लेना चाहते हैं गोल्ड फ्लैक सिगरेट एजेंसी तो अभी जानिए 2024 में कैसे ले

दोस्तों गोल्ड फ्लैक  एक क्लासिक इंडियन सिगरेट ब्रांड है जिसे ITC Limited के द्वारा बनाया जाता है। यह कंपनी गोल्ड फ्लैक के अलावा गोल्ड फ्लैक किंग्स (84 मिमी), गोल्ड फ्लैक किंग्स लाइट्स (84 मिमी), गोल्ड फ्लैक और गोल्ड फ्लैक लाइट्स जैसे प्रोडक्ट को भी कई किस्मों में बेचती है। 

प्रोडक्ट का टाइपसिगरेट
कंपनी का नाम ITC
इस प्रोडक्ट की शुरूआत 1970 के दशक से
सिगरेट से जुड़े कंपनी के ब्रांड गोल्ड फ्लेक, गोल्ड फ्लेक किंग्स, गोल्ड फ्लेक किंग्स लाइट्स, गोल्ड फ्लेक नियो

दोस्तों , ITC कंपनी 100 सालो से भी ज्यादा समय से मार्केट में अपना बिजनेस कर रही है. और इस कंपनी के प्रोडक्ट में से गोल्ड फ्लैक की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में अगर आप इस कंपनी के प्रोडक्ट गोल्ड फ्लैक की एजेंसी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा .

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि कैसे आप “गोल्ड फ्लैक की एजेंसी ले” सकते हैं? तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए लास्ट तक ……..

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए जरुरी चीजे

किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जिसके आधार पर एजेंसी का बिजनेस शुरू किया जाता है. अगर आप ITC कंपनी के गोल्ड फ्लैक की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिन चीज़ो की जरूरत होगी उसका डिटेल इस तरह से है-

  • Space requirement :- कंपनी के तरफ सेके आपको ढेर सारा प्रोडक्ट बल्क में मिलेगा तो इसके लिए आपको अच्छे स्पेस की जरुरत होगी.
  • Documentation required :- कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की एजेंसी देंने से पहले कुछ डाक्यूमेंट्स चेक करती है. उन डाक्यूमेंट्स के नाम आगे बताएगे.
  • Worker requirement :- गोल्ड फ्लैक एजेंसी मिलने के बाद माल की लोडिंग और अनलोडिंग कनरे करवाने के लिए आपको कुछ वर्कर के आम पर रखने होंगे. क्योकि किसी भी बिजनेस में अकेले सब कुछ नहीं किया जा सकता है.
  • Investment requirement :- बिना इन्वेस्टमेंट के कोई भी बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता है. इसलिए गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए आपके पास प्रॉपर इन्वेस्टमेंट का होना जरूरी है.

गोल्ड फ्लैक की एजेंसी लेने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी?

अगर आप गोल्ड फ्लैक की एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको 2 चीजों के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी-

1. गोडाउन – माल रखने के लिए
2. आफिस- उठने-बैठने और बिजनेस से जुड़े काम करने के लिए .

Total Space Requirement- इन दोनों के लिए कुल मिलाकर आपको (लगभग) 300- 400 स्क्वायर फ़ीट जमीन की जरूरत पड़ेगी.

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी?

किसी भी बिजनेस में आने वाला इन्वेस्टमेंट कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि बिजनेस का साइज कैसा है? गोडाउन किराए पर लिया जा रहा है या फिर खुद से बनवाया जा रहा है? वगैरह .

अगर गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए आने वाले इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो एजेंसी खोलने के लिए अगर खुद का जमीन होगा तो आपके बहुत सारे पैसे बच जाएगे . और आने वाला इन्वेस्टमेंट भी कम हो जाएगा .

