दोस्तों पैसे कमाने की चाहत तो हर किसी को होती है🤑🤑, लेकिन रुपयों के लिए इंसान आज जितना गिर चुका है कि उतना रुपया भी कभी नहीं गिरा होगा।😔😔
लेकिन ये भी सच है कि-
जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है,
अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता.
इसीलिए दोस्तों कहते हैं कि-
1️⃣ बेईमानी के सौ रूपये से ईमानदारी का एक रूपया अच्छा है.
2️⃣ ईमानदारी की टूटी खाट पर भी चैन की नींद आती है.
तो ऐसे मे अगर आप 2 नंबर का काम किए बिना, 💯 ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे इस खास आर्टिकल में आपका दिल से स्वागत है। यहां हम आपको ईमानदारी से पैसे कमाने के ऐसे 31 तरीके बताएगे जिससे आप आज नही तो कल लखपति बन जाएंगे. लेकिन लखपति बनने के चक्कर में आप ये बाते भूल नही जाना कि –
जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है,
पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है।
जीवन में पैसा सबकुछ तो नहीं
पर बहुत कुछ जरूर है.
तो आइए अब आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते है imandari se paise kaise kamaye😊
💯 ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीके🔥✨
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका बताओ– दोस्तों आज के टाइम में ईमानदारी से पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं , जिनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन मुख्य रूप से दो तरह का ईमानदारी से काम किया जा सकता है। अब आपको देखना है कि आपका इंटरेस्ट किस तरह के कम को करने में है। अगर आप ऑनलाइन ईमानदारी से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग ,यूट्यूब , ब्लॉगिंग, स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग जैसे कामों को कर सकते हैं।
वहीं अगर आप ऑफलाइन ईमानदारी से पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने एरिया में बढ़िया लोकेशन देखकर वहां ऐसे चीज का दुकान खोल सकते हैं जिसका डिमांड तो ज्यादा हो लेकिन सप्लाई कम हो। क्योंकी मार्केट में वही चीज़ें ज्यादा बिकती है जिसका सप्लाई कम हो लेकिन डिमांड ज्यादा हो तो आप इस तरह से ईमानदारी का काम करके पैसे कमा सकते हैं और लखपति बन सकते हैं। आइए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और विस्तार से ईमानदारी से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानते हैं-
1️⃣ Google के जरिए ईमानदारी से पैसे कमाए
दोस्तों छोटी-छोटी जानकारी से लेकर बड़ी-से-बड़ी जानकारी तक हमे कुछ भी जानना है तो बस अपने Mobile Phone का डाटा चालू किया और सीधे Google मे जाकर सर्च कर लिया?
और इस Google Search मे न जाने लोग क्या-क्या चीज पूछते रहते हैं। कोई सर्च करता है कि-
- हेलो गूगल पैसा कमाने का तरीका बताओ
- गूगल बाबा मुझे पैसे दो
- गूगल मुझे पैसे चाहिए
- ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए.
- गूगल से पैसे कमाना है
तो कुछ लोग मोबाइल कीबोर्ड में टाइप करके ऐसा भी पूछते है कि How To Make Money From Google In Hindi
दोस्तों आज के टाइम पर Google ने आपको खाली Search Engine तक सीमित न रखकर अपने अंडर में कई सारे Product और सर्विसेस देती है जैसे कि –
- Youtube (Online Video देखने और Upload करने के लिए।)
- Blogger.com (Blog पर आर्टिकल लिखने के लिए।)
- Google Adsense (Youtube और Blog पर विज्ञापन दिखाने के लिए।)
- Google Play Store (Android Apps Download करने के लिए।)
- Gmail (Email भेजें और पाने के लिए।)
ऊपर आपने Google के जितने भी Product के बारे मे पढ़ा है , उन्ही से दुनिया भर के लाखो लोग लाखो-करोड़ो की कमाई कर रहे है। और यही तरीका है Google से ईमानदारी के साथ पैसे कमाने का।
2️⃣ ऐप के जरिए ईमानदारी से पैसे कमाएं
आजकल ऑनलाइन मार्केट में ऐसे बहुत से ऐप आ गए हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं.
Kisi Bhi App Se Paise Kaise Kamaye के लिए जो बेस्ट-बेस्ट ऐप है उनके नाम हैं- मीशो , रोज धन, Taskbuck आदि.
