़े एरिया में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी।
SNK पान मसाला एजेंसी के लिए अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों , अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके SNK पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह Kaipan Pan Masala Limited कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी या वेबसाइट मौजूद नहीं है जिससे आप एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सके।
इनका एक ईमेल एड्रेस पता है – जो कुछ इस तरह से है – ajppplknp@gmail.com
इस ईमेल एड्रेस पर आप मेल करके उनसे जानकारी ले सकते हैं।
अगर किसी कारण हो तो आपको कंपनी के तरफ से कोई रिप्लाई ना आए तो आप SNK Pan Masala agency Kaise Le के लिए कंपनी के हेडक्वार्टर जाए या अपने एरिया के SNK पान मसाला सेल्स मैनेजर से कांटेक्ट करें।
SNK पान मसाला ब्रांड को बनाने वाली कंपनी A.J. Sungadhi Private Limited के हेडक्वार्टर का एड्रेस कुछ इस तरह से है – A-5, A-6, PANKI INDUSTRIAL AREA, SITE – 1, KANPUR Kanpur UP 208022 IN
SNK पान मसाला का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट होना चाहिए?
अगर आप SNK पान मसाला का एजेंसी लेना चाहते हैं तो इस कंपनी के तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि कितना इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
SNK जैसी किसी भी पान मसाला कंपनी का एजेंसी खोंलने के लिए 3-5 लाख का इन्वेस्टमेंट लगता है तो आप यह मानकर चलिए की यहाँ भी आपको इसी के आसपास पैसे Invest करने होंगे।
वैसे SNK कंपनी का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा यह जमीन और बिजनेस पर निर्भर करेगा। क्योकि अगर SNK एजेंसी खोंलने के लिए खुद की जमीन होगी तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और अगर खुद की जमीन नहीं है तो किराए पर लेने या जमीन खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
बिजनेस साइज – अगर आप बड़े एरिया में SNK पान मसाला का एजेंसी लेते हैं तो आपको ज्यादा स्टॉक खरीदना पड़ेगा या ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी. वहीं अगर आप छोटे एरिया में एजेंसी लेते हैं तो आपको कम स्टॉक लेना पड़ेगा और ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ेगा। SNK पान मसाला एजेंसी लेने में दोनों चीजो के ऊपर आपका इन्वेस्टमेंट निर्भर करेगा।
इन दोनों इन्वेस्टमेंट के अलावा आपको कंपनी को कुछ सिक्योरिटी फीस देना होता है और माल की सप्लाई के लिए आपको व्हीकल भी खरीदना पड़ेगा।
इन सभी चीजो के लिए आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जो इस प्रकार से है-
- सिक्योरिटी फीस – 3-5 लाख (लगभग)
- शॉप और व्हीकल कॉस्ट
टोटल इन्वेस्टमेंट – 15-20 लाख रुपए (लगभग)
SNK पान मसाला एजेंसी लेने पर प्रॉफिट मार्जिन
दोस्तों A.J. Sungadhi Private Limited कंपनी SNK पान मसाला की तरह और भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है।
हर प्रोडक्ट पर कंपनी अलग-अलग कमीशन देती है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि SNK पान मसाला की एजेंसी लेने पर आपको कितना कमीशन मिल सकता है। लेकिन इस बिजनेस में बहुत प्रॉफिट है क्योकि इसमे आप ग्राहकों की जरूरत नहीं बेंच रहे हैं बल्कि उनकी तलब बेच रहे हैं।
वैसे कंपनी एजेंसी देने से पहले या देते समय आपको प्रॉफिट-मार्जिन से जुड़ी सारी जानकारी दे देगी।
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-
snk pan masala ka full form क्या है?
गूगल से मिली जानकारी के अनुसार– snk pan masala का full form – Sh. Naveen Kurele है।
snk pan masala owner name क्या है?
snk pan masala के Owner का नाम श्री नवीन कुरेले है।
snk pan masala contact number बताइए।
ये है snk pan masala contact number- +91-8069017280
SNK Pan Masala agency Kaise Le [निष्कर्ष]
दोस्तों , इस तरह से आप SNK पान मसाला की एजेंसी ले सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी कंपनी अपनी एजेंसी देने से पहले देखती है कि आप जिस एरिया में एजेंसी खोलना चाहते हैं वहां ऑलरेडी कंपनी का एजेंसी है या नहीं।
अगर पहले से किसी ने एजेंसी ले रखी होगी तो आपको वहां एजेंसी मिलने के चान्सेस कम है क्योकि कंपनी किसी शहर या एरिया में कम से कम एक एजेंसी देती है अगर डिमांड कम है और सप्लाई ज्यादा है तो ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 एजेंसी ही देती है।
इसलिए SNK पान मसाला एजेंसी के लिए आवेदन करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके एरिया में पहले से एजेंसी है या नहीं. अगर है तो कंपनी आपको तभी एजेंसी देगी जब उस एरिया में और एजेंसी की जरूरत होगी।
उम्मीद करते हैं आपको पूरी बात अच्छे से समझ में आ गई होगी।
यह भी पढ़ें:
I am interested balamau district Hardoi Tahsil Sandila
Sir I am intrested kanpur kalyanpur