नया बिजनेस कौन सा करें:- आज ज्यादा से ज्यादा लोग बिजनेस करना पसंद करते हैं क्योंकि बिजनेस में आप खुद अपने मालिक होते हैं और किसी और के अंडर में काम नहीं करना पड़ता है.
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि नया बिजनेस कौन-सा शुरू करे और एक नए बिजनेस को शुरू करने से पहले क्या स्टेप उठाया जाना चाहिए-
नया बिजनेस शुरू करने से पहले की तैयारी
आगे हम आपको यह समझाने जा रहे हैं कि एक नया व्यवसाय कैसे शुरू करें और एक नया बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए
इन 6 स्टेप को फॉलो करते हुए आप कोई भी नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं-
1. नया बिजनेस शुरू करने के लिए सोचिए कोई बढ़िया बिजनेस आईडिया
कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए हमारे मन में बहुत सारे ख्याल आते हैं. लेकिन आपको किसी को भी ऐसे ही नहीं चुन लेना. बिजनेस आईडिया चुनने से पहले सोच समझ ले.
2. मार्केट रिसर्च करे
एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने Business Idea के बारे थोड़ा मार्केट रिसर्च कर लेना चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जिस बिजनेस में उतरने वाले है उसका मार्केट कितना बड़ा है , कितने कंपटीटर है आदि.
अगर आप मार्केट रिसर्च के काम को अच्छे से कर लेते हैं तो इससे आपको बिजनेस करने में आसानी होगी और आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
3. बिजनेस प्लान बनाए
अगर आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया है और आपने मार्केट में उस बिजनेस के बारे में अच्छी रिसर्च कर ली है तो अब आपको अपने बिजनेस के लिए एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा. इसमें आपको बिजनेस, आवश्यक लेबर , जरूरी समान , जगह आदि के लागत का हिसाब-किताब करना होगा.
जब आप ये सब एक पेपर में लिखेंगे तो आपके दिमाग में और भी नए आईडिया आएंगे जिससे आपको साफ-साफ पता चल जाएगा बिजनेस को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए क्या करना होगा. इस तरह बिजनेस प्लान लिखने से एक अच्छा बिजनेस शुरू करने में आपको बहुत मदद मिलेगी.
4. बिजनेस स्किल सीखे
बिजनेस शुरू तो हर कोई कर लेता है लेकिन इसे चलना एक अलग बात होती है. और यही पर बहुत सारे छोटे मोटे बिजनेसमैन फेल हो जाते हैं. क्योकि उनके पास बिजनेस स्किल की कमी होती है. जैसे अपने टीम को मैनेज करना , कस्टमर को हैंडल करना, सेल्स मार्केटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, लीडरशिप, प्रॉब्लम सॉल्विंग आदि.
अगर आपके पास बिजनेस की बेसिक स्किल नहीं है तो आपको इन्हें सीखने की जरूरत है. ये सभी नए स्किल आप यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से फ्री में सीख सकते हैं. इसके अलावा जिस बिजनेस को आप शुरू करने जा रहे हैं उसके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए.
5. बिजनेस रजिस्टर करें
कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए उस बिजनेस को रजिस्टर करना जरूरी स्टेप होता है. साथ ही, अगर आप कोई कंपनी या संगठन शुरू करना चाहते हैं, तो आपको उसका लाइसेंस और परमिट के लिए आवेदन करना होगा.
6. मार्केट में अपना बिजनेस शुरू करे
उपरोक्त सभी स्टेप को पूरा करने के बाद, लास्ट स्टेप अपने बिजनेस को मार्केट में लॉन्च करना है. यह आपके लिए एक इम्पोर्टेन्ट और लास्ट स्टेप है क्योंकि आपके दिमाग में एक नया बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस रजिस्ट्रेशन तक के सभी चरण पूरे हो चुके हैं.
