जैसे ही गर्मियों के सीजन आते हैं कि नहीं pepsi जैसे पेय की मांग बढ़ने लगती है। खासकर युवा लोग ऐसे चीजों को ज्यादा पसंद करते हैं। tv ,समाचारों मे भी बॉलीवुड स्टार इन पेय का खूब प्रचार करते हैं। कोई कहता है हर घूट मे स्वैग है तो कोई कहता है रिस्क उठा नाम बना
चाहे कोई कुछ कहे अगर आप इस business को शुरू करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही फायदेमंद business है क्योकि ऐसे पेय को शहर से लेकर गाँव तक मे हर कोई पीता है जिससे मार्केट मे इसकी काफी अच्छी डिमांड है।
इस लेख मे मै आपको Pepsi Ki Agency Kaise Le ? की जानकारी देने वाला हू। इस लेख को आप गौर से अंत तक पढे। कहीं कोई जानकारी छूट न जाए नहीं तो Pepsi Agency लेने मे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
इससे पहले कि हम यह जाने Pepsi एजेंसी कैसे ले? आइये एक नजर Pepsi बनाने वाली company profile के ऊपर डालते है। क्योंकि जिस company से आप हाथ मिलाने जा रहे हैं उसके बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए।
Pepsi company profile
Company name | PepsiCo |
Nationality (राष्ट्रियता) | American |
Contact number | 1800 433 2652 |
Headquarters (मुख्यालय) | परचेस, न्यूयॉर्क |
Founded (स्थापना वर्ष) | 1989 (भारत मे) |
Revenue | (US$ 67 बिलियन, 2019) |
Official Website | www.pepsico.com |
CEO | रेमन लैगुआर्टा (3 अक्टूबर 2018 से ) |
Pepsi Agency के लिए उपलब्ध राज्य
Pepsi की एजेंसी निम्न राज्यों मे ही उपलब्ध है।इस सूची मे देखे कि आपके राज्य का नाम है अथवा नहीं –
क्रमांक | लोकेशन | राज्य |
1 | पूर्वी भारत | असम ,मेघालय ,मिजोरम ,त्रिपुरा ,अरुणाचलप्रदेश ,मणिपुर ,नागालैंड ,पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,उड़ीसा |
2 | पश्चिमी भारत | गुजरात,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,गोवा |
3 | उत्तर भारत | दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तरांचल |
4 | दक्षिण भारत | केरल,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश |
5 | मध्य भारत | छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड |
6 | केंद्रशासित प्रदेश | पांडेचरी ,चंडीगढ़ ,लक्ष्यद्वीप ,दमन और diu |
Pepsi Agency के लिए online apply कैसे करे?
Pepsi एजेंसी लेने के लिए online apply करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अगर आप Pepsi एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए online apply करने की step by step जानकारी दी जा रही है।
स्टेप-1 आज गूगल का जमाना है। google मे आपको सर्च करना है www.pepsico.com आप चाहे तो इस लिंक पर भी click करके इनके official website मे visit कर सकते है। इनका साइट इस तरह का दिखाई देगा।
स्टेप-2 होम पेज मे आपको तीन लाइन दिखाई दे रहा होगा इसमे क्लिक करने के बाद आपको contact का option दिखाई देगा। आपको अब इस पर क्लिक करना है
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आएगा।
स्टेप-3 इस पेज मे आपको अन्य प्रॉडक्ट के साथ pepsi का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा। इसी के नीचे आपको submit question लिखा दिखाई दे रहा होगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 जैसे ही आप submit question के option पर click करेगे। अब आपके सामने इस तरह का पेज खुल कर आएगा।
इस पेज मे आपको right side के कोने मे तीन लाइन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आपको international वाले option को क्लिक करना है।
स्टेप-5 अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आएगा।
यहाँ आपको कई option दिखाई देगे। pepsi agency लेने के लिए आपको तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे General question के option को चुनना है। इसके बाद Next पर क्लिक कर दे।
स्टेप-6 Next के option को चुनने के बाद आपको सामने कुछ इस तरह का form खुलकर आएगा।
यह form दो भाग मे होगा। ।
स्टेप-7 पहले भाग मे आपको अपनी personal detail डाले और next पर क्लिक कर दे।
स्टेप-8 और दूसरे भाग मे अपना message डाले जिसमे आपको pepsi agency लेने के संबंध मे लिखना होगा। जब आप अपना mesaage लिख ले तो all done,send के option पर क्लिक करके सबमिट कर दे।
इस form के submit करने के कुछ दिन बाद pepsi company के तरफ से आपको कॉल आएगा। जिसमे agency लेने से जुड़ी पूछताछ की जाएगी। अगर company को लगता है कि agency देने के लिए आपके द्वारा चुनी गई location एकदम सही है तो company आपको अपना agency खोलने का permission दे देगी।
