चाहे Business नया हो या पुराना, छोटा हो या बड़ा Marketing की जरूरत तो हर कहीं पड़ती है।
वैसे ये Marketing है क्या? – जो दिखाता है वो बिकता है के फॉर्मूला को ही बिजनेस के भाषा मे Marketing कहते हैं।
इसीलिए अक्सर आपने भी गौर किया होगा कि TV Channel ,Youtube Channel या अखबारों मे अलग-अलग Business के Ad देखने-सुनने को मिल जाता है।
For Example आपने यह लाइन तो जरूर सुनी होगी-
अरे ! थकान हो जब तन मे और तनाव हो जीवन मे , भरी जवानी बाल पके और नीद न हो अंखियन मे…….. , सर दर्द से फटता जाए और कमर कहे आए हाय! आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ इसमे हैं, समाए नवरत्न आजमाए , नवरत्न आजमाए।
और फिर इस तरह से Business की Marketing करके फायदा ही मिलता है।
जैसे कि-
- ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारें मे जानने लग जाते हैं।
- Customer Base बढ़ने लगता है,
- Product की Sell बढ़ने लग जाती है।
और जब ये सारी चीजे बढ़ती है तो फाइनली बिजनेस मे मिलने वाला प्रॉफ़िट भी धड़ल्ले से बढ़ने लगता है।
ऐसे मे अगर आपका भी कोई बिजनेस है और आप भी Marketing करने की सोच रहे हैं ताकि उसे आगे बढ़ाया जा सके,ज्यादा से ज्यादा लोगो के नजर मे अपने Business को लाया जा सके। तो इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा? marketing kaise karte hain ,ये कैसा Process होगा? आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी? और ऐसे ही बहुत सारे सवालो के जवाब , आज के इस Post मे मिलने वाले हैं।
तो 100% पूरी जानकारी के लिए बने रहिए लास्ट तक…….
बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? [8 स्टेप]
स्टेप-1 Market Research कीजिए।
किसी भी Business की Marketing करने के लिए यह सबसे पहला और सबसे Important स्टेप है।
इस स्टेप मे Customer के बारे मे कुछ Basic जानकारियाँ इकट्ठी की जाती है जिससे पता चलता है कि Customer की सोच किस तरह की है, वह अक्सर किस तरह की चीजें खरीदता है और वह कहाँ रहता है?
Market Research से इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें सामने आती हैं जैसे कि-
- Market मे अभी किस Product का Trend चल रहा है?
- आपका Competitior क्या कर रहा है? आदि.
स्टेप-2 अपने Target Market के बारे मे जानिए।
आपको अपने Audience यानि Customer के बारे मे जानना होगा क्योकि ज्यादातर बिजनेस मैन यही सोचते हैं कि इस दुनिया जो भी आदमी है वह उनका Customer है। हाँ , यह हो सकता है लेकिन सिर्फ बड़े-बड़े बिजनेस के लिए।
अगर आपका कोई छोटा-मोटा बिजनेस है तो आप सभी को अपना Product Sell नहीं कर सकते हैं। आपके बिजनेस के Product Base पर आपका एक Specific Customer होगा। आपको अपने इन्ही Customer की जरूरत , प्रोब्लेम को समझना होगा।
कि ऐसे वो कौन से Points है , कौन-सी बाते जिससे उन्हे Product परचेस करना पड़ता है? अगर उन्हे वह Product मिल जाता है तो उन्हे कैसा लगता है , वे क्या फील करते हैं?
अगर आप इन चीजों को जान लेते हैं तो अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे? यह आपके लिए आसान हो जाएगा?
अगर आप हर किसी को अपने Product का Promotion करेगे तो इससे आपको Marketing पर बहुत ज्यादा Cost आएगा। लेकिन अगर आप इन Point Of View से अपने Customer को Target करेगे तो आपको Marketing करने का अच्छा Response मिलेगा-
- कस्टमर का Geography
- आपके Customer कहाँ रहते हैं?