नया बिजनेस कौन-सा करे? 2024
ऊपर हमने नया बिजनेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए इसकी जानकारी ले ली है, हमारे मन में ये ख्याल आता है कि हमें कौन सा नया बिजनेस करना चाहिए , क्या बिजनेस शुरू करने के बाद हमें इससे फायदा होगा?, नया बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी कहां से लाएं आदि.
इसलिए अब हम कुछ New Business Ideas In Hindi डीटेल में बात करने जा रहे हैं कि नया बिजनेस कौन-सा करे?
1. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency)
ट्रैवल एजेंसी एक ऐसी छोटी कंपनी होती है जिसके एजेंट वह दूसरों के लिए सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने का काम करते हैं .
और लोग ट्रेवल एजेंसी की सर्विस लेते भी इसीलिए कि वे अपने टूर का पूरा मजा ले सके और उन्हें रहने खाने से लेकर घूमने-फिरने तक किसी बात की फ्रिक न करनी पड़े.
ट्रेवल एजेंसी खोलने के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट बनवाने होंगे और एक अच्छा-सा आफिस भी बनवाना होगा जहां आप अपने क्लाइंट सके फेस टू फेस बात कर सके.
ट्रेवल एजेंसी में आप लोगो को यात्रा, होटल बुकिंग आदि सभी सुविधाएं तो देंगे ही साथ ही आपको दुनिया की उन जगहों के बारे में जानकारी रखना होगा जहां लोग घूमने जाया करते हैं.
2. वेडिंग प्लानर
जब भी शादी-वादी होती है तो हर कोई सोचा करता है कि सब कुछ बढ़िया से निपट जाए , इस मौके में किसी भी चीज का कसर नहीं रह जाए.
इसके लिए लोग शहर में वेडिंग प्लानर्स को हायर करना पसंद करते हैं। इस काम के बदले लोग वेडिंग प्लानर को अच्छी-खासी कीमत देने को तैयार होते हैं. किसी फंक्शन की योजना बनाना और योजना के अनुसार उसे सही ढंग से संचालित करने की प्रक्रिया को आम तौर पर इवेंट प्लानर के रूप में जाना जाता है,
इवेंट प्लानर का काम फंक्शन के लिए जरूरी बजट का हिसाब-किताब करना, फंक्शन शेड्यूलिंग, समारोह के लिए जगह का चयन, जरूरी परमिट लेना, पार्किंग की व्यवस्था करना, वक्ताओं या मनोरंजन के लिए नाच-गाने की व्यवस्था करना, सजावट की व्यवस्था करना, घटना सुरक्षा, खानपान की तैयारी देखना आदि है.
वेडिंग प्लानर बनने के लिए, आपके पास शादी समारोह को सुचारू रूप से संभालने के लिए मैनपावर होना चाहिए.अभी के टाइम पर नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया हो सकता है.
3. कैटरिंग बिजनेस (Catering Business)
यह बिजनेस खानपान से जुड़ा हुआ है . जो बहुत सफल, और फायदेमंद बिजनेस है. अगर आप ऐसे लोगो की टीम तैयार कर सके जो बेस्ट क़्वालिटी का भोजन बना सके तो आप इस नए बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं.
बस इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि ग्राहकों को वही मिले, जो वे मांगते हैं, तो इस बिजनेस में आपके सफल होने के चांस बढ़ जाएगे. आज लोग इतने व्यस्त हो चुके हैं कि उनके पास इतना समय नहीं है कि शादी-पार्टी के कार्यक्रमो में मेहमानों के लिए खुद से भोजन बना पाए.
इसलिए लोग पहले से खानपान एजेंसियों को इस तरह के काम को करने का ठेका दे देते हैं.
