भारत गैस एजेंसी कैसे लें 2024 में | Bharat Gas Agency Dealership Cost

Bharat petroleum gas आज एक बहुत बड़ा brand बन चुका है जिसका नेटवर्क इंडिया मे ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, पूर्वी तिमोर, और इंडोनेशिया जैसे देशों मे भी फैला हुआ है। आंकड़ो के मुताबिक 42 मिलियन से भी ज्यादा घरों मे Bharat petroleum gas का इस्तेमाल किया जाता है जो यह बताता है कि मार्केट में bharat petroleum gas की अच्छी-ख़ासी demand है जिससे गैस सिलेन्डर जल्दी-जल्दी सेल होगा।  अतः कहा जा सकता है कि इस ब्रांड के कंपनी का गैस एजेंसी 100% चलेगा। 

और तो और जब से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आया है तब से गैस सिलेन्डर की मांग मे भी काफी इजाफा हुआ है हालाकि इससे पहले भी इसकी मांग थी लेकिन इतनी ज्यादा नहीं थी जितनी कि अब है। ऐसे मे अगर आप भारत गैस एजेंसी लेने का तरीका के बारे मे सोच रहे है तो भारत गैस एजेंसी लेने का Business idea आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। 

इस पोस्ट में  मै आपको भारत गैस एजेंसी लेने का तरीका के बारे मे  a to z पूरी जानकारी देने वाला हूँ  ताकि आपको bharat gas agency लेने में किसी तरह के दिक्कत का सामना न पड़ें। 

Bharat Gas Agency Dealership पाने के लिए योग्यता 

भारत गैस एजेंसी डीलरशिप पाने के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी दिया जा रहा है-

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम शैक्षिक योग्यता 10वी पास होना चाहिए।
  • आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कम से कम 10 लाख रूपये का liquid funds होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य PSU oil मार्केटिंग कंपनी मे कर्मचारी के तौर पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के ऊपर किसी तरह का कानूनी कार्यवाही न चल रहा हो।
  • आवेदक के पास ready to use LPG  गोडाउन होना चाहिए।
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए।

Bharat Petroleum Gas Dealership लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट  

किसी भी कंपनी का एजेंसी लेने के लिए आपके पास निम्न पर्सनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए 

आवेदन फॉर्म और एफ़िडेविट नोटरी // Download Bharat gas agency application form 

आई डी प्रूफ : पैन कार्ड /आधारकार्ड / पासपोर्ट /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स 

एज प्रूफ : बर्थ सर्टिफिकेट /पैन कार्ड /आधार/पासपोर्ट /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स /हाइ स्कूल पासिंग सर्टिफिकेट 

एजुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन प्रूफ

  1. 10th स्टैंडर्ड – पासिंग सर्टिफिकेट /मार्कशीट 
  2. ग्रेजुएशन के लिए -डिग्री सर्टिफिकेट /फ़ाइनल ईयर मार्कशीट 

इसके अलावा निम्न ID Proof डॉक्यूमेंट की मांग की जा सकती है-  

  • टी आई एन (TIN) नंबर और जीएसटी नंबर
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • एड्रेस प्रूफ  
  • राशन कार्ड  
  • बैंक अकाउंट पासबूक के साथ 
  • फोटोग्राफ 
  •  ईमेल आई डी 
  • फोन नंबर 

नोट:- उपरोक्त दस्तावेज़ की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाना है। जब आवेदक को  कंपनी के द्वारा interview  के लिए बुलाया जाएगा केवल तभी Verification हेतु original document की माँग की जाएगी। 

Bharat Gas Agency कैसे लें – 4 आसान तरीके

यहाँ भारत गैस एजेंसी लेने का तरीका की जानकारी दी जा रही है जो इस प्रकार है- 

  1. लोकल चीफ़ से कांटैक्ट करें – भारत गैस एजेंसी लेने आप अपने जिले के लोकल चीफ से संपर्क कर सकते है लोकल चीफ से आपको भारत गैस एजेंसी का डीलरशिप लेने से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी।   
  2. एजेंसी होल्डर से कांटैक्ट करें – Bharat petroleum gas dealership लेने से संबंधी जानकारी के लिए आप Bharat gas agency होल्डर से कांटैक्ट कर सकते है लेकिन मुझे लगता है कि एजेंसी होल्डर आपको अपना competitor समझकर आपको सही जानकारी न दे । इसलिए आपके पास तीसरा विकल्प है 
  3. कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें – कंपनी के टोल-फ्री नंबर Toll Free 1800 22 4344 पर कॉल करके एजेंसी लेने से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं।  
  4. ऑनलाइन अप्लाई करे – Bharat petroleum gas dealership लेने से संबंधी जानकारी के लिए आप कंपनी के official website में  जाएँ। website के home page में आपको Bharat petroleum for वाला ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ से आपको कंपनी का एजेंसी लेने के लिए सभी आवश्यक जानकरी मिल जाएगीl

