🔰भविष्य देखा जा सकता है🔰
फ्यूचर बिजनेस आइडियाज इन हिंदी | Future Business Ideas In Hindi
- एलोन मस्क पहले ही समझ गए थे कि इलेक्ट्रिक कार ही दुनिया का भविष्य है.
- मार्क जुकरबर्ग को पहले ही पता था कि आने वाला समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताएंगे.
- जेफ बेजॉस को पहले से ही पता था कि आने वाले टाइम में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करेंगे.
अगर आपको लगता है,कि ये चीज आने वाले टाइम में मार्केट में अपना बहुत मजबूत पकड़ बना लेगा और आने वाला फ्यूचर भी इसी का है. तो उस चीज पर रिसर्च करके आज से ही काम शुरू कर दें.
लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है और आप कंफ्यूज़न में है कि फ्यूचर में कौन-सा बिजनेस चलेगा और आपको कौन-सा बिजनेस शुरू करना चाहिए तो आपके इन्हीं उलझनों को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मालामाल कर देने वाले फ्यूचर बिजनेस आईडिया की जानकारी इन हिंदी में
अगर आप इन फ्यूचर बिजनेस आईडिया को आज से शुरू करते हैं तो ये बिजनेस फ्यूचर में आपको 100% प्रॉफिट कमा के देंगे.
21 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
क्लाउड किचन
क्लाउड किचन का मतलब कमर्शियल किचन या रेस्टोरेंट से है जो अपने कस्टमर को ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की सर्विस देता है.
इस तरह के किचन डाईन का फैसिलिटी नहीं होता है.
अभी के टाइम पर इंडिया इस बिजनेस में शुरुआती स्टेज पर है. इसलिए इस बिजनेस में कम्पटीशन नहीं होने के कारण यह बहुत अच्छा फ्यूचर बिजनेस है.
अगर आप सोच रहे हैं कि क्लाउड किचन का बिजनेस आपको क्यों शुरू करना चाहिए?
तो इसका सीधा का जवाब है कि इसमे इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ता है और इस बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट Market में बिकते रहते हैं.
इस बिजनेस की कुछ खास बातें इस तरह से हैं-
- आप इस बिजनेस को अपने घर के किचन से भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए FSSAI लाइसेंस और कमर्शियल किचन सर्टिफिकेट लेना होगा.
- आप अपने क्लाउड किचन को Swiggy या Zomato के साथ रजिस्टर कर सकते हैं. आप चाहे तो आप बिजनेस की मार्केटिंग करके खुद के वेबसाइट से बेच सकते हैं.
- आप अलग-अलग चीजें आजमाकर अपने बिजनेस का मेनू बना सकते हैं.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यही सही टाइम है. क्योकि 2025 तक में यह फ्यूचर बिजनेस आईडिया बहुत फेमस हो जाएगा और फिर आपको काफी कम्पटीशन का सामना करना पड़ेगा.
3D प्रिंटिंग बिजनेस
आज के समय में जो प्रिंटिंग होती है उसे 2D प्रिंटिंग कहते हैं. लेकिन जिस तरह से टेक्नोलॉजी आ रही है. अब प्रिंटिंग का तरीका भी बदलता जा रहा है. 2D प्रिंटिंग में सिर्फ स्याही और पेपर का कही यूज किया जाता है लेकिन 3D प्रिंटिंग से बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन बनता है और इसमें गम का यूज किया जाता है. इसके अलावा इसमे कांच , धातु का यूज भी किया जा सकता है.
3 डी प्रिंटिंग बिजनेस आने वाले फ्यूचर का बिजनेस है और इसमे युवा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज बहुत तेजी से फैल रहा है. क्योकि ट्रेडिशनल मार्केटिंग का ट्रेंड अब धीरे-धीरे करके खत्म होते जा रहा है.
इसलिए आने वाले समय में Digital Marketing पूरी तरह से अपनी पकड़ जमा चुका होगा.
वैसे डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में एक बड़ा फील्ड है. इसके अंतर्गत आने वाली कुछ चीजों के नाम आपको गिना रहे हैं-
- SEO (Search Engine Optimization)
- Affiliate मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- वेब मार्केटिंग
- ईमेल मार्केटिंग
- ब्लॉगिंग
जिस तरह से आज नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है उसी तरह से मार्केटिंग में New और इनोवेटिव मार्केटिंग मेथड भी आ रहे हैं.
और इन चीज़ों की वजह से ट्रेडिशनल मार्केटिंग का नामो-निशान मिट जाएगा.
