दोस्तों कुंभ राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए इस पर ज्योतिषियों का कहना है कि कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं जिन्हें न्याय का देव भी जाना जाता है। इसलिए जातक चाहे तो न्याय के क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू कर सकता है. इसके लिए आप लीगल कंसल्टेंसी फर्म शुरू कर सकते हैं. कुंभ राशि के लोगो को साहित्य से बहुत लगाव होता है, इसलिए आगे चलकर ये फिल्मकार बनना पसंद करते है. इसलिए कहा जा सकता है कि कुंभ राशि वालों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बिजनेस भी बहुत अच्छा साबित हो सकता है.
बेहतरीन सफलता के लिए कुंभ व्यवसायी काले वस्त्र धारण कर व्यापार से जुड़े फैसले लें और मां दुर्गा एवं हनुमानजी का पूजा करें। आइए अब हम आपको कुछ और बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं और विस्तार से जानते हैं कि कुंभ राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए-
कुंभ राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए | कुंभ राशि के लिए बिजनेस आइडिया
1. कोचिंग सेंटर/अध्यापक
दोस्तों कुम्भ राशि वाले लोगो को पढ़ने-पढ़ाने में बहुत मजा आता है. शिक्षक का पद खुद पर काम करते हुए दूसरों की मदद करने का अवसर प्रदान करता है, फिर चाहे वो बच्चों को पढ़ाने की बात , किशोरों को या फिर वयस्कों को.
दोस्तों कोचिंग सेंटर बिजनेस को आप अकेले या फिर किसी मित्र के साथ में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में बहुत पोटेंशियल है क्योंकि पढ़ाई लिखाई कभी भी बंद नहीं हो सकती है. जब तक स्कूल कॉलेज चलेंगे तब तक यह बिजनेस चलता रहेगा.
2. जीवन का कोच
दोस्तों कुंभ राशि वाले में खासियत होती है उन्हे ऐसा काम करना पसंद होता है जिससे दूसरों की सहायता करने के साथ ही उन्हे अपना लक्ष्य प्राप्त हो जाए. इस बात ध्यान में रखते हुए लाइफ कोच का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है. इससे न सिर्फ आपको संतुष्टि मिलेगी बल्कि आप दूसरों के जीवन में भी बदलाव ला सकेगे
3. इलेक्ट्रीशियन
दोस्तों देखा गया है कि कुंभ राशि के जातक का रुझान स्वाभाविक रूप से वैज्ञानिक और तकनीकी कार्यों की ओर होता है। ऐसे में आप चाहे तो इलेक्ट्रीशियन से संबंधित बिजनेस जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग शॉप शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप अत्याधुनिक उपकरणों, सॉफ्टवेयर और रचनात्मक डिजाइन के साथ काम करके समस्याओं को हल करने और दूसरों की मदद करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
4. म्यूजिक प्रोडक्शन का बिजनेस
अगर आपको संगीत से लगाव है तो आप म्यूजिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. संगीत सुनना न सिर्फ हमे तनाव मुक्त रखता है बल्कि यह हमारे मूड को भी अच्छा रखने में मदद करता है. इसलिए बहुत से लोग गाना सुनना पसंद करते हैं.
दोस्तों खुद का म्यूजिक बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत मजेदार अनुभव होगा. लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको सोचना होगा कि आप किस तरह का म्यूजिक प्रोड्यूस करना चाहेगे.
इस बिजनेस में आप चाहे तो म्यूजिक बेचकर पैसे कमा सकते हैं या फिर सोशल मीडिया की मदद से अपने बिजनेस को प्रमोट करके कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के लिए एक कस्टमर बेस बनाना होगा.
5. फोटोग्राफी का बिजनेस
क्या आपको फोटोग्राफी करना पसंद है ? बता दें कि हमारे इंडिया में फोटोग्राफी का मार्केट साइज 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इस इंडस्ट्री की सालाना ग्रोथ रेट 25-30% है.
दोस्तों ऐसे में कुंभ राशि वाले के लिए डिजिटल फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करना बहुत फायदेमंद साबित होगा. दोस्तों इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है सही niche यानी टॉपिक का चुनाव करना. इसके लिए आप चाहे तो पर्सनल पोर्ट्रेट्स , फैशन या फिर कल्चर फोटोग्राफी , न्यूज और सेलिब्रिटी फोटोग्राफी , ट्रॉवेल ,नेचर फोटोग्राफी या जंगली जानवरों का फोटोग्राफी कर सकते हैं.
मानकर चलते हैं कि आपके पास प्रोफेशनल लेवल का कैमरा है तो इसके बाद आपको फोटो एडिटिंग के लिए एक अच्छे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट की जरूरत होगी जिसके मदद से आप अपने फोटो को लिस्ट करके उनकी सही प्राइस के साथ लोगो को बेच सके.