Bharat Gas Agency के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप Bharat gas franchise लेना चाहते है तो इसके लिए आपको Bharat gas agency dealership advertisement का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल ,  विभिन्न राज्यों के विभिन्न जगहों distributorship देने के लिए कंपनी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों मे Bharat gas agency dealership advertisement देती है। 
  •  जैसे ही  Bharat gas agency advertisement आता है आपको  Bharat gas agency के लिए apply कर देना है। 
  • Bharat gas agency application form की fees आपको 1000 रूपये देनी होगी यह fees non-refundable होगा। वहीं ST/SC वालों के लिए यह fees 500 निर्धारित की गई है। 
  • आपको आवेदन फॉर्म सही मे जानकारी भर कर हस्ताक्षर और आवेदन शुल्क के साथ अपने निकट के bharat petroleum ऑफिस मे जमा करना होगा। 
  • आवेदन फॉर्म मे सभी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी होनी चाहिए तथा सही नाम और पते के साथ सील किया हुआ होना चाहिए।  
  • आवेदक को आवेदन फॉर्म मे सही जानकारी भरनी है प्रस्तुत जानकारी ही आवेदक का प्रतिनिधित्व करते हैं  
  • एक से अधिक जगहों के लिए एजेंसी खोलने हेतु आवेदक को अलग-अलग आवेदन करना होगा। इस सब के लिए अलग-अलग फीस देनी होगी 
  • कंपनी की तरफ से स्पष्ट रूप से  कहा गया है कि यह केवल एक आवेदन फॉर्म है एजेंसी लेने का ऑफर नहीं। 

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

Product / Service NameCompany Name
Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2. या फिर Swiggy या Zomato की Agency ले सकते हैं।
दूध Agency मे –Mother Dairy Agency
कोल्ड ड्रिंक Agency मे1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
Paint Agency मेAsian Paints Dealeship ले सकते हैं।
नमकीन Agency मेHaldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
और Cement Agency मेअल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसीमेडिकल एजेंसीराजश्री पान मसाला की एजेंसी

आवेदकों के चयन करने का आधार मानदंड 

जितने भी आवेदक Bharat gas agency dealership के लिए आवेदन करेगे उनका चयन निम्न बिन्दुओ के आधार पर किया जाएगा- 

  • आयु
  • अनुभव
  • शैक्षिक योग्यता
  • वित्त प्रदान करने की क्षमता
  • ,व्यावसायिक क्षमता / कुशाग्र बुद्धि और व्यक्तित्व

सभी योग्य आवेदकों का चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले प्रत्येक आवेदक का मूल्यांकन चयन समिति द्वारा किया जाएगा

इंटरव्यू के डेट की सूचना ईमेल अथवा कॉल के जरिये व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी

मेरिट मे आने के लिए प्रत्येक आवेदक को 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। 

यदि कोई भी आवेदक 60% से अधिक अंक अर्जित नहीं कर पाया तो विभिन्न स्थानो के लिए पुनः विज्ञापन दिया जाएगा।

परिणाम की घोषणा 

इंटरव्यू कंप्लीट होने के बाद चुने गए आवेदकों की घोषणा  की जाएगी। 

Bharat gas dealership के लिए उपलब्ध राज्य और संपर्क की जानकारी 

क्र. लोकेशनराज्यईमेल पताफोन नंबर
1पूर्वी भारत असम ,मेघालय ,मिजोरम ,त्रिपुरा ,अरुणाचलप्रदेश ,मणिपुर ,नागालैंड ,पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,उड़ीसा rameshb@bharatpetroleum.in0866-2087008
2पश्चिमी भारत गुजरात,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,गोवा ADAMANEMAYA@bharatpetroleum.in022- 27764507
3उत्तर भारत दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तरांचल mishras@bharatpetroleum.in
0120-2474712
4दक्षिण भारत केरल,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेशpremnathtp@bharatpetroleum.in044-26142147
5मध्य भारत छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड 
केंद्रशासित प्रदेश पांडेचरी ,चंडीगढ़ ,लक्ष्यद्वीप ,दमन और diu 

Bharat gas Agency के लिए कंपनी की टर्म एंड कंडिशन

किसी भी कंपनी का एजेंसी लेते समयकंपनी के टर्म एंड कंडिशन के बारे में  जागरूक रहना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 

