अगर आप अपने लिए कोई काम ढूंढ रहे हैं या फिर खुद का कोई Business शुरू करने की सोच रहे हैं? पर आपके पास हजारों-लाखो रूपए का Investment न होने के चलते कुछ शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो आपके लिए एक खुशखबरी है। साल 2019 मे एक Company आई है जिसका नाम है City Mall.
यह Company आपको Business करने का मौका दे रही है और वो भी घर में रहकर। जी हाँ , आपने सही सुना। इसके साथ Business को करने के लिए बस आपके पास Mobile फोन होना चाहिए। जो कि अभी आपके हाथ मे है भी।
दरअसल हम बात कर रहे हैं सिटी मॉल के बारे में . तो इस Company के साथ आप अपना Business कैसे शुरू कर सकते हैं, यानी city mall ki franchise kaise le इसका क्या Process होगा? कितने Investment पर कितना Profit मिलेगा?
आज के इस Post मे Earningmitra आपको इसी की जानकारी देगा कि City Mall की Franchise लेकर citymall partner कैसे बनें तो चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले Citymall Company के बारे मे जान लेते हैं।
Citymall Company Profile
Company Name | Citymall |
Company Type | Private |
Industry | Social E-Commerece |
Founder (सिटीमॉल ऐप का मालिक कौन है?) | अंगद कीकला और नाइशील वर्धन |
Founded | वर्ष 2019 |
Headquarter | Gurgaon , Hariyana,India |
Website | www.citymall.live |
सिटी मॉल कस्टमर केयर नंबर | 9513165509 |
Company से जुड़े कस्टमर की संख्या | 5 मिलियन से ज्यादा |
Citymall से बने Entrepreneur | 1,00,000 से ज्यादा छोटे उद्यमी बनाए गए। |
City Mall के Leader की कमाई | अब तक CityMall के Leaders ने Total 5 करोड़ रूपए कमाए हैं। |
Mission | Internet और Community(समुदाय) के Power को Use करके India के हर कोने मे Micropreneurs (छोटे उद्यमी) बनाना। |
टैग लाइन | हर दिन सही दाम |
CityMall क्या है? | सिटी मॉल क्या होता है?
दोस्तों City Mall Social Ecommerce Startup है जो Whatsapp , Instagram जैसे Social Media Platform के जरिए Product को बेचते हैं। City Mall Community Commerce Platform है जो India के छोटे गाँव , शहर-कस्बों मे रहने वाले 300 million न्यू इंटरनेट User को Target करता है।
CityMall Franchise क्या है?
सभी Company अपना Business बढ़ाना चाहती है लेकिन सभी जगह खुद से जाकर काम नही कर सकती है। इसलिए कंपनी कोई भी कंपनी कुछ पैसे लेकर उन लोगो को अपना Business मॉड्यूल देती है जो इनके साथ हाथ मिलाकर Business करना चाहते हैं। इसी तरह Citymall भी अपने Business को बढ़ाने के लिए लोगो को अपने साथ मिला रही है।इसे ही Citymall Franchise कहते हैं।
यह Company 2019 से चल रही है। इस Plateform पर Mobile से लेकर Grocessary तक लगभग 10.000 प्रॉडक्ट है और धीरे-धीरे करके इन Product की List बढ़ती जा रही है।
City Mall का Franchise Business Plan क्या है?
दोस्तों बात करें कि सिटीमॉल कैसे काम करता है? तो इनका Franchise Business Plan ये है कि छोटे-छोटे Area मे जहां Flipkart और Amazon जैसे बड़ी-बड़ी कंपनी Product की Delivery नहीं करती हैं। जैसे कि गुड गाँव, दिल्ली NCR । ऐसे ही Area मे City Mall ने Delivery करना Start किया है। इनका बिजनेस मॉड्यूल यह है कि ये Leader बनाते है , और Leader अपने Customer बनाते हैं। इससे आपको यह भी समझ में आ गया होगा कि फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से सिटीमॉल कौन सा अलग काम कर रहा है?