अगर आपके पास एक टीम है और इस नए बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ पैसे हैं तो आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. आपको पहले अपने इस बिजनेस का विज्ञापन करना होगा जिससे जल्दी-जल्दी आर्डर मिलने शुरू हो जाएगे. इसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. चाय, कॉफी शॉप और फास्ट फूड
चाय, कॉफी शॉप और फ़ास्ट फ़ूड एक ऐसा बिजनेस है जिसे शहर के साथ-साथ गाँव में भी आँख बंद करके शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक अच्छी जगह, प्लानिंग की जरूरत होती है , जहां से लोगो का आना-जाना बना रहता हो.
इस बिजनेस को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। एक बार जब लोगों को आपके चाय या फ़ास्ट फ़ूड का स्वाद मिल जाएगा, तो आपका बिजनेस दिन-दुगनी रात चौगुनी तररकी करने लगेगा.
जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, लोगों की चाय, कॉफी और फास्ट फूड के प्रति इनट्रेस्ट भी बढ़ता जा रहा है. आप YouTube का इस्तेमाल करके नए-नए टेस्ट के चाय और फ़ास्ट फ़ूड बनाने का आईडिया ले सकते हैं. और आप एक सफल बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
5. ब्लॉगिंग (Blogging)
ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित विकल्प है। जो लोग नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं उनको ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाने के लिए बहुत कुछ सीखना होगा और समय देना होगा.
क्योकि आज जो भी सफल ब्लॉगर हर महीने लाखों रुपये कमा रहें उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. और उनमें से एक प्रसिद्ध ब्लॉग Techshole.com भी है.
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा मैनपॉवर और इन्वेस्टमेंट लगाने की जरूरत नहीं है. इस बिजनेस को आप खुद से फ्री में या 4 से 5 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. Blogging Business शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
6. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति किसी कंपनी द्वारा चलाए जा रहे एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके उसके प्रोडक्ट को बेचवाकर कमीशन कमाता है. आप Affiliate Marketing करने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके कंपनी के प्रोडक्ट को बेचवाकर कमीशन कमा सकते हैं.
इसमें आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देकर उसे बेचवा सकते हैं. अगर आप अच्छा लिख सकते हैं, तो आप एक अच्छे ब्लॉगर होने के साथ-साथ एक अच्छे Affiliate Marketer भी हो सकते हैं।लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
Affiliate Marketing का नया बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास बस एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की होना चाहिए. वैसे आप इस बिजनेस को मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं.
7. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी (Digital Marketing Agency)
डिजिटल मार्केटिंग , जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम में भी जाना जाता है. यह कस्टमर तक पहुंचने के लिए एक ऐसा तरीका है जिसमे इंटरनेट, मोबाइल डिवाइस, सोशल मीडिया, सर्च इंजन और अन्य चैनलों का उपयोग है.
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब है अपने टार्गेटेड कस्टमर तक पहुंचना. यह एक बहुत बड़ा फील्ड है जिसमे ईमेल, कंटेंट मार्केटिंग, सर्च प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और अन्य के तरीको से कस्टमर को आकर्षित करने का काम किया जाता है.
यह एक नया बिजनस आईडिया है, जिसमें आप एक ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं और लोगों को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में शिक्षित कर सकते हैं. ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए आपके पास कुछ इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए. अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो आप वीडियो फॉर्मेट में ऑनलाइन क्लासेस को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं.
8. फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग एक आजाद वर्कर होता है जिसे एक खास काम के लिए नौकरी पर रखा जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी ब्लॉगिंग साइट के लिए एक अच्छा लेख लिखना चाहते हैं, तो आप एक फ्रीलांसर को काम पर रख सकते हैं.
अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप upwork. com, fiver.com ,guru.com जैसे ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट में यह काम शुरू कर सकते हैं. इसमें आप वेबसाइट डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, लोगो मेकिंग, ट्रांसलेटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि कई जॉब ऑनलाइन ले सकते है.
9. इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing)
घर को सजाना कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे कोई भी अफोर्ड कर सके. हर कोई अपने आप में एक अच्छा घर रखना चाहता है। इसके लिए लोग काफी पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं.