- वो कहाँ काम करते हैं?
- कस्टमर का Demographic
- आपके Target Customer का Gender क्या है (महिला हैं या पुरुष)
- उनकी Age क्या है?
- उन्होने कितनी पढ़ाई लिखाई की होगी?
- उनका काम-धंधा क्या होगा?
- उनकी कमाई कितनी होगी?
- कस्टमर का Behaviour
- आपके Product को Use करने का मेन वजह क्या होगा?
- आपके ही Brand Name से वे क्यों खरीदना चाहेगे?
- वो आपके Product या Service को कितना Use करेगे? यानि Use Rate कितना होगा?
- उन्हे आपके Product या Service के बारे मे पता कैसे चलेगा?
- कस्टमर का Lifestyle
- उनका Family Situation कैसा होगा?
- आपका Product उनके लिए क्या अहमियत रखेगा?
- उनका शौक और Interest क्या है यानि उन्हे क्या अच्छा लगता है?
- क्या उनके बच्चे भी होंगे?
Note- आपके Target Market को आपके Product या Service की जरूरत होनी चाहिए। तभी तो वो आपसे खरीददारी करेगे ।
यह भी पढ़ें – Product की मार्केटिंग कैसे करें
स्टेप-3 अपनी Unique Selling Proposition बनाइए।
USP एक एक ऐसी चीज होता है जिससे Cusotmer को आपसे खरीदने का वजह मिल जाता है। यह USP (Unique Selling Propostion) आपके Business को भीड़ से अलग करती है। इसलिए अपनी खुद की USP Creat करना जरूरी है जो Customer को बताए कि आप सबसे अलग हैं।
वैसे आपकी USP आपके Special Skill या Knowledge से झलकती है। लेकिन अगर आपके पास कुछ नया Offer वगैरा है या आप अपने Customer को नया दे सकते हैं तो यह भी आपका USP हो सकता है।
अपनी Unique Selling Proposition बनाने के लिए आप खुद से ये Question पूछिए-
- आपको अपना Service या Product इतना अच्छा क्यों लगता है?
- आपके पास कौन-सी स्पेशल स्कील या नॉलेज है?
- वो क्या बात होगी जो आपके Customer को Competetior से खरीददारी न करके आपसे खरीददारी करने के लिए इनकरेज करेगी?
- आपके Product या Service को खरीदने से Customer को क्या फायदा मिलेगा?
- जब आप किसी अंजान व्यक्ति से अपने Business के बारे मे बताएगे तो किस चीज को Highlight करेगे?
स्टेप-4 अपने Business को Brand बनाइए।
हर एक Business को Brand के तरह पहचान की जरूरत होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि शायद Logo , Colour या Tagline को ही Brand कहते हैं , तो ऐसा नहीं है। Brand इससे भी परे होता है।
अच्छी तरह से Establish Brand अपने Targeted Customer से इमोशनली Connected होते है और यह बताता है कि आप कौन , किसलिए जाने जाते हैं और आप लोगो को क्या देते हैं।
स्टेप-5 अपने Marketing करने का तरीका चुनिए।
आज ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने Business की Marketing कर सकते हैं। लेकिन इनमे से आपके लिए कौन-सा तरीका ज्यादा बेटर रहेगा? यह इस बात पर Depend करेगा कि आपके Targeted Audience कैसे है?
