शहरी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी गंभीर है. इसी सिलसिले में गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए 5000 डेयरी बूथ के आवंटन की अहम घोषणा की थी.
ऐसे मे अगर आप भी सरस डेयरी खोलने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर पहुँच आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि कैसे आप सरस डेयरी खोल सकते हैं ? इसके लिए क्या नया योग्यता मापदण्ड है , नया आरक्षण नीति में क्या कुछ बदलाव आया है? यानि सरस डेयरी खोलने के बारे में सभी जरूरी जानकारियां आपको यहाँ मिलने वाली है।
सरस डेयरी कैसे खोलें? सरस डेयरी बूथ कैसे ले
अगर आप saras dairy booth application form 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ मापदण्डों पर खरा उतरना होगा, जो इस प्रकार से हैं-
डेयरी बूथ लगाने के मापदंड
- मास्टर प्लान की सभी भू उपयोग वाली भूमि पर डेयरी बूथ लगाने की स्वीकृति दिया जाएगा.
- फुटपाथ की चौड़ाई के अंदर ही बूथ लगाने की स्वीकृति है.
- सड़क से लगती किसी भी भूमि पर अगर डेयरी बूथ लगाना है तो सड़क की चौड़ाई कितनी है , उसके मुताबिक बूथ लगाने की अनुमति दिया जाएगा.
- सड़क या फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाने की मंजूरी तभी दी जाएगी जब सड़क की चौड़ाई कम से कम 30 फ़ीट हो.
- 60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को पर दो बूथों के बीच 360 फ़ीट की दूरी जरूरी है.
- 60 फ़ीट से अधिक चौड़ी सड़को पर दो डेयरी बूथों के बीच न्यूनतम दूरी का मापदंड लागू नही है.
- 30-40 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 15 मीटर दूर बूथ लगाना होगा.
- 40-60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन 20 मीटर दूर बूथ लगाना होगा.
- 60-100 फ़ीट तक और उससे अधिक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 25 मीटर दूर पर बूथ लगाना होगा.
- अगर फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाया जाता है तो कम से कम 1 मीटर चौड़ाई का स्थान छोड़ना होगा ताकि पैदल यात्री वहां से गुजर सके.
- संपत्ति परिसर या भवन के गेट से कम से कम 10 मीटर की दूरी पर बूथ लगाया जाएगा.
- साथ ही साथ ऐसी सड़को पर बूथ लगाने की सुविधा दी जाएगी जहां पर वहान को अस्थाई तौर पर पार्क किया जा सके.
सरस डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया 2024
अगर आप सरस डेयरी बूथ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरस डेयरी के ऑफिशियल वेबसाइट मे विज़िट करना होगा क्योंकि वहाँ पर सभी इम्पोर्टेंट नोटिस और आवेदन फॉर्म अपलोड किए जाते हैं।
साइट मे पहुँचने के बाद आपको सरस डेयरी बूथ के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपनी डिटेल्स और ट्रैफिक पुलिस और सिटी काउंसिल के N.O.C के साथ फिल करना है।
लास्ट मे आपको फीस जमा करना होगा जो आपको अलॉटमेंट पक्का करेगा। सरस डेयरी बूथ के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिये गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए – https://sarasmilkfed.rajasthan.gov.in/index.aspx।
ऑनलाइन सरस डेयरी बूथ के लिए अप्लाई कैसे करें :
सरस ने “पहले आओ, पहले पाओ” का मंत्र अपनाकर आवेदकों को बुलाया है। ऐसे मे अगर आप आवेदन के लिए लेट हो जाते हैं तो आप सार्स डेयरी के बूथ के लिए अप्लाई नहीं कर पाएगे।
सरस डेयरी के अधिकारियों ने बताया है कि महिला आवेदकों को अपनी बूथ की जगह का नक्शा भी सबमिट करना होगा। सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस स्टेशन और सिटी काउंसिल से NOC लेना होगा।
इसके बाद, बूथ का अलॉटमेंट राशि जमा करने के बाद किया जाएगा। सरस डेयरी के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी आगे दी जा रही है-
- सरस डेयरी के ऑफिशियल वेबसाइट (sarasmilkfed.rajasthan.gov.in/index.aspx ) पर जाएं।
- सरस डेयरी बूथ के लिए अप्लाई पर क्लिक करें।
- अपने डिटेल्स भरें ।
- फीस जमा करें।
- जल्दी ही आपको आपका बूथ अलॉट हो जायेगा।
आप ऊपर बताए आसान स्टेप को फॉलो करके सरस डेयरी के अप्लाई कर सकते हैं।
नोट- सरस डेयरी विभाग ने "पहले आओ, पहले पाओ" का मंत्र अपनाकर आवेदकों को बुलाया है। अगर किसी वजह से आप आवेदन नहीं कर पा रहे हैं या ऑफिशियल वेबसाइट (sarasmilkfed.rajasthan.gov.in) मे आपको अप्लाई का ऑप्शन न मिले तो इसका मतलब है कि आप आवेदन करने से चूक गए हैं। ऐसे मे अब आपको अगली बार होने वाले सरस बूथ आवंटन का इंतजार करना होगा।
सारस बूथ डेयरी खोलने मे दिया जाने वाला आरक्षण
- पहले बेरोजगार और फिर भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- महिलाओ के लिए आरक्षण – 30%
- विशेषयोग्य जन के लिए – 5%
- अनुसूती जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए शहर की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाएगा.