अब इन ऐप से ईमानदारी साथ पैसे कमाने के लिए आपकी जिम्मेदारी है कि आप कितना मेहनत करते हैं और कितना पैसे कमाते हैं.
3️⃣ Add Dekhkar Paise Kamaye
दोस्तों आपने यूट्यूब, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम में अक्सर कई सारे ऐड्स देखते होंग। दरअसल ये ऐड्स बड़ी-बड़ी कंपनियों के तरफ से अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए दिखाया जाता है।। इन Ads के जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने प्रोडक्ट के बारे में जागरूक करती है।
दोस्तों Neobux,GTP Planet, scarlet Clicks और ySens ये कुछ ऐसे वेबसाइट है जो Ad देखने के बदले पैसे देती है. इस तरह आप ऐड देखकर ईमानदारी से पैसे कमा सकते है.
4️⃣ kahani likh kar paise kamaye
दोस्तो अगर आपके पास कहानियाँ लिखने का टैलेंट हैं और आप अच्छे -अच्छे कहानियाँ भी लिख लेते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि kahani likh imandari se karkar paise kaise kamaye तो आप अपने टैलेंट का फायदा नहीं ले सकते हैं।
ऐसे में अगर कहानी लिखकर ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीको की बात करें तो उनमें इनका नाम आता है-
- कहानी लिखकर रुपए कमाने के लिए Podcast शुरू करे।
- कहानी लिखकर धन कमाने के लिए pocket FM App को आजमाए
- कहानी लिखकर पैसे कमाने के लिए Youtube channel बनाए
- कहानी लिखकर रुपए कमाने के लिए Ebook लिखे
- कहानी लिखकर पैसे कमाने के लिए प्रतिलिपि website का इस्तेमाल करे।
- कहानी लिखकर मनी कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करे
- कहानी लिखकर रुपए कमाने के लिए फ्रीलांसिंग करे
- कहानी लिखकर पैसे कमाने के लिए Book छपवाए।
- कहानी लिखकर storyNyou.com से पैसे कमाए
- कहानी लिखकर Typewrighter से पैसे कमाए
5️⃣ Blog Se Paise Kamaye
दोस्तों अभी आप अभी जिस वेबसाइट में यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं वह एक ब्लॉग है. और यही ब्लॉग की सिंपल सी परिभाषा है.
Blog से ईमानदारी के साथ पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं और सभी ब्लॉगर अपने निश और ब्लॉग के मुताबिक मोनेटाइजेशन मेथड अपनाते है. जैसे कि
- Google Adsense और दुसरे Ads Monetization के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है.
- Affiliate Marketing के द्वारा Blog से मनी कमाए
- Sponsored Post के द्वारा Blog से पैसे कमाए.
- Services देकर Blog से रुपए कमाइए.
- Ebook बेचकर पैसे कमाइए.
इसलिए आप भी अपने निश और ब्लॉगिंग लेवल के हिसाब से कोई ऐसा तरीका चुन सकते हैं जो आपके लिए फिट बैठे.
6️⃣ Digital Marketing से पैसे कमाए
डिजिटल मार्केटिंग जिसे ई-मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग और न जाने किन-किन नामो से जाना जाता है।
दोस्तों अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसका सीधा-सा मतलब है इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर ,लैपटॉप , स्मार्ट फ़ोन आदि के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने टार्गेटेड कस्टमर तक पहुचना और उन्हें प्रोडक्ट बेचना।
इस मार्केटिंग में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ईमेल और वेबसाइट का सहारा लिया जाता है.