तो अपने Targated Audience के हिसाब से आप इनमे से किसी भी तरीके को Use कर सकते हैं-
- खुद की Business Website बनाकर।
- Social Media के जरिए।
- Blogging करके।
- फ्लेयर का Use करके।
- Networking Events मे शामिल होकर।
- Print Advertising के जरिए।
- Mouth Publicity कराकर।
स्टेप-6 Marketing करने का Goal सेट कीजिए और बजट का बंदोबस्त कीजिए।
अपना Marketing Goal बनाना इसलिए जरूरी है ताकि आपको भी पता रहेगा कि आप इस Marketing को करके क्या पाना चाहते हैं।
जब आप अपना Marketing Goal बना रहे हो तो इस Formula का Use कीजिए- SMART:
- S-Specific: आपका गोल कुछ खास होना चाहिए।
- M-Measurable: गोल ऐसा बनाए जिसे आँका जा सके कि आप गोल के कितने करीब है।
- A-Attainable:आप अपने एबिलिटि के हिसाब से ही Goal बनाए जिसे पाया जा सके।
- R-Relevant: आपका Goal आपके काम से मिलता-जुलता होना चाहिए।
- T-Time-based: अपने Goal का एक Time Set करे कि इसे आप कब तक मे पाना चाहते हैं?
SMART फॉर्मूला से अपने Goal बनाने के साथ ही इस Goal को Achieve करने के लिए यानि बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे? के लिए आपको बजट का बंदोबस्त भी करना पड़ेगा। Business Marketing के पूरे Process मे आपको इन कामो मे पैसे खर्च करने होगे-
- Website बनवाना और इसका मेंटेनेंस करना।
- सर्च इंजिन ओप्टिमाइजेशन करवाना।
- Branding का Design बनवाना।
- प्रमोशन मटेरियल का प्रिंट करवाना । (जैसे Business Card)
- एडवर्टाइजिंग करवाना।
- स्पोनशरशिप
- Marketing के काम से जुड़े स्टाफ को खर्चा-पानी देना। वगैरा
स्टेप-7 अपने कस्टमर को लॉयल बनाइए।
आपके Customer ही हैं , जो आपके Success दिलाएगे। इसलिए Customer को लॉयल बनाए रखना जरूरी है ताकि वो आपको छोड़कर किसी दूसरे के Customer न बन जाए।
अगर आप अच्छी Service देते हैं तो , वो बार-बार आपके यहाँ लौटते रहेगे। अपने Customer को लॉयल यानि परमानेंट Customer बनाने के लिए ये टिप्स आजमाए-
- Social Media , Blog या E-News के जरिए अपने Customer से बात करते रहिए।
- Sale करने के बाद आपने Customer से मिलिए या Contact करिए।
- पक्का किए हुए Time पर Product Provide कीजिए।
- going the ‘extra mile’ and providing benefits that exceed initial expectations
- Customer के Feedback और कम्पलेन को अपने Service मे क्या Improvement लाना है? इस पर Implement कीजिए।
- अपने Customer की सुनना सीखिए।
- अपने Staff को Training दिलवाइए या खुद से ट्रेन कीजिए कि Customer के साथ कैसे पेश आना है? और किसी भी चीज को कैसे बेचना है?
स्टेप-8 अपने Marketing एक्टिविटी पर नजर रखिए।
आपने अपने Marketing Strategy मे जो कुछ भी किया है , Time-Time पर उसका जायजा लेना है कि Business मे क्या Improvment हुआ?