इंटीरियर डिजाइनिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे कोई भी अपने बिजनेस या हॉबी के लिए कर सकता है. और फिर बड़ी आसानी से इस बिजनेस में कदम रखा जा सकता है .
10. डांस सेंटर (Dance Center)
अगर आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं तो आप जगह किराए पर लेकर डांस सेंटर शुरू कर सकते हैं.और अगर आपको डांस करना नहीं आता है , तो आप डांस मास्टर को काम पर रखकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. शुरू-शुरू में आपको अपने डांस सेंटर का विज्ञापन करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.
11. योगा क्लासेस (yoga classes)
योग का ज्ञान और सभी योग आसनों को करने की आदत एक अच्छे योग प्रशिक्षक के गुण हैं. आपने पूरी दुनिया में देखा है कि रोजाना योग करने से सारे टेंशन कम हो जाते हैं. योग प्रशिक्षकों की हमारे इंडिया में मांग तो है ही साथ में विदेशों में भी बहुत ज्यादा डिमांड है. आप इस नए बिजेनस को जीरो इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं.
12. कुछ और नए बिजनेस आईडिया (शॉर्ट में )
कुछ अन्य बिजनेस आईडिया भी हैं जिनके नाम हमें पता होने चाहिए, क्योंकि अगर हम हर एक बिजनेस के बारे में विस्तार से बात करें तो यह आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा और आप ऊब जाएगे. इसलिए शॉर्ट में कुछ बिजनेस आईडिया के नाम बता रहे हैं-
- मेडिकल स्टोर
- ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और ऑटोमोबाइल पार्ट्स
- पानी पुरी स्टाल
- एड्युकेशन ब्रोकर
- कोचिंग सेंटर
- Nursery स्कूल
- साइबर कैफे
- किराना दुकान
- इंग्लिश क्लाससेस
- जिम सेंटर
- ई बूक सेल्लर
- लेखांकन
- फूलों की सजावट
- जनरल स्टोर
- वेबसाइट डेवलपमेंट
- श्रंगार सेंटर
- फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग सेंटर
- कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर
- फोटोग्राफी
- फैशन डिजाइनर
- शेयर बाजार
- मोमबत्ती बनाना
- कूरियर सर्विस
- फिश फार्मिंग
- पौल्ट्री फार्मिंग
- सैलून
- गिफ्ट स्टोर
- लौंडरी दुकान
- कार्ड पेंटिंग काम
- सेक्युर्टी एजन्सि
- ज्यूस शॉप
- बैग बनाना
- ड्रायविंग स्कूल
- ड्रोन बनाने का बिजनेस
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछा करते हैं-
Q- सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?
Ans- कुछ इस तरह है सबसे सफल बिज़नेस आइडिया की लिस्ट-
1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट
2. चाय का बिजनेस
3. वीडियोग्राफी का धंधा
4. शादी प्लानिंग करने का बिजेनस
5. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
6. किराने की दुकान है सफल बिजेनस
7. डी जे का बिजेनस
Q- आज के टाइम में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans- आज के टाइम में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं-
1. LIC बीमा करना है आज के टाइम का बिजनेस
2. CSC सेंटर का बिजनेस भी चलता है आज के टाइम में
3. जूस बेचने का धंधा
4. डिजिटल मार्केटिंग भी शुरू कर सकते हैं आज के टाइम में
5. नेटवर्क मार्केटिंग
7. टिफिन सर्विस के बिजनेस को भी आज के टाइम में ट्राई कर सकते हैं.
8. पेपर फोटोकॉपी और प्रिटिंग से जुड़े बिजनेस शुरू कर सकते
Q- नया बिजनेस कौन सा करें 2024?
