नहीं पता हल्दीराम नमकीन डीलरशिप कैसे लें 2024 में | यहां पाए पूरी जानकारी

दोस्तों भुजिया नमकीन बेचने से शुरू हुई एक ऐसी मिठाई की दुकान जिसके बनाए प्रोडक्ट आज देश मे ही नहीं , बल्कि श्रीलंका और UAE जैसे विदेश मे भी पसंद किया जा रहा है।

शायद आप हमारे इशारे को समझ गए होंगे कि जिस दुकान की बात हम कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि अपना हल्दीराम है जो आज के टाइम में बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।  चाहे Haldiram ki Namkeen में पंजाबी तड़का की बात हो या खट्टा-मीठा नमकीन या फिर सेव भुजिया या आलू भुजिया ही क्यों न हो।  इनका स्वाद ही ऐसा होता है कि लोग हल्दीराम के बने नमकीन के दीवाने हो गए हैं।

ऐसे में अगर आप हल्दीराम नमकीन डीलरशिप लेकर इसके साथ बिजनेस शुरू करें तो यह आपके बहुत फायदेमंद साबित होगा , लेकिन अगर आपको पता नहीं है हल्दीराम नमकीन डीलरशिप कैसे लें तो उसके इसके बारे में चिंता मत कीजिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप हल्दीराम नमकीन की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले सकते हैं?  

चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते और सबसे पहले एक नजर हल्दीराम कंपनी प्रोफाइल पर डाल लेते हैं

Haldiram Company Highlight 

Company name (कंपनी का नाम)Haldiram
Nationality (राष्ट्रियता)Indian 
Contact  number (संपर्क सूत्र)0712-2779451.  
Headquarters  (मुख्यालय)Nagpur             
Founder (संस्थापक)Shivkishan agrawal 
Founded (स्थापना वर्ष)1937 ,Bikaner
evenue (सालाना आय)93.81 crores USD (2019)
Official Websitewww.haldiramsonlinewww.haldiramfrachise.com
Emailsupport@haldirams.com 

यह भी जाने Asian Paints डीलरशिप कैसे लें 2024 में

हल्दीराम नमकीन डीलरशिप कैसे लें?  

दोस्तों इससे पहले कि हम हल्दीराम नमकीन डीलरशिप कैसे लें?  पर चर्चा करें आपको बता दे कि बिना प्रोडक्ट बनाए किसी चीज का बिजनेस के पास 4 तरह का ऑप्शन होता है-

  1. आप Retail shop खोल ले
  2. या Dealer बन जाए
  3. या Distributor बन जाए
  4. या फिर Company की Franchise ले ले। 

आप Retail shop Business के बारे मे तो जानते ही हैं।  जहां तक बात करे Haldiraam Franchise की तो यह बहुत महंगा पड़ता है। अब बचे दो ऑप्शन, डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस करने का।

तो अगर बात करें डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस की तो Distributor वह व्यक्ति होता है जिसका संबंधित कंपनी के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट होता है और वह कंपनी से माल लेकर शहर के डीलर को सप्लाई करता है। यानि जिन लोगो को कंपनी का माल खरीदना होता है , तो वे लोग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करते हैं न सीधे कंपनी से।

अब बात करें कि डीलरशिप बिजनेस की इसमें डीलर वह व्यक्ति होता है जिसका संपर्क कंपनी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर से होता है और ये लोग डिस्ट्रीब्यूटर से माल लेकर मार्केट में दुकान खोलकर बैठे हुए रिटेलर को बेचते हैं। और फिर हमारे जैसे लोग रिटेल शॉप में जाकर अपनी जरूरत की सामान को खरीदते हैं और इस्तेमाल में लाते हैं।

उम्मीद करते हैं यहां तक इस आर्टिकल में बने रहने के बाद आप समझ चुके होंगे कि अगर कोई व्यक्ति Haldiram Namkeen ka Dealership लेना चाहते हैं तो उसे अपने एरिया के हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना पड़ेगा।

अब अगर आप भी हल्दीराम नमकीन डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लोकल एरिया के Local Haldiram Distributor से संपर्क करना होगा। Haldiram Namkeen Distributor Contact Number जानने के लिए आप गूगल में हल्दीराम नमकीन डिस्ट्रीब्यूटर नियर मी सर्च करें आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी मिल जाएगी। आप इस लिंक पर भी क्लिक करके गूगल सर्च कर सकते है-