आपका Sell बढ़ा या घटा। अगर घटा तो क्यों? और अगर बढ़ा तो इसी चीज को फिर से दोहराइए। आप चाहे तो खुद से Decide कर लीजिए कि आप हर 3 महीने बाद Business का Growth Rate चेक करेगे।
जब आपका Business Successful हो जाए तो इसके बाद आप किसी नए Product या Service को Launch कर सकते हैं।
बिजनेस के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी
आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए इन स्ट्राटेगी को अमल मे ला सकते हैं-
1) कस्टमर को Emphasize करिए यानि सहानुभूति दीजिए।
2) एक Goal और स्ट्रेटजी पर फोकस कीजिए।
3) परमानेंट कस्टमर के Imporatance को समझिए।
4) अपने Business को Online की दुनिया मे लाइए।
5) अपने Visitor का Email लीजिए।
6) Adverstiment पर Investment कीजिए।
7) अपने Business को Social Media पर प्रमोट कीजिए।
1) कस्टमर को Emphasize करिए यानि सहानुभूति दीजिए।
आप भी बिजनेस करते हैं और दूसरे लोग भी बिजनेस करते हैं। लेकिन आप ऐसा क्या कर सकते हैं जो आपको औरों से अलग बनाए? जिससे Customer आप से ही Product खरीदना चाहे।
तो इसका जवाब है अपने कस्टमर को Empathize करना यानि उन्हे सहानुभूति देना।
अगर आप ऐसा करते है तो आप अपने Customer की नजरो मे सबसे अलग होगे । फिर Customer आपसे ही ख़रीदारी करना पसंद करेगा। और यह Marketing करने का सबसे अच्छा तरीका है।
2) एक Goal और स्ट्रेटजी पर फोकस कीजिए।
अगर आप Marketing के दुनिया की छानबीन करेगे तो आपको पता चलेगा कि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप बिजनेस और Marketing कर सकते हैं। लेकिन आपको इनमे से किसी एक को ही पकड़ना होगा। जो आपके लिए एकदम अच्छे से काम करे।
और आपको इसी के ईर्ध-गीर्ध अपना पूरा Foucus लगाना होगा। क्योकि Multiple चीजों पर काम करने के लिए बजाय आप किसी एक चीज पर अच्छे से काम कर सकते हैं।
3) परमानेंट कस्टमर के Imporatance को समझिए। .
1990 मे हुए एक Research से पता चला था कि एक नया Customer बनाने से 5 गुना ज्यादा खर्च Existing Customer के चले जाने पर आता है।
यानि कि अगर आपके Customer ने कुछ भी आपके यहाँ से खरीद लिया तो फिर भी आपको Marketing बंद नहीं करना चाहिए।
कोई ऐसा मौका देखिए जब आप अपने Sell को Repeat कर सके यानि Cusomer को और भी कुछ बेच सके। क्योकि आपके Existing Customer ने आपसे एक बार खरीददारी कर ली है ,तो वे आपके Product के बारे मे जानते हैं ,उसे पसंद करते हैं, उन्हे इसके ऊपर Trust हो गया है।
अगर आप अपने Customer को अच्छी फीलिंग देते हैं तो फिर से वे आपके यहाँ से ही खरीदेगे।
4) अपने Business को Online की दुनिया मे लाइए।
आपके पास अपने Business के लिए एक Website तो होना ही चाहिए , क्योकि आज जमाना ऑनलाइन का है।
इससे न फिर दूसरे Customer को आपके Products के बारे मे पता चलेगा , बल्कि इस Website के जरिए आप यह बता सकते हैं इस Time किस प्रोडक्ट पर क्या Offer चल रहा है।
तो इससे नए Customer खरीदे न खरीदे लेकिन जो Already पुराने Customer हैं , वो जरूर खरीददारी कर लेगे।
और आपका यह Website सिर्फ Best Website नहीं रहेगा , आप अपने Customer को दूसरे Website मे भेजकर दूसरे के लिए Adversting का काम भी कर सकते हैं। अब चाहे Free मे करे या पैसे लेकर या आपके ऊपर डीपेंड करता है।
5) अपने Visitor का Email लीजिए।
जैसे कि पहले बताया जा चुका है कि आप अपनी Website बनवाकर , अपने बिजनेस की Marketing कर सकते हैं। लेकिन आपको पता नहीं होगा कि Website पर आने वाले लोगो के Email लेकर आप उन्हे सीधे Mail करके भी अपने Business की Marketing कर सकते हैं।
इसके लिए आपको आपको Mail मे अपने किसी नए Product या Offer के बारे मे बताना होता है। ताकि Customer अपनी पसंद मे से कुछ न कुछ जरूर खरीद ले। लेकिन इन सब के लिए पहले आपको Visitor का Email लेना होगा।
6) Adverstiment पर Investment कीजिए।
अगर आपका बिजनेस किसी ऐसे Product का है जिसे लोग Google या Youtube जैसे Platform पर Search करते हो।
तो आप अपने बिजनेस की Marketing करने के लिए इन पर Ad चलवा सकते हैं। .