6. HR कंसलटिंग
दोस्तों अगर आपके पास पीपल स्किल और हुमन रिसोर्स यानी HR मैनेजमेंट की जानकारी है तो आप एचआर कंसलटिंग का बिजनेस से शुरू कर सकते हैं. यह आपके लिए बहुत ही परफेक्ट बिजनेस होगा.
अगर इस बिजनेस के पोटेंशियल की बात करें तो साल 2022 तक में हमारे देश में इसका मार्केट साइज 940 Million डॉलर यानी 78,24,08,53,000 रूपए हो गया है. आने वाले समय में इसमें और भी ग्रोथ होने की संभावना है.एचआर कंसल्टेंट्स को कई तरह के सर्विसेज के लिए हायर किया जाता है जैसे की ट्रेनिंग प्रोग्राम में भर्ती के लिए
दोस्तों एचआर कंसलटिंग बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने राज्य सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना होगा.इसके बाद अच्छा होगा कि आप इस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से जुड़कर अपने टारगेट मार्केट , नेटवर्क जान ले और अपने बिजनेस को प्रमोट करके जल्दी से अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करें.
इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की मार्केट में भी जो भी ट्रेंड चल रहा है आप उसे फॉलो करें और अपने क्लाइंट के साथ rupअच्छा व्यवहार बनाएं उनका विश्वास जीते. दोस्तों अगर आपके पास इस बिजनेस से जुड़ी सभी स्किल है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा आकर्षक करियर ऑप्शन हो सकता है.
7. फिजिकल थेरेपी बिजनेस
दोस्तों आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में सिर्फ 5000 क्वालिफाइड फिजियोथैरेपिस्ट हैं जबकि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के मुताबिक हर 10,000 लोगों पर एक फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत है. साल 2022 में इस इंडस्ट्री का मार्केट साइज 0.96 बिलियन था यानी 79,90,13,28,000 रूपए हो गया है. यह इंडस्ट्री हर साल 8.5% के हिसाब से आगे बढ़ रही है.
अगर आप जानना चाहते हैं की कुंभ राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए तो हमारा सुझाव होगा कि आप फिजिकल थेरेपी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रमाणित फिजिकल थैरेपिस्ट बना होगा जिसके लिए आपको कुछ सालों का एजुकेशन और कड़ी मेहनत करनी होगी. अगर हम मानकर चले कि आपके पास यह सर्टिफिकेट है तो इसके बाद आपको लाइसेंस और इंश्योरेंस प्राप्त करना होगा.जब यह सब कुछ हो जाए तो इसके बाद आपकोफिजिकल थेरेपी बिजनेस शुरू करने के लिए किसी अच्छी लोकेशन पर अपना सेंटर खोलना होगा.
दोस्तों इस बिजनेस को दूसरे शुरू करने का दूसरा तरीका यह भी है कि आप चाहे तो किसी वैन में फिजिकल थेरेपी का पूरा सेटअप लगाकर कस्टमर के घर तक जाकर अपना सर्विस दे सकते हैं. इससे एक तो आपको फिजिकल थेरेपी सेंटर खोलने का खर्चा बच जाएगा और जिन लोगों के घर तक जाकर आपके सर्विस देंगे वह दूसरे लोगों को भी आपके इस सर्विस के बारे में बताएंगे. इस तरह ऑटोमेटिक आपका बिजनेस का मार्केटिंग होता चला जाएगा.
8. स्पा सेंटर का बिजनेस
दोस्तों जब आराम करने की बड़ी बात आती है तो कई लोगों को स्पा सेंटर में जाकर रिलैक्स करने का जो आनंद मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिलता है. यही वजह है कि हमारे देश में इस बिजनेस का मार्केट साइज US$ 400 million यानी लगभग 33,28,30,60,000 रुपए हो गया है. दोस्तों अगर आप को मसाज थेरेपिस्ट या इस बिजनेस का अनुभव है तो आप खुद का ब्यूटी सैलून और नेल स्पा , लग्जरी स्पा ,मसाज स्टूडियो ,मेडिकल सपा या फिर मोबाइल स्पा यानी चलता फिरता स्पा सेंटर खोल सकते हैं और लोगों को उनके लाइफ में गहरी रिलैक्स अनुभव कराकर मोटे पैसे कमा सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा इसके बाद अपने कस्टमर को अच्छी क्वालिटी की सर्विस देना होगा अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप मार्केट के कंपटीशन ऐसे ऊपर उठ जाएंगे और लोग खुद ब खुद चलकर आपके पास आएंगे.
अच्छी सर्विस देने के अलावा बिजनेस की सफलता इस बात पर में निर्भर करेगा कि आप अपना सेंटर किस जगह यानी कि लोकेशन पर खोल रहे हैं भीड़-भाड़ वाले एरिया जैसे की मार्केट के नजदीक स्पा सेंटर खोलने पर आपको ज्यादा कस्टमर मिलेंगे.
