राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे लें | Rajshree Pan Masala Dealership in Hindi

पान मसाला का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लोगो को उनकी जरूरत नहीं बल्कि तलब बेचते हैं। तलब एक ऐसा चीज है जो लोगो को कपड़ा, रोटी और मकान से पहले और खाना खाने के बाद भी चाहिए, और ये तलब पान मसाला , गुटखा-बीड़ी जैसी चीजो का सेवन करने से पूरा होता है।

ऐसे में अगर आप पान मसाला के अंतर्गत राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेकर इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको यही बताने वाली है कि आप Rajshree Pan Masala ki Agency Kaise Le सकते हैं।

लेकिन सबसे पहले राजश्री ब्रांड को चलाने वाली कंपनी के बारे में जान लेते हैं – 

राजश्री ब्रांड कंपनी प्रोफाइल 

राजश्री ब्रांड का गुटखा एवं पान मसाला बनाने वाली कंपनी काइपान लिमिटेड गुटखा किंग कमलकांत चाैरसिया व शशिकांत चाैरसिया की भोपाल के गाेविंदपुरा में स्थित कायपान पान मसाला लिमिटेड कंपनी है. इस कंपनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस तरह से है – 

कंपनी नामKAIPAN PAN PRODUCT PRIVATE LIMITED 
प्रोडक्टपान मसाला से जुड़े प्रोडक्ट , बीड़ी, तंबाकू , सिगरेट आदि
कैटेगरीमैन्युफैक्चरर
मालिककमलकांत चाैरसिया
डारेक्टरविभव पांडे और शेख मोहम्मद आरिफ  
हेडक्वार्टर एड्रेस 12/1, Sector D Industrial Area, Govindpura Bhopal MP 462023 India
Email addresskpppltdbhopal@gmail.com

राजश्री पान मसाला एजेंसी कैसे लें? (How To Get Rajshree Pan Masala Agency)

आगे Rajshree Pan Masala Agency लेने से जुड़ी तमाम जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी रही है।

राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने के लिए जरूरी चीजें-  

अगर आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ये चीज होना चाहिए – 

  1. शॉप और गोडाउन 
  2. प्रॉपर इन्वेस्टमेंट 
  3. वर्कर 
  4. व्हीकल 
  5. इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स होना चाहिए . 

राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट होना चाहिए?

अगर आप राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेना चाहते हैं तो इस कंपनी के तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि कितना इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

राजश्री जैसी किसी भी पान मसाला कंपनी का एजेंसी खोंलने के लिए 3-5 लाख का इन्वेस्टमेंट लगता है तो आप यह मानकर चलिए की यहाँ भी आपको इसी के आसपास पैसे Invest करने होंगे।

राजश्री कंपनी का एजेंसी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा यह जमीन और बिजनेस पर निर्भर करेगा।

क्योकि अगर राजश्री एजेंसी खोंलने के लिए खुद की जमीन होगी तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और अगर खुद की जमीन नहीं है तो किराए पर लेने या जमीन खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

बिजनेस साइज – अगर आप बड़े एरिया में राजश्री पान मसाला का एजेंसी लेते हैं तो आपको ज्यादा स्टॉक खरीदना पड़ेगा या ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी. वहीं अगर आप छोटे एरिया में एजेंसी लेते हैं तो आपको कम स्टॉक लेना पड़ेगा और ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ेगा।

राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने में दोनों चीजो के ऊपर आपका इन्वेस्टमेंट निर्भर करेगा।

इन दोनों इन्वेस्टमेंट के अलावा आपको कंपनी को कुछ सिक्योरिटी फीस देना होता है और माल की सप्लाई के लिए आपको व्हीकल भी खरीदना पड़ेगा।

इन सभी चीजो के लिए आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जो इस प्रकार से है- 

  • सिक्योरिटी फीस – 3-5 लाख (लगभग)
  • शॉप और व्हीकल कॉस्ट 

टोटल इन्वेस्टमेंट – 15-20 लाख रुपए (लगभग)

राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए कितना जगह होना चाहिए?