अगर आप फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट आपके लिए बेस्ट है और आप इनका इस्तेमाल करके हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं।
7️⃣ Ghar baithe packing ka kaam karke paise kamaye
दोस्तों बड़ी-बड़ी कंपनी से लेकर छोटा-मोटा बिजनेस करने वाली कंपनी तक सभी अपने प्रोडक्ट की पैकिंग का खास ध्यान देती है. इसका उनका दो ही मकसद होता है एक तो उनका product safe रहे और दूसरा मार्केटिंग के लिए क्योकि कंपनी यह अच्छी तरह से जानती है कि जो दिखाता है वही बिकता है।
यानि कि जब लोग उस product के आकर्षक पैकिंग को देखे तो उनके मन मे जिज्ञासा आए कि इसका पैकिंग इतना बढ़िया है तो इसके अंदर रखा product कितना बढ़िया होगा? जिससे लोग उस product को खरीद ले और जैसे ही product sell होता company को उसका मुनाफा भी मिल जाता है।
घर बैठे ईमानदारी से पैकिंग का काम करना कोई बहुत कठिन काम नहीं है। जिसका उम्र 18 वर्ष से अधिक है वो व्यक्ति इस काम को कर सकता है।
घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कमाने के 2 तरीके है। एक तो आप किसी company के लिए घर बैठे पैकिंग का कम करे पैसे कमा सकते हैं या फिर अपना कोई खुद के product की पैकिंग करके इसे market किसी दुकानदार के यहाँ बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अब आपको तय करना है कि आप किस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं।
8️⃣ Facebook Se Paise Kamaye
दोस्तों ज्यादार लोग Facebook को सिर्फ टाइम पास या एक-दूसरे को Friends बनाकर उनके साथ Status , Photo या Video शेयर करने वाला App ही समझते हैं लेकिन जो लोग जानते हैं कि Facebook से ईमानदारी के साथ पैसे कैसे कमाया जाता है? या Facebook से पैसे कमाने के क्या तरीके हैं तो वो लोग इससे हर महीने ईमानदारी के साथ 50-60 हजार रुपए की कमाई कर रहे हैं.
आप इन तरीको से फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं-
- Facebook Marketplace
- Facebook पर Affiliate Marketing करके
- FB पर अपना Ad चलाकर
- Facebook वीडियो से
- Sponsorship से
- ब्लॉग या Youtube चेंनल पर ट्रैफिक भेजकर
- Refer And Earn Program को जॉइन करके
9️⃣ Flipkart se paise kamaye
Flipkart आज हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को रोजगार देता है. इसलिए आप Flipkart से भी ईमानदारी से पैसे कमा सकते हैं. यहाँ आपको पैसे कमाने के ये ऑप्शन मिलेंगे-
- Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए.
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग
- फ्लिपकार्ट बॉय
- फ्लिपकार्ट की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेकर
- Refer And Earn Program से Flipkart
- Supercoins
- Data Entry
1️⃣0️⃣ Amazon se paise kamaye
fipkart की तरह ही आप Amazon से भी पैसे कमा सकते हैं. यहाँ आपको ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए ये ऑप्शन मिलते हैं-
Amazon से पैसे कमाने के 9 तरीके
- Amazon Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं.
- Amazon सेलर बनकर मनी कमा सकते हैं.
- Amazon Delivery बॉय का काम करके रूपए कमा सकते हैं.
- Amazon Kindle से पैसे कमाए
- Amazon के लिए Data Entry का काम करके धन-दौलत कमा सकते हैं.
- Amazon Merch Service से पैसे कमाए.
- Amazon Delivery Franchise लेकर कमाए पैसे
- Amazon वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाए?
- Amazon Influencer Program से पैसे कमाए.
1️⃣1️⃣ Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके Instagram Profile मे अच्छे-खासे Follower हैं तो आप Instagram Shop भी शुरू कर सकते हैं।
यानि कि अपने E-commerce Business को Instagram से Link करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके मे Product भी आप ही का होगा और पूरा पैसा भी आप ही को मिलेगा।
For Example
मान लीजिए कि आपका कपड़ो का बिजनेस है और आप इसे प्रमोट करना चाहते हैं।
तो बस आपको उस मॉडल के कपड़े को पहनकर फोटो खींचना है और उसे अपने Instagram Profile मे Upload कर देना है।