Ans- अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऑनलाइन में आजकल ऐसे कई चीजें आ गई है जिन्हें लोग New Business ideas In Hindi के रुप स्टार्ट कर रहे हैं. जैसे-
1. वेब डिजाइनिंग का बिज़नेस
2. ब्लॉग शुरू करने का बिज़नेस
3. डिजिटल मार्केटिंग भी है नया बिज़नेस
4. कंटेंट राइटिंग भी है New Business Ideas
5. ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं आप
6. ऑनलाइन प्रोडक्ट्स सेलिंग बिज़नेस भी हैं एक New बिजनेस
Q- 50000 में कौन सा बिजनेस करें
Ans- आप 50,000 में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को रिपेरिंग करने का शॉप खोल सकते हैं.
और कुछ नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बेचने के लिए रख सकते हैं.
और पढ़े
Q- फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
Ans- ये हैं कुछ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट
1. इंटरनेट ऑफ थिंग्स है एक फ्यूचर बिजनेस
2. बॉयोमीट्रिक सेंसर का बिजनेस
3. रियल एस्टेट का बिजनेस
4. 3D प्रिंटिग है फ्यूचर बिजनेस
Q- शहर में कौन सा बिजनेस करें
Ans- शहर में आप ये बिजेनस शुरू कर सकते हैं.
1. ब्रेड बनाने का बिजनेस
2. कैफे या रेस्टोरेंट का कारोबार
3. इवेंट मैनेजमेंट करने का बिजनेस .
4. ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस
5. मशीन रिपेयरिंग का धंधा
6. इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस
7. प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस .
8. ट्यूशन-कोचिंग सेंटर का बिजनेस भी शुरू कर सकते है.
Q- गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans- ये हैं गांव के लिए सबसे अच्छे बिजेनस आईडिया-
1. मुर्गी पालन का धंधा
2.ब्याज पर पैसे देने का बिजेनस
3. चाय की दुकान
4. किराने का बिजनेस
5. सब्जी का बिजनेस
6. छोटा सिनेमा घर खोल सकते हैं
Q- 12 महीने चलने वाला बिजनेस
Ans- ये है 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट
1. किराने की दुकान
2. सब्जी बेचने का बिजनेस चलता है 12 महीने
3. चाय व काफी शॉप का धंधा
4. ब्यूटी पार्लर का व्यापार
5. मोबाइल शॉप का बिजनेस
6. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
7. डेयरी पार्लर व्यवसाय
8 जिम या फिटनेस सेंटर का बिजेनस .
और पढ़े..
Q- कौन सा बिजनेस फायदेमंद है
Ans- ये बिजेनस है फायदेमंद-
1. रेस्टोरेंट्स का व्यापार
2. कैटरिंग सर्विस का बिजेनस
3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान भी बहुत फायदेमंद है.
4. खेल और मनोरंजन पार्लर बिजेनस में है सबसे ज्यादा फायदा
5. चाय की दुकान का बिजेनस
Q- घर में कौन सा बिजनेस करें
Ans- जानना चाहते हैं घर में रहकर कौन सा बिजनेस करें? तो पेश है कुछ आईडियाज-
1. ऑनलाइन बिजनेस
2. घर के बगल में खोले किराने की दुकान
3. घर में कीजिए अचार और पापड़ का बिजनेस
4. चाय पत्ती का व्यापार कर सकते है घर से
5. चाइनीस आइटम का व्यापार
6. मसालों का बिजेनस
7. अगरबत्ती का धंधा
8. टिफिन सर्विस दे सकते हैं
और पढ़े.
Q- 10,000 में कौन सा बिजनेस शुरू करे?
Ans- ऐसे कई बिजनेस है जिन्हें आप 10,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं जैसे कि
1. अचार बनाने का बिजनेस
2. छोटे लेवल पर किराने की दुकान
2. चाय की दुकान
3. कोचिंग सेंटर का बिजनेस
और पढ़े
Q- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
Ans- आप दो हजार में ये बिजेनस शुरू कर सकते हैं-
1. फोटाग्राफी
2. सोशल मीडिया सर्विस
3. खुद का ब्लॉग
4. सब्जी का बिजनेस
और पढ़े
Q- बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?