7) अपने Business को Social Media पर प्रमोट कीजिए। .
ज़्यादातर लोगो तो तो बस यही लगता है कि Facebook , Whatsup और Instagram जैसे Social Media जैसे Platform खाली Time-Pass की चीज है।
लेकिन जो लोग यह जानते हैं कि यह एक बहुत बड़ा और Powerful Businesss Tool है तो इससे वे अपने Business की Marketing कर रहे हैं।
आप भी Social Media पर अपने Business को प्रमोट कर सकते हैं।
स्माल बिजनेस के लिए मार्केटिंग टिप्स
- अपने Brand की पहचान बनाइए
- Web डिज़ाइनिंग के लिए Freelancer या Digital Agency को Hire कीजिए।
- ब्लोगपोस्ट लिखिए।
- Photo और Video Content डालिए।
- Content लिखवाने के लिए Freelancer हायर कीजिए।
- Facebook पर अपने Business नाम से Facebook Page बनाइए।
- इंट्रेस्टिंग लैंडिंग पेज बनवाए/बनाइए।
- Email Marketing कीजिए।
- Email मे कूपन ऑफर कीजिए।
- अपने Website से Other Social Meadia Profile को Add कीजिए।
- कोई Webinaar Attend कीजिए।
- PPC Advertising कीजिए।
- Social Media पर Adverstiment दिखाइए।
- Influencer Marketing कीजिए।
- Customer को दूसरे के साथ अपने Experience के बारे मे बताने के लिए कहिए।
1) अपने Brand की पहचान बनाइए
Company Brading के बारे मे Amazon के मालिक जेफ बेजोज कहते हैं कि-
आपके गैर-मौजूदगी मे लोग एक-दूसरे से आपके Business के बारे मे जो भी बात करते हैं वही आपके Brand की पहचान है।
यानि कि जब किसी Company के नाम को सुनने या बोलने भर से जो फीलिंग होती इमोशन आता है , उसे ही Company की Branding कहते है।
और किसी भी Business की Marketing तभी Successful हो सकता है जब उसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और खरीददारी पसंद करे।
ऐसे मे जरूरी हो जाता है की आपके Business का एक बढ़िया-सा नाम और Brand Logo होना चाहिए।
आपके Brand Logo मे ये खासियत होनी चाहिए-
- आपका Brand Logo Professional दिखे।
- आपके Customer को Attractive लगे।
2) Web डिज़ाइनिंग के लिए Freelancer या Digital Agency को Hire कीजिए।
अगर आपको Website Designing वगैरह मे दिक्कत आ रही है तो इसके लिए आप किसी Digital Agecny से Contact कर सकते हैं। ये Agency आपके काम को काफी आसान कर देगे।
Website Designing के अलावा आप इनसे SEO यानि Search Engine Optimization की Service भी ले सकते हैं।
इससे आपके Website को Google Ranking मे Help मिलेगी।
3) ब्लोगपोस्ट लिखिए।
Search Engine मे Rank करने के लिए Website मे Content होना जरूरी होता है।
आपका Contnet जितना ज्यादा बेहतरीन रहेगा उतने ज्यादा लोग इसे Consume करेगे और इससे आपका Website सर्च रिजल्ट मे भी बढ़िया Position पर आएगा।
इससे आप Related Product के Expert कहलाएगे। और फिर आपके Business की Marketing होनी तो पक्की है।