Pepsi एजेंसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप Pepsi एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास personal documents ,property document और business document होने चाहिए।
personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-
ID Proof :-
- Aadhaar Card ,
- Pan Card , Voter Card
Address Proof :-
- Ration Card ,
- Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-
- Rent agreement
- Shop agreement
- NOC
Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। pepsi agency लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-
- GST number
- Business pan card
- FSSAI licence
pepsi agency खोलने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी
pepsi agency खोलने के लिए आपको शॉप और godown के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। अगर आप बड़े स्तर पर इस business को करना चाहते हैं तो स्वाभाविक बात है कि आपको एक बड़ी जमीन की जरूरत पड़ेगी।
Shop के लिए- shop के लिए कम से कम 200 वर्ग फीट से 500 वर्ग फीट जमीन होनी चाहिए।
Godown के लिए- वहीं माल का stock करने के लिए godown बनवाना होगा जिसके लिए आपको 1000 वर्ग फीट से 1500 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी।
टोटल जमीन- इस business के लिए कुल मिलाकर 1500 वर्ग फीट से 2000 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी।
Pepsi Agency लेने के लिए कितना investment चाहिए?
Pepsi agency खोलने के लिए आने वाला investment कई चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि जमीन खुद की है या नहीं।
अगर आपके पास जमीन नही है तो इसके लिए या तो किराए पर शॉप लेकर इस business की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप जमीन खरीदने के बाद उस पर शॉप बनवाकर इस business को शुरू कर सकते हैं।
अगर आपके पास बहुत ज्यादा investment नहीं है तो जमीन खरीदकर शॉप बनाना और फिर business स्टार्ट करना आपको मंहगा पड़ सकता है।
ऐसे मे शॉप किराये पर लेकर आप इस business को शुरू कर सकते हैं। जिससे जमीन खरीदने और शॉप बनवाने मे आने वाला खर्चा बच जाएगा।
यदि जमीन खुद की है तब तो कोई बात ही नहीं।
इस business को शुरू करने मे आने वाले investment का विवरण इस प्रकार है-
- एजेंसी फीस :- 10 से 15 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है )
- गोडाउन कॉस्ट :- 2 से 5 लाख रूपये
- शॉप कॉस्ट :- 2 से 4 लाख रूपये
- अन्य कॉस्ट:- 1 से 1.5 लाख रूपये
टोटल इनवेस्टमेंट :- 20 से 25 लाख रूपये।
Pepsi Ki Agency लेकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
pepsi company कई product का business करती है जिसमे सभी product के लिए अलग-अलग मार्जिन दिया जाता है। Pepsi Agency लेकर आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं? यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि रोजाना आप कितने रूपये तक का सेल करते हैं। pepsi agency लेने मे मिलने वाले मुनाफे की जानकारी के लिए आप registration करने के बाद जब company का कॉल आए तो आप इसके संबंध मे भी जानकारी ले सकते है।
Pepsi Agency लेने से जुड़े कुछ प्रश्न
Q: pepsi agency cost कितनी आएगी ?
Ans: pepsi agency cost कुल मिलाकर 20 से 25 लाख रूपये आएगी जिसमें 10 से 15 लाख रुपये एजेंसी फीस भी शामिल होगा l
Q:पेप्सी एजेंसी कांटेक्ट नंबर क्या है?
Ans:पेप्सी एजेंसी कांटेक्ट नंबर है-1800 433 2652
Q:how to get pepsi india agency
Ans:pepsi agency लेने ke लिए इनके ऑफिशियल site में visit करे आगे का process इस लेख में दी गई है l
Pepsi Agency Kaise Le ? (निष्कर्ष)
इस लेख को पढ़ लेने के बाद अब आप अच्छी तरह जान चुके हैं कि Pepsi agency कैसे लेते हैं। इसके लिए कितना investment करना पड़ता है और किन document की जरूरत होती है।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हुई है।
इस जानकारी को अपने उन चाहने वालों को भी साझा करे जिनको इस जानकारी की जरूरत है ताकि वो भी अपना business शुरू कर सके।
Pepcico agency inquiry help me
Hiii
Dew ejensi
How to aply agancy
Mujhe Pepsi ki agency chahiye
Pepsi ki agency chahiye
Kashi Ram bhola sing ki milak sonakpur Moradabad
Need Agency Chitalwana Dist Sanchore
Balaji Enterprise India