गृह उद्योग क्या है?
घर मे हस्तनिर्मित प्रोडक्ट जैसे कि स्नैक्स, नमकीन, मिठाई , कुटीर उद्योग को गृह उद्योग कहते हैं।
गृह उद्योग को आमतौर पर घर से संचालित किया जाता है।
गृह उद्योग के प्रकार-
गृह उद्योग दो प्रकार के होते हैं-
1. ग्रामीण गृह उद्योग
ग्रामीण गृह उद्योग में ज्यादातर कच्चे माल के रूप कृषि से प्राप्त चीजो का यूज करके फाइनल प्रोडक्ट बनाया जाता है। जैसे कि दालों से मंगोड़ी पापड़ बनाना, सब्जी व फलों से मुरब्बा, आलू के चिप्स बनाना अचार, दालें तैयार करना, जैम, जेली, केचप बनाना, वर्मी कंपोस्ट खाद बनाना आदि।
2. शहरी गृह उद्योग
शहरी गृह उद्योग में कच्चे माल के लिए कृषि से जुड़े चीजो का इस्तेमाल न करके मशीनों और रॉ मटेरियल का यूज किया जाता है। विशेष तरह के मशीनो को चलाने के अलग से experience वर्कर काम पर रखने होते हैं।
शहरी गृह उद्योग के अंतर्गत पत्तल बनाना, प्रिंटिंग प्रेस, सूती कपड़े, दरी और साड़ियां बनाना, तिलहनी फसलों से तेल निकालना, दाल मिल से जुड़े काम शामिल है।
Mahila Gruh Udyog Products List In Hindi 2024
जेम-जेली और चॉकलेट बनाने का काम
गोली टॉफी व लॉलीपॉप बनाना
तिलहन से तेल निकालना
फलों और सब्जियों को डिब्बा-बंद करना
दोना पत्तल
अगरबत्ती निर्माण
शू पॉलिश बनाना
LED लाइट लाइट असेंबल
चिप्स एवं पापड़
मसाला उद्योग
अचार
हैंड मेड साबुन बनाना
मोमबत्ती
नेल पोलिश, लिपिस्टिक
धातु के उपकरण बनाना
काली महंदी व हेयर डाई
बिंदी
पेन, बॉलपेन, रिफिल
सजावटी सामान बनाना
बेकरी उद्योग
गोली टॉफी व लॉलीपॉप
डायरी, फोटो अलबम
गिफ्ट पैकेजिंग
सिरका बनाना
RO Water प्लांट
गुलाल एवं रंग बनाने का उद्योग
हवन सामग्री बनाने का काम
लई और गम बनाने का उद्द्योग
टूथ पाउडर (मंजन) उद्योग
डेयरी उत्पाद बनाना जैसी घी, पनीर, मावा आदि
सिरका बनाना
इत्र बनाने का व्यापर
माचिस बनाना
वर्मी कंपोस्ट खाद
ऑफसेट प्रिंटिंग का व्यवसाय
मिठाई
फिनियो लोडू
ड्राई फ़िनिया लड्डू
कु. बूंदी लोडू
गोदियो लड्डू
चूरमा लड्डू
कटाराना लड्डू
मोहनथोर
केसर मोहोंथर
मीठी बूंदी
मैशूर पाक
हल्वा
काजू कतली
मिनी साता
मोतीचूर लड्डू
खजूर पाक
गुलाब जामुन
ब्रेकफास्ट
जलेबी
फल्दा
इडली चटनी
समोसा चटनी
खस्ता कचौरी
खमन ढोकला
अमरी खमनी
पात्रा
खांडवी
डोलपाकवां पुरी
खाता ढोकलो
कच्छी पाकवान
चोरोफली+चटनी
फराली चेवडो
कडीपतापुरी
मेथीपुरी
स्नैक्स
पापड़ी
सोड़ी सेव
मोखनिया
कच्छी पाकवान
पीला वेफर
मारी वेफर
फोराली चेवडो
भोखरवाड़ी
चकरी
भेल
भोखरी
कराची बिस्किट
कोराची बिस्किट
से. चेवडो
ता. चेवड़ो
मकाई चेवडो
बारिक सेव
जडी सेव
टिक्की सेव
जडी तिखी सेव
भावनागरी
वोरोदिया
सेव पोकोडी
नदियाडी भुसो
मोगर दाल
चना दाल
मिक्स फरसन
मोलसा पुरी
फारसी पुरी
मीठी बूंदी
नमकीन बूंदी
खाखरा
दही मेथी
नौचनी
मेथी मसाला
पाव भाजी
घी जीरा
घी सोडा
सोडा
चोरोफनी
स्पेशल
चिक्की
मूंगफली (गोल्डन पैक)
राजगिरा (गोल्डन पैक)
सुपर मिक्स
ड्राई फ्रूट
मलाई लड्डू
मलाई
चिक्की
राजगिरा मूंगफली
राजगिरा मूंगफली के लड्डू
ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक
रोस्टेड
खड़ी मूंग
नवरतन मिक्स
बजरा
गेहू
सोयाबीन
कॉर्नफ्लेक्स
नमकीन चना
Mahila gruh uduge of work chahiye.