Coca-Cola Agency कैसे लें 2024 में – पूरी जानकारी

जिस तरह सर्दियों मे हर किसी के हाथ मे चाय देखने को मिल जाता है उसी तरह गर्मियों मे coca cola की काफी मांग बढ़ जाती है। खासकर युवाओ को coca cola पीना खूब पसंद है। गर्मी के दिनो मे ठंडे coca -cola का मजा सभी लोग लेते हैं। बड़े-बड़े पार्टी मे माल गाड़ी भरकर coca-cola का order देते हैं। 

market मे coca-cola का demand बहुत ज्यादा है। ऐसे मे अगर आप coca-cola की agency लेते हैं तो यह आपके बहुत फायदेमंद सौदा हो सकता है। coca cola dealership business को शुरू करने का यही सबसे अच्छा समय है। 

आइये जानते है कि आप coca cola agency kaise le सकते हैं। इसके लिए अंत तक बने रहे।

जिस कंपनी की agency आप लेने जा रहे है उसके बारे मे कुछ basic जानकारी होना चाहिए। coca-cola company के company प्रोफ़ाइल की एक झलक देखते हैं।

 Coca-Cola के बारे में जानकारी [company profile]

Company namecoca-cola company 
Nationality (राष्ट्रियता)American
Contact  number (संपर्क सूत्र)1800-208-2653
Headquarters  (मुख्यालय)Atlanta, Georgia, U.S
Founder (संस्थापक)John Stith Pemberton (as Coca-Cola) Asa Griggs Candler (as The  Coca-Cola Company)
Founded (स्थापना वर्ष)January 29, 1892; 134 साल पहले 
company total propertyUS$37.27 billion (2019)
Official Websitewww.coca-colacompany.com 
E-MAILindiahelpline@coca-cola.com
Total worker86,200 (2019 के आंकड़ों के अनुसार)

कोका कोला एजेंसी लेने की पूरी प्रक्रिया

अगर आप coca cola एजेंसी लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप coca cola की एजेंसी कैसे ले सकते हैं। 

coca cola एजेंसी लेने के लिए आपको online apply करना होगा। coca cola के लिए ऑनलाइन apply करने की जानकारी दी जा रही है।

Coca-Cola Agency लेने के लिए Online Apply कैसे करे?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको coca-colaindia.com पर जाना है।

coca-cola india website homepage
यह coca cola की official site है। 

स्टेप-2 आपको left side के कोने मे नीचे contact us का option दिखाई देगा आपको इसी पर क्लिक करना है। 

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का page खुलकर आएगा। 

coca-cola website contact us page

स्टेप-3 अब आपको contact us form के option पर click करना है।

जैसे ही आप click करेगे आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुलकर आएगा।

coca cola india webste contact us form

इस form मे आपको सभी जानकारी को यथा स्थान सही-सही भरना है।

सभी जानकारी भरने के बाद एक बार इसे चेक कर ले कहीं कुछ छूटा तो नहीं है। 

स्टेप-4 चेक करने के बाद i am not a robot पर टिक और term and condition को पढ़ना हो तो पढ़ ले और इसे भी टिक करके submit button पर click करके इसे submit कर दे। 

submit करते ही आपके द्वारा भरा गया form कंपनी के कर्मचारियों के पास पहुँच जाएगा। 

इस तरह आपका registration की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

इसके कुछ ही दिन बाद कंपनी के एजेंट आपसे संपर्क करेगे और coca cola agency लेने मे आपकी मदद करेगे और कुछ आवश्यक सलाह देगे।

दोस्तों इसी तरह आप PepsiCo डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

कोका कोला एजेंसी के लिए कौन-कौन से Document लगेगा? 

अगर आप coca-cola agency लेना चाहते हैं तो पहले से ही अपने पास निम्न document के होने की पुष्टि कर ले ताकि बाद मे कोई अड़चन न आए-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

ID Proof :-आई डी प्रूफ के तौर पर आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Aadhaar Card 
  • Pan Card
  • Voter Card

Address Proof :- एड्रैस प्रूफ के  तौर पर आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Ration Card 
  • Electricity Bill 

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document – इसके अतिरिक्त आपको निम्न document की जरूरत पड़ेगी-

  • Financial Document
  • GST Number

आइये जानते हैं कि Cold Drink Agency कैसे ले? कितना पूंजी लगेगा और कितना प्रॉफ़िट मिलेगा।