अगर आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी खोंलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 150-200 स्क्वायर फ़ीट का शॉप होना चाहिए जहां पर आप अपने कस्टमर हो हैंडल करेगे।

और 500-700 स्क्वायर फ़ीट का गोडाउन होना चाहिए जहां पर आप अपना स्टॉक रखेगे।

दोनों चीजो को मिलाकर अगर आपके पास 500 से 1000 स्क्वायर फ़ीट का जमीन है तो आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी ले सकते है. और अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जैसे कि हमने आपको पहले बताया था कि अगर आप बड़े एरिया में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी।

राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?

राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास पर्सनल डाक्यूमेंट्स और बिजनेस के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. 

पर्सनल और बिजनेस डाक्यूमेंट्स के अंदर ये दस्तावेज आते हैं – 

पर्सनल डाक्यूमेंट्स 

  • आई डी प्रूफ- आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड , इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • बैंक अकॉउंट पासबुक  
  • फोटोग्राफ 
  • ईमेल आई डी 
  • और फोन नंबर 

बिजनेस डाक्यूमेंट्स 

  • GST नंबर 
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर 

दोस्तों अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट , प्रॉपर इन्वेस्टमेंट और शॉप या शॉप के लिए जमीन वगैह है तो आप राजश्री पान मसाला एजेंसी ले सकते हैं।

राजश्री पान मसाला एजेंसी के लिए अप्लाई कैसे करें?

दोस्तों , अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह Kaipan Pan Masala Limited कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी या वेबसाइट मौजूद नहीं है जिससे आप एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सके।

इनका एक ईमेल एड्रेस पता है – जो कुछ इस तरह से है –

kpppltdbhopal@gmail.com 

इस ईमेल एड्रेस पर आप मेल करके उनसे जानकारी ले सकते हैं।

लेकिन जब मैंने इस मेल पर पिछले दिन उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की थी तो इस आर्टिकल को आज यहां तक लिखने के बाद भी उनका कोई रिप्लाई नहीं आया है।

इसलिए राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास दो ही ऑप्शन है. 

  1. कंपनी के हेडक्वार्टर जाए 
  2. या अपने एरिया के राजश्री पान मसाला सेल्स मैनेजर से कांटेक्ट करें।

राजश्री पान मसाला ब्रांड को बनाने वाली कंपनी Kaipan Pan Masala Limited के हेडक्वार्टर का एड्रेस कुछ इस तरह से है – 

12/1, Sector D Industrial Area, Govindpura Bhopal MP 462023 India

राजश्री पान मसाला एजेंसी लेने पर प्रॉफिट मार्जिन 

दोस्तों Kaipan Pan Masala Limited कंपनी राजश्री पान मसाला की तरह और भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है।

हर प्रोडक्ट पर कंपनी अलग-अलग कमीशन देती है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने पर आपको कितना कमीशन मिल सकता है।

लेकिन इस बिजनेस में बहुत प्रॉफिट है क्योकि इसमे आप ग्राहकों की जरूरत नहीं बेंच रहे हैं बल्कि उनकी तलब बेच रहे हैं।

वैसे कंपनी एजेंसी देने से पहले या देते समय आपको प्रॉफिट-मार्जिन से जुड़ी सारी जानकारी दे देगी।

गुटखा एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. गुटखा एजेंसी लेने के लिए आपके पास निम्न चीज़े होनी चाहिए :- 1. सामान रखने के लिए दुकान और गोदाम, 2. गाड़ियां, और सामान खरीदने के लिए बड़ी रकम, 3. दुकान के लिए वर्कर, 4. आपके सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स।

भारत में कितने लोग गुटखा खाते हैं?

एक सर्वे के दौरान पाया गया की तकरीबन 20 करोड़ लोग गुटखा, पान मसाला और खैनी आदि खाते हैं।

राजश्री कंपनी का मालिक कौन है?

राजश्री कंपनी के मालिक कमलकांत चौरसिया और शशिकांत चौरसिया हैं।

राजश्री की कीमत कितनी है?

राजश्री की कीमत 5, 10 और 20 रुपये के पाऊच में बिकती है।

राजश्री का अर्थ क्या है?

