DMPL क्या है | DMPL Work From Home in Hindi

दोस्तो क्या आप DMPL के बारे में जानना चाहते हैं कि डीएमपीएल नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (dmpl network marketing hindi) और Dmpl full form Hindi में क्या होता है? 

तो दोस्तों आपकी तलाश यहां पर पूरी होती है. आज के इस आर्टिकल को 5 मिनट पढ़ने के बाद आप dmpl company के बारें में वो सब कुछ जान जाएगे जो आपको पता होना चाहिए।

तो ज्यादा समय न लेते हैं हुए चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं। Neerfit

dmpl क्या है हिंदी में | dmpl full form hindi

दोस्तों, DMPL एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसका Full Form है – Dreky Marketing Private Limited.

DMPL Network Marketing kya hai

यह एक MLM कंपनी है जो अपने चैनल पार्टनर द्वारा हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर अलग-अलग तरह से इनकम देती है. अगर आप DMPL कंपनी को जॉइन करना चाहते है तो आप डायरेक्ट पैसा जमा नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको 3,000 रुपए का प्रोडक्ट खरीदना होता है. या कहें कि 3,000 के बदले में आपको हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट दिए जाते है.  

Dreky Marketing Pvt Ltd kya hai

इस कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस तरह से है –

DMPL Company Detail | DMPL Company Profile 

स्थापना08 दिसंबर , 2021 
कंपनी प्रकार प्राइवेट कंपनी 
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी  छत्तीसगढ़ 
डायरेक्टरकेयूरभूषण साहू, सौरभ कुमार साहू,विनोद कुमार

कंपनी रजिस्ट्रेशन- 
Corporate Identification Number-     
U51900CT2021PTC012500 
registration number- 
12500

Contact Detail 
Email address- 
drekymarketing@gmail.com 
Phone Number- 
+91 9303202799
Website- https://dreky.in/
registered address- C/O Chameli Chaudhari, Aanand Nagar, Dhanora, Bhilai, Durg, 490006 Bhilai Durg CT 490006 IN
कंपनी विज़न
लोगो को स्वास्थ्य और रूपए पैसे से सम्पन्न बनाना
टैग लाइनDMPL है,  तो आसान है. 

Product- 

इनका प्रोडक्ट हेल्थ से जुड़ा हुआ है आज के टाइम पर यह कंपनी दो ही प्रोडक्ट सेल कर रही है. आने वाले समय में ये और भी नए-नए प्रोडक्ट लेकर आने वाली है. 

Dreky Marketing Pvt Ltd Products list- 

  1. Cells Care 24 
  2. Well Detox 

DMPL Business Plan In Hindi 

अगर आप इस कंपनी से जुड़ते हैं तो यहाँ से आपको 5 तरह का इनकम होता है. और यही इनका बिजनेस प्लान है- 

1. Direct Income

2. Silver Matching Bonus

3. Gold Matching Bonus

4. Award & Reward Bonus

5. Repurchase Bonus 

1. डायरेक्ट इनकम प्लान 

जैसे ही आप DMPL के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हैं और आपके जरिए अगर कोई व्यक्ति कंपनी के प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो डायरेक्टली 400 रुपए का इनकम होता है. 

जब-जब आप किसी नए व्यक्ति को कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे तो आपको 400 रुपए मिलेंगे . 

अगर आप दिन भर में 2 को प्रोडक्ट प्रमोट किए तो 800 Rs. , 3 लोगो को प्रोमोट किए तो 1200 Rs और 4 लोगो को प्रोमोट किए तो1600 Rs का इनकम होगा. 

इस प्रोसेस में जो व्यक्ति प्रोडक्ट आर्डर करता है उसको उसका प्रोडक्ट और प्रोडक्ट प्रमोट करने वाले को उसका Commision  मिल जाता है . 

जब जब आप प्रोडक्ट प्रमोट करते रहेंगे आपको 400 Rs. का कमीशन मिलता रहेगा. 

आइये जानते है हमें बिज़नेस क्यों करना चाहिए,

2. सिल्वर मैचिंग बोनस 

 इस प्लान में कमाई मैचिंग पर डिपेंड करता है. 

ऐसे समझते हैं कैसे? 

अगर आप किसी एक-एक बंदे को प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं तो इसके लिए आपको 400-400 मिलेंगे और ये लोग आपके आई डी के लेफ्ट और कुछ इस तरह से दिखेंगे. 

