ये है घर पर काम देने वाली कंपनी का नाम |ghar baithe kaam dene wali company

क्या आप ऐसी कंपनी का नाम जानना चाहते हैं जो आपको घर पर काम दें ताकि घर बैठे काम करके पैसे कमा सके और कहीं आए गए बिना अपना घर-परिवार चला सके. 

तो दोस्तों ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही गिनी-चुनी फेमस कंपनी के नाम बताने वाले हैं. जो लोगो को घर में रहकर काम करके पैसे कमाने का मौका देती है. 

अगर आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के बारें में यकीन नहीं हो रहा है तो आज इस आर्टिकल को अपना 4 से 5 मिनट का समय दें फिर आप खुद ही उन कंपनी के नाम जान जाएगे जो घर पर काम देती है. 

और आप भी घर पर काम देने वाली कंपनी के साथ आज से काम शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकेंगे. 

घर पर काम देने वाली कंपनी 

Flipkart कंपनी 

आप सिर्फ flipkart से शॉपिंग बस करते होंगे लेकिन यह घर बैठे पैसे कमाने के लिए अच्छा मौका भी देती है. 

अगर आप Flipkart से घर बैठे काम लेना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हम आपको Flipkart में अलग-अलग जॉब प्रोफइल के बारे में बता रहे हैं – 

  1. Only Students (Freshers)
  2. Flipkart Recruitment – Data Entry & Data Analysis – Work From home 
  3. Software Engineer
  4. Student Intern
  5. Lead Product Designer
  6. Flipkart Recruitment  – Manager I (Customer Experience)
  7. Flipkart Recruitment  – Hiring Executive – Catalogue Jobs
  8. Flipkart Recruitment – Data Entry Operator – Jobs Near Me
  9. Flipkart Recruitment – Customer Care Agent – BPO Jobs 
  10. Flipkart Recruitment – Executive – Data Analyst 

ये भी जाने- Flipkart से पैसे कैसे कमाए? 

Amazon कंपनी 

अगर  आपने कभी Flipkart से शॉपिंग की हो नहीं , पर Amazon से जरूर किया होगा. 

जिस तरह Flipkart अलग-अलग घर बैठे काम देता है. उसी तरह Amazon कंपनी भी घर बैठे काम करके पैसे कमाने का मौका देती है. 

ये है Amazon कंपनी में कुछ जॉब प्रोफाइल. 

  1. Virtual Customer Service – India
  2. Amazon Flex Jobs for Freshers in Shahdol
  3. Operations
  4. Accountant
  5. Data Analyst
  6. Amazon Hyderabad is Hiring For International Voice/ Non – voice…
  7. Sales Associate
  8. Team Manager
  9. Mis Analyst
  10. Senior Category Manager, Home Improvement

और पढ़ें – Amazon से पैसे कैसे कमाए?  

Esty कंपनी 

वैसे तो यह Amazon की तरह एक अमेरिकन E-commerce कंपनी है लेकिन आप इस कंपनी से मिलकर घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं. 

इसके लिए आपको Etsy के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा. 

जैसे ही आप इस कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करके इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचवाने में हेल्प करते हैं तो आपको Commission दिया जाएगा और इस तरह आपकी यहां से घर बैठे कमाई होगी.

गूगल कंपनी 

इंटरनेट की दुनिया में आज गूगल सबसे आगे निकल चुका है. इस कंपनी में आज लाखों लोग जॉब कर रहे हैं. 

और बहुत से लोग ऐसे भी है जो घर बैठे गूगल में काम करके पैसे कमा रहे है. 

अगर आप भी गूगल कंपनी से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएगे. 

यहाँ जानिए- कैसे कमा सकते हैं आप गूगल से पैसे?

यूट्यूब 

यूट्यूब के बारे में आप यही जानते होंगे कि यह एक वीडियो देखने वाला ऐप जिसमे हम कोई भी वीडियो फ्री में देख सकते हैं. तो आपकी जानकारी को बढ़ाने के बता दें कि यूट्यूब सिर्फ एक ऐप नहीं बल्कि गूगल का एक पैरेंट कंपनी भी है. 

आज यूट्यूब एक ऐसी ऑनलाइन कंपनी बन गई जो लाखो लोगो को घर बैठे काम करके पैसे कमाने का मौका देती है. 

