चिट फंड भारत में सबसे popular return-generating saving scheme में से एक है। यह एक आर्थिक व्यवस्था (financial arrangement) है जिसमें सामूहिक तौर पर लोग पैसा प्रत्येक निश्चित अवधी पर एक fund में जमा करते हैं।
समूह के हर सदस्य को बारी-बारी से एक cash prize या loan प्राप्त होने का अधिकार होता है। चिट फंड की व्यवस्था को चिट फंड एक्ट, 1982 के अनुसार Organise और Manage किया जाता है जिसमें चिट फंड कंपनी चिट फंड योजना का अनुरोधक को तकसीम, नियंत्रण और प्रबंधन करता है।
अगर आप चिट फंड योजना में निवेश करने के बारे मे सोच रहे हैं, तो आगे हम आपको Investment करने के लिए सबसे अच्छे 10 चिट फंड के नाम बताने वाले हैं-
Top 10 Chit Funds in hindi 2024
Margadarsi Chit Fund
Ramoji Rao ने Margadarsi Chit Fund Private Limited को अक्टूबर 1962 मे स्थापित किया था। इस Chit Fund Company के तीन शाखाएँ तमिल नाडु , कर्नाटक और आंध्रप्रदेश मे है। इसकी एक पॉपुलर स्कीम STE है। जब कोई उम्मीदवार 25 महीने तक हर महीने 200 रुपए जमा करता है तो योजना की Chit Fund कीमत 5,000 रुपये हो जाती है। STF योजना के अंतर्गत अग्रकोई उम्मीदवार 25 साल तक हर महीने 400 रुपये भर्ता है तो उसके Chit Fund की कीमत 10,000 रुपये हो जाती है।
Shriram Chits
यह देश का सबसे बड़ा चिट फ़ंड है और शायद सबसे सुरक्षित भी। लगभग 6,000 कर्मचारी इस Firm मे काम करते हैं औरयह महाराष्ट्र , तमिल नाडु , कर्नाटक और आंध्रप्रदेश राज्यों मे काम करते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी घटना के लिए इनके स्कीम मे पैसे जमा करना चाहता है तो वह आसानी से इनेक fund मे invest कर सकता है। इस Chit fund के ग्राहकों की संख्या 22,00,000 है।
केरल सरकार से जुड़ी चिट फ़ंड
Kerala State Financial Enterprises ने एक Chit Fund की शुरुआत की है। यह भारत मे सबसे अच्छे और सुरक्षित Chit Fund मे से एक है क्योकि केरल सरकार इसकी पूरी तरह से सहायता करते हैं। जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा विजय राशि कम करने की अनुमति देकर एक प्रत्येकता जमा की है, उसको चिट फ़ंड सदस्यता की पूरी राशि प्राप्त होती है। यह योजना केवल केरल के लोगो के लिए उपलब्ध है।
Mysore Sales International.
कर्नाटक सरकार ने इस संस्था को शुरू किया था। यह व्यवसाय 2005 मे शुरु किया गया था। इस कंपनी के योजनाओं को जनता के बीच बहुत लोकप्रिय माना जाता है क्योकि ये शुरुआत मे छोटे मात्रा मे पैसे लेती है। ये Fund लोगो के लिए बेहद लाभदायक है क्योकि यह लोगो को मुश्किल समय के दौरान नकद राशि देकर आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है।
Purasawalkam Santhatha Sanga Nidhi Limited
यह एक Public limited Company है जो 1879 मे Incorporate हुई थी। इसने चेन्नई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी मे अपना नाम दर्ज कराया है। इस Company की Paid-Up Capital लगभग 73,50,000 रुपये है और Authorised शेयर कैपिटल करीब 2,00,00,000 रुपये है।
Guru Nanak Chit Fund
Guru Nanak Chit Fund Private Limited एक प्राइवेट अनलिस्टेड कंपनी है जिसे 29 जून , 1964 को incorporate किया गया था। इसकी Authorised Capital 0.2 लाख रुपये हैं। इसकी Paid Up Capital 0.02 लाख के आस-पास है जो लगभग 7.5000005% है।
Amruthadhara Chits and Finance Private Limited
Amruthadhara Chits And Finance Private Limited एक non-governmental private company है। इसका Establishment दिसम्बर 31 , 1900 को हुआ था और यह Erankulam के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी मे रजिस्टर्ड है। इसकी Authorised Capital 2.5 लाख रुपये है और इसका Paid Up Capital 0.46 लाख रुपये हैं।
Kapil Chit Funds
Kapil Chit Funds अगस्त 29, 2008 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप मे शुरू किया गया था। यह हैदराबाद के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी मे रजिस्टर्ड है। इसकी Authorised Capital अभी 50 लाख रुपये है।
Gokulam Chits
Sree Gokulam Chit & Finance Co. Pvt. Ltd. (SGCF) Gokulam Group of Companies ke antargat Mylapore mein shuru kiya gaya tha. Iska operation July 23, 1968 se chal raha hai. Iske branches Kerala, New Delhi, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Karnataka, Telangana, Maharashtra, Puducherry (Pondicherry), aur Haryana mein hain.
Louis Chit Funds Private Limited
Louis Chit Funds Private Limited को जनवरी 1 , 1901 को incorporate किया गया था। यह एक Private Unlisted Company है जिसे “organisation restricted by shares” के रूप मे क्लासिफाई किया गया है। इसकी Authorised Share Capital 50,000 Rs. है और इसका Paid Up Capital 48 लाख रुपये (96%) है।