अगर आप जानना चाहते हैं कि cold drink agency kaise le ? तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। यहाँ मै आपको बताऊंगा की cold drink एजेंसी लेने लिए अप्लाई कैसे करें, Investment कितना लगेगा और Profit कितना होगा आदि।
वैसे अगर गर्मी लग रही हो , मूड फ्रेश करना हो ,घर पर गेस्ट आए हो या फिर किसी चीज का जश्न मानना हो। हमारे ज़्यादातर खुशी के पलों मे Cold Drink या Soft Drink का अपना एक अलग जगह है। और ऐसा इसलिए भी है क्योकि बचपन से हम TV ,Radio या अखबार मे इतने सारे विज्ञापन देखते आए है कि हमारे दिमाग पर इनका बहुत बड़ा Impact है।
India के ज़्यादातर सेलिब्रिटी भी इनका विज्ञापन करते हैं तो अपने रोल मॉडल से हम बहुत जल्दी Influence हो जाते हैं। यही वजह है कि India मे Cold Drinks का Market बहुत बड़ा है।
Cold Drink Agency कैसे लें?
Soft Drink की बात करे तो इसे Carbonated और Non-Carbonated, इन दो कैटेगरी मे रखा जाता है।
- Cola ,फ्लेवर ड्रिंक्स, लाईम फ्लेवर ड्रिंक्स, ऑरेंज फ्लेवर ड्रिंक्स। ये Carbonated Drinks की Category मे आते हैं।
- और Juices Bottled Water , Ready To Drinks Tea And Coffee ये सारे Non-Carbonated Drinks की Category मे आते हैं।
India मे इन दोनों ही Type के Customer मौजूद है
वरुण Beverage Limited , जो India मे Pepsi-co की सबसे बड़ी Franchise है। Wikipedia.com के मुताबिक 2022 मे उनका Revenue 9,410 करोड़ रूपए का था।
Coca Cola और Pepsi India मे सबसे बड़ी Soft Drink Brands हैं और इनके बाद Local Brands ने अपनी जगह बनाई है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि Soft Drinks की खपत हर साल 17% के हिसाब से बढ़ रही है इसलिए इस फील्ड मे बिजनेस शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन बनकर उभर रहा है।
अब बात करते हैं Cold Drink Agency लेने की।
1. आप किस कंपनी की Cold Drink Agency लेना चाहते हैं?
अगर आप Cold Drink Ki Agency लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आप किस Company की Cold Drink Agency लेना चाहते हैं।
क्योकि आज Market मे कई Brand है जो Cold Drink का बिजनेस करती है। उन्ही मे Coca Cola , Pepsico, और मिरिंडा जैसे जाने माने Brand का नाम आता है। तो Decide कीजिए कि आप Coca Cola की एजेंसी लेना चाहते हैं या फिर Pepsico की एजेंसी लेना चाहते हैं।
2. Cold Drink Agency खोलने के लिए बढ़िया Location चुनिए।
चाहे बिजनेस कोई-सा भी हो उसमे Location बहुत मायने रखता है और यह चीज आपके Cold Drink Agency पर भी लागू होता है। क्योकि कोई भी Company आपको अपनी Agency देने से पहले चेक करती है कि-
- क्या आप जिस लोकेशन के लिए Agency लेना चाहते हैं वहाँ यह बिजनेस चलेगा?
- क्या वह जगह Agency खोलने के लिए सही है? यानि कि वहाँ से लोगो का आना-जाना बना रहता है।
और हाँ , जिस Location पर आप Cold Drink Agency लेना चाहते हैं उसके 2-3 किलोमीटर के दायरे मे Same Company का Cold Drink Agency नहीं होना चाहिए। नहीं तो आपको Cold Drink Agency मिलने के Chances कम हो जाएगे।
3. Shop/Office/Godown का बंदोबस्त कीजिए।
जब आप यह Decide कर ले कि आपको किस Location पर किसी Company की Cold Drink Agency लेना है तो अब बारी आती है वहाँ पर Shop और Godown बनवाने की।
Shop-Godown बनवाने के लिए अगर आपके पास खुद की जमीन है तो अच्छी बात है, नहीं तो आप जमीन खरीद सकते हैं या फिर Cold Drink Agency खोलने लायक कोई बढ़िया-सा रूम देखकर Rent पर भी ले सकते हैं।
Shop और Godown के लिए कितने Space की जरूरत होगी?
Shop और Godown के लिए Space आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि आप कितने बड़े लेवेल पर इस बिजनेस को करना चाहते है?
