शेयर मार्केट में कितने दिनों के लिए पैसा लगा सकते हैं? [पूरी जानकारी]

दोस्तों शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके रिटर्न कमाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसके लिए धैर्य की जरूरत होती है साथ में सही स्ट्रेटजी और माइंडसेट के साथ काम करना होता है। अगर कोई व्यक्ति स्टॉक मार्केट को समय दे, धैर्य के साथ काम करें तो उसे यहां से इतना रिटर्न मिल सकता है कि जितना वह जॉब करके भी नही कमा सकता ।

दोस्तों सवाल उठता है कि हमें कितने समय तक स्टॉक को होल्ड करके रखना चाहिए जिससे हमें अच्छा रिटर्न मिले तो आपको बता दे कि इस सवाल का जवाब अलग-अलग चीजों पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आपने किसी सही कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाया है तो आपको उस कंपनी का स्टॉक नही बेचना चाहिए, जब तक की आपको उन पैसों की सख्त जरूरत न हो।

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में बड़े-बड़े इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो को देखेंगे तो पाएंगे कि इन लोगों ने अपने शेयर को 10 से 20 साल पहले खरीदा था और आज भी वह शेयर को होल्ड करके रखे हैं यानी उन शेयरों में अपना पैसा लगाया हुआ है।

दोस्तों अगर आप भी इसी तरह शेयरों में पैसा लगे रहने देते हैं उसे जल्दी नहीं बेचते तो आने वाले समय में आपको इसका अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा।

शेयर मार्केट में कितने दिनों के लिए पैसा लगा सकते हैं?

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके बिजनेस के बारे में अच्छे से रिसर्च करेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि कंपनी का आने वाला फ्यूचर कैसा होगा। इससे आप यह जान पाएंगे कि आप शेयर मार्केट में कितने दिनों के लिए पैसा लगा सकते हैं? यानी संबंधित कंपनी के स्टॉक में कब तक पैसा लगाना है और कब तक में बेच देना है।

स्टॉक मार्केट में अगर अच्छी कंपनियों के बारे में बात करें तो जितनी भी बेस्ट कंपनी होती है तो वह लॉन्ग टाइम में अच्छा रिटर्न देती है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कितने दिन तक लगाने रहना चाहिए तो इसका कोई निश्चित जवाब नहीं है आप अपनी सुविधा के अनुसार 1 साल 2 साल या फिर चार-पांच साल तक पैसा शेयर मार्केट में लगे रहने दे सकते हैं।

वैसे दोस्तों इस पर यह बात याद रखिए कि अगर आप आज किसी कंपनी की स्टॉक को देखेंगे तो उसका ग्राफ आपको छोटा ही दिखेगा लेकिन इसी ग्राफ को जब आप आने वाले 10 साल बाद देखेंगे तो आपको बड़ा अंतर नजर आएगा।

कहने का मतलब है कि किसी भी कंपनी के स्टॉक को ग्रो करने में टाइम लगता है जिस तरह से एक कली को फूल बढ़ाने में टाइम लगता है, उसी तरह से आप इसे भी समझिए।

अगर आपको अभी भी नहीं समझ में आया की किसी कम्पनी के शेयर में पैसा कितना दिन लगे रहने देना चाहिए तो आईए आपको एक एग्जांपल से समझाते हैं। 

आज से एक दशक पहले लगभग 2010 में रिलायंस कंपनी के शेयर प्राइस 576 रू. था लेकिन आज वही इसका शेयर प्राइस ₹2400 से भी ऊपर हो गया है। अगर आपने इस कंपनी में ₹1,00,000 लगाए होते तो आज वह 11 लाख रुपए 4 लाख 16 हजार में बदल गया होता।  इसके साथ में समय-समय पर आपको जो डिविडेंड मिलता उसकी कमाई अलग होती। 