Ans- बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?
के लिए बिजनेस आईडिया-
1. खाद -बीज भंडार का कारोबार
2. भुट्टे भुनने का व्यापार
3. पौधे बेचने या नर्सरी का बिजनेस
4. रेनकोट मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
5. रेनी एसेसरीज का धंधा
6. बाइक और कार वाशिंग का Business
7. पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस
Q- सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है ?
Ans- चाय और सब्जियां बेचना का बिजनेस सबसे सस्ता बिजनेस है.
निष्कर्ष
दोस्तों , हम उम्मीद करते है कि आपके सवाल नया बिजनेस कौन-सा करे का जवाब मिल गया होगा. अगर अभी भी आपके मन में कोई क्वेश्चन है तो आप बेझिझक कमेंट करके पूँछ सकते हैं.
धन्यवाद…..
चाय की दुकान जी
गुड न्यूज
Tea shop
Saurabh जी अगर आप टी शॉप यानी चाय की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है. क्योंकि यह बिजनेस साल के 12 महीने चलता रहता है. Tea Shop शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1.आपके शॉप की लोकेशन ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ कम्पटीशन कम हो यानी ऑलरेडी वहां पर चाय का शॉप न हो , अगर हो तो कम हो.
2. आपको चाय बनाने का एक्सपीरियंस होना चाहिए , अगर थोड़ा बहुत आता है तो आप अपने स्किल को और सुधारें .
3. कस्टमर्स के साथ प्यार से बात करें और लोगो के सामने खुद को दोस्ताना तरीके से आए जिससे लोग आपके साथ घुल-मिलकर बात करें.
4. अपने चाय की दूकान का नाम कुछ ऐसा रखें ,जो लोगो के दिल को छू जाए. इससे लोगो को आपके चाय की दुकान के साथ एक लगाव महसूस होगा जो उन्हें आपके दुकान की तरफ खींचे लाएगा।
5.. कस्टमर के उठने बैठने के लिए प्रॉपर बंदोबस्त करें , ताकि लोग ज्यादा समय तक आपके शॉप पर रुकें और वहां लोगो की भीड़ बनी रहे. जब दूसरे लोग इस भीड़ को देखेगे तो उन्हें लगेगा कि इतने लोग इनके यहाँ चाय पीते हैं, जरूर इनके चाय में दम होगा।
6. अगर बड़ा दुकान डालने वाले हैं , तो अगर बन सके तो कस्टमर का मनोरंजन के लिए रेडियो , या कोई सेकंड हैंड टीवी का बंदोबस्त कर लें. जो लोग देर तक बैठे रहेंगे उन्हें बोरियत महसूस नहीं होगी और वो ज्यादा टाइम तक आपके शॉप पर रहेगे।
7. सबसे जरूरी चीज अपने दुकान को हमेशा साफ़-सुथरा रखें। आपके चाय की दुकान पर मक्खी नहीं होना चाहिए. क्योंकि बहुत से लोगो को मक्खियों से घिन होता है. तो ऐसे में वो आपका चाय पीना तो दूर. दूकान के आसपास भटकेंगे भी नहीं.
8. अगर हो सके तो अपने दुकान को थोड़ा सजाएं , इससे लोगो के नजरों में आपका दुकान सबसे अलग और हटके दिखेगा। साथ में मार्केट में आपको अपनी पहचान बनाने में आसानी होगी।
9. अगर आप इस बिजनेस से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप चाय के अन्य आइटम जैसे कि पान मसाला , बीड़ी आदि भी रख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं सौरभ भी ये टिप्स आपको चाय की दुकान का नया बिजनेस शुरू करने मदद करेंगें. आपके इस नए बिजनेस के लिए Earningmitra टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.