आप इन फोटो को अपनी स्टोरी (रील) या Post मे डाल सकते हैं।
और हाँ ,Description मे उस मॉडल के कपड़े का Link भी दे दीजिएगा।
फिर देखिए आपके Follower उसी कपड़े का Order देने लग जाएगे। और इस तरह इंस्टाग्राम से आपकी कमाई होने लगेगी।
1️⃣2️⃣ Tiki app se paise kamaye
दोस्तों भले ही आज के Time पे Tiktok हमारे India मे Ban हो चुका है लेकिन इसने लोगो के दिल मे जो जगह बना लिया था ,वह कभी Ban नहीं हो सकता।
क्योकि Tiktok के जाने के बाद ही इसी के याद मे कई नए App का इजात हुआ और जो App पहले से मौजूद थे उन्हे Market मे एक पहचान मिली।
और उन्ही मे से एक App है – Tiki
अगर आपके पास अच्छे-खासे Follower Base हैं तो आपके लिए Tiki ऐप से ईमानदारी के साथ पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
1️⃣3️⃣ Whatsapp Se Paise Kamaye
आज Internet मे ढेरों Article , Video और दूसरे तरह के Content है।
अगर आप इनमे से किसी Viral Content को Whatsapp Group मे Share करते हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने के अच्छा जरिया हो सकता है।
बस इसके लिए link Share करने से पहले Shorte.st जैसे Link Shortener Website से लिंक को शॉर्ट कर लेना है।
फिर जो भी Link पर Click करेगा तो उस Link Address पर पहुंचने से पहले कुछ Second के लिए Ad दिखाई देगा और इसी Ad से आपकी कमाई होगी।
1️⃣5️⃣ Koo app से ईमानदारी के साथ पैसे कमाए
Koo app के बारे मे आप तो जानते ही होंगे। दरअसल, यह भारत का ,भारतवासियों के लिए और भारतीय app developers के जरिये निर्मित एक social networking app है जिसे ज़्यादातर लोग twitter का alternative मान रहे है। यानी ट्विटर koo app jaisa dusra app है।
Twitter जैसी अधिकांश social media app english मे चलती हैं जबकि केवल 10% India के भारतीय ही english का इस्तेमाल करते हैं बाकी के 90% लोग हिन्दी का इस्तेमाल करते हैं।
इसी समस्या को देखते हुए मार्च 2020 मे अप्रमेया राधा-कृष्णन ने अपने team के साथ मिलकर इस app को launch किया।
इन 6 तरीको से आप Koo app की मदद से पैसे कमा सकते हैं-
- Affiliate marketing करके Koo app की मदद से पैसे कमाए
- Brand Promotion करके Koo app की मदद से पैसे कमाए
- Referral program join करके Koo app की मदद से पैसे कमाए
- Blog पर ट्राफिक भेजकर Koo app की मदद से पैसे कमाए
- youtube पर ट्राफिक भेजकर Koo app की मदद से पैसे कमाए
- Link Shortening करके Koo app की मदद से पैसे कमाए
1️⃣6️⃣ Kuku FM Se Paise Kamaye
कहते हैं कि “Your network is your net worth” यानि कि आपका network (audience) ही आपका net worth (असली कमाई) है।
अगर आप Kuku FM Se Paise कमाना चाहते हैं तो आपको अपना network बढ़ाना होगा जितना बड़ा आपका network होगा उतनी ही मोटी रकम आप Kuku FM मे podcasting करके कमा सकते हैं।
1️⃣7️⃣ MPL Se Paise kamaye
MPL भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म यानी की E- Sports एप्लीकेशन है जिसमे क्विज , Poker, Chess, Ludo, Carom, Football, Cricket जैसे बहुत सारे गेम्स उपलब्ध है।
इस गेम को 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।MPL एप्लीकेशन को विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार्स ने प्रमोट किया है।
1️⃣8️⃣ Phonepe से पैसे कमाए
Phonepe भारत के जाने-माने UPI एप्लीकेशन में से एक है। आप भी phonepe का उपयोग करते ही होंगे. आप इस ऐप से बिना बेईमानी किए अलग-अलग ऑफर का लाभ उठाकर पैसे कमा सकते हैं.
1️⃣9️⃣ Pocket FM से पैसे कमाए
आपको पता है कि Romantic Story, Novel, Music, Fm radio, Radio shows, या फिर podcasts जैसे चीजों को सुनने के साथ-साथ आप Pocket FM से ईमानदारी के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
अभी के Time पे Pocket FM से पैसे कमाने के 2 तरीके मौजूद हैं-
- Pocket FM का Writer Benit Program
- और Refer & Earn Program
2️⃣0️⃣ Content Writing से पैसे कमाए
आपने कभी सोचा है कि लिखकर यानि Content Writing से भी पैसे कमाए जा सकते हैं क्या?