भारत गैस एजेंसी खोलने के लिए term and condition इस प्रकार है-

  • भारत गैस एजेंसी खोलने के लिए जगह – आप जिस जगह पर एजेंसी खोलने  एलपीजी गोदाम के निर्माण के लिए की सोच रहे है । वह भूमि 17m x 13 m की होनी चाहिए । यह गोदाम समतल जगह पर होना चाहिए और इस जगह से  पावर ट्रांसमिशन या टेलीफोन लाइनें। नहर/नाला/नाला नहीं गुजरना चाहिए। यह गोडाउन नगरपालिका /नगर /गाँव से 25 km की दूरी पर होना चाहिए। 
  • Ready to use lpg गोडाउन – यह गोडाउन सभी शर्तों को पूरा करते हुये केंद्र /राज्य/लोकल अथॉरिटी से 2000 kg packed एलपीजी स्टोर करने के लिए approved होना चाहिए  अथवा साथ ही यह गोडाउन PESO से registered होना चाहिए। आधिक जानकारी के लिए आप www.peso.gov.in साइट मे visit करें। आवेदक का चयन हो जाने बाद भी यदि आवेदक के पास रेडी तो यूज गोडाउन नहीं है तो आवेदक 2 महीने तक मे इसकी व्यवस्था करे।  
  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप की अवधि – डिस्ट्रीब्यूटरशिप का कार्यकाल 5 वर्ष की प्रारंभिक अवधि के लिए होगा और प्रत्येक 5 वर्ष के लिए नवीकरणीय होगा
  • कर्मचारियों की नियुक्ति – ग्राहकों की सहायता करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को तकनीकी विशेषज्ञता वाले कर्मचारियों को रखने / नियुक्त करने की भी आवश्यकता होगी। 
  • भारत गैस एजेंसी खोलने के लिए security money  – जिस भी कंपनी का एजेंसी आप लेना चाहते है इसके लिए कंपनी security moneyके रूप में  कुछ रूपये जमा करती है ताकि जब आप उन्हे पैसे न दें पाये तो वे इसका इस्तेमाल कर सके। भारत गैस एजेंसी security money के रूप में  आपसे 3.5 लाख रूपये deposit करती है। 
  • security deposit या security money – सेलेक्सन के 7 दिन के भीतर Letter of Intent (आशय का पत्र) जारी होने के पहले  भारत गैस एजेंसी को security money के रूप में 3.5 लाख रूपये deposit करना होगा। यह फीस refundable होगा। यदि चयनित आवेदक फीस देने मे असमर्थ होता है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा।एलओआई के नियमों और शर्तों को पूरा न करने के कारण एलओआई वापस ले लिया जाता है। Security money से 50,000/-रु काट लिया जाएगा और शेष 3 लाख रु. वापस कर दिए जाएंगे।
  • डिलीवरी वाहन – सिलेन्डर का होम डिलिवरी करने के लिए disributer को खुद से डिलीवरी वाहनों की व्यवस्था करनी होगी 
  • अन्य शर्त – फाइलों , ग्राहक डेटा, ईमेल, और  टेलीफोन के माध्यम से ग्राहकों के साथ संवाद करने की सुविधा उपलब्ध करनी होगी। 

Bharat gas distributorship के लिए कीमत और निवेश 

किसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपको निवेश करने की जरूरत होती है। भारत गैस एजेंसी खोलने के लिए लगाने वाला निवेश कई चीजों पर निर्भर करता है। अगर आप खुद के जमीन पर एजेंसी खोलते हैं तो आपको कम खर्चा आएगा लेकिन यदि आप जमीन खरीदकर एजेंसी खोलते हैं तो आपको अधिक खर्चा आ सकता है। 

आप चाहे तो शुरू-शुरू मे आप कोई अच्छा सा गोडाउन किराए पर लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है जिससे आप कम निवेश मे भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। 

इसके अतिरिक्त आपको अपना खुद का वाहन रखना होगा ताकि सिलेन्डर की होम डिलिवरी किया जा सके। 

साथ ही आपको इस काम को करने के लिए कुछ विशिष्ट कर्मचारी को रखने की जरूरत होगी। जिन्हे आपको मासिक तौर पर वेतन भी देना होगा। 