                                    👤

                            ↙️             ↘️ 

                       👤                        👤                   

                  ↙️

            👤

अगर इन दोनों में से किसी एक एक प्रोडक्ट को प्रमोट किया तो नियम के अनुसार इन्हें 400 का कमिशन तो मिलेगा ही साथ मे यहां आपका एक मैचिंग (2:1 या 1:2) बन जाएगा . इसलिए आपको 1000 रुपए का मैचिंग बोनस मिलेगा. इसके बाद मैचिंग बोनस पाने के लिए आपको 1:1 का मैचिंग बनाना होगा. यानी आपके लेफ्ट और राइट साइड में लोगो की संख्या बराबर होना चाहिए.

3. गोल्ड मैचिंग बोनस  

                                    👤

                            ↙️             ↘️ 

                 👤     1 पेयर = 1,000        👤    

           ↙️                                                ↘️ 

      👤                1 पेयर =  1,000 Rs                   👤       

               6 पेयर = 6,000 RS.= गोल्ड इनकम 

जब आपके लेफ्ट और राइट साइड को मिलाकर 6 पेयर (मैचिंग) बन जाते हैं उस दिन से आपको गोल्ड प्लान का इनकम मिलने लगता है. 

गोल्ड प्लान के तहत आपको 6,000 रुपए का पेमेंट दिया जाता है. 

सिल्वर इनकम में जब-जब आपके डाउन में नए मेंबर आते हैं तब-तब आपको इनकम मिलता है लेकिन गोल्ड प्लान में ये होता है जो नए मेंबर आए है वो काम करते हैं और लोगो को प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं , उनका Rank बढ़ता है तो 1,000 Rs का Additional गोल्ड इनकम मिलता है

 यानी जिस तरह आपके गोल्ड बनने से आपको 6,000 रुपए मिलते हैं, अगर आपके Down में 2 गोल्ड बन जाते हैं तो इस मैचिंग का आपको एडिशनल 1,000 Rs मिलता है. 

4. अवार्ड & रिवॉर्ड बोनस 

No.Rank Gold Pair Fund Amount (Rs.)
1.1 Star3:3Watch 🧭1,000/-
2.2 Star5:5Bag💼3,000/-
3.3 Star10:10India Tour ✈️5,000/-
4.Pearl2 Ex.25:25LED TV 📺10,000/-
5.Emerald 50:50Mobile📱20,000/-
6.Ruby 100:100Laptop💻40,000/-
7.Platinum 250:250Foreign ✈️80,000/-
8.Diamond500:500Bike 🏍️1.5 Lakh 
9.Double Diamond 1000:1000Gold 🪙3 Lakh 
10.Triple Diamond 2500:2500Car 🚘5 Lakh 
11.Royal Diamond5000:5000Land 10 Lakh 
12.Crown Diamond10,000:10,000House 🏠20 Lakh 
13.President 25,000:25,000Mercedes GLS50 Lakh
14.Crown President50,000:50,000Bungalow 🏯1 crore

अगर आपके Id के लेफ्ट और राइट में 3-3 गोल्ड हो जाते हैं तो आपका Rank , 1 स्टार का हो जाता है. और आपको 1,000 रुपए मिलते हैं. 

अगर आपके ये 3-3 गोल्ड प्रोडक्ट प्रमोट करके अपने नीचे 2-2 गोल्ड बनाते हैं तो आपके नीचे टोटल 5-5 गोल्ड बन जाते हैं. और इस पर आपको  3,000 Rs. मिलते हैं. 

इसी तरह अगर आपके नीचे के 5-5 गोल्ड अपने नीचे 1-1 गोल्ड बना लेते हैं तो आपके नीचे टोटल 10-10 गोल्ड हो जाते हैं. और आप 3 स्टार के रैंक में पहुँच जाते हैं, इसके लिए आपको इंडिया टूर पर जाने के लिए 5,000 Rs का फण्ड दिया जाता है.

 इसी तरह लेवल बढ़ने पर आपको मिलने वाले अवार्ड और रिवॉर्ड भी बढ़ते जाते हैं. बाकी लेवल की जानकारी ऊपर के टेबल में दी गई है. 

5. रीपर्चेस बोनस 

अगर कोई Customer/member  दुबारा से कंपनी प्रोडक्ट मांगता है तो आपको Repurchase Bonus मिलता है. 