Customer जब Order करता है तो Leader के पास Delivery होने के बाद मे ये Customer तक पहुंचा देते हैं और Customer को बिना Delivery चार्ज के Product मिल जाता है।
दो तरह के Plan देती है-
- Gold Plan
- और Premium Plan
बेनीफिट | गोल्ड प्लान | प्रीमियम |
प्रॉडक्ट कमिशन | Yes | Yes |
गारंटीड इनकम प्लान | Yes | Yes |
सेल्स ट्रेनिंग | Yes | Yes |
Customer जोड़ने मे हेल्प | Yes | Yes |
मार्केटिंग किट | No | Yes |
फीस Amount | 3,000 रूपए | 6,000 रूपए |
Note- हो सकता है आने वाले दिनों में कंपनी इस फीस को कम या ज्यादा भी कर दे। चाहे आप कोई सा भी Franchise ले। ये फीस केवल आपको एक बार ही देना पड़ेगा। और आप ये नहीं समझना कि आपके ये पैसे ऐसे ही चले जाएगे। अगर आपके पास Customer है तो आपकी income होगी।
अगर आप Confusion मे हैं कि इसमे से कौन सा प्लान आपके लिए सही रहेगा तो मै आपको Gold Plan ही Recommend करूंगा। क्योकि दोनों प्लान मे केवल Marketing किट के होने , न होने का फर्क है। बाकी सब सेम है। और वैसे marketing Kit मे जो रहता क्या है पम्पलेट , बैनर , टी-शर्ट और एक बैग।
तो जहां तक इसकी बात है तो आप अपने एरिया के किसी दूसरे Franchiser से एकाध पम्पलेट मांगकर काम चला सकते हैं। बस लोगो को अपने काम के बारे मे दिखाना तो है कि आप करते क्या है?
City Mall Franchise क्यों ले?
1. गैरंटी मंथली इनकम
अगर आप City Mall की फ्रैंचाइज़ लेकर इसके साथ जुडते हैं तो यह पक्का है कि आपकी कमाई होनी ही होनी है।
2. Customer बनाने मे Help
Company के कुछ ऐसे Customer होते हैं जो इधर-उधर से Ad देखकर Citymall App को Play Store या Apple Store से Download कर लेते हैं। इस तरह आपके Area के आसपास के Customer को Free मे Company आपसे जोड़ देगी। फिर ये Customer जो Shopping करेगे , जो Order करेगे तो आपके तरफ से Company के Product की Delivery होने पर आपकी कमाई होगी।
3. सेल्स ट्रेनिंग
आपने ट्रेनिंग तो सुनी होगी, लेकिन ये सेल्स ट्रेनिंग क्या होता है? तो सेल्स ट्रेनिंग मे बताया जाता है कि किसी भी Product को कैसे बेचना है , कैसे Present करना है। कैसे Customer को कहना है कि अपने Product का Order यहाँ से लगाइए, मार्केट रेट से सस्ता मिलेगा।
किस तरीके से आप उन्हे खरीददरी के लिए मना सकते हैं, किस तरीके से उन्हे फायदा दिखा सकते हैं। ट्रेनिंग मे आपको ये सारी चीजें सिखाई जाएगी।
इस ट्रेनिंग को लेने के बाद आप Citymall के Product को ही नहीं बल्कि आगे चलकर अगर आप अपना कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो आप चीजों को आराम से बेच सकते हैं।
4. Marketing किट
बिजनेस करने के लिए Company आपको Marketing kit देती है। इस Marketing Kit मे आपको एक 1 बैग , 100 Pamphlet, और 1 टी-शर्ट मिल जाता है।
जब आप Market मे कहीं भी अपने Customer के Product की Delivery करने निकलेगे तो इसी T-shirt को आप पहनेगे। इससे लोग दूर से पहचान जाएगे कि आप Citymall के साथ Business कर रहे हैं।
जिन लोगो को पता नहीं होगा तो वो जरूर पूछेगे कि भाई ये Dress क्या है , इसका क्या काम है और आप ये कर क्या रहे हैं। तो Marketing kit से आपको बहुत Help मिलेगी।
City Mall Franchise लेने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
अगर आप City Mall Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी-
- Documents
- Investment
- Mobile फोन के साथ Internet
- और एक Bike
City Mall Franchise लेने के लिए कौन-कौन से Documents होने चाहिए?
City Mall Franchise लेने के लिए आपके पास ये Documents होने चाहिए-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- खुद की फोटो
City Mall Franchise लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा | city mall franchise cost
बात करें सिटी मॉल फ्रेंचाइजी कॉस्ट की तो City Mall Franchise लेने के लिए आपको 2,000 से लेकर 6,000 रूपए तक का Investment करना पड़ सकता है।
वैसे city mall franchise cost की राशि इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह के प्लान के साथ सिटी मॉल की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं. इसी के साथ अगर आपके पास Delivery करने के लिए Bike नहीं है तो आप Second Hand बाइक लेंगे या फिर किराए पर इस बात पर भीसिटी मॉल फ्रेंचाइजी इन्वेस्टमेंट निर्भर करेगा
Citymall aap से कमाई करने के तरीके ।
दोस्तों बात करें कि city mall se paise kaise kamaye जा सकते हैं तो इसमें आप इसकी फ्रैंचाइज़ लेकर Product को Share करके उसका Commission कमा सकते हैं। इसके अलावा आप आप Citymall App को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
City Mall की Franchise कैसे लें?