आप चाहे तो चलता फिरता मोबाइल चलता फिरता स्पा सेंटर यानी मोबाइल स्पा सर्विस शुरू कर सकते हैं.इससे लोगों को अपने घर के पास में ही वह सभी सर्विस मिल जाएगी जो किसी सेंटर में प्राप्त जाने पर मिलेगी. यह ऑप्शन लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा इससे आपका बिजनेस में जल्दी सफलता पाने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे संपर्क करेंगे और अपने घर के पास में ही सपा की सर्विस लेंगे
9. क्लीनिक बिजनेस
दोस्तों क्या आपके क्लीनिक बिजनेस में रुचि हैऔर आपको खुद का एक क्लीनिक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. दोस्तों कुंभ राशि वालों को कौन सा बिजनेस करना चाहिए के लिए यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि यह साल के 12 महीने चलता रहता है और कमाई भी ताबड़तोड़ होती है.
हमारे देश में तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है और इसमें से हर किसी को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हेल्थ केयर सर्विस की जरूरत है.
दोस्तों जब हमने गूगल में सर्च किया कि How much money is spent on healthcare in India? तो हमें पता चला कि साल 2021 के मार्च महीने में टोटल 97.9 billion रुपये हेल्थ पर खर्च किए गए थे जो इस साल अप्रैल महीने में बढ़कर 104.5 billion रुपए हो गए थे.
इस इन आंकड़ों से आप अनुमान लगा सकते हैं कि हमारे देश में लोग अपने स्वास्थ्य पर कितना ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.यह पैसा डॉक्टर या फिर क्लीनिक बिजनेस करने वाले लोगों को जेब में ही जाता है और उन्हें अमीर बनाता है.
दोस्तों क्लीनिक का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप किस तरह के क्लीनिक खोलने चाहते हैं. क्या आप अर्जेंट केयर के सर्विस देना चाहेंगे प्राइमरी या फिर प्रीवेंटिव टाइप का सर्विस केयर देना चाहेंगे?
इसमें भी आपको सोचना होगा कि आप एक शॉप डालकर क्लिनिक सर्विस बिजनेस को करेंगे या फिर कोई चलता फिरता वैन की मदद से यह बिजनेस चलाएंगे? आपको यह भी जानना होगा कि आपका टारगेटेड कस्टमर कौन होंगे? दोस्तों जब आप रिसर्च करेंगे , खुद से चिंतन मनन करेंगे तो आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
ध्यान दें कि बिजनेस शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस बनवाना जरूरी है और इंश्योरेंस भी करवा ले तो अच्छा होगा. इसके अलावा आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाना होगा ताकि आप जल्दी से इस बिजनेस में सफलता पा सकें.
10. हेल्थ कोचिंग बिजनेस
दोस्तों आजकल हर व्यक्ति दिल की बीमारी, डायबिटीज ,कैंसर जैसे किसी न किसी भी रोग से परेशान है. समय के साथ इन मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. यही बचा है कि आजकल मार्केट में हेल्थ कोच की डिमांड बढ़ रही है जिससे हेल्थ कोचिंग का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है.
दोस्तों अगर हेल्थ कोच के भूमिका की बात करें तो आमतौर पर हेल्थ कोच अपने क्लाइंट के समस्या को समझ कर उनके लाइफ स्टाइल में सुधार लाता है तथा हेल्थ को भी इंप्रूव करता है
आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में हेल्थ एंड वैलनेस कोचिंग का मार्केट साइज US$1,541.00m हो जाएगा जो की 2023 से 2028 तक 18% ग्रोथ रेट के हिसाब से 2028 तक में US$3,628.00m हो जाने की उम्मीद है.
अगर बात करें कि हेल्थ कोच कैसे बन जाए तो इसके लिए आपको न्यूट्रिशन नर्सिंग साइकोलॉजी या फिर हेल्थ से जुड़े किसी भीचीज में आपको डिग्री प्राप्त करना होगा. इसके अलावा आपको अपने स्थानीय अथॉरिटी के नियम कानून के अनुसार से कुछ आवश्यक सर्टिफिकेट या लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले अच्छा होगा कि आप पहले से आप पूरी प्लानिंग कर लेने की कैसे आप कस्टमर को सर्विस देंगे , अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे , इसकी मार्केटिंग करेंगे और कब तक इसमें आपको सफलता मिल जाएगी?
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न
कुंभ राशि वालों को कौन सा धंधा करना चाहिए?
ज्योतिषियों के अनुसार कुंभ राशि के लोग मेडिसिन क्षेत्र से संबंधित बिजनेस में अपना परचम लहरा सकते हैं। इसलिए उनके लिए फिजिकल थेरेपी , क्लिनिक बिजनेस, हेल्थ कोचिंग का बिजनेस अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि वाले व्यवसाय में कैसे होते हैं?
अगर ज्योतिषियों की माने तो उनका कहना है कि कुंभ राशि वाले जातक व्यापार में उत्तम प्रदर्शन करते हैं। इस राशि के जातक बड़ी जल्दी किसी व्यक्ति से मित्रता कर लेते हैं. ये मित्रों से अपना काम निकलवाने में माहिर होते हैं. यही मित्र आगे चलकर व्यवसाय में इनका साथ देते हैं।