हालांकि इस प्लान में दुबारा से प्रोडक्ट खरीदना जरूरी नहीं है लेकिन लेकिन कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा होने की वजह से कुछ लोग दुबारा यूज करते हैं. और प्रोडक्ट मंगाते हैं. 

Repurchase Bonus income 5 तरह से मिलता है- 

1.Retail Income 

एक बार प्रोडक्ट खरीद लेने के बाद यानी बिजनेस जॉइन कर लेने के बाद आपको सेम प्रोडक्ट 3,000 के बजाए 2,000 Rs. में मिलती है. इस प्रोडक्ट की Market Price 3,600 Rs. होती है. यानी आपको1,600 Rs का Retail Profit मिलता है. 

2.Direct Income (10%)

इसे आप इस तरह समझिए जैसे कि आपने JIO का सिम एक बार खरीदा था लेकिन रिचार्ज करने के लिए आप अब बार पैसे JIO को पैसे देते हैं. इसी तरह जो लोग प्रोडक्ट तो एक बार खरीद लिए हैं लेकिन इस बिजनेस को नहीं करना चाहते हैं तो अगर वो दुबारा से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट पर 120 रुपए का डायरेक्ट इनकम मिलेगा. अगर 10 लोगो ने दोबारा खरीदा तो आपको 1,200 Rs. मिलेगा. यानी लोग बार-बार खरीदेगे और आपको बार-बार पैसे आते रहेंगे. 

3. Leadership Fund (10%)

यह इनकम आपके परफॉरमेंस पर निर्भर करता है. जितना अच्छे से काम करेगे आपको यह इनकम भी उतना ही ज्यादा मिलेगा. 

4. Level Income (40% तक)

Level income%on RVPAmount
110120×10=1,200
2896×100 =9,600
3672×1000 =72,000
4448×10,000 =4,80,000
5224×1,00,000 =24,00,000
6224×10 Lakh  =2 crore 4 0 lakh
72
82
92
102
Total40%

अगर आपने 10 लोगो को अपने नीचे लाया था और वो आपके साथ बिजनेस न करके दुबारा प्रोडक्ट यूज करना चाहते हैं तो 120 रुपए प्रति प्रोडक्ट के हिसाब से आपको 10 सेल के लिए 1,200 Rs. मिलेगा.  

वहीं अगर आप लेवल 2 पर है तो आपको 96 Rs. दिए जाते हैं. अगर 100 लोग प्रोडक्ट फिर से मांगते हैं तो आपको 9,600 Rs. का फायदा मिलेगा. 

इसी तरह जितने ज्यादा लोग लोग प्रोडक्ट मंगाएगे आपके लेवल के हिसाब आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता जाएगा.  

पूरी जानकारी आप टेबल को देखकर ले सकते हैं. 

5. Booster Binary Income (40% तक)

अगर आपके लेफ्ट और राइट साइड में डेली 10 हजार रुपए का पर्चेस होता रहता है तो आपको कंपनी टर्नओवर का 15% तक दिया जाएगा. 

जिन लोगो के टीम में 50 हज़ार सेल होता है उन्हें  10% 

और 1.5-1.5 लाख रुपए का सेल करने वाले को 5% तक दिया जाता है. 

ये इनकम आपके बिजनेस से नहीं मिलता है. ये कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 40% में से देती है. 

इसे पढ़ें : अपना खुद का नया बिजनेस कैसे शुरू करें

dmpl work from home in hindi

दोस्तों अगर आप dmpl में काम करना चाहते हैं तो MLM कंपनी आपको work from home का मौका देेती है.

इस कंपनी से जुड़ने के लिए आप अपने आस-पास के DMPL सीनियर से बात कीजिए जो इसके साथ पहले से जुड़े हुए हैं .

जब आप उनसे बात करेगे कि सर मुझे भी इनकम करना है , अपने सपने पूरे करने तो वो आपका पूरा हेल्प करेगे.

आपको इस बिजनेस की ट्रेनिंग भी दिलाएंगे. अगर आप सही से काम करते हैं और अपने सीनियर की बात मानते हैं तो आपको 100% सफलता मिल जाएगी.

लेकिन अगर आप कंपनी के सिस्टम को फॉलो नहीं करते हैं तो किसी भी MLM कंपनी में आप सक्सेसफुल नहीं हो सकते हैं.

8 thoughts on “DMPL क्या है | DMPL Work From Home in Hindi”

Leave a Comment