how to become citymall partner: अगर आपने सोच लिया है कि City Mall की Franchise लेना है तो इसके लिए आपको Play Store या Apple Store से Citymall का Leader App Download करना होगा।
तो सबसे पहले Play Store या Apple App Store खोलिए। और अब Search कीजिए City Mall Leader App
अब काले Back ग्राउंड कलर मे आपको Citymall का Leader App दिख जाएगा। इसे Install कीजिए।
Install होने के बाद जैसे ही आप इसे खोलेगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा।
city mall seller registration करने के लिए यहाँ आपसे आपका Mobile Number मांगा जाएगा। आपको कोई चालू Number डालना है।
अब आपके उसी Number पर एक OTP आयेगा। अगर आपका Number उसी Mobile मे लगा है जिससे आप CityMall Leader App मे Register कर रहे हैं तो यह Number ऑटोमैटिक फिल हो जाएगा।
इसके बाद अपना नाम डालिए,
अब आपसे आपके Location की Permission मांगी जाएगी। तो Location की Permission दे दीजिए।
उनके App का System Automatic आपका Location पता लगा लेगा। अगर आपके Location मे Citymall का Service चालू है नहीं तो आपके Screen मे इस तरह दिखाएगा।
जब आप पहली बार Citymall Leader App Download करेगे तो इसके बाद आपसे अपनी Profile Complete करने के लिए कहा जाएगा।
Profile Complete करने के लिए आपसे पूछा जाएगा-
- आपका gender क्या हैं?
- आपकी age कितनी है?
- आपका शादी हो चुका है या नहीँ।
- आप क्या काम करते हैं?
- City mall के साथ काम करने के लिए कितना समय निकाल सकते हैं?
- आपकी कमाई कितनी है?
- ओर फिर आपसे ये भी पूँछा जाएगा कि आप citymall के साथ काम क्यों करना चाहते हैं?
आप जो भी करते हैं उस पर टिक करके Submit के Button पर Click करिए
पूछेंगे सभी सवालों के जवाब देकर इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए सबमिट करने के बाद आपको सिटी मॉल लीडर आपके डेस बोर्ड में रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा सिटी मॉल ऐप का डांस पूरा को कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
जब आप इस Citymall लीडर ऐप के Dashboard मे आ जाएगे तो आपको यहाँ काफी सारी चीजें देखने को मिलेगी। जैसे कि left Side के कोने मे आपको मेनू बार देखने को मिल जाएगा।
ऐप के नीचे साइड आपको Home , परिवार , Order , Customer और गुल्लक के Option देखने को मिल जाएगे। Citymall ऐप के इन फीचर के बारे मे आपके आगे Detail मे बताया जाएगा।
अगर आपको सिटी मॉल आपके फ्रेंड चार्ज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डैशबोर्ड में दिए गए “पेमेंट पूरा करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का स्क्रीन खोल कर आएगा यहां से आप तो सिटी माल के फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
जब आप पेमेंट कर देंगे तो सिटी मोहल्ले ऐप के टीम आपसे कांटेक्ट करेंगे और बिजनेस शुरू कैसे करना है कि आगे की जानकारी आपको देंगे।
Term And Condition- City Mall के App मे कहा गया है कि अगर कोई हमारा Franchise ले लेता है तो हर महीने के पहले तारीख को Payout का बता दिया जाएगा। और Company हर महीने आपको कुछ Target देगी। हर Franchise को Citymall के नियम को मानना अनिवार्य है।
अगर आप इस नियम को नहीं मानते हैं तो बोनस या Commision मे दिक्कत आ सकता है।
City Mall Franchise लेकर कितना कमाया जा सकता है?
यहाँ से आप 25,000 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं। मै नहीं कहता कि आप 25,000 रूपए ही कमा लेंगे और न ही Company ऐसा कहती है।
कमाने को तो आप 5,000 रूपए कमा सकते हैं और कमाने को तो आप 500 रूपए कमा सकते हैं और कमाने की तो आप 25.000 , क्या 30,000 रूपए भी कमा सकते हैं।
क्योकि यहाँ पर आपको हर Product पर अलग-अलग Category के हिसाब कमिशन मिलता है।
ये Commission आपको Company अपने Side से देती है।
Citymall Leader App के Feature
इस App के Dashboard मे आपको काफी सारी चीजें देखने को मिल जाएगी। जैसे कि आपका नाम , आपने कितने Sell किए हैं? आपके कितने Customer हैं।
- कंपनी के कौन-कौन से Product है?
