दोस्त क्या आपको पता है , अभी-अभी एक फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप आया है ,जहां से आप कमाई कर सकते हैं. जिसका नाम है Reward Squad ऐप . तो दोस्त Reward Squad App Se Paise Kaise Kamaye के आज के इस पोस्ट में मैं आपका दिल से स्वागत करता हूँ. और अगर आप सच मे इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं और पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ लास्ट तक बने रहिएगा.
क्योकि आज की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है. इस ऐप से 9 यूजर को Sign-up कराके 50 रुपए तक कमा सकता है। इसके अलावा आप कितना Earn करना चाहते हैं ये टोटल आपके ऊपर Depend करता है क्योंकि आप यहां से 100, 200 और 400 जितना चाहे उतना बिना Investment के कमा सकते हैं.
और आपको इस ऐप से पेमेंट मिलेगा या नहीं इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पेमेंट एक दम पक्का है. तो चलिए शुरु करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि……..
Reward Squad App क्या है?
Reward Squad App मार्केट में एकदम नया ऐप है, इसलिए अभी इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. और जो लोग जानते हैं वो इससे गेम खेलकर , वीडियो देखकर जैसे कई सारे चीजों से पैसे कमा रहे हैं.
तो अगर आप भी इस ऐप से पैसे कमाना चाहते नहीं और अभी तक Reward Squad App को Download नहीं किया है तो पहले इसे डाउनलोड करिए तभी आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
अगर आपने पहले से ही डाउनलोड कर रहा है तो बहुत अच्छी बात है.
डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद किसी भी Gmail ID से Sign Up करने के लिए कहा जायेगा तो अब आपको Sign Up कर लेना है.
इसके बाद आपको इमेज Captcha भरने के लिए कहा जाएगा जो काफी आसान होता है आप इसे आराम से कर लेंगे.
Sign up करते ही आपको 5,000 कॉइन्स मिलेंगे जिनकी वैल्यू है 5 रुपए.
यह तो केवल Sign-up करने पर होने वाली Free कमाई है . बाकी चीजों से होने वाली कमाई के बारे में जानना अभी बाकी है. तो आगे इन्ही चीजों के बारे में बताने वाला हूँ –
Reward Squad App से पैसे कैसे कमाए?
5,000 साइन अप कॉइन मिलने के बाद आपको और कमाई कैसे करना है अब उसके बारे में बताया जा रहा है –
Spin And Win
इस ऐप में आपको डेली 25 स्पिन करने को मिलते हैं एक स्पिन में 100 से लेकर 1000 कॉइन तक मिलते है.
इसके बाद जो अगला ऑप्शन है वो है –
Daily Bonus-
डेली बोनस के सेक्शन में आप रोजाना कॉइन्स को क्लेम कर सकते हैं. इस पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा ऐड दिखाई देगा फिर आपके वॉलेट में बोनस कॉइन ऐड करने काऑप्शन आ जायेगा आप इन कॉइन को अपने वॉलेट में ऐड कर सकते हैं.
अब जो अगला तरीका है वो है –
Offer wall –
अगर आप इसमें क्लिक करेगे तो आपको ये दूसरे वेबसाइट में ले जाता है कॉइन कमाने के लिए . तो आप चाहते तो यहां से भी कॉइन कमा सकते हैं .
इसके बाद कॉइन कमाने के लिए आपको गेम प्ले का सेक्शन देखने को मिल जाएगा –
Play Game
जब आप इस पर क्लिक करेगे तो यहां कई सारे गेम देखने को मिल जायेंगे . आप इन गेम को देखकर भी अपने वॉलेट में कॉइन को बढ़ा सकते हैं और इन कॉइन को रिडीम करके पैसे कमा सकते है .
Reward squad app से पैसे कमाने के लिए जो अगला तरीका आता है वो है –
Easy Earning
जैसे कि नाम से ही पता चलता है , कि इस सेक्शन के जरिए कॉइन कमाना बहुत आसान है . क्योकि इमसें आपको क्विज बस खोलना होता है.
इसके अलावा अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल भी है तो इनके ऐप का वीडियो बनाकर आप 1000 व्यू लाकर 10,00,000 कॉइन के लिए क्लेम कर सकते है . इतने कॉइन को रिडीम करने पर आपको 1,000 रुपए तक मिल सकते हैं.
Install & Earn
आप अक्सर प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से कुछ न कुछ डाऊनलोड करते रहते होंगे लेकिन इससे आपको कुछ मिलता है क्या ? नहीं न.
लेकिन अगर आप Reward Squad ऐप से डाउनलोड करेगे तो इससे आपको कॉइन मिलेगा और आप इस कॉइन से पैसे कमा सकते हैं .
Watch & Earn
आप ऐप को इंस्टाल करके तो कॉइन कमा ही सकते हैं साथ मे Reward Squad App के Watch & Earn सेक्शन में वीडियो देखकर भी कॉइन कमा सकते हैं. यहां से आपको एक वीडियो पर 50 कॉइन मिल सकता है .
Refer & Earn
यह सबसे लास्ट और सबसे ज्यादा कॉइन कमाने का तरीका है . क्योकि हर रेफर आपको 5,000 कॉइन मिलेंगे .
अगर आपने अपने किसी 10 दोस्त यार को भी रेफेर कर दिया तो आपको 50,000 कॉइन मिल जायेंगे और इसे रिडीम करके आप आराम से 50 रुपए कमा लगे.
फिर Extra कॉइन कमाने के लिए आपके पास Refer & Earn के अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि वीडियो देखकर , क्विज खेलकर आदि .
Coin को Redeem कैसे करे?
इसी ऐप में आपको राइट साइड से दूसरे नंबर पर वॉलेट का ऑप्शन देखने के मिल जाएगा .
जब आप इस पर क्लिक करेगे तो आपको दिख जायेगा कि आपने अभी तक कठिन कॉइन कमाया है और उसी एक बगल से आपको रिडीम का भी बटन देखे को मिल जाएगा. यहां से आप अपने कॉइन को रुपए में रिडीम कर सकते हैं.
रिडीम करने के लिए आपको UPI , बैंक एकाउंट और Paytm का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. आप किसी तरीके से अपने कॉइन को रिडीम कर सकते हैं.
जब आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लेंगे तो फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आएगा कि आप कितना कॉइन रिडीम करना चाहते हैं . आपको ध्यान ये रखना है कि आप उतना ही रिडीम कर सकते हैं जितने कि आपके वॉलेट में होंगे .
तो दोस्त इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद अब आप जान चुके हैं कि Reward Squad ऐप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
इस ऐप से पैसे कमाने का सीधा सा फंडा यह है कि आपको सबसे पहले कॉइंस कमाने होंगे। आपके पास जितने ज्यादा कॉइन होंगे।
आप उतने ही ज्यादा पैसे रिडीम करसकते हैं।
शुरुआती लेवल पर रिडीम करने के लिए आपके पास कम से कम 50,000 कॉइन तो होने ही चाहिए।
और इस ऎप से कॉइन कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं जहाँ से आप अपना 50,000 कॉइन कंप्लीट करके वैलेट में जाकर रिडीम सेक्शन से रिडीम कर सकते हैं।
तो दोस्त अच्छा मौका है, अभी के अभी Reward Squad ऎप को playstore से डाउनलोड करके लूट सको तो लूट लो।
Best of luck 🤘🤘🤘🤘🤘🤘🤘
Earning Mitra Team
This app is best 👍👍👍
Download this app ☺️☺️👍
Mene is app se 500 rs kmaye ☺️☺️☺️👏
Earning very slow please update new features
Best earning app and very nice app
Yes
Yes I’m understand …very useful