दोस्तों, आपको पता है – कमला पसंद एक ऐसा पान मसाला है जो पूरे भारत में बिकता है। और बिके क्यों ना, जब अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे लोग इसके ब्रांड अम्बेसडर हैं।
अगर आप kamla pasand agency kaise le से संबंधित जानकारी ढूंढ रहे है, तो हमसे पूछिए! हम आपको सब कुछ बताएगे कि – कमला पसंद गुटखा डीलरशिप कैसे मिलती है, कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, कितना प्रॉफिट मिलेगा आदि! अगर आप जानने के लिए तैयार हैं कि कमला पसंद एजेंसी कैसे लें तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें !
Kamla Pasand Agency Kaise Le
इन चीजों की जरूरत होगी कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए
कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी। इन चीजों में से कुछ होना आपके लिए बहुत आसान होगा तो वहीं कुछ थोड़े मुश्किल हो सकते हैं-
- पहली चीज है मार्केट का नॉलेज– आपको अपने एरिया के मार्केट के बारे में जानना होगा। क्योंकि आपको कमला पसंद पान मसाला बेचने के लिए जो माल मिलेगा, वो आपके लोकेशन और मार्केट के अनुसार होगा।
- दूसरी चीज है कस्टमर नेटवर्क- यदि आपके पास पहले से इस बिजनेस का कुछ एक्सपीरियंस है और आपके पास पहले से रिटेलर्स के साथ अच्छा नेटवर्क है, तो कमला पसंद पान मसाला बेचना आपके लिए आसान होगा। इसलिए कस्टमर का नेटवर्क होना जरूरी है।
- तीसरी चीज है कर्मचारी– अगर आप कमला पसंद एजेंसी खोलना चाहते हैं, तो सामान को लोड करने और उसे अन्य जगहों पर सप्लाई करने के लिए आपको कर्मचारी की जरूरत होगी।
इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी कमला पसंद एजेंसी लेने के लिए
दोस्त, अगर आप कमला पसंद एजेंसी लेना चाहते हैं , तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। इन डाक्यूमेंट्स का होना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए एजेंसी लेते समय इनका ध्यान रखें-
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शॉप का लाइसेंस, जीएसटी नंबर और तंबाकू का लाइसेंस।
तो, दोस्तों अगर आप कमला पसंद एजेंसी के साथ काम करना चाहते हो तो इन सभी डाक्यूमेंट्स का ध्यान रखें। अगर आपके पास इनमे से कोई दस्तावेज़ नहीं है तो एजेंसी के लिए अप्लाई करने से पहले समय रहते आप इन्हे बनवा लें।
आपको कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए, यह जानना भी जरूरी है
बता दें कि कमला पसंद के एजेंसी लेने के लिए आपको सिर्फ एक ही लाइसेंस की जरूरत होती है, वह है जीएसटी नंबर। इसके अलावा, आपको गुटके का होलसेल वाला लाइसेंस बनवाना पड़ सकता है।
जब आप कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए जाएंगे, तो ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स के साथ इसकी मांग की जाएगी। इसलिए, पहले से ही चेक कर लें कि आपके पास सभी प्रोपर सभी डाक्यूमेंट्स हैं या नहीं।
जमीन
वैसे तो कमला पसंद एजेंसी खोलने के लिए ज़्यादा जगह की ज़रूरत नहीं होती। आप 150-250 स्क्वायर फ़ीट की जगह में ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। लेंकी आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, की आप अपनी एजेंसी का लोकेशन किसी अच्छे जगह पर रखें, अगर आपका लोकेशन बढ़िया होगा तो ताकि कस्टमर्स आसानी से आपकी एजेंसी पर पहुँच सकेगे।
यह भी पढ़ें- राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे लें | Rajshree Pan Masala Dealership in Hindi
इतना इन्वेस्ट करना पड़ेगा कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए
क्या आपको पता है कि कमला पसंद पान मसाला को बनाने वाली कंपनी अपनी एजेंसी देने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की मांग करती है?