Coca Cola Agency लेने के लिए उपलब्ध राज्य

निम्न राज्यों मे coca cola company  अपना डीलरशिप दे रही है है देखें कि इस सूची मे आपके राज्य का नाम है या नहीं –

क्रमांक लोकेशन राज्य 
1पूर्वी भारत असम ,मेघालय ,मिजोरम ,त्रिपुरा ,अरुणाचलप्रदेश ,मणिपुर ,नागालैंड ,पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,उड़ीसा 
2पश्चिमी भारत गुजरात,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,गोवा 
3उत्तर भारत दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तरांचल 
4दक्षिण भारत केरल,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश
5मध्य भारत छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड 
केंद्रशासित प्रदेश पांडेचरी ,चंडीगढ़ ,लक्ष्यद्वीप ,दमन और द्वीप  

Coca Cola Agency लेने के लिए Investment कितना लगेगा 

coca cola agency लेने के लिए आपको investment की जरूरत होगी। आपको निम्न रूप मे investment करने की जरूरत पड़ेगी –

1. जमीन 

अगर आप coca-cola agency खोलना चाहते हैं तो आपको अपने शॉप और godown के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। shop के लिए कम से से कम 200 से 500 वर्ग फीट जगह होना चाहिए। वहीं गोडाउन के लिए 500 से 1000 वर्ग फीट जगह होना चाहिए। कुल मिलाकर आपके पास 1200 से 2000 वर्ग फीट का जगह होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो आप shop और godown को rent पर लेकर भी इस business की शुरुआत कर कर सकते हैं। 

2. company मे जमा करने हेतु security money

दूसरा जो investment करना होगा वह है security money । यह investment आपको अनिवार्य रूप से करना होगा। कोई भी company अपने नाम से agency देने से पहले security money के रूप मे कुछ पैसे जमा करवाती है और इसके बदले मे अपना product का agency खोलने का permission देती है और distributor company के product को sell करके commission कमाता है। 

coca-cola agency लेने के लिए आपको security money के रूप मे 10 से 15 लाख रूपये जमा करने होगें।coca-cola agency price से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप company के toll free number 1800-208-2653  पर संपर्क कर सकते हैं।

coca-cola agency लेने मे आने वाले total investment का विवरण इस प्रकार है – 

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  10 से 15 लाख रूपये 
  • गोडाउन कॉस्ट :-  2 से 5 लाख रूपये
  • शॉप कॉस्ट :- 2 से 4 लाख रूपये
  • अन्य कॉस्ट:- 1 से 1.5 लाख रूपये

टोटल इनवेस्टमेंट :- 20 से 25 लाख रूपये 

Coca-Cola Agency लेने मे Profit Margin 

इस business को शुरू करने मे आने वाला investment की जानकारी लेने के बाद इसमे कितना प्रॉफ़िट कमा सकते हैं इसकी जानकारी होना चाहिए। coca cola agency kaise le

coca-cola company 160 से भी ज्यादा तरह के product बनाती है। हर एक product के लिए अलग-अलग profit मार्जिन fix किया गया है। coca cola agency kaise le

अगर आप coca-cola agency खोलने मे मिलने वाले profit मार्जिन की जानकारी लेना चाहते हैं तो coca-cola agency के लिए apply करने के बाद जब company के agent का कॉल आए तो उनसे आप इसके बारे जान सकते हैं।

Coca Cola Agency लेने से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न

coca cola customer care number क्या है?

Ans: coca cola customer care number है – 1800-208-2653

coca cola agency कैसे ले?

Ans: अगर आप coca cola agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न स्टेप को follow करे
1. coca cola की official site मे जाये
2. contact us वाले option को click करे
3. फिर contact us form wale option को क्लिक करे
4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म को भरकर आप coca cola agency के लिए apply कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख मे coca-cola agency लेने के लिए जो आवश्यक जानकारी थी वो दे दी है। इस जानकारी की सहायता से आप बहुत ही आसानी से coca cola company की agency ले सकते हैं और अपने business की शुरुआत कर सकते हैं।

दोस्तों इसके आलावा आप Gas Agency कैसे लें और Cement Agency कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

1 thought on “Coca-Cola Agency कैसे लें 2024 में – पूरी जानकारी”

Leave a Comment