दोस्तों आपको पता है साल 2021 में फ्लिपकार्ट का टर्न ओवर $433 बिलियन था यानी उस साल Flipkart ने 43 अरब 3 करोड़ रुपए कमाए थे. खैर फ्लिपकार्ट की बात अलग है क्योकि इनका बिजनेस भी तो बहुत फैल चुका है.
लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे आप फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर पैसे कमा सके. जी हां, ऐसे एक नहीं , दो नहीं बल्कि सात तरीके हैं और आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही तरीके के बारे में बतायेगे कि Kaise Flipkart Se Paise Kamaye जा सकते हैं.
अगर आप जानने के लिए तैयार हैं कि कौन-से हैं वो तरीके और कैसे कमा सकते हैं आप फ्लिपकार्ट से पैसे? तो पूरी जानकारी लिए बने रहिए इस आर्टिकल के साथ.
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए
जी दोस्तों हां, अगर आप Flipkart से पैसे कमाना चाहते हैं तो Flipkart आपको अनलिमिटेड पैसे कमाने का मौका देता है. यहां दिए गए लिस्ट से जानिए Flipkart Se Paise Kaise Kamaye?
1. Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए.
2. फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से मनी कमाए.
3. फ्लिपकार्ट बॉय बनकर रुपए कमाए.
4. फ्लिपकार्ट की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेकर पैसे कमाए.
5. Refer And Earn Program से Flipkart से पैसे कमाए
6. Supercoins की मदद से Flipkart से रुपए कमाए
7. Data Entry करके Flipkart से मनी कमाए
आगे हम आपको एक-एक करके इन सब तरीको के बारे में डिटेल में बताने वाले है-
1. Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए
किसी भी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि Flipkart या Amazon से आप ऑनलाइन जो भी प्रोडक्ट आर्डर करते हैं, वो प्रोडक्ट खुद इन कंपनी के नहीं बल्कि किसी मैन्युफैक्चरर , व्होलसेलर के होते हैं जो इन साइट में खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करके उन्हें बेचते हैं.
अगर आपके पास भी कोई प्रोडक्ट है तो आप भी Flipkart सेलर बन सकते हैं और उन्हें Flipkart के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
- Flipkart सेलर बनने के क्या फायदे हैं? अगर आप Flipkart सेलर बनते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे बेच सकते है. आपको कहीं जाने की जरूरत भी नही पड़ेगी. पेमेंट से लेकर डिलीवरी तक का पूरा काम Flipkart देख लेगा .
- क्या एक आम आदमी भी Flipkart पर प्रोडक्ट बेच सकता है? अगर कोई व्यक्ति खुद के नाम से Flipkart पर प्रोडक्ट बेचना चाहता है तो वो बिल्कुल बेच सकता है.
- Flipkart सेलर की कमाई कितनी होती है? Flipkart सेलर की मंथली एवरेज कमाई 20,000 रुपए के आसपास होती है.
- Flipkart सेलर कैसे बने? अगर आप flipkart सेलर बनाना चाहते हैं तो आपको seller.flipkart.com पर खुद को रजिस्टर करके अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा
- Flipkart सेलर अकॉउंट कैसे बनाए? Flipkart सेलर अकॉउंट बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले Flipkart की Official वेबसाइट Seller.flipkart.com पर जाइए और अपने मोबाइल नंबर से फ्लिपकार्ट सेलर अकॉउंट के लिए खुद को रजिस्टर कीजिए.
- इसके बाद एक फॉर्म-सा खुलकर आएगा. आपको यहाँ अपना नाम पता वगैरह की डिटेल देनी है. अगर आप गलत डिटेल देंगे तो आपका सेलर अकॉउंट रिजेक्ट हो सकता है.
- इसके बाद आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे कि आपका PAN कार्ड , बैंक अकॉउंट नंबर आदि.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Flipkart सेलर बनने के लिए आपको इनका Term & Condition पढ़कर इसे एक्सेप्ट कर लेना है. और सबमिट बटन पर क्लिक करे दें.
- आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को Flipkart टीम चेक करेगी . अगर उन्हें सब कुछ सही मिलता तो आपको Flipkart सेलर के लिए Approval का मेसेज मिल जाएगा.
- अगर आपको Flipkart सेलर बनने का Approval मिल जाता है तो रजिस्टर करते समय डाले गए Log In- Password डिटेल को डालकर आप अपने Flipkart सेलर अकॉउंट के डैशबोर्ड में जा सकते हैं.