कुल मिलाकर आने वाला खर्चा इस प्रकार है-

  • जमीन :- 30 लाख से 50 लाख रूपये (यदि खुद की जमीन है तो ये पैसे बच जायेंगे )
  • एलपीजी गोडाउन और ऑफिस :-  5 लाख से 10 लाख रूपये 
  • कर्मचारियों का वेतन :-  1 लाख से 2 लाख रूपये के आसपास 
  • अन्य खर्चे :-  3 लाख से 5 लाख रूपये 

Bharat gas agency dealership लेने से होने वाले फ़ायदे 

भारत गैस की एजेंसी लेने या डिस्ट्रीब्यूटर बनने के निम्न फायदे है 

  • फ्री ट्रेनिंग – गैस एजेंसी के बिजनेस को चलाने के लिए आपको Bharat gas कंपनी के के जरिये फ्री मे ट्रेनिंग मिलेगी। किसी भी business मे कामयाब होने के लिए ट्रेनिंग का बहुत बड़ा हाथ होता। 
  • fast growth – लोग ब्रांडेड कंपनी की सर्विस लेना पसंद करते हैं और Bharatgas एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिससे खुद-ब-खुद आपके gas agency के business मे फास्ट ग्रोथ आएगी।  
  • फ्री customer base – Bharatgas कंपनी का नाम पहले से मार्केट में  छाया है जिससे आपको custemer ढूढ्ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग-बाग खुद ब खुद आपसे गैस सिलेन्डर लेगे। 
  • low risk – Bharatgas एक ब्रांडेड कंपनी है और लोगों को ब्रांडेड चीजों के उपर ज्यादा भरोसा होता है इसलिए वे खुद चलकर आपके एजेंसी से सिलेन्डर ऑर्डर करेगे।   यानि आपके एजेंसी का सिलेन्डर सेल होता रहेगा जिससे आपका Bharat gas agency का business चलता रहेगा मतलब Bharat gas agency खोलने में  बहुत ही कम रिस्क है 

 इसके अलावा किसी कंपनी का एजेंसी लेने से निम्न फायदे होते है –

  • किसी तरह के pramotion करने की जरूरत  नहीं पड़ती है 
  • सिलेन्डर की कीमत फिक्स करने में  कोई दिक्कत नहीं होती है पहले से ही कीमत निर्धारित होता है। 
  • गैस सिलेन्डर तैयार करने की जरूरत नहीं होती है कंपनी के द्वारा खुद बना-बनाया गैस सिलेन्डर मिलता है 
  • Bharatgas ब्रांड के नाम से कमाई होती है।  

Bharat gas agency खोलने मे लाभ मार्जिन 

जब आप Bharatgas agency का business करते हैं तो इस business मे कंपनी के तरफ से आपको प्रत्येक सिलेन्डर के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है। आमतौर पर प्रति सिलेन्डर की बिक्री पर 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है लेकिन इसके ऊपर भी कुछ चार्ज लगता है इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की पूरी जानकरी के लिए आप कंपनी से कांटेक्ट करे। 

Bharat gas agency खोलने के लिए लोन कैसे लें  

अधिकांश लोग कहते है कि मेरे पास Bharat gas agency business को करने के लिए पैसे नहीं है और इस कारण से ये लोग पूंजी के अभाव में  पीछे रह जाते है। 

हमारे प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया के तहत एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रखा गया है और इस योजना के अंतर्गत सभी बैंक को आदेश दिया गया है कि जो युवक अपना खुद का business स्टार्ट करना चाहता है उन्हे कम से कम ब्याज पर बैंक लोन उपलब्ध कराया जाय  

अगर आप भी Bharat gas agency business के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कम ब्याज पर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। 

Bharat gas agency लेने का तरीका ? निष्कर्ष 

Bharat gas agency लेते समय कंपनी के टर्म और कंडिशन को अच्छे से समझ लें जिससे आगे चलकर कोई परेशानी न हो। 

मुझे उम्मीद है कि आपको Bharat gas agency लेने का तरीका से जुड़ी सारी जानकारी मिल है। 

तो फिर मुझे comment करके बताएं कि दी गई जानकरी कैसी लगी ?

अच्छी लगी या बहुत अच्छी लगी।

6 thoughts on “भारत गैस एजेंसी कैसे लें 2024 में | Bharat Gas Agency Dealership Cost”

  1. भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर बेकार आने लगे गैस लिक सिलेंडर आते है नही इस पर नंबर आता आप से निवेदन है कि सिलेंडर लाते टाइम अच्छे से चेक करे

    Reply
  2. सर सबसे पहले बात मुझे यह समझ में नहीं आती है कि लोकल की क्या होता है, जिले का कौन अधिकारी होता है, क्या इससे हम डायरेक्ट मिल सकते हैं

    Reply

Leave a Comment