21 Automobile Business Ideas in hindi 2024

क्या आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में New Business शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको कोई बढ़िया-सा Automobile Business Ideas नहीं मिल रहा है. 

तो डोन्ट वैरी.  क्योकि अब आप Earningmtira.com वेबसाइट में पहुँच आए.  जहां सिर्फ बिजनेस आईडिया और पैसे कमाने की जानकारी दी जाती है. 

आज के इस आर्टिकल में आप 21 automobile business ideas के अतर्गत new automobile business ideas in india और automobile business ideas with small & low investment in hindi में जानेंगे. 

इसलिए पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक बने रहे.

automobile business ideas in hindi

ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बिजनेस 

ऑटो स्पेयर पार्ट रिटेल स्टोर में वो सभी छोटी-मोटी चीजें होती हैं जो कस्टमर को अपने vehicle के लिए जरूरी होते हैं. 

ऑटोमोबाइल के स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करना है एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलता रहता है. 

ऐसे में रिटेल इंडस्ट्री के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिजनेस शुरू करना साल एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है. 

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शहर में मोटर गाड़ियों की संख्या कितनी ज्यादा है. 

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको 30 से ₹40 की जरूरत होगी. 

अगर आप एक अच्छी प्लानिंग और स्ट्रेटेजी के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप यहां से 25-40% तक प्रॉफिट कमा सकते है.  

सेकेंड हैंड कार की डीलरशिप  

आमतौर पर नई कार को खरीदने के बाद जब तक वो सही-सलामत रहती है यानी पूरे लाइफ टाइम में उसे 2-3 बार तक सेल किया जा चुका होता है. 

और यह चीज कार डीलर के लिए एक अच्छा बिजनेस अपॉर्चुनिटी बन सकता है.

इस बिज़नेस में अच्छा पोटेंशियल है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके सपने तो कार खरीदने के हैं लेकिन जेब में इतने पैसे नहीं है कि खुद की नई कार खरीद सके. तो ऐसे में ये लोग सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपने सपने पूरा करते हैं. 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करने के लिए आपको सेकंड हैंड या इस्तेमाल की हुई कार खरीदना होगा.

बता दें कि सेकेंड हैंड कार डीलरशिप के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरा करना होगा  

इस बिजनेस में कोई स्टार्ट करने के लिए आने वाले लागत की बात करें तो इसके लिए आपको करीबन 10 से 15 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं. 

इस लागत में कार के रिपेयरिंग करने से लेकर सर्विसिंग करने तक सभी खर्चे शामिल होंगे. 

प्रॉफिट: 12-17%

ऑटोमोबाइल ऑयल चेंज करने का सर्विस

ऑइल चेंजिंग सर्विस में ऑटोमोबाइल इंजन में यूज किए हुए ऑयल को चेंज करने का काम किया जाता है.

पुराने ऑयल के जगह पर साफ और नई ऑइल को रिप्लेस किया जाता है.

मोटर गाड़ियों और ऑटोमोबाइल्स अच्छे से काम करें इसके लिए लुब्रिकेशन ऑयल को यूज करना फ्यूल ऑइल के तरह जरूरी होता है.

इसलिए इस सेक्टर में बिजनेस स्टार्ट करने से अच्छा मुनाफा हो सकता है.

प्रॉफिट: 20-35%

ऑटो रिपेयर और मैकेनिक सर्विस

सड़क पर चलने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए रिपेयरिंग या मकैनिक सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है.

यह एक ऐसा ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया है, जिसकी डिमांड सालों से है.

ऐसे में अगर आप शहरी एरिया में स्पेयर पार्ट्स और इसके टूल के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप यहां से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

हालांकि इस ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया को स्टार्ट करने के लिए टेक्नीशियन की जरूरत होगी. साथ में एक अच्छा बिजनेस लोकेशन और प्रॉपर इन्वेस्टमेंट भी होना चाहिए.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कर मोटी-मोटी लागत की बात करें तो इसके लिए 30 से 35 लाख रुपए की जरूरत होगी. 