राजश्री का अर्थ होता है “राजा, रानी, ​​रॉयल्टी, शाही परिवार से”।

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

लेकिन कौन-सी Company क्या Product या Service देती है? तो इसकी जानकारी भी आपको इस Table से मिल जाएगी-

क्र.Product / Service Name Company Name
1.Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं।
2.Biskuit Agency मे-1.Parle-G Distributorship
4.दूध Agency मे –1. Mother Dairy Agency
2. या Amul Dariy Agency की एजेंसी ले सकते हैं।
5..कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
6.Paint Agency मे Asian Paints Dealeship ले सकते हैं।
7.नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
8.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
9.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं।

राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे ले? [निष्कर्ष]

दोस्तों , इस तरह से आप राजश्री पान मसाला की एजेंसी ले सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी कंपनी अपनी एजेंसी देने से पहले देखती है कि आप जिस एरिया में एजेंसी खोलना चाहते हैं वहां ऑलरेडी कंपनी का एजेंसी है या नहीं।

अगर पहले से किसी ने एजेंसी ले रखी होगी तो आपको वहां एजेंसी मिलने के चान्सेस कम है क्योकि कंपनी किसी शहर या एरिया में कम से कम एक एजेंसी देती है अगर डिमांड कम है और सप्लाई ज्यादा है तो ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 एजेंसी ही देती है।

इसलिए राजश्री पान मसाला एजेंसी के लिए आवेदन करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके एरिया में पहले से एजेंसी है या नहीं. अगर है तो कंपनी आपको तभी एजेंसी देगी जब उस एरिया में और एजेंसी की जरूरत होगी।

उम्मीद करते हैं आपको पूरी बात अच्छे से समझ में आई गई होगी।

38 thoughts on “राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे लें | Rajshree Pan Masala Dealership in Hindi”

  1. मुझे लखनऊ इंदिरा नगर में राजश्री पान मसाले की एजेंसी चाहिए कोई टोल फ्री नंबर या कोई माध्यम हो तो बताने का कष्ट करें। मैं लखनऊ में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर कंपनी के पास गया था लेकिन वहां से मुझे कोई मदद या कोई दिशानिर्देश या कोई माध्यम नहीं मिला मैं लेना चाहता हूं एजेंसी । कैसे मिलेगी

    Reply
  2. मैं जानना चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में राजश्री पान मसाला एजेंसी कैसे स्थापित करें

    Reply
  3. Dilaarsip Kp group
    Aria 0 hai
    Tala . Tahsil
    Distric Satna
    Aria gaup K.M
    Satna 60
    Amarpatan 35
    Ramnagar 40
    Rewa 30
    Ghowingadh 20

    Reply
  4. मै रामनारायण चौरसिया
    पता :नायगढ़ी रामपुर जिला रीवा (म.प)
    राजश्री की एजेंसी के लिए क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा है रोजगार की बहुत जरूरत
    शिझा: M.B.A (finance&marketing)

    Reply
  5. मेरा नाम राकेश कुमार गुप्ता है
    मऊगंज नया जिला बना हैइसलिए हम सोच रहे हैं कि
    राजश्री की एजेंसीमिल जाएतो बहुत अच्छा होगा

    अक्षत ट्रेडर्स ‘

    Reply
  6. Rajshri company ke head quarter Bhopal govindpura MP
    Rajshri company ke Malik se main nivedan karna chahta hun mujhe ek agency jaane ka kasht Karen aapka aagyakari Rakesh Kumar Gupta dhanyvad sir.
    Naya jila mauganj banaa hai isliye main aapse nivedan kar raha hun

    Reply
  7. मूंदे जबलपुर म प्र मे डिस्टीब्यूटर शिप चाहिए

    Reply
  8. राजश्री में क्या-क्या मिलता है
    राजश्री में क्या क्या मिलाया जाता है
    राजश्री पान मसाला कैसे बनता है
    राजश्री गुटखा कैसे बनाया जाता है
    राजश्री गुटखा कैसे बनता है
    राजश्री गुटखा का मालिक कौन है
    राजश्री खाने से क्या होता है
    राजश्री खाने से क्या नुकसान होता है
    राजश्री कैसे बनाया जाता है
    राजश्री कैसे बनाते हैं
    राजश्री कैसे बनाई जाती है
    राजश्री कैसे बनती है
    राजश्री कैसे बनता है
    राजश्री कैसे छोड़े
    राजश्री का रेट कितना है
    rajshree pan masala khane se kya hota hai
    rajshree pan masala kaise banta hai
    rajshree me kya milaya jata hai
    rajshree ki agency kaise le
    rajshree khane se kya hota hai
    rajshree kaise chhode
    rajshree kaise banti hai
    rajshree kaise banta hai
    rajshree in hindi
    rajshree hindi mein

    Reply

Leave a Comment