अगर एवरेज Space की बात की जाए तो उसका Detail इस तरह है-
- Shop के लिए- shop के लिए कम से कम 200 वर्ग फीट से 500 वर्ग फीट जमीन होनी चाहिए।
- Godown के लिए- वहीं माल का stock करने के लिए godown बनवाना होगा जिसके लिए आपको 1000 वर्ग फीट से 1500 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी।
टोटल जमीन- इस business के लिए कुल मिलाकर 1500 वर्ग फीट से 2000 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी।
4. Registration और License बनवा लीजिये
जब तक Shop और Godown के Construction का काम चल रहा है तब तक आप कुछ Important Documents और Business License बनवा लीजिए। क्योकि इनके बिना आपका Business Illegal माना जाएगा और ये Documents कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के लिए Apply करते समय भी काम आएगे , क्योकि कोई भी Company अपने डीलरशिप देने से पहले ये Documents Check करती है-
Personal Document (PD) :-
Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof :-Identity Proof के तौर पर आपके पास इनमे से कोई Document होना चाहिए
- Aadhaar Card ,
- या Pan Card ,
- या फिर Voter Card
Address Proof :- इसी तरह Address Proof के तौर पर इनमे से कोई भी चल जाएगा-
- Ration Card
- या Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook (जिसमे पिछले 6-12 महीने के लेन-दें का Statement हो)
Photograph, Email ID , Phone Number ,
Other Document
Property के Documents जैसे कि-
- Lease/Rent Agreement (अगर जमीन लीज पर लिया गया है तो)
- NOC
- Property Ownership Documents (अगर जमीन खुद की है तो )
Business Documents
Business Documents के लिए आपको अपना Compnay Register करवाना पड़ेगा।
- इसके लिए आप Private Limited Company ,One Person Company या Limited Liability Company के रूप मे Registration कर सकते हैं।
- GST Number- Government Of India ने सभी Business के लिए Tax रूल बनाया है। इस Rule के तहत अगर आपके Business की सालाना कमाई 20 लाख से ज्यादा है तो आपके पास GST Number होना चाहिए। GST लेने के लिए आपको सबसे पहले GST ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको इस पर अपने बिज़नस के लिए इस पर आवेदन कर सकते है।
लेकिन अगर आपको GST लेने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Currencyinbox Blog के इस Post को पढ़ सकते है: GST क्या है – जीएसटी कितने प्रकार कि होती है ? – CGST ,SGST, IGST क्या है
5. Cold Drink Agency के लिए Apply करें?
जब आप सब कुछ Set-up कर ले तो अब बारी आती है Cold Drink एजेंसी के लिए Apply करने की। किसी भी Company मे Cold Agency के लिए अप्लाई करने के कई तरीके होते हैं-
जैसे कि-
- Company के Official Website मे जाकर Online Apply करना।
- Company के Official Email Address पर Mail भेजना।
- Company के Toll-free नंबर पर कॉल करना।
- अपने Area मे Company के Local चीफ से Contact करना
- और Company के हेडक्वाटर मे जाकर बात करना।
इनमे से Company के Official Website मे जाकर Online Apply करने का Process ज्यादा कॉमन और आसान है।
कोल्ड ड्रिंक एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले Cold Drink Agency देने वाली Company के ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
- Home Page पर एक Contact Us का आप्शन मिलेगा फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
- इस फॉर्म के अन्दर जो भी डिटेल पूछी गयी है अच्छे से भरे फिर फॉर्म को Submit कर दे |
- जैसी ही Company को आपके Application की जानकारी मिलेगी उसके कुछ दिन के भीतर Company ले Employee आपसे कांटेक्ट करेगे।
इसके बाद आगे का Process वो बताएगे कि क्या करना है? लेकिन अगर Online Form को भरने के बाद भी कोई Reply नहीं आया या Cold Drink Agency लेने का काम न बन पाए तो आप क्या करेगे? Don’t Worry , आपके पास एक और Option है- Company का Toll Free Number
इसके लिए आपको एक बार फिर से Company के Official Website मे जाना होगा। यहाँ आपको ऊपर- नीचे कहीं न कहीं टोल-फ्री नंबर जरूर से मिल जाएगा। लेकिन अगर आप इतना सब नहीं करना चाहते हैं तो सीधे Google मे सर्च की कीजिये-
{Company Name] + Contact Number
उदाहरण के लिए –
अगर आप Coca-Cola की Agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्च करना होगा।- Coca-Cola Dealership Contact Number
Google आपको 2 सेकेंड से भी कम समय मे Company का Contact Number दे देगा। और इस Number पर कॉल करके आप Cold Drink Agency लेने के लिए Company से सीधे बात कर सकते हैं।