अगर आप इस Future Business आईडिया को शुरू करना चाहते हैं तो यह एकदम सही समय है. क्योकि इसमे भी कम्पटीशन बहुत कम है.
अगर आप सही स्ट्रेटेजी से इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप जल्द ही इस बिजनेस को ग्रो कर सकते है. क्योकि इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पोटेंशियल है.
इन्वेस्टमेंट बिजनेस
आप तो जानते ही होंगे कि इन्वेस्टमेंट के मामले में स्टॉक Market का बिजनेस किस तरह से आसमान छू रहा है.
Market में आज इसी तरह के और भी बिजनेस आ गए है जैसे कि – क्रिप्टो करेंसी , गोल्ड , रियल एस्टेट वगैरह .
इसलिए आप इन फील्ड में इन्वेस्टमेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
और इन्वेस्टमेंट एक ऐसा चीज होता है जो कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है हमेशा रिटर्न देता है. लेकिन इसके लिए सोच समझकर सही कदम भी उठाना होता है.
कूरियर सर्विस
हमारे इंडिया में जैसे-जैसे E-commerce का बिजनेस बढ़ता जा रहा है उसी हिसाब से E-commerce का बिजनेस करने वाली कंपनी के बीच कूरियर सर्विस का डिमांड भी बढ़ता जा रहा है.
आज कूरियर सर्विस के बिजनेस में Delivery, Xpressbee जैसे कंपनी बहुत आगे निकल चुकी है.
लेकिन आज भी कूरियर सर्विस इंडस्ट्री में आंतरिक काम बहुत ज्यादा होता है जिससे लोड बहुत बढ़ जाता है.
अगर आप इस बिजनेस में आना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही समय है . क्योकि आने वाले समय में इसी का फ्यूचर होगा.
आप कूरियर सर्विस में दो तरह का सर्विस शुरू कर सकते है. एक Intercity और दूसरा Intra-City .
अगर आप इंटरसिटी कूरियर सर्विस देते हैं तो आप केवल शहर के अंदर ही यह बिजनेस करेंगे .
वहीं अगर आप Intra-City कूरियर सर्विस शुरू करते हैं तो आप अलग-अलग शहरो में अपनी सर्विस दे सकते हैं.
इंटरनेट से जुड़ी चीजों का बिजनेस (IoT)
IoT यानी Internet Of Things . इसमे आप अपने आफिस या किसी भी जगह से अपने AC , TV या किसी भी तरह के एप्लायंस को Wi-Fi से बंद-चालू कर सकते है.
आप इस तरह के बिजनेस को B2B या B2C के तौर पर शुरू कर सकते हैं.
B2C में आप किसी भी इंडिविजुअल कस्टमर के घर या सर्विस एरिया को मैनेज कर सकते हैं.
वही B2B में आप कस्टमर को अपने टेक्नोलॉजी यूज करने का करने का राइट यानी अधिकार देते हैं.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी सीखना होगा या फिर आप किसी एक्सपर्ट को इस काम के लिए हायर कर सकते है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर में कम ही इन्वेस्टमेंट करना होगा. लेकिन बाद में आप इस बिजनेस का अच्छा कमाई कर रहे हैं. इसलिए यह फ्यूचर बिजनेस आईडिया बहुत फायदेमंद है.
बॉयोमेट्रिक सेंसर ताला
बॉयोमेट्रिक सेंसर उन तालों को कहते हैं जिन्हें खोंलने के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होती है या अपना चेहरा दिखाना होता है.
बाजार में जो नार्मल ताले आते हैं उसके तुलना में यह एक एडवांस लॉकिंग सिस्टम है.
अगर आप इस फ्यूचर बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपना प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर बनाना होगा.
टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए आप आज से ही इस बिजनेस को शुरू करके अपना कस्टमर बेस बनाना चालू कर दें.
ब्रॉडबैंड बिजनेस
भले ही आज लॉकडाउन हट चुका है लेकिन इसके बाद भी से बहुत सी चीजें ऑनलाइन मोड़ में ही चल रही है. जैसे कि पढ़ाई-लिखाई , गेमिंग , शॉपिंग , मूवी देखना , वर्क फ्रॉम होम वगैरह.
इसके लिए सही इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरूरी है. इसलिए आज लोगो के बीच ब्रॉडबैंड का डिमांड बढ़ता जा रहा है.
और आने वाले समय में ब्रांडबैंड सभी लोगो की डिमांड बन जाएगी.