- किस Product पर क्या Offer चल रहा है?
- उस Product को Share करने करने का Link।
- और ऐसी ही बहुत सारी चीजें।
इसी Dashboard के Left Side मे आपको Three Dot देखने को मिल जाएगा। जब आप इस पर Click करेगे तो आपको कई सारे option के साथ KYC का Option भी देखने को मिल जाएगा। तो City Mall Ki Franchise लेने के लिए आपको अपना KYC करना होगा। जब आप अपना KYC करेगे तो Company के Employee आपसे Contact करेगे।
और आगे का Process क्या होगा वही बताएगे।
होम-
आपके Online Store से जुड़ी सभी जानकारी आपको Citymall App के Home वाले Icon को Press करने पर मिलेगी।
कम्यूनिटी-
होम Icon के बाद आपको Community का Icon देखने को मिल जाएगा। आप यहाँ से Citymall App से जुड़े Franchisee से चैट कर सकते हैं। Citymall के Leader App मे, Community के नाम को बदलकर परिवार कर दिया गया है।
Orders-
इसके बाद आपको Orders का Icon देखने को मिल जाएगा। इस Section से आप यह देख सकते हैं कि आपके किस-किस Customer ने क्या-क्या Order किया है।
Customers-
Citymall Leader ऐप का जो अलगा Feature है। वो है- Customers का।
इस Icon पर क्लिक करने पर आपको यहाँ आपके सभी Customer की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ से आप अपने नए Customer भी जोड़ सकते हैं।
गुल्लक-
Citymall ऐप से हुई कमाई को देखने के लिए Citymall Team ने इस ऐप मे गुल्लक के नाम से यह सेक्शन दिया है। यहाँ आपको Total Sell और Total Commission दिखाई देता है। इस Section मे आपको Bonus Commission , Referral Commission भी दिखाई देता देता है। यहाँ से आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए आपको दो Option दिखाई देता है- Bank Account और UPI
अगर आप Bank Account से पैसे निकालना चाहते है तो आप अपने Bank Account की पूरी जानकारी इस Section मे भरिए। जैसे कि Bank Name , Account Holder Name ,IFSC Code
अगर आप UPI ID से पैसे निकालना चाहते हैं तो UPI ID पर क्लिक करके अपनी UPI ID डालिए और वह Amount डालिए जो आप निकलना चाहते हैं। इसके बाद Left Side के कोने मे आपको तीन लाइन दिखाई देंगे। इस पर क्लिक करने पर आपके सामने इस तरह के ऑप्शन खुलकर आएंगे-
यहां पर आपको प्रोफाइल केवाईसी डिटेल लीडर ट्रेनिंग वीडियो रिक्वेस्टेड आइटम और कस्टमर सहायता लोकेशन बदले के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आपकी प्रोफाइल पहले ही कंप्लीट हो चुकी है।
केवाईसी करना बाकी रह गया है तो अब आप केवाईसी डीटेल्स पर क्लिक करिए जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे कि सामने इस तरह का यूज़र इंटरफ़ेस खुलेगा
अब आपका Profile पहले ही Complete हो चुका है, बस इसमे एक और मोबाइल नंबर add करना रह गया है तो आप वो खुद से add कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपनी KYC Complete करनी है। इसके लिए आपको KYC Section मे आ जाना है।
यहाँ आपको अपना फोटो Upload करना है।
- फिर आपको अपना आधार कार्ड ,आगे और पीछे दोनों तरफ से Upload करना है और आधार नंबर भरना है।
- इसके बाद आपको अपना PAN Card Upload करना है और PAN कार्ड भरना है।
- आपकी KYC Accept होने के बाद आपको Citymall की तरफ से Congratulation का Message आ जाएगा।
अगर आपको Citymall App के बारे मे और जानना है तो आप इसी के App मे दिए गए ट्रेनिंग Video देखकर सीख सकते हैं। अगर आपको Citymall App के साथ काम करने मे कुछ भी दिक्कत आ रही है तो यहाँ से आप Customer Support भी ले सकते हैं।
आपका KYC Successful Complete होने के बाद ,Citymall की तरफ से Congratulation का Message आ जाएगा।
ट्रेनिंग Section
अगर आप City mall ऐप के बारे मे और ज्यादा जानना जानना चाहते हैं या फिर काम कैसे करना हैं तो City Mall के Leader App मे दिये ट्रेनिंग Section से जा सकते सकते हैं।
Customer Support
अगर आपको Business करने मे कोई Problem आ रही है तो अपने इस Problem को दूर करने के लिए आप Citymall app के Customer Support की हेल्प ले सकते हैं।
City Maal Franchise लेने के कुछ minus Point
- Petrol बहुत मंहगा है और मिलने वाला Commission बहुत कम है।
- Delivery करने के लिए Petrol का पैसा नहीं मिलता है। खुद के जेब से लगना पड़ता है।
- अगर किसी वजह से Customer समान वापस कर दे तो फिर जाना पड़ेगा तो एक बार फिर से Petrol जलेगा।
- Product रिटर्न हो जाने पर कोई Commission नहीं मिलता है।
- छोटा से बैग मिलता है जिसमे कम से कम 10 Packet आते हैं।
FAQ: अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछा करते हैं-
City mall का मालिक कौन है?