आपको अपने Local के Haldiram Distributor की Contact & Address सहित एक लंबी List मिल जाएगी। 

लेकिन अगर आपके Haldiram Namkeen Dealership Kaise le का मतलब “Haldiram Distributorship Kaise Le” से हैं तो फिर इसलिए लिए आपके पास कुछ योग्यपता होनी चाहिए , आवश्यक दस्तावेज और इन्वेस्टमेंट होना चाहिए तभी कहीं जाकर आप हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले पाएंगे। आगे हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि क्या योग्यता होना चाहिए , कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं-

Haldiram Namkeen Distributor कैसे बने | योग्यता , आवश्यक दस्तावेज , अप्लाई करने का तरीका

हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए योग्यता

Haldiram Distributorship लेने के लिए आपके पास क्या कुछ Eligibility होनी चाहिए उसके बारे मे जान लीजिये

  • आपकी Age 21 साल से ज्यादा की होनी चाहिए। 
  • आपको इस Business का कुछ Experience होना चाहिए। 
  • आपके पास जमीन और Investment होना चाहिए। 
  • आपके पास कम से कम 600 स्क्वायर फीट का Godown होना चाहिए। 
  • और साथ ही आपके पास 4 व्हीलर गाड़ी होनी चाहिए। 

हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए इन्वेटमेंट

अगर बात करें कि Haldiram Distributorship Cost कितना आएगा?  तो यह चीज कई चीजें पर Depend करता है जैसे कि जमीन खुद की है या नहीं। अगर नहीं है तो क्या आप जमीन खरीद रहे हैं या किराये पर ले रहे हैं। और फोर व्हीलर को आप नया खरीद रहे हैं या फिर Second Hand ले रहे हैं। 

इन दो चीजों के चलते इस Business को शुरू करने मे आने वाला Investment कम या ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा भी आपको कुछ कर्मचारी भी रखने होगे जो अलग-अलग Dealer तक माल की Supply करेगे। 

Investment की Detail इस तरह से है- 

  • सिक्योरिटी डिपॉजिट – लगभग 1 लाख रूपये 
  • वाहन का खर्च       – 5-6 लाख  रूपये (अगर नया लेते हैं तो)
  • माल ऑर्डर करने का खर्च     – 50-60 हजार के आसपास 
  • गोडाउन कॉस्ट   – (आपके ऊपर Depend करता है कि आप किराये पर लेते हैं खुद से बनवाते हैं)
  • कर्मचारी का वेतन – 8 हजार रूपए Monthly (यह आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं ) 

Total investment-

दोस्तों अगर इतने सारे खर्चों का हिसाब लगाया जाए तो यह मोटा-मोटा 7-8 लाख रूपए के बीच बैठता है। आप इस Investment को कम भी कर सकते हैं जैसे कि नया गाड़ी लेने के बजाए सेकंड हैंड ले ले।  नई गोडाउन बनवाने के जगह पे कोई गोडाउन लायक रूम किराए पर ले ले। और बाकी जुगाड़ तो आप जानते ही हैं। 

हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आगे हम आपको जिन Documents के नाम बता रहे हैं , हो सकता उनमे से ज़्यादातर Documents आपके पास पहले से ही हो। जैसे कि- 

  • ID Proof के तौर पर – वोटर कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेन्स 
  • Address Proof के तौर पर – Electricity bill या Water bill या फिर राशन कार्ड 

इसके अलावा- 

  • Photographs 
  • Email ID
  • Phone Number 
  • Blank Check

लेकिन शायद ये Documents आपके पास न हो जैसे कि-  

  • GST Number 
  • Trade License 
  • Food License 
  • NOC 

तो आप इन License को जरूर बनवा ले। तभी आप Haldiram Distributorship ले सकते हैं। 

ये तो बात हुई Haldiram Distributorship लेने के लिए जरूरत पड़ने वाले Documents की।  अब जो अगला Point है वो है यह जानने की कि How To Apply For Haldiram Distributorship In india In Hindi यानि 

Haldiram की Distributorship लेने के लिए Apply कैसे करे? 

दोस्तों हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अप्लाई करने हेतु तीन तरीके हैं। आगे हम आपको एक एक करके सभी तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। इनसे से जो तरीका आपको सही लगे उसके जरिए आप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

पहला तरीका है- इनकी official Website मे जाकर Online Apply करने का। 

Haldiram Distributorship के लिए Online Apply कैसे करे? 