हो सकता है आप सोच रहे हों- शायद हाँ , शायद नहीं।
तो आपको बता दे कि Content Writing से पैसे कमाना कोई नई बात नहीं रह गई है क्योकि आज के Time पे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Content Writing से हजारों की कमाई कर रहे हैं और इनमे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी कमाई तो लाखों मे हैं।
अगर आप भी कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस तरीको को ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए आजमा सकते हैं-
- Contentmart.com
- Guest Posting
- Start A Blog
- UC Browser
- News Dog
2️⃣1️⃣ Telegram से पैसे कमाए
Telegram दुनिया का सबसे बेस्ट और तेजी से ग्रो करने वाला मैसेंजर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
Telegram को साल 2013 में रूस के पावेल दुरोव के टीम ने बनाया था. पावेल दुरोव एक अन्तरप्रेन्यूर और बिजनेस लीडर हैं.
साल 2013 के बाद से यह ऐप बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. अपने प्लेटफॉर्म पर बिलियन यूजर आकर्षित करने के वजह से यह ऐप आज Whatsapp और Facebook का कंपटीटर बन गया है.
Telegram से पैसे कमाने के तरीके
- सर्विस और प्रोडक्ट सेल करें
- Sponsorship के जरिए Telegram से मनी कमाए
- Bots बनाए रुपए कमाए
- Telegram Channel बेचे और मनी कमाए
2️⃣2️⃣ Reward Squad App Se Paise Kamaye
Reward Squad App मार्केट में एकदम नया ऐप है, इसलिए अभी इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. और जो लोग जानते हैं वो इससे गेम खेलकर , वीडियो देखकर जैसे कई सारे चीजों से पैसे कमा रहे हैं.
इस ऐप से 9 यूजर को आप Sign-up कराके 50 रुपए तक कमा सकता है .
2️⃣3️⃣ एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
affiliate marketing का hindi meaning होता है- सहबद्ध विपणन
यानी कि किसी कंपनी या प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट का प्रचार करना. इस काम के बदले में कंपनी प्रति सेल के हिसाब कुछ कमीशन देती है जो पहले से फिक्स रहता है.
affiliate marketing in hindi wikipedia
विकिपीडीया के अनुसार Affiliate Marketing की परिभाषा कुछ इस तरह है-
संबद्ध विपणन (affiliate marketing) एक ऐसा विपणन (मार्केटिंग) करने का तरीका है जिसमें व्यापार द्वारा, एक या एक से ज्यादा संबद्ध सहयोगियों के विपणन प्रयासों के परिणाम स्वरुप आये आंगतुक या ग्राहक हेतु उसे पुरस्कृत किया जाता है।
2️⃣4️⃣ Dhani App से ईमानदारी के साथ पैसे कमाए
Dhani एप्लीकेशन को आप ऑल इन वन एप कह सकते हैं इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज d2h रिचार्ज और बिल पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
2️⃣5️⃣ Olx Se Paise Kamaye
अगर आपको किसी भी तरह का काम आता है जैसे कि कैमरा फिटिंग , कंप्यूटर रिपेरिंग , मैकेनिक वगैरह तो आप Olx के जरिए अपनी सर्विस लोगो के घर-घर जाकर दे सकते हैं. और बदले में ईमानदारी के साथ पैसे कमा सकते हैं .
डेली जितने ज्यादा आपको कस्टमर मिलेंगे उतना ही ज्यादा आपका कमाई होगा.
इसके लिए आपको अपने Olx अकाउंट में अपने सर्विस के बारे में पूरी जानकारी Add करनी होगी. जैसे कि आप क्या सर्विस देते हैं , कैसी सर्विस देते हैं आदि . साथ में आपको अपना Contact डिटेल भी देना होगा ताकि जो भी कस्टमर आपकी सर्विस लेना चाहते वो आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सके.
इस तरह आप Olx के जरिए अपनी सर्विस देकर भी रुपए-पैसे कमा सकते हैं.
2️⃣6️⃣ Mintpro App Se Paise kamaye
mint pro ऐप बेसिकली एक इन्सुरेंस ऐप है, जिस पर आप न केवल अपने इन्सुरेंस बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं बल्कि आप इसमें अलग-अलग तरीको से पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आप एक इन्सुरेंस एजेंट है या बनने की सोच रहे है तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा। और पढ़ें….