- लॉगिन करने के बाद आपको वह केटेगरी सेलेक्ट करना होगा जिससे रिलेटेड प्रोडक्ट आप Flipkart के जरिए बेचना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट का फ़ोटो सहित डिटेल देना होगा जिसे आप सेल करना चाहते हैं. जैसे कि प्रोडक्ट का टाइटल , डिस्क्रिप्शन , प्रोडक्ट की प्राइस आदि.
- ये सब जानकारी देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. अब आपका प्रोडक्ट Flipkart के ऐप में दिखने लग जाएगा.
- क्या हम पुराने चीजो को flipkart पर बेच सकते हैं? जी हां, आप Flipkart Sell Back Program के जरिए अपने पुराने प्रोडक्ट जैसे कि मोबाइल फ़ोन आदि को बेच सकते हैं.
- सक्सेसफुल फ्लिपकार्ट Seller कैसे बने? सक्सेसफुल फ्लिपकार्ट Seller बनने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें-
- जिस भी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट में लिस्ट करें. उसकी बेहतरीन फ़ोटो खींचें. क्योकि आपका प्रोडक्ट कैसा होगा यह फ़ोटो देखकर ही कस्टमर अंदाज लगा लेता है.
- आर्डर मिलते ही प्रोडक्ट को Time से पैक कर दें.ताकि डिलीवरी कूरियर जल्दी से प्रोडक्ट को डिलीवरी के लिए आगे भेज सके.
- अपने प्रोडक्ट के टाइटल और डिस्क्रिपशन में Main Keywords को जरूर यूज करें ताकि कोई भी यूजर उस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट में सर्च करें तो आपका प्रोडक्ट भी वहां दिखें.
- प्रोडक्ट की क्वालिटी को हमेशा बेस्ट रखने की कोशिश करें क्योकि डिलीवरी होने बाद जिस तरह आपके प्रोडक्ट का रिव्यु और रेटिंग होगा उसी हिसाब से फ्लिपकार्ट सर्च रिजल्ट में आपके प्रोडक्ट की रैंकिंग होगी.
2. फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से मनी कमाए
flipkart का एफिलिएट प्रोग्राम पैसे कमाने का अच्छा तरीका है. बस इसके लिए आपको Flipkart Affliate Program को जॉइन करना होगा और इनके प्रोडक्ट लिंक अपने फेसबुक ग्रुप , यूट्यूब चैनल आदि जगहों में शेयर करके हर सेल पर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं.
- Shopsy App क्या है? Shopsy App साल 2021 में Flipkart के तरफ से लॉन्च किया गया एक social e-commerce platform है.
- Flipkart Shopsy प्रोडक्ट को शेयर करके कमीशन पाने के लिए लिंक कैसे बनाए? अपने Flipkart Shopsy Account में लॉगिन करने के बाद आप उस प्रोडक्ट को Search कीजिए जिसका लिंक Generate करना चाहते हैं . अब प्रोडक्ट के बगल में दिए शेयर ऑप्शन पर Tap कीजिए. आपको प्रोडक्ट का लिंक मिल जाएगा.
3. फ्लिपकार्ट बॉय बनकर रुपए कमाए
अगर आपको घूमना बहुत अच्छा लगता है तो आप flipkart से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को आजमाकर देख सकते हैं. फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी है कि आपके पास बाइक हो ,एक स्मार्ट फोन और साथ में आप एजुकेटेड भी हो.
- डिलीवरी बॉय की कमाई किस बेस पर होती है? Flipkart डिलीवरी बॉय की कमाई इस बात पर Depend करती है कि वह रोजाना कितने प्रोडक्ट की डिलीवरी करता है.
- Flipkart डिलीवरी बॉय महीने में कितना रुपए कमा लेते है? Flipkart डिलीवरी बॉय की एवरेज मंथली कमाई 10,000 रुपए से 20,000 के आसपास होती है
4. फ्लिपकार्ट की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेकर पैसे कमाए
flipkart से तगड़ी कमाई का यह अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको लाखो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा . अगर आप flipkart की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आप यहां से महीने का 50,000रू. से 2 लाख रू. तक कमा सकते हैं. Flipkart Delivery Franchise लेने से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े-
कोई नहीं बताएगा आपको Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज लेने के बारे में इस तरह की धाँसू जानकारी
5. Refer And Earn Program से Flipkart से पैसे कमाए
दरअसल , flipkart Reffer And Earn Program इसलिए चला रहा है ताकि नए-नए कस्टमर उनसे जुड़ते रहें.और उनका बिजनेस फैलता रहे.