अगर आप उनकी एजेंसी लेने के लिए सोच रहे हैं, तो आपको भी 10 लाख रुपये के आसपास इन्वेस्ट करना पड़ सकता है। हालाकि यह इनवेस्टमेंट अमाउंट आपके एरिया में होने वाले पान मसाला के सेल पर भी निर्भर करता है।
अगर उस एरिया में सेल कम होगी , तो आपको कम पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। लेकिन, अगर कंपनी के पान मसाला का ज्यादा डिमांड होता है, तो आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
कंपनी आपसे से 10 से 15 लाख रुपए लेने के बाद उसमे से 2 से 3 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर रखती है, जबकि बाकी पैसों के बदले में, कंपनी माल भेज देगी। तो, क्या सोचते हैं? क्या आपको इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए? कमेंट में जरूर बताए
क्या कमला पसंद की एजेंसी लेना सही रहेगा
आपको कमला पसंद की एजंसी लेना चाहिए या नहीं इससे पहले आपको अच्छे से सोच-विचार कर लेना चाहिए। अगर आप इसके बारे में हमारी राय जानना चाहते हैं तो हम यही कहेगे कि पहले आप पान मसाला का रिटेल बिजनेस से शुरू करें , अपने कस्टमर के मूड को समझें , कस्टमर का नेटवर्क बनाए , फिर कमला पसंद की एजेंसी खोलने के बारें में सोचें। अगर आप इस प्रक्रिया को फॉलो करेगे तो पहले दिन से आपका माल बिकना शुरू हो जाएगा क्योंकि आपके पास पहले से ही कस्टमर्स होंगे।
इतनी कमाई होगी एजेंसी लेने के बाद
अगर बात करें कि कमला पसंद एजेंसी लेकर कितने रुपए कमाए जा सकते हैं? तो आपको बता दें कि , किसी भी पान मसाला कंपनी के तरफ से एजेंसी चलाने वाले व्यक्ति को कम से कम 1% का मार्जिन दिया जाता है। यानि कि जब आप कमला पसंद पान मसाला की एजेंसी लेकर कस्टमर को बेचोगे, तो आपको भी कुछ ऐसा ही प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा।
उदाहरण के लिए, अगर कंपनी से आपको 10 लाख रुपए का माल मिलता है, तो जब आप उसे बेचोगे, तो 1% मार्जिन के हिसाब से आप 10,000 रुपये कमा सकते हो।
अगर आप महीने में 20 लाख रुपए का सेल करते हो, तो 1% मार्जिन के हिसाब से आप महीने में 20,000 रुपये कमा सकते हो।
सभी पान मसाला एजेंसी कंपनियां चाहती हैं कि उनके पान मसाला एजेंसी वाले एजेंट हर महीने कम से कम 20 से 30 लाख रूपए का सेल करें। अगर आप भी इतना ही सेल कर पाओ, तो आप कमला पसंद की एजेंसी लेकर 20 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकते हो।
यह भी पढ़ें– लेना चाहते हैं गोल्ड फ्लैक सिगरेट एजेंसी तो अभी जानिए 2024 में कैसे ले
किसे लेना चाहिए एजेंसी
अगर आप एजेंसी के फील्ड में नए हो, तो हो सकता है कि बिजनेस करने में आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप पान मसाला एजेंसी शुरू करना ही चाहते हैं तो कोशिश करें कि आपका इनवेस्टमेंट 10-20 लाख रुपये से कम हो।
क्योंकि इस बिजनेस में वही लोग उतरते हैं जो लोग पहले से ही पान मसाला संबंधित बिजनेस में हैं। उनके पास पहले से ही अच्छे खासे कस्टमर होते हैं। इसलिए अगर वह महीने का 10-20 हजार रुपए कमाते हैं तो उनके लिए यह एक्स्ट्रा इनकम की तरह होता है।
कैसे ले एजेंसी
देखो भाई, हर डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट चाहता है कि पूरा डिस्ट्रिक्ट में सिर्फ उसी का एजेंसी हो और बस वही पान मसाला बेचे, पर एक डिस्ट्रिक्ट में कंपनी कम से कम 2 लोगों को ही एजेंसी देती है। अगर डिस्ट्रिक्ट बड़ा है और सप्लाई की ज्यादा जरूरत है, तो कंपनी 2-3 लोगों को एजेंसी दे सकती है।
अगर आप कमला पसंद की एजेंसी लेना चाहते हो, तो सबसे पहले देखना होगा कि आपके एरिया में ऑलरेडी किसी ने एजेंसी/डिस्ट्रीब्यूटर ले रखा है या नहीं।
कमला पसंद एक जाना-माना पान मसाला है, इसलिए ज्यादा संभावना है कि आपके एरिया में ऐसे लोग मिलेंगे, जिन्होंने ऑलरेडी कमला पसंद की एजेंसी ले रखी है।
अगर कमला पसंद पान मसाला की डिमांड ज्यादा हो, पर एजेंसी कम हो, या कोई व्यक्ति किसी कारणवश कमला पसंद एजेंसी से हटना चाहता हो, तो उस स्थान पर आपको एजेंसी मिल सकती है।
अगर आप कंपनी से ऑथराइज्ड कमला पसंद एजेंसी लेना चाहते हो, तो केवल यही तरीका है।
एजेंसी के लिए ऐसे करें अप्लाई
अगर आप कमला पसंद एजेंसी लेने का इंटरेस्ट रखते हो ? तो इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । सबसे पहले कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट https://kpgroup.co/contact.php पर जाना है। लिंक पर क्लिक करने के लिए के बाद एक पेज खुलेगा, उसमें सारी डिटेल्स सही से भरें। और फॉर्म को सबमिट कर दें फॉर्म सबमिट करने के कुछ ही दिनों में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के तरफ से आपको कॉल किया जाएगा। उससे बात करें , वो आपको कमला पसंद की एजेंसी लेने के लिए आगे का पूरा प्रोसेस बताएगे।