अगर आप सही बिजनेस मॉडल से इसका बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अपने कंपटीटर को पछाड़ कर मार्केट में सबसे आगे निकल सकते हैं. और इस फ्यूचर बिजनेस आईडिया से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सोलर एनर्जी बिजनेस
सोलर पैनल की डिमांड आज तो है ही लेकिन आने वाले टाइम में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होगी. क्योकि यह सस्ते होते हैं और इन्हें यूज करना भी आसान होता है.
सोलर एनर्जी बिजनेस में आप डायरेक्ट कस्टमर को अपना सर्विस दे है या इस टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट रिटेलर , व्होलसेलर को बेच सकते है.
यह बिजनेस बहुत ही मुनाफेवाला है लेकिन इसके लिए आपको बड़ा इन्वेस्टमेंट भी लगाना होगा.
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी
जैसा कि आप जानते हैं आज हमारे इंडिया में ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़े चीजों का कितना यूज किया जाता है.
और इन सबका यूज आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है.
इस डिमांड को पूरा करने के लिए आज से ही वेब, android, IOS और window डेवेलपमेंट कंपनी शुरू कर देनी चाहिए.
क्योकि इस फ्यूचर बिजनेस को शुरू करने का यही बेस्ट टाइम है.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के सही स्ट्रेटेजी को फॉलो करते हैं तो आपको समय से पहले सफलता मिल सकती है.
इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सर्विस
हमारे इंडिया में ऐसे कई छोटे-छोटे बिजनेसमैन है जो अपने प्रोडक्ट को बाहर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इन सबके बारे में सही नॉलेज न होने के कारण वो लोग प्रोडक्ट का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करने से कतराते हैं.
अगर आप इन लोगो का हेल्प करने के लिए कोई अपना इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सर्विस देते हैं तो आपका यह बिजनेस मार्केट अच्छा तरक्की करेगा.
वैसे भी Market में अभी कम ही कंपनी है जो इस तरह की सर्विस देती है. अगर आप सही बिजनेस मॉड्यूल के साथ इस बिजनेस को शूरू करते हैं तो आपको जल्दी सफलता मिल सकती है.
इस बिजनेस ने आप अपने कस्टमर को फुल-टाइम सर्विस दे सकते हैं या एक सलाहकार के तौर पर पर भी काम कर सकते हैं.
इसके अलावा आप लाइसेंस और डॉक्युमनेट्स बनवाने से जुड़े काम भे कर सकते हैं. अगर आप लोगो को अपने तरफ से अच्छी सर्विस देंगे तो कहीं न कहीं आपके लिए यह Best Future Business Idea साबित होगा.
बुक सेलिंग
किसी भी तरह का कंटेंट पढ़ने के लिए लोग फोन का यूज करते हैं और इससे चिपके रहते हैं.
लेकिन जिन लोगो को समझ है कि टेक्नोलॉजी और मोबाइल का हमारे Sub-conscious माइंड पर क्या नकारात्मक असर डालता है वो लोग अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए मोबाइल से Ebook पढ़ने के बजाय किताबे पढना पसंद करते हैं.
लोगो की यह जागरूकता आपके लिए एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी हो सकता है. इसलिए आप बुक सेलिंग का बिजनेस शुरू करने के बारे में सकते हैं.
आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल से ईबुक पढ़ने के बजाय किताब पढ़ने की बात को समझ जाएगे इसलिए बुक सेलिंग एक अच्छा फ्यूचर बिजनेस आईडिया है.
डोमेन सेलिंग
डोमेन किसी भी वेबसाइट का वह नाम होता जिसके जरिए इंटरनेट में उसे ढूंढा जा सकता है.
Domain Name को आप खरीदकर इसे मंहंगे कीमत में बेच सकते हैं.
समय के साथ साथ हर बिजनेस के लिए वेबसाइट की जरूरत बढ़ती जा रही है और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम खरीदना पड़ता है.
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Domain Name खरीदने में कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
फिर आप इन डोमेन नेम को जरूरतमंद लोगो को ऊंचे कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
रियल एस्टेट बिजनेस
रियल एस्टेट का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है. इसलिए आप इस बिजनेस को कभी भी शुरू कर सकते हैं.
लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रॉपर्टी खरीदने में एक बड़ी पूंजी लगानी होगी.
फिर बाद में आप इन प्रॉपर्टी को ऊँचें कीमत में बेचकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं.
इस बिजनेस में आप ज्यादा कमाई करने के लिए खरीदे हुए प्रॉपर्टी में कुछ मॉडिफिकेशन करके और भी उन्हें दामो में बेच सकते हैं.
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका कीमत हमेशा बढ़ता रहता है. इसलिए इस बिजनेस में नुकसान के चान्सेस भी बहुत कम है.