4) Photo और Video Content डालिए।
Research से पता चला है कि 50% से भी ज्यादा लोग Branded लोगो के Video देखना पसंद करते हैं। और साथ ही Facebook ,Instagram जैसे App पर लोग Visual Image भी देखते हैं।
तो अगर लोग ऐसी चीजें देखते हैं तो आप कुछ ऐसा ही Video बनाकर भी आप अपने Business की Marketing कर सकते हैं।
5) Content लिखवाने के लिए Freelancer हायर कीजिए।
आप एक बिजनेस मैन तो आपको बिजनेस के बारे मे अच्छी ख़ासी जानकारी होगी। लेकिन अगर आपको Website बनाने , Product की जानकारी के लिए Content लिखने का Knowledge नहीं है तो आप Upwork Platform से किसी बढ़िया बंदे को काम पर रख सकते हैं। यहाँ आपको ऐसे कई लोग मिल जाएगे तो Content लिखने के काम को आपके लिए आसान बना देगे।
6) Facebook पर अपने Business नाम से Facebook Page बनाइए।
अगर आप अपने Business को अपने Local Area मे ही करते हैं तो आपको अपने Business के नाम से Facebook Account जरूर से बनवाना चाहिए।
अगर आप Facebook पर अपने बिजनेस Name से अपना Facebook Page बना लेते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुडते जाएगे। और आपसे जितने ज्यादा लोग जुड़ेगे आपके Business की Marketing भी उतने अच्छे से होगी।
7) इंट्रेस्टिंग लैंडिंग पेज बनवाए/बनाइए।
एक Landing Page मे आप अपने Customer को कोई Product दिखाते हैं कि उसके क्या-क्या बेनिफ़िट हैं , क्या-क्या इसके फीचर हैं?
जिसको यह चीज अच्छा लगता है तो इसकी खरीददारी के लिए Contact Form भरकर अपना पूरा Contact Information जैसे कि नाम , पता , फोन नंबर वगैरह दे देता है।
अगर उन्हे आपका यह Product अच्छा लगता है , उन्हे पसंद आता है तो, वो आपसे फिर से खरीददारी करना चाहेगे। यानि कि Landing Pages से Conversion के Chances बढ़ जाते हैं। तो आपको अपने Product का Landing Page जरूर बनवाना चाहिए।
8) Email Marketing कीजिए।
जब आप अपना Website या Landing Page (यानि किसी Link पर Click करके Customer जिस Page पर Land करे ) बनवा ले तो इसे बाद आपको Daily कुछ न कुछ डालना होगा।
और जब आप इस तरह के Content डालने लग जाएगे तो आपके Website पर Visitor आएगे। आपके Products क्या है , कितना Price हैं? इन सबके बारे मे पढ़ेगे।
तो अब बारी आती है इन Visitor से Email लेने के लिए इसके लिए आपको Subscribe वाला Button Ad करना होगा। जो जो लोग आपके Website को Subscribe करेगे। उनका-उनका Email आपको मिलता जाएगा।
और आप इन Emails का Use करके अपने नए-नए Product के बारे मे Customer को Notification भेजते रहेगे। और जिसे आपके Product की जरूरत होगी, वो आपसे खरीददारी करेगे।
Email के जरिए Business करने के इस तरीके को Email Marketing कहते हैं।.
