किसी चीज के नाम से इंसान के दिमाग पर उसका कितना सायकोलोगिकल इफेक्ट पड़ता है यह तो आप जानते ही होंगे.
और जब बात कॉस्मेटिक शॉप का नाम रखने की हो , तो यहां पर भी यह चीज लागू होता है.
क्योकि जब किसी दुकान का नाम अच्छा होता है तो आगे चलकर उसे ब्रांड के रुप में खड़ा करने में मदद तो मिलती ही है, साथ में मार्केट में बिजेनस को एक नई पहंचान भी मिलती है.
अगर आपका कोई कॉस्मेटिक का दुकान है या खोलने वाले हैं तो आपको भी अपने दुकान का बढ़िया-सा नाम रखना चाहिए जिससे कस्टमर खुद-ब-खुद आपके दुकान को देखने के लिए खिंचे चले आए.
लेकिन अगर आप खुद से अपने कॉस्मेटिक शॉप के लिए बेस्ट कॉस्मेटिक शॉप नाम इन हिंदी नहीं चुन पा रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपकी हेल्प जरूर करेगा.
बस इसके लिए आपको 2-4 मिनट इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहना है. फिर आपको ऐसे कई कॉस्मेटिक शॉप नाम आईडिया मिल जाएगे जिसमे से कोई सा भी सेलेक्ट करके अपने शॉप का नाम रख सकते हैं.
कॉस्मेटिक शॉप नाम लिस्ट इन हिंदी
- सुगंधा
- खुशबू
- नारी
- लिली
- अरोमा
- परिधान
- नैना
- सपना
- लावण्या
- पलक
- रिवाज
- कंगना
- दीवानी
- परिणीता
- साज
- आकर्षण
- चेतना
- श्रृंगार
- कुमकुम
- मधुर
- मुस्कान
- कुसुम
- जूही
- राधा
- निहारिका
जैसे ही हमारे दिमाग में हिंदी के और भी कॉस्मेटिक शॉप नाम आता है तो इस लिस्ट में उसे भी हम ऐड कर देंगे.
अभी के लिए इतना काफी है.
धन्यवाद………………….🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Chand Si Chandni