सरस डेयरी कैसे खोलें? अन्य जानकारी
- 20 साल के लिए बूथ का आवंटन होगा, इसका एकमुश्त किराया जमा कराना होगा.
- आवंटी से 2 वर्ष के लिए बतौर सुरक्षा राशि अब केवल 1,000 रु. ही लिया जाएगा जबकि पहले तक यह राशि 5 हजार रु. ली जाती थी.
- वेंडिंग जोन में ही डेयरी बूथ आवंटन की बाध्यता खत्म कर दी , अब आवंटन समिति डेयरी बूथ लगाने का स्थान चयनित कर सकेगी.
- बूथ आवंटन समिति की आवश्यकता के आकलन के अनुसार बूथ आवंटन के स्थानों की अंतिम सूची जारी कर सकेगी.
- बूथ आवंटन के लिए उपलब्ध स्थानों के चार गुना की संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी.
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-
क्या सरस डेयरी खोलना फायदेमंद रहेगा?
अगर आप सरस डेयरी खोलने के बारे मे सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि इसमे बहुत मुनाफा है और आपको अच्छा लाभ होगा। सरस डेयरी का सफल होने का मुख्य कारण दूध है।
दूध एक ऐसा उत्पाद है जो दुनिया का हर व्यक्ति रोजना खरीदता है। इसके अलावा, पनीर, दही जैसे चीजें भी दूध से बनते हैं। इसलिए डेयरी व्यापार में रोजाना मोटा पैसा कमाया जा सकता हैं।
और वैसे भी सरस सबसे अच्छा दूध ब्रांड है जो बिल्कुल शुद्ध दूध प्रदान करता है। अगर आप सरस डेयरी शुरू करते हैं तो इससे आपको फायदा ही होगा।
अगर आप चाहें तो सरस पार्लर भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा मार्जिन मिलेगा क्योंकि आप सरस के साथ जंक फूड जैसे दोसा, बर्गर, पिज्जा और खाने-पीन से जुड़े अन्य चीजें भी बेच सकते है। लोग इस इस तरह की चीजों को बहुत पसंद करते हैं और आपका बिजनेस खूब चलेगा।
सरस बूथ डेयरी कैसे खोलें
नए नीति के मुताबकि बूथ आवंटन समिति की आवश्यकता के आकलन के अनुसार बूथ आवंटन के स्थानों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. और बूथ आवंटन के लिए उपलब्ध स्थानों के चार गुना की संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी.
महिलाओ के लिए कितना आरक्षण है.
सरस दूध डेयरी खोलकर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार ने उनके लिए 30% का आरक्षण रखा है.
डेयरी बूथ में कौन-कौन से प्रोडक्ट रख सकते हैं?
ब्रेड , टोस्ट , बिस्कुट , नमकीन , शेम्पू ,कॉपी , पेन डायरी ,दाल.नमक चीनी , रख सकते है.
किन प्रोडक्ट को रखने से हमारा लाइसेस निरस्त हो सकता है.
अगर आप सरस डेयरी खोलने के बाद अपने बूथ मे तम्बाकू , बीड़ी जैसे नशीले पदार्थ रखते हैं तो आपका लाइसेस रद्द हो सकता है.
मेरा भी एक्सीडेंट हो गया और मैं काम नहीं कर पाता हूं इसलिए मुझे सरस भूत की आवश्यकता है मैं चलने पर नाम में बहुत चल नहीं चल नहीं फिर नहीं पाता हूं ज्यादा इसलिए मुझे भूत चाहिए
Please provide me saras dairy booth im interested in parler