9) Email मे कूपन ऑफर कीजिए।
जी हाँ , आप अपने Email या मे Coupon को Add कर सकते हैं। इससे Customer सोचेगा कि बढ़िया मौका है Coupon लगाऊँगा तो सस्ते दाम मे Product मिल जाएगा। और इससे आपका ज्यादा से ज्यादा Sell भी बढ़ेगा।
10) अपने Website से Other Social Meadia Profile को Add कीजिए।
जब आप अपने बिजनेस के नाम से अलग-अलग Social Meadia पर Accoutn/Profile बना ले तो फिर इसके बाद आपको अपने Website मे इन Social Meadia Account को Follow करने के के लिए Sign-Up का Button भी Add करना करना चाहिए।
वैसे ज़्यादातर Website इस Sign-Up के Button को Mobile Version मे Right Side के कोने मे या फिर Website के नीचे Footer मे Add करती है।
आपको जो भी सही लगे वहाँ यह Sign Up Button Add करवा लीजिएगा।
11) कोई Webinaar Attend कीजिए।
अगर आपका कोई Business है और आपको किसी भी चीज मे महारथ हासिल है या फिर 30-45 तक बोल सकते हैं तो आपको Webinaar करना चाहिए।
इस Webinaar मे आप जो कुछ भी बोलेगे उसके साथ ही अपने बिजनेस के बारे मे भी बता दीजिएगा। और इस तरह Webinaar Attend करके भी आप अपने Business की Marketing कर सकते हैं।
12) PPC Advertising कीजिए।
इस तरह का Adverstiment Search Engine के Result Page मे दिखाई देता है। और उनके बगल मे लिखा होता होता-Ad
For Example अगर आप अभी Search करेगे Business के लिए कौन-सी किताब पढे तो Google जैसे Search Engine आपको आपके Question का Answer तो देगा लेकिन साथ मे कुछ Book की Ad भी दिखाएगा।
अगर आपका जींस का बिजनेस और और आप PPC Ad चलवाते हैं , और कोई इस तरह search करता है कि Best Jeans For Boy तो इस Reasult मे Best jeans तो आएगा ही साथ मे आपके Jeans का भी Ad दिखाई देगा। जिसको आपके जींस की जरूरत होगी तो वो क्लिक करके करेगा। इस Adverstiment मे आपको उतने ही पैसे देने होते हैं जितने कि आपके Ad पर Click आए होते हैं।
इसी को English मे कहते हैं PPC [Pay-Per-Click] Advertisement कहते हैं। इस तरह के Marketing के बारे मे ज्यादा करने के लिए आप Internet पर Research कर सकते हैं।
13) Social Media पर Adverstiment दिखाइए।
ऐसे ऐसे कई Social Media Platform हैं जो बहुत ही सस्ते दाम पर Advertisement कर देती हैं। तो आप इन Social Meadia Platform पर Advertisemtn चलाकर भी अपने Business की Marketing कर सकते हैं।
Social Meadia Advertisement का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आप इससे Target Audience को Ad दिखा सकते हैं।
For Example , अगर आप जीन्स बेचने का बिजनेस करते हैं और Social Meadia के जरिए अपने जीन्स का Marketing करना चाहते हैं तो Social Meadia Platform इसका Ad उन्ही लोगो को जीन्स का Ad दिखाएगा। जो या तो जीन्स पहनना पसंद करते हैं या अक्सर वे लोग जीन्स से रिलेटेड चीजे सर्च करते रहते हैं।
14) Influencer Marketing कीजिए।
क्या आपके Area मे ऐसा को व्यक्ति है जिसे बहुत सारे लोग Follow करते हो , उसे अपना आदर्श मानते हो।
अगर हाँ , तो आप ऐसे व्यक्ति से Contact करके लोगो के बीच अपने Business का Pramotion करवा सकते हैं। इस तरह के Marketing को ही Influencer Marketing करते हैं।
और आप चाहे तो अपने एरिया के किसी ऐसे बंदे से भी बात कर सकते हैं, जिसके Youtube Channel , Instagram या फिर Facebook मे अच्छे-खासे Follower हो।
15) Customer को दूसरे के साथ अपने Experience के बारे मे बताने के लिए कहिए।
जब आपका कोई Customer आपके Business या Product Quality के बारे मे दूसरों को बताएगा तो दूसरे लोगो को भी आपके Product को यूज मन करेगा ताकि वो जान सके कि वाकई मे आपका Product दमदार है।
इस तरह से आप अपने Business की Mouth Publicity या Mouth Marketing कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं की अपने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ाये?
FAQ:अक्सर लोग इस तरह के Questions पूछा करते हैं?
Q: Advertising के कौन -कौन से Type होते हैं?