Ans: अंगद कीकला और नाइशील वर्धन City Mall के मालिक हैं।
Product Delivery करने के लिए समान कौन देगा?
Ans: City Mall आपके घर पर Delivery देगा।
City Mall Franchise लेने के लिए क्या करना होगा?
Ans: City Mall Franchise App लेने के लिए City Mall Leader App Download करना होगा।
क्या City Mall की Franchise लेना Safe है?
Ans: जी हाँ , आप City Mall की Franchise लेना एकदम Safe है। अगर आप काम कर सकते हैं तो आप यहाँ से कमा सकते हैं। क्योकि Commission मिलता है, Guided Income Plan है। Franchise लेते समय आपको याद रखना है कि Franchise की Term And Condition क्या है? अगर आप Business करना चाहते हैं या Business कर सकते हैं तो आप Franchise ले। लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो आप Franchise न ही ले।
अगर कोई Customer अपने लिए कोई समान Order करे तो क्या जो भी समान होगा वो पहले लीडर को डिलीवर किया जाएगा?
Ans: जी हाँ, पहले लीडर को डिलीवर किया जाएगा।
City Mall Leader App मे joining कितनी लगती है?
Ans: पहले Free था , कुछ भी पैसे नहीं लगते थे। लेकिन अब 3000 या 6000 रूपए जॉइनिंग Fees लगते हैं।
हम City Mall की Franchise लेने के लिए इसके ग्राहक ऐप से हटाना चाहें तो कैसे हटे?
Ans: आपको हटने की जरूरत नहीं है , बस आपको City Mall का Leader App Download करना होगा। इसके बाद आप इस App से ही Franchise का पैसा Pay करके City Mall Franchise ले सकते हैं।
क्या बिना Fees दिए City Mall Leader नहीं बन सकते हैं?
Ans: अभी City Mall ने Free मे Leader बनाना बंद कर दिया है। Franchise लेने के लिए आपको पैसे देने होंगे।
अगर कोई Citymall Franchisee अपना फीस वापस लेना चाहे तो क्या उसे फीस मिल सकता है?
Ans: जी हाँ , मिल सकता है। इसके लिए आपको इनके Customer Care Number पर बात करना होगा।
दोस्त मुझे उम्मीद है कि आपके मन से सिटी मॉल की फ्रेंचाइजी कैसे लें? से जुड़े बहुत सारे डाउट क्लियर हो चुके होंगे। अगर आप कभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
और अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी पसंद आई है अच्छी लगी है तो इसे उन लोगों के साथ भी शेयर करें जो सिटी मॉल बिग साइज के बारे में नहीं जानते कि सिटी मॉल से पैसे कैसे कमाया जा सकता है। यहां तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें–
- 2024 में flipkart franchise kaise le: (✅ Franchise Approval Trick )
- Amazon Franchise Kaise Le ? ऐसे करें आज ही ऑनलाइन अप्लाई
Hii friends
Hello
Hello
Good morning
Hume citymall leader app se franchise leni chahiye ya nahi
Customer care no. Wrong hei
Me bhi City Mall partner banna chahta hu
City Mall franchise Kahan kahan le sakte hain aur किस-किस Pradesh mein iski opening kar sakte hain kya aise Uttar Pradesh mein bhi iski franchise le sakte hain
Give me customer care number
Hariom sir , you can can contact to citymall using this details-
CITYMALL CONTACT INFORMATION
Address: 1st Floor, Plot No. 65, Plus Offices, Sector-44 Industrial Area, Gurugram – 122003
Email – Customer Support : support@citymall.live
Aap apna number de do
Sorry, sir apna apna number nhi de sakta hu.
Ye fees kab tak valid hai 3000 ya 6000
City Mall stock stor kese le sakte hai please bataye
Sar main city mall ki franchise Lena chahta hun aage delivery karne ke liye matlab City Mall customer se order karte Hain models ko aage supply ke liye