Electric Scooter का Business
दोस्तों , जैसा कि आप जानते हैं आज कल पेट्रोल कितना महंगा हो गया है. इसीलिए अब लोग-बाग electric Scooters की तरफ अपना रुख कर रहे हैं.
इसलिए आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में यह बिजनेस और भी ग्रो करेगा.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप इलेक्ट्रिक स्कूटर का डीलरशिप ले सकते है.
इलेक्ट्रिकल री-चार्जिंग स्टेशन
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर का डीलरशिप नहीं लेना चाहते हैं तो कोई बात नहीं. इसी से जुड़ा एक और बिजनेस है – इलेक्ट्रिकल रिचार्जिंग स्टेशन.
आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं. जिस तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और सप्लाई बढ़ेगी उसी तरह इनको चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिकल रिचार्जिंग स्टेशन की भी जरूरत होगी.
ई-कॉमर्स के लिए वेयरहाउसिंग
E-commerce वेयरहाउस प्रोडक्ट को स्टोर करने का जगह होता जिन्हें आगे चलकर ऑनलाइन बेचना है.
बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के वजह से प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए जगह की जरूरत बढ़ती जा रही है.
इसलिए ई-कॉमर्स के लिए वेयरहाउस का बिजनेस शुरू करना भी Best Future Business Ideas है.
ऑनलाइन गेमिंग | Online Gaming
Pubg और Freefire जैसे गेम के करोड़ो युवा दीवाने हो चुके हैं.जो इस बात को दर्शाता है कि Gaming इंडस्ट्री भी कोई छोटा-मोटा बिजनेस नहीं है.
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी शुरू करने के लिए आपको यूनिक गेम आईडिया ढूढना होगा और उसे ऐसा बनाना होगा जो लोगो को पसंद आए . इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप खुद ये सवाल पूंछे-
- आपके ऑडिएन्स कौन होंगे?
- आप गेमिंग से पैसे कमाने के लिए किस मेथड को यूज करेगे?
- आपका बिजनेस पार्टनर कौन होगा?
- आप अपने Game का मार्केटिंग कैसे करेगे?
ड्रॉपशिपिंग | Drop shipping
ड्रोन डिलीवरी | Drone Delivery
क्या आपको पता है Amazon ने ड्रोन के जरिए डिलीवरी देना भी शुरू कर दिया है.
Amazon का यह प्राइम Air Dron 30 मिनट में 15 मील तक 3 KG वजन के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सकता है.
Dron डिलीवरी सिस्टम के आने से ट्रेडिशनल बिजनेस को झटका लग सकता है.
अगर आप कोई फ्यूचर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमे हाँथ आजमा सकते हैं.
साइबर सुरक्षा | Cyber Security
जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है साइबर सिक्योरिटी को लेकर खतरे भी बढ़ रहे हैं.
जिन बड़ी कंपनी के पास बजट होता है वो अपने लिए साइबर सिक्योरिटी कर्मचारी को काम पर रख लेते हैं लेकिन स्माल बिजनेस से जुड़े लोग इस मामले में पीछे रह जाते हैं.
छोटे कंपनी बिजनेस को साइबर सिक्योरिटी सर्विस देकर आप साइबर अटैक , डेटा ब्रेञ्चेस , malware और phishing scam जैसे चीजो से बचाने के लिए यह फ्यूचर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इन फ्यूचर बिजनेस आईडिया को भी ट्राई कर सकते हैं-
अन्य फ्यूचर बिजनेस आईडिया
- चैटबॉट
- फिटनेस टेक्नोलॉजी
- पार्किंग स्टेशन का बिजनेस
- रोबोटिक्स और ऑटोमेशन
- वर्चुअल कॉल सेंटर
- वर्चुअल मेडिकल अपॉइंटमेंट
- वर्टीकल फार्मिंग | Vertical Farming
- स्वास्थ्य सेवा उद्योग – Healthcare industry
फ्यूचर बिजनेस आईडिया [निष्कर्ष]
तो दोस्तों, ये कुछ फ्यूचर बिजनेस आईडिया जिन पर आप आज से ही काम शूरू कर सकते हैं ताकि आने वाले फ्यूचर आपका बिजनेस Market में पैर जमा चुका हो.
इस आर्टिकल में हमने आपको जिन फ्यूचर बिजनेस आईडिया के नाम बताए हैं उनमे से कुछ अभी Market में शुरू हो चुके हैं क्योकि उन लोगो को पता है कि ये फ्यूचर का बिजनेस है.
फिर भी आप उन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योकि Market में Future Business Ideas को लेकर अभी कम्पटीशन ना के बराबर है.