अगर आप haldiram की Distributorship लेने के लिए online apply करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न step को follow करे-

स्टेप-1 आज google का जमाना है। आपको google मे search करना है haldiram.com और company के official site मे आ जाना है। company का website कुछ इस तरह से दिखाई देगा। 

स्टेप-2 company के official site मे पहुँच आने के बाद Home page मे आपको contact us का option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। 

image 6

स्टेप-3 click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का form खुलकर आ जाएगा।

image 7

अगर आप haldiram की Distributorship लेना चाहते हैं तो इस form को भरकर haldiram Distributorship  के लिए online apply कर सकते हैं। सभी जानकारी डालने के बाद submit करने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले कि डाली गई जानकारी एकदम सही है अथवा नहीं। 

इस form को भरने के कुछ दिन बाद कंपनी के agent आपसे खुद ही contact कर लेगे। 

दूसरा तरीका है- Email के जरिए। 

अगर आप Official Website से Online Apply नहीं करना चाहते हैं तो आप इनके इस ईमेल एड्रैस पर मेल करके भी अपनी बात रख सकते हैं। 

Company का Official Email है – support@haldirams.com

अब जो तीसरा तरीका है वो है- Company के Toll Free Number पर Call करके । 

जी हाँ , आप चाहे तो सीधे Company के Call करके भी Distributorship के लिए बात कर सकते हैं। क्योकि इस तरीके से आपको Company के Reply का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इनका Contact Number है- 0712-2779451

तो आप इन तीनों मे से किसी भी तरीके से Company से Contact करके Haldiram Distributorship के लिए Apply कर सकते हैं। बाकी इसके आगे का Process Company के Employee आपको खुद ही बताएगे। 

Haldiram Company की Distributorship लेने पर कितना Profit मिलेगा? 

दोस्तों अगर बात करें कि Haldiram Company की Distributorship लेने पर आपको कितना profit मिलेगा तो इसके बारे स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है।  क्योकि Company कई तरह के Product बनाती है जिसमे 5 रूपए बिक्री के Product भी होते हैं और 10 रूपए की बिक्री के भी।  लेकिन आप 7.15% तक की Profit-लेकर चल सकते हैं। 

वैसे भी जब एक बार आपका Contact Company से हो जाएगा तो इन छोटी-छोटी बातों के बारे मे आप खुद ही पूछ सकते हैं। या Company अपने तरफ से आपको बता देगी। 

FAQ:अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न भी पूछा करते हैं- 

क्या हल्दीराम के साथ हाथ मिलाना फायदेमंद होगा ?  

जी हाँ , हल्दीराम कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस करना बिल्कुल फायदेमंद होगा , क्योकि Haldiram ऑलरेडी सक्सेसफुल हो चुकी है। तो ऐसे में अगर आप Haldiram के साथ हाथ मिलाकर Business करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

Haldiram कितने तरह के चीजें बनाकर बेचता है ?  

Haldiram India मे करीब 400 तरह के आइटम बनाकर बेचता है।

हल्दीराम इंडियन फूड मार्केट का कितना फीसदी हिस्सा कर कर लेता है?

हल्दीराम इंडियन फूड मार्केट का लगभग 25% फीसदी हिस्सा कर कर लेता है।

हल्दीराम नमकीन डीलरशिप / डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें [निष्कर्ष]

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में यहां तक बने रहने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आपको पता चल गया होगा कि आप हल्दीराम नमकीन की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें? अगर आपको याद होगा तो इस आर्टिकल में हमने आपको हल्दीराम डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अप्लाई करने हेतु 3 तरीके बताए हैं , आप इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैसे दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? Comment Box मे लिखकर जरूर बताएं और आगे किस टॉप के बारे मे जानना चाहते हैं , वो भी हमे लिख भेजिए। 

साथ ही साथ ऐसे जानकारी , ऐसे Post आप Miss नहीं करना चाहते हैं तो , Please हमारे Blog के Push Notification को Press कर दीजिएगा। ताकि कोई भी Notification आप कभी भी Miss न करे। 

हम आपसे कहेंगे धन्यवाद , मिलते हैं आपसे बहुत जल्द ही।  तब तक जुड़े रहिए ,Earning Mitra के साथ।

अन्य पढ़ें

7 thoughts on “नहीं पता हल्दीराम नमकीन डीलरशिप कैसे लें 2024 में | यहां पाए पूरी जानकारी”

Leave a Comment