लेकिन वही अगर आप जमीन खरीदने के बाद उस पर आफिस और शॉप बनवाएंगे तो गोल्ड फ्लैक एजेंसी खोलने के लिए आने वाला कॉस्ट बढ़ जाएगा . जमीन के अलावा आपको इन चीजों में पैसे खर्च करने पड़ेंगे-

  • गोल्ड फ्लैक एजेंसी फीस :- 2-3 लाख रुपए (लगभग)
  • स्टोरेज /गोडाउन कॉस्ट- :-  2-4 लाख रुपए (लगभग)
  • स्टॉक खरीदने में- Rs. 1-2 लाख रुपए (लगभग)
  • अन्य खर्चे – 50 हजार (लगभग)
  • Total Investmet- अगर आप एकदम शुरू से गोल्ड फ्लैक एजेंसी का बिजेनस स्टार्ट करेगे तो टोटल खर्चो को मिलाने के बाद आपको 5-7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आएगा.

जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं बिजनेस शुरू करने में आने वाला इन्वेस्टमेंट कई बातों पर निर्भर करता है तो आपने अभी जो टोटल इन्वेस्टमेंट जाना वह कम या ज्यादा भी हो सकता है.

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेकर ITC कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएगे. आगे उन जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है. चेक कीजिए क्या आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं या नहीं-

Photographsकम से 2 पीस (passport-size)
Identity Proofपैन कार्ड ,पासपोर्ट, आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स  वगैरह। 
Address Proofपासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड ,पोस्टपेड फोन बिल,वोटर आई डी वगैरह
Age Proofपासपोर्ट, पैन कार्ड 
Bank Statementsपिछले 6 महीने का  
Income Proof   इनकम टैक्स रिटर्न,सैलरी स्लिप
Other DocumentsEmail ID ,
Phone Number
TIN No. & GST No.
Lease Agreement

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने के लिए अप्लाई कैसे करे?

अगर आप ITC कंपनी के गोल्ड फ्लैक की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट में आकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कीजिए-

  • सबसे पहले आप गूगल में सर्च करके ITC Limited के Official Website  itcportal.com पर आइए.
  • इनके वेबसाइट के Home Page पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कीजिए.
  • Contact Us पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस फॉर्म में अपनी सभी जानकारी जैसे- किस एरिया में आप एजेंसी खोलना चाहते हैं , अपना मोबाइल नंबर , लोकेशन , और एड्रेस देकर इसे सबमिट कर दे.

जैसे ही कंपनी को आपका यह आवेदन फॉर्म मिलेगा कंपनी के एम्प्लॉई आपसे कांटेक्ट करेगे. और इसके बाद गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेने का प्रोसेस कंपनी आपको बताएगी.

गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेनें पर मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन

आप ITC कंपनी के गोल्ड फ्लैक की एजेंसी लेकर 10-15% के आसपास प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं. गोल्ड फ्लैक की एजेंसी लेने के बाद आपकी कमाई आपके सेल पर भी डिपेंड करेगी . आप जितना ज्यादा सेल करेगे आपको उतना फायदा होगा साथ ही साथ कंपनी के तरफ से आपको एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलेंगे जिससे आप और ज्यादा फायदा कमा सकते हैं. गोल्ड फ्लैक एजेंसी लेनें पर इस बिजनेस को शुरू करने में आपको जो भी इन्वेस्टमेंट आएगा आप उसे साल-छह महीने के अंदर निकाल लेगे.

Gold Flake Agency लेने के लिए ITC Company का Contact Number

Ph: +91-33-22889371

Fax: +91-33-22880655

कंपनी का एड्रेस-

ITC LIMITED
Virginia House,
37, J. L. Nehru Road
Kolkata – 700071, India

Corporate Identity Number:

Fax: +91-33-22880655

L16005WB1910PLC001985

तो बिजनेसमैंन जी , यहाँ तक बने रहने के बाद अब आप जान चुके हैं कि कैसे आप गोल्ड फ्लैक की एजेंसी ले सकते है. और हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा . अगर हाँ , तो इसी नाम पर एक शेयर तो बनता है. इसीलिए इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे .

धन्यवाद ……………..🙏🙏🙏🙏🙏🙏

YouTube Search Results- Gold Flake Agency kaise Le

12 thoughts on “लेना चाहते हैं गोल्ड फ्लैक सिगरेट एजेंसी तो अभी जानिए 2024 में कैसे ले”

Leave a Comment