इसमे वीडियो बनाने का काम होता है.  

और जाने – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? 

फेसबुक कंपनी 

फेसबुक भी जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी है. लेकिन 28 अक्टूबर 2021 को इसने अपना नाम बदलकर मेटा रख दिया है. फिर भी लोग फेसबुक के नाम को भूलेंगे नहीं.  

यूट्यूब की ही तरह यह कंपनी आपको घर बैठे काम करने का मौका देती है. 

इसके लिए आपको इस कंपनी के वेबसाइट facebook.com में आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा और इस पर 10,000 पेज लाइक लाना होगा.

इसके बाद आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

और पढ़ें- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 

Instagram 

वैसे आप भी यह जानते होंगे कि Instagram फेसबुक की ही कंपनी है. 

फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम कंपनी के ऐप से पैसे कमाए जा सकते हैं क्योकि बहुत से लोग कमा रहे हैं.  

इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम में बिजनेस अकॉउंट बनाना होगा और इस पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर लाने होंगे. 

इतना काम होने के बाद आप घर बैठे इस कंपनी से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं. 

और पढ़ें- Instagram से पैसे कैसे कमाए? 

indiamart कंपनी 

indiamart एक Business To Business और Business To Consumer प्लेटफॉर्म है. 

इस कंपनी के वेबसाइट पर व्होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं और दूसरे रिटेलर यहाँ से समान खरीदकर उन्हें बेचके पैसे कमा सकते हैं. 

अगर आप थोक में समान बेचते हैं तो यह कंपनी आपको घर बैठे थोक में समान बेचकर पैसे कमाने का मौका देती है.

वहीं अगर आप कोई रिटेल बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो आप यहाँ से अपने शॉप के लिए माल ऑर्डर कर सकते हैं. 

Workindia कंपनी 

Workindia एक जॉब प्रोवाइडिंग ऑनलाइन कंपनी है. आप इस कंपनी के वेबसाइट में जाकर अपना मनपसंद जॉब फ्री में ढूंढ सकते हैं.

आपके द्वारा अप्लाई किए हुए जॉब के लिए अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको काम पर रख लिया जाएगा. लेकिन बाई चांस आपको काम नहीं मिलता है तो आप दूसरे कंपनी में घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Jobble कंपनी 

Workindia की तरह Jobble भी एक जॉब प्रोवाइडिंग कंपनी है. इस कंपनी के वेबसाइट पर वो लोग Job पोस्ट करते हैं जिनको अपने प्रोजेक्ट लिए एम्प्लॉई की जरूत होती है. 

इसलिए आप इस साइट के जरिए भी घर बैठे काम देने वाली कंपनी से कांटेक्ट करके जॉब ले सकते हैं. 

Earn Karo 

ऊपर लिखा शब्द आपने यूट्यूब Ad पर काफी बार सुना होगा और आप इसके बारे में कुक-कुछ जानते भी होंगे. है न . 

यह रतन टाटा के तरफ से शुरू किया गया ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिससे अब तक 20 लाख से भी ज्यादा लोग घर बैठे काम करके पैसे कमा रहे हैं. 

अगर आप भी Earn Karo से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके Affiliate Program को जॉइन करना होगा. 

अगर आपको इनके Affiliate Program में जॉइन होने का अप्परोवल मिल जाता है तो आप भी बाकी लोगो की तरह घर बैठे Affiliate Marketing का काम करके पैसे कमा सकते हैं. 

Zomato कंपनी 

अगर हमे डेली यूज से किसी भी तरह का प्रोडक्ट मांगना हो तो सबसे पहले  Amazon या Flipkart का याद आता है. उसी तरह खाने-पीने से जुड़े चीजों का ऑनलाइन आर्डर देना हो तो  Zomato का नाम दिमाग में आता है. 

यह कंपनी आज उन लोगो के लिए वरदान से कम नहीं जिन्हें खाना बनाने का शौक है.

अगर आपको लजीज खाना बनाना आता है और आप घर बैठे काम देने वाली कंपनी से जुडना चाहते हैं तो Zomato आपके लिए बेस्ट है.  आप Zomato के साथ पार्टनरशिप करके अपने बनाए फ़ूड को घर बैठे बेचकर पैसे कमा सकते हैं.  