अगर आप Flipkart के Refer And Earn Program से वाकिफ नहीं है तो जान लीजिए कि जिस flipkart App से आप अपने मन चाहे चीज की शॉपिंग करते हैं उसी ऐप के बाए साइड में कोने में आपको मेनू का ऑप्शन मिल जाएगा. क्लिक करने आप यहाँ आपको Supercoin Zone का ऑप्शन दिख जाएगा.
यहां से अगर आप Flipkart के कुछ खास तरह के गेम को अपने दोस्तों को रेफर करते हैं तो आपको प्रति रेफर 50 Super Coin या 1,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिल सकता है. इन सुपर कॉइन को रिडीम करके आप गिफ्ट वाउचर ले सकते हैं या Flipkart से फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं.
6. Flipkart Supercoins से रुपए कैसे कमाए
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है. अगर आप Flipkart के गेम्स को अपने दोस्त, रिश्तेदार के साथ शेयर करेगे तो हर सक्सेफुल Sign Up पर आपको Super कॉइन मिलेगा . आप इन सुपर कॉइन को गिफ्ट वाउचर में रिडीम कर सकते हैं.
Flipkart के App में इस वाउचर की वॉल्यू रुपए के बराबर ही है . आप इस गिफ्ट वाउचर से Flipkart के Terms & Condition के अनुसार कोई प्रोडक्ट आर्डर सकते हैं. पिछले साल मैंने कुछ गेम खेलकर और Flipkart ऐप को रेफेर करके 500 सुपर कॉइन कलेक्ट किया था फिर इनको रिडीम करके फ्री में एक ग्लू गन मंगाया था.
7. Data Entry करके Flipkart से मनी कमाए
कोई भी कंपनी छोटी हो या बड़ी वहां Data Entry का काम होता ही है. इसी तरह Flipkart जैसी बड़ी Company में भी Data Entry का काम होता है.
दरअसल ,सभी प्रोडक्ट पर कस्टमर या किसी ऐसे पर्सन का नाम लिखा होता है, जिसे गिफ्ट के तौर पर प्रोडक्ट भेजा जाना है. इस काम के लिए Flipkart डाटा एंट्री एक्सपोर्ट लोगों को hire करता है।
इसके लिए Flipkart कंपनी उन लोगो को हायर करती है जिन्हें इसका कुछ एक्सपीरियंस होता है. अगर आपको यह काम आता है तो आप Flipkart से पैसे कमाने के लिए अपने लैंग्वेज और एरिया के हिसाब से Data Entry काम के लिए Apply कर सकते है.
अक्सर लोग इस तरह के क्वेश्चन पूछते हैं –
Q- बिना बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कैसे करें?
Ans- बिना कुछ बेचे Flipkart से पैसे कमाने के लिए आप फ़्लिपकार्ट के ही सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Shopsy का यूज कर सकते हैं. इसके जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन तभी जब प्रोडक्ट की डिलीवरी सक्सेसफुली हो जाने के बाद रिटर्न्स डेट निकल जाए .
Q- क्या फ़्लिपकार्ट ने अपना एफिलिएट प्रोग्राम बन्द कर दिया है?
Ans- Flipkart का Affiliate Program चल रहा है लेकिन उन्ही लोगो का जिन्होंने 5 मई 2018 से पहले फ़्लिपकार्ट में अपना Affliate अकॉउंट बनाया था. उसके बाद अब Flipkart नए Affiliate अकॉउंट नहीं खोल रहा है. Flipkart का कहना है कि हमारे Flipkart Affiliate Program में डेवलपमेंट का काम चल रहा है. यानी आने वाले समय में Flipkart अपना Affiliate प्रोग्राम के लिए नए अकॉउंट को अप्रूवल दे सकता है.
Q- फ्लिपकार्ट को एक दिन में कितने ऑर्डर मिलते हैं?
Ans- फ़्लिपकार्ट को एक दिन में एवरेज 20 से 25 लाख ऑर्डर मिलते हैं।
Q- बिना कोई इन्वेस्टमेंट लगाए फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए?
Ans- अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट लगाए फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं जैसे कि- Flipkart Delivery बॉय बनाना. Shopsy के जरिए प्रोडक्ट को बेचवाकर कमिशन कमाना. फ्लिपकार्ट ऐप को रेफेर करना . खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करके नए या पुराने चीजो को बेचना आदि.
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? [निष्कर्ष]
Flipkart आज हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को रोजगार देता है. और आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Flipkart से पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बताया है जिसके जरिए आप सच में पैसा कमा सकते हैं.
इन तरीको में से आप अपना कोई पसंदीदा तरीका चुन लीजिए और और आज से ही Flipkart से पैसे कमाने के काम में जुट जाइए.