2️⃣7️⃣ Video Editing से ईमानदारी के साथ पैसे कमाए
वीडियो एडिटिंग एक ऐसा काम होता है जिसमें एक Normal वीडियोज में सारे गलतियों को हटाकर उसके background, voice और look को एकदम आकर्षक बनाने का काम किया जाता है ,जिससे user को video देखने मे मजा आए इसी को वीडियो एडिटिंग कहते हैं
तो आज के समय में एक Video Editor का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुका है सभी लोगों को वीडियो एडिटर चाहिए ताकि वह अपना काम करवा सके लेकिन जितने भी बड़े-बड़े Professional लोग हैं वह इन वीडियो को एडिट करने के बहुत पैसा लेते हैं। और पढ़ें….
2️⃣8️⃣ ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाए
आज हर कोई Online Learning या Education से अच्छी तरह वाकिफ है। और हो सकता है कि आपने भी कोई Online Class Attend की हो और Graphic Designing की पढ़ाई की हो।
ऐसे में अगर अब आपको Graphic Designing के बारे मे काफी कुछ पता है तो अपने इस Knowledge को आप उन लोगो के साथ Webinar या Online Classes लेकर Share कर सकते है और बदले मे पैसे कमा सकते हैं।
क्योकि बहुत सारे लोग हैं जो Graphic Designing तो सीखना चाहते हैं , लेकिन उन्हे इसका Basic भी नहीं पता है।
तो यह आपके लिए एक अच्छा Opportuity है। Graphic Designing से पैसे कमाने का। अपने Online Courses को आप Udemy जैसे Platform मे Sell कर सकते हैं। और पढ़ें….
2️⃣9️⃣ ट्विटर से पैसे कमाए
इन तरीको के जरिए आप ट्विटर से ईमानदारी के साथ पैसा कमा सकते हैं-
- Sponsored Tweets कर पैसे कमाए
- Affiliate Marketing करके Twitter से रुपए कमाए
- Brand Promotion करके ट्विटर से पैसे कमाए
- Blog या Youtube Channel पर Audience भेजकर मनी कमाए
- Twitter को मोनेटाइज करके पैसे कमाए.
3️⃣0️⃣ प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाए
प्रतिलिपि शब्द संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है You Become What You Read” यानी आप वही बनते है जो आप पढ़ते हैं।
यह एक इंडियन ऑनलाइन सेल्फ -पब्लिशिंग और ऑडियो बुक पोर्टल है।
इस ऐप को साल 2014 में रंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन ने मिलकर लॉन्च किया था।
प्रतिलिपि ऐप अपने यूजर को 2 तरीको से पैसे कमाने का ऑप्शन देती है. इस ऐप से पैसे कमाने के तरीके ये हैं-
- प्रतिलिपि ऐप के यूजर से Support के लिए Request करके.
- और प्रतिलिपि सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिए
3️⃣1️⃣ Photo Editing करके ईमानदारी के साथ पैसे कमाए
दोस्त ,फोटो एडिटिंग एक ऐसा काम है जिसे आप zero investment मे शुरू करके महीने का 20-40 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं। हालाकि आपका यह business धीरे-धीरे करके बढ़ेगा क्योकि शुरू -शुरू मे कम client मिलेगे और अगर उन्हे आपका काम पसंद आता है तो आपका लाभ बढ़ता जाएगा।
ईमानदारी के साथ फ़ोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए आप इन तरीको को आजमा सकते हैं-
- वेबसाइट की माध्यम से
- सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से
- ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के माध्यम से
3️⃣3️⃣ jio sim se paise kamaye
अगर आप जिओ सिम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप 100% कमा सकते हैं. क्योकि ऑलरेडी बहुत से लोग जिओ का पार्टनर बनकर जिओ सिम से पैसे कमा रहे है.
जिओ कंपनी के official वेबसाइट में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति यहाँ से महीने 15,000 रुपए तक कमा सकता है. और पढ़ें….
ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीके [निष्कर्ष]
दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ईमानदारी के साथ पैसे कमाने जो भी तरीके बताए हैं वो ऐसे तरीके हैं जिनसे बहुत से लोग ऑलरेडी ढेर सारा पैसा कमा चुके हैं.
इसलिए इन तरीको से आप भी 100% पैसे कमा सकते हैं.
वैसे इन तरीको में ईमानदारी के साथ पैसे कमाने का कौन-सा तरीका आपको सबसे अच्छा लगा कमेंट करके अपना राय जरूर बताए. ताकि हमे इसी तरह के और जानकारी लाने का मोटिवेशन मिलता रहे .
इसे भी पढ़ें – 1 mahine me 1 crore kaise kamaye [ 100% धांसू जानकारी]