साबुन पैकिंग का काम घर बैठे चाहिए 2024 में तो पढ़िए यह जानकारी

दोस्त आपके लिए एक खुशखबरी है। आजकल कई साबुन Company घर बैठे साबुन पैकिंग का काम दे रही है। अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा, कितने पैसे मिलेगे? सामान कैसे मिलेगा ? इन सब की जानकारी आज के इस Post मे Detail मे देने वाला हूँ। 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि- 

साबुन पैकिंग का काम क्या है?

जिन Company को अपने Product की पैकिंग करनी होती है, तो कंपनी के द्वारा सेलेक्ट किए गए लोगो को Product पैकिंग करने से जुड़े सभी जरूरी समान जैसे कि टेप,कार्टून,पैकेट और मेन प्रोडक्ट भेज दिए जाते हैं ।

और फिर ये लोग अपने घर से Product Pack करके Company को भेज देते हैं जिसके बदले Company लोगो को पैसे देती है। इसे ही पैकिंग का काम कहते हैं? 

इसी तरह कई साबुन Company भी अपने साबुन की पैकिंग कराने के लिए उन लोगो के यहाँ पैकिंग से जुड़े समान भेजती है जो इस काम को करने मे Interested होते हैं। 

पैकिंग कैसे करना होता है? 

Company के भेजे गए Product की पैकिंग करना काफी आसान है। साबुन की पैकिंग का समान और टिक्की Company आपके घर तक पहुंचाएगी। Company आपको एक कार्टून भी  भेजेगी जिसमे 100 से लेकर 120 साबुन के पैकेट आते हैं। 

साबुन पैक करने के बाद आपको 100-120 पीस करके सभी कार्टून मे भरना होगा। 

साबुन पैकिंग के लिए कितने पैसे दिए जाएगे? 

Company एक साबुन की टिक्की को पैक करने के लिए1-2 रूपए देती है। एक कार्टून मे 100-120 साबुन आते हैं तो इस हिसाब से प्रति कार्टून आपको 100-240 रूपए की कमाई होगी। 

अगर आप एक दिन मे 4 कार्टून साबुन भी पैक करते हैं तो इससे आपकी कमाई 120X4=480 रूपए। 

यानि आप रोजाना 500 रूपए के आसपास कमाई करेगे। 

इस हिसाब से देखा जाए तो महीने के आप 15,000 रूपए के करीबन कमा रहे होगे। 

अगर आप 4 से भी ज्यादा कार्टून मे साबुन पैक कर सकते हैं तो आपकी कमाई ,इस आँकड़े को भी पर कर जाएगा। 

मतलब आप जितना ज्यादा पैकिंग करेगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी। 

साबुन पैकिंग का काम करने के लिए क्या Documents होने चाहिए?

अगर आप साबुन पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी खास तरह के Documents की जरूरत नहीं बस आपका पहचान पत्र या आधार कार्ड ही काफी है। 

कितना Fees देना पड़ेगा इस काम को करने के लिए?

साबुन पैकिंग का काम करने के लिए आपको कोई भी Fees नहीं देना है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो Security Money या Agreement के नाम पर पैसे ठग लेते हैं। 

अगर आपसे कोई पैसे मांगे तो बिल्कुल भी मत दीजिएगा। 

Payment कैसे दिया जाएगा? 

जब आपके पैकिंग काम पूरा हो जाएगा तो Company के Staff  पैकिंग किए हुए प्रॉडक्ट को लेते हैं । आपको पैकिंग किए हुए कार्टून के हिसाब से आपके हांथ मे पैसे दे दिए जाएगे। 

Payment करने के लिए अगर कोई आपसे ATM Card Detail , Bank Account Detail या Mobile मे आए हुए OPT के बारे मे जानकारी मांगे तो समझ जाइए कि ये लुटेरे हैं क्योकि Company इस तरह का कोई भी जानकारी नहीं मांगती है। 

साबुन पैकिंग का काम करने के लिए लिए क्या-क्या काबिलियत होना चाहिए? 

अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ये Eligibility होना चाहिए- 

Age– अगर आप अपने नाम से Company के साबुन पैकिंग का काम लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका Age 18 से ऊपर होना चाहिए। जब आपको साबुन पैकिंग का Order मिलने लगे तो आप अपने साथ उनको भी काम पर रख सकते हैं जिनकी Age अभी 18 साल Complete नहीं हुआ है। 

साबुन पैकिंग काम के लिए कैसे करे Apply? 

अगर आप साबुन पकिंग पैकिंग काम के लिए Apply करना करना चाहते हैं तो इसके लिए 2 बाते आपके फ़ेवर मे होना चाहिए। 

एक तो आपके एरिया के Location के आसपास कोई Factory हो ,

अगर आपके Area मे कोई Factory होगा तो आप वहाँ जाकर साबुन पैकिंग काम के लिए Apply कर सकते हैं। 

अगर आपको पता नहीं है कि मेरे आसपास ऐसी कौन-सी Factory या Company है जो साबुन पैकिंग का काम देती है तो इसके लिए आप Google मे Search कीजिए- 

Soap Making Factory Near Me 

अगर आपके लोकेशन आस-पास कोई साबुन Factory होगा तो Google आपको उसका Location दिखा देगा। 

लेकिन अगर आपको सही Result न मिल रहा हो तो आप एक बार ये Search करके देखिए Soap Packing Job Work From Home Near Me. 

9RYMZ xom7icrMUVKY9W9BJFm9OYsyyfzpAzzkFdggQUoARuKWYEzPzElfpxT88j7OhYB6THfGh6LFPzFJFR99o976tUXx6UBDSNTutq86h9EkPfvhEZWkQNjaoqIU GatKjHkPmlBSrZdbdg

ज्यादा Chances हैं कि आपको कोई न कोई Option देखने को मिल जाएगा। इनमे से आपको अपने नजदीकी Location को चुनना है। इस location Details के सामने आपको Call का Option दिख जाएगा । ज्यादा जानकारी के लिए company को Call भी कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें : घर बैठे Stone लगाने का काम चाहिए तो लिंक पर क्लिक करें।

फिर Company से बात करके आप घर बैठे साबुन पैकिंग काम ले सकते हैं।                                                         

FAQ- अक्सर लोग इस तरह के Questions पूंछा करते हैं 

साबुन पैकिंग काम घर बैठे चाहिए कैसे मिलेगा?

Ans- अगर आपको साबुन पैकिंग काम चाहिए तो आप अपने आस-पास के नजदीकी company से बात करे। 
क्योकि दूर के कंपनी आपको आपके घर पर पैकिंग का काम नहीं दे सकती हैं। 

80 thoughts on “साबुन पैकिंग का काम घर बैठे चाहिए 2024 में तो पढ़िए यह जानकारी”

    • Naresh Ghunawat जी ,

      इस पोस्ट में हमने घर बैठे काम पाने के आपको जो तरीका बताया है. इससे अगर आपको काम नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल कीजिए.

      यह घर बैठे काम करके पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है क्योकि बहुत से लोग इस तरीके से पैसे कमा रहे हैं.

      ऑनलाइन तरीके से कमाई को डिजिटल बिजनेस भी कहते हैं. Digital Business Idea In Hindi पर हमने अलग से आर्टिकल लिख रहा है आप उसे जरूर पढ़िए आपको काफी कुछ नया जानने को मिलेगा.

      धन्यवाद

      Reply
    • Sar aapke product ko packing karke aapke pass bhejne ka kam aap hamen de dena aur ham aapka Mal pack karke aapko pass bhej denge

      Reply

Leave a Comment