Ans. Advertising करने के कई Type होते हैं जैसे कि-
1.न्यूज़पेपर एडवर्टाइजिंग
2.मैगज़ीन एडवर्टाइजिंग
3. रेडियो एडवर्टाइजिंग
4.टेलिविजन एडवर्टाइजिंग
Q: 2 तरह के Marketing कौन से हैं?
Ans: ये हैं 2 Type के Marketing-
1. B2B Marketing
2. और B2C Marketing
Q: मार्केटिंग के जन्म दाता कौन हैं?
Ans: Philip Kotler को Modern Marketing का जन्मदाता कहा जाता है।
Q: Marketing का 5 पी किसे कहते हैं?
Ans: इन्हे कहते हैं मार्केटिंग का 5पी-
1. PRODUCT
2. PRICE
3. PROMOTION
4. PLACE
5. और PEOPLE.
Q: अपने Product की Marketing कैसे करे?
Ans: ऐसे करने अपने Product की मार्केटिंग-
1. Customer को Offer दीजिए।
2. Google My Business का Use कीजिए।
3. अपने बिजनेस सके रिलेटेड कोई ब्लॉग शुरू कीजिए।
Q: Free मे अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
Ans: free marketing ideas हैं-
1.कोई प्रोग्राम होस्ट कीजिए और इसमे अपने बिजनेस के बारे मे भी बताइए।
2.वेबिनार शुरू कीजिए।
3.नेटवर्किंग इवैंट मे शामिल होइए।
4.कस्टमर रेफफेरल प्रोग्राम शुरू कीजिए।
Q: Marketing Plan मे क्या होता है?
Ans: Marketing Plan मे वो सभी चीजें होती है जिसे Company अपने Customer तक Product की Marketing करने के लिए Use करने वाली होती है।
इस Plan मे लिखा होता है कि उनका Target Market क्या है?
Target Market के लिए यह Product किस काम आएगा, इसकी क्या Value होMarketing के लिए क्या किया जाएगा और कैसे किया जाएगा?
Q: पहली बार अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करते हैं?
Ans: देखिए सबके लिए वही तरीका है, जो आपने इस Post मे पढ़ा है। अगर आप कुछ Extra करना चाहते हैं तो इन Tip को Follow कीजिए-
1.अपने Customer को अपने बिजनेस Account के Social Media Profile से जोड़िए।
2.सर्च इंजिन मे अपने visibiltiy बनाइए।
3.आप औरों से कैसे अलग हैं- क्लिर मैसेज दीजिए।
4.अपने कोशिशों को जारी रखिए।
Q: Pramotion करने के 5 तरीके कौन से होते हैं?
Ans: ये होते हैं Promotion करने के 5 तरीके
1. डायरेक्ट सेलिंग (Direct selling)
2. एडवर्टाइजिंग (Advertising)
3. पब्लिक रिलेशन (Public relations)
4. पर्सनल सेलिंग (Personal selling)
5. सेल्स प्रमोशन (Sales promotion)
जानिए – affiliate Marketing kya hai?
बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?[निष्कर्ष]
तो दोस्त , यह था Business ki Marketing Kaise kare के बारे मे ऐसी खास और Important जानकारी जो आपके पास जरूर होनी चाहिए थी इसीलिए इसे बाकी लोगो के साथ Share करना बिल्कुल न भूले।
ये Post कैसा लगा ? Comment Box मे जरूर बताए और साथ ही साथ कोई सवाल है तो Please उसे लिख भेजिए।
Earningmitra पूरी कोशिश करेगा जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब लेकर , बहुत जल्द ही आपके सामने आए।
तब तक के लिए बनाए रखिए अपना साथ Earningmitra के साथ मिलेगे , जल्द ही अगले Post मे तब तक के लिए Prakash आपसे कहेगा
धन्यवाद।
I Detergent powder manufactring
@ all cleaning item m
you have written very well