Cold Drink Agency खोलने मे कितना Investment लगेगा
अगला स्टेप है Investmet क्योकि इसके बिना कोई भी चीज शुरू नहीं हो पाती इसलिए इसे एक Challege की तरह लेना चाहिए। इसके लिए आपको 30-40 लाख रूपए तक का Investment करना पड़ सकता है।
ये Investment आपको इन चीजों मे करना होगा-
Security Money – यह fees हर Company लेती है। मगर हर Company के तरफ से लिया जाने वाला यह Fees अलग -अलग हो सकता है। वैसे आमतौर पर यह 3-10 लाख के आसपास होता है।
Shop और ,Godown – इसके साथ ही आपको Shop और ,Godown के लिए जगह लेनी पड़ेगी। और इसे बनवाने मे मे पैसे खर्च करने पड़ेगे तो इसे भी 5 लाख रूपए तक लेकर ही चलिए।
Delivery Vehicle- इसके अलावा आपको Delivery Vehicle भी खरीदना पड़ सकता है अगर आप दूर दराज के इलाके मे भी Delivery करते हैं
इसके बाद Working Capital की बारी आती है। तो Daily के काम Agency Management , Office Management , Maintenance ,और Transportation जैसी कामो मे हेल्प करने के लिए आपको 2-4 कर्मचारी रखने पड़ सकते हैं।
क्योकि Business मे कोई भी चीज अकेले नहीं किया जा सकता है। भले ही आप अपने किसी पहचान के व्यक्ति को रखे लेकिन किसी न किसी को साथ मे रखना होगा।
Note- Cold Drink एजेंसी खोलने मे आपको 10 लाख से भी ज्यादा Investment आ सकता है जो इस बात पर Depend करता है कि Company कितना Security Fee लेती है।
Cold Drink एजेंसी बिजनेस मे कितना प्रॉफ़िट होगा?
किसी भी बिजनेस की तरह Cold Drink एजेंसी लेने पर आपकी कमाई कितनी होगी और आपको कितना Profit मिलेगा यह आपके Sell पर Depend करेगा। और साथ मे इस बात पर भी की आप Company के कौन-कौन से फ्लेवर के Cold Drink ले रहे हैं, क्योकि हर Product पर मिलने वाला Commission अलग-अलग होता है।
अगर आप cold Drink agency खोलने मे मिलने वाले Profit मार्जिन की जानकारी लेना चाहते हैं तो Cold Drink Agency के लिए Apply करने के बाद जब company के agent का कॉल आए तो उनसे आप इसके बारे जान सकते हैं।
एक नजर इस पर भी : गैस एजेंसी कैसे लें?
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूंछते हैं-
Cold Drink Agency खोलने के लिए कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी?
टोटल जमीन- इस business के लिए कुल मिलाकर 1500 वर्ग फीट से 2000 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी।
Cold Drink Agency लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?
Cold Drink एजेंसी खोलने मे आपको लगभग 10 – 40 लाख तक का Investment लग सकता है जो इस बात पर Depend करता है कि Company कितना Security Fee लेती है।
cold drink agency kaise le [निष्कर्ष]
तो दोस्तों , मैं आशा करता हूँ कि आपको cold drink agency kaise le से जुडी सभी जानकारी मिल गई होगी। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बतायें मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं-
क्र. | Product / Service Name | Company Name |
1. | Delivery agency मे- | 1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं। 2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं। |
2. | Biskuit Agency मे- | 1.Parle-G Distributorship |
4. | दूध Agency मे – | 1. Mother Dairy Agency 2. या Amul Dariy Agency की एजेंसी ले सकते हैं। |
5.. | कोल्ड ड्रिंक Agency मे | 1. Coca cola Agency 2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं। |
6. | Paint Agency मे | Asian Paints Dealeship ले सकते हैं। |
7. | नमकीन Agency मे | Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं। |
8. | और Cement Agency मे | अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं। |
9. | Other Agency Business | Fortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी, राजश्री पान मसाला की एजेंसी |
Sir, muje yeh business setup
krna h to iske liye muje kya krna chahiye aap muje is business ke bare me kuch detail me bta skte h
Saurabh ji article ko achche se padho sabhi cheese details me bataya gaya hai
w
Good morning sir ji Sir ham
Agar chote scale pe kiya jaye to..
very nice article you have written i enjoyed reading it
Mujha apki agency LA ni Hai tu contact me
Cold drink agencies
Cold drink agencies
Cold drink agencies Lene ki hai
Leave A
Sir aapne article me sabhi cheeze acchi tarah batayi h but bhaut sari cold drink companies h unka investment aur bta dijiye kis company me kitna security fess deni hoti h …
Distebutare sihip lena chate ha
Distebutare sihip lena ha thmsap ki