दोस्तों आपको अपने दिमाग में यह बात घुसा लेना चाहिए कि हर दो-तीन महीने में शेयर को बेचते रहने से आप बड़ी कमाई नहीं कर सकते हैं लेकिन लंबे समय तक उसी शेयर को होल्ड करने से आप शेयर मार्केट से तगड़ा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन दोस्तों आपको यह बात भी ध्यान में रखना चाहिए कि स्टॉक मार्केट अनप्रिडिक्टेबल है यानी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के बाद आपको कई बार ऐसा देखने को मिलेगा कि आपको लगेगा अब शेयर को बेच देना चाहिए लेकिन आपको ऐसे समय पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको यह देखना चाहिए की कंपनी के बिजनेस में क्या चल रहा है। 

अगर आपको कंपनी के फंडामेंटल्स में कुछ कमजोरी नजर आ रही है या उनका बिजनेस मॉडल चेंज होने वाला है जिससे कंपनी का बिजनेस मंद पड़ जाएगा तो ऐसे में आप कंपनी के शेयर बेचने के बारे सोच सकते हैं। क्योंकी यहां पर एक मजबूत संकेत मिल रहा है।

एक और बात यह है कि आप किसी भी कंपनी के स्टॉक में आंख मूंदकर पैसे इन्वेस्ट कभी भी ना करें। कंपनी का टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही इन्वेस्टमेंट डिसीजन ले। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इस सवाल का जवाब खुद से पता चल जाएगा कि शेयर मार्केट में कितने दिन तक पैसा लगा सकते हैं। 

कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने भावनाओं ( लालच/डर) को नियंत्रण में रखें और जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन लेने से बचें।

स्टॉक मार्केट से आप मोटी कमाई तभी कर पाएंगे जब आप महीना या सालों तक स्टॉक को होल्ड करके रखेंगे क्योंकि जब आप लंबे समय तक स्टॉक को होल्ड करके रखेंगे तो उसमें कंपाउंडिंग का नियम लागू होगा जिससे आपका रिटर्न बढ़ता ही जाएगा।

शेयर मार्केट में कितने दिनों के लिए पैसा लगा सकते हैं? [निष्कर्ष]

दोस्तों आर्टिकल के लास्ट में हम आपसे यही कहेंगे कि अगर आपने किसी ऐसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किए हैं जिसने बीते समय में अच्छा रिटर्न दिया है है और वह आगे भी ऐसा ही रिटर्न देने की उम्मीद है 

लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब कंपनी का शेयर प्राइस गिरने लगता है और हर तरफ निगेटिव खबरे सुनने को मिलता है कि कंपनी का बिजनेस बंद होने वाला है वह डूबने वाली है तो ऐसे में आप घबराहट जाएंगे

 लेकिन दोस्तों यह वह समय होता है जब न्यूज़ पर निर्भर रहने के बजाय खुद से रिसर्च करके देखना चाहिए कि क्या वास्तव में कंपनी के फंडामेंटल चेंज हो गए हैं उनका बिजनेस खतरे में है।

अगर आपको सचमुच ऐसा लगता है तो आप शेयर को बेचने के बारे में सोच सकते हैं, नहीं तो शेयर को बेचने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है। अगर आपको कंपनी के बिजनेस पर भरोसा है आपने पहले से अच्छी रिसर्च कर रखी है तो आपको बाकी लोगों की तरह शेयर को न बेचे।

दरअसल  हर बिजनेस में या स्टॉक में है कभी ना कभी ऐसा समय आता है जब उनका शेयर गिरने लगता है तो इस टाइम पर शेयर को होल्ड करना है या बेचना है इसका डिसीजन खुद के रिसर्च पर निर्भर करता है। चारों तरफ से आने वाली न्यूज़ केवल आपको भ्रमित कर सकती है लेकिन खुद का रिसर्च और कॉन्फिडेंस आपको सही रास्ता दिखाएगा। जब बुरा समय निकल जाएगा तो आप पाएंगे कि आपका निर्णय सही था और शेयर फिर से आगे बढ़ने लगेगा क्योंकि कंपनी का बिजनेस ऑलरेडी स्टेबल होता है उसके फंडामेंटल मजबूत होते हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल में यहां तक बने रहने के बाद है आपको सवाल का जवाब मिल गया होगा कि हमें किसी कंपनी के शेयर में यानी स्टॉक मार्केट में पैसे कब तक में रहना चाहिए।

हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद 

Leave a Comment