Swiggy कंपनी 

Zomato की तरह Swiggy भी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी है. अगर आप इंडिया के किसी पॉपुलर सिटी में रहते हैं और आपको टेस्टी खाना बनाना आता है तो आप अपने इस स्किल की मदद से घर बैठे Swiggy कंपनी के साथ काम करके पैसे कमा सकते हैं. 

इस कंपनी के साथ हाथ मिलाने के लिए आपको Swiggy के Partner With Us वेबपेज में जाना होगा. 

Fiverr कंपनी 

इंटरनेट की दुनिया में यह फेमस फ्रीलांसिंग कंपनी में से एक है.

इस कंपनी की शुरुआत इजराइल में हुई थी और आज यह पूरे दुनिया में फ्रीलांसिंग सर्विस देती है. 

इस कंपनी के वेबसाइट में काम करने के लिए आपको fiverr.com में एक अकॉउंट बनाना होगा. 

इसके बाद आपको आपके प्रोफाइल स्किल के हिसाब से काम के लिए नोटिफिकेशन आने लगेंगे.  लेकिन आपको यहां काम तभी मिलेगा. जब आपके पास उस काम को करने का एक्सपीरियंस होगा. इसलिए अच्छा यही होगा कि आप जिस काम करने में experienced है उसका सेम्पल बनाकर रखें. 

Fiverr की तरह आप इन कंपनी के वेबसाइट में भी घर बैठे काम पा सकते हैं- 

  1. Upwork.com  
  2. www.freelancer.com
  3. www.toptal.com
  4. Truelancer.com

लोग अक्सर गूगल में ये सर्च करते हैं- 

घर पर काम देने वाली कंपनी इंदौर

Apna.co नाम की वेबसाइट से घर पर काम देने वाली कंपनी से इंदौर में आप ये काम कर सकते हैं
1.Telecaller
2.Maths Teacher
3.Website Designer
4.Typist

इन सभी जॉब के बारे में डिटेल  में जानने के लिए apna.co  के वेबसाइट में जाए 

घर पर काम देने वाली कंपनी Jaipur

अगर आप Jaipur में घर पर काम देने वाली कंपनी ढूंढ  रहे हैं तो apna.co साइट पर उपयोगी जानकारी मिल जाएगी. वहाँ आपको अलग -अलग कंपनी से Jaipur में ये काम मिल जायेंगे-
1. Flutter Developer
2. Python Developer
3. Computer Operator cum Office Assistant
4. Video Editor
5. AutoCAD Draughtsman

घर पर काम देने वाली कंपनी रोहिणी नई दिल्ली

Apna.co नाम की वेबसाइट से घर पर काम देने वाली कंपनी से रोहिणी नई दिल्ली में आप ये काम कर सकते हैं 
1. Business Development & Sales Executive
2. Business Development Manager
3. Node Js Developer
4. Senior Software Developer
5. BPO Trainer
6. Full Stack Web Developer
7. Chartered Accountant

इन सभी जॉब के बारे में डिटेल  में जानने के लिए apna.co  के वेबसाइट में जाए 

घर पर काम देने वाली कंपनी मुम्बई महाराष्ट्र

Apna.co नाम की वेबसाइट से घर पर काम देने वाली कंपनी से मुम्बई महाराष्ट्र में आप ये काम कर सकते हैं- 
1. Insurance Partner
2. Project Sales Person
3. PHP & Flutter Developer
4. Java Full Stack Trainer
5. Doctor
6. Social Media Manager

इन सभी जॉब के बारे में डिटेल  में जानने के लिए इस साइट में जाए 

घर पर काम देने वाली कंपनी मेरठ, उत्तर प्रदेश

Apna.co नाम की वेबसाइट से घर पर काम देने वाली कंपनी से मेरठ, उत्तर प्रदेश में आप ये काम कर सकते हैं 
1. Codeignator Developer
2. Android Developer
इन जॉब के बारे मे ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

घर पर काम देने वाली कंपनी लखनऊ

Apna.co नाम की वेबसाइट से घर पर काम देने वाली कंपनी से लखनऊ में आप ये काम कर सकते हैं 
1. Clinical Trainer
2. 3D Animator
3. Education Tele Counsellor
4. PHP Laravel Developer
5. BPO Telecaller

इन मे से किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ  क्लिक करें 

Leave a Comment