इस लागत में कर्मचारियों के वेतन, फैसिलिटी और सभी चीजें का खर्चा शामिल होगा.

प्रॉफिट- 20-30%

ऑटोमोबाइल के लिए कार वाशिंग सर्विस

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आपको पैसे भी ज्यादा न लगाना पड़े और रिस्क भी कम हो.  

तो आप ऑटोमोबाइल बिजनेस के लिए कार वाशिंग सर्विसिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

दूसरे ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया की तुलना में कार वॉशिंग बिजनेस को शुरू करने के साथ-साथ इसे मैनेज करना भी काफी आसान होता है.

बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी एक प्रॉपर प्लानिंग और टेक्निकल वाशिंग इक्विपमेंट के साथ अच्छे लोकेशन की जरूरत होगी. 

अगर आप कार वाशिंग सर्विस बिजनेस को बड़े लेवल पर किसी शहर में करना चाहते हैं तो आप 15 से 25 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट लगाकर शुरू कर सकते हैं.

प्रॉफिट: 35-45%

आटोमोटिव पेंट और ब्रांडिंग

आज ना सिर्फ आने-जाने के लिए मोटर गाड़ियों का यूज किया जाता है बल्कि यह कई लोगों के लिए लाइफ स्टेटस का पहचान होती हैं. 

इसलिए लोग-बाग अपने कार और बाइक को स्टाइलिश दिखाना पसंद करते हैं और इसके लिए वे कस्टमाइज सर्विस लेते हैं.

इसीलिए आजकल मार्केट में आटोमोटिव पेंट और ब्रांडेड का बिजनेस अच्छे से फल-फूल रहा है.

ग्राफिक्स के द्वारा अपने मोटर-गाड़ी को सजाने का सिर्फ लोग इतना मकसद होता है कि उनकी गाड़ियां सड़क पर औरों से अलग दिखें. 

हालांकि अपने मोट- गाड़ियों पर पेंटिंग करना या किसी स्पेसिफिक स्टाइल का Logo लगाना ब्रांडिंग करने का भी एक अच्छा तरीका होता है. 

प्रॉफिट: 15-20%

आटोमोटिव पार्ट्स और टूल को एक्सपोर्ट करना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्पेयर पार्ट्स का सप्लाई करने वाला अग्रणी देश है.

विदेशी मैन्युफैक्चरर अपने ऑटोमेटिव प्रोडक्ट को और ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए भारतीय एक्सपोर्ट के ऊपर निर्भर होते हैं.

ऐसे में स्पेयर पार्ट का एक्सपोर्ट करने का आइडिया भी एक अच्छा ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया हो सकता है.

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको करीबन 15 से 20 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी.

हालांकि यह लागत  कम या ज्यादा भी हो सकता है जो कि इस बात पर डिपेंड करेगा कि दोपहिया या चार पहिया वाहन में से आप किस तरह के वाहन के लिए स्पेयर पार्ट्स पर इन्वेस्ट कर रहे हैं. 

प्रॉफिट: 20-35%

इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल रिचार्जिंग स्टेशन शुरू करें

भारत जैसे विकासशील में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल या इलेक्ट्रिक व्हीकल अब कोई हवा-हवाई वाली बात नहीं रह गई है.

क्योंकि अब भारत के शहरी सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक चलती हुई देखने को मिल जाती हैं. 

वैसे पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और पर्यावरण प्रदूषण के कारण बहुत सारे लोगों ने सामान्य वाहन के जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना लिया है. 

तो ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन स्टेशन का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए इनोवेटिव ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया बन सकता है और सही प्लानिंग के साथ काम करने पर इससे आप सबसे ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं. 

प्रॉफिट- 15-25%

कार और ऑटोमोबाइल मैगज़ीन

मार्केट में ऑटोमोबाइल के मैन्युअल की डिमांड तो हमेशा से ही रही है.  ऐसे में अगर आप ऑटोमोबाइल से जुड़े मैगजीन पब्लिश करते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया हो सकता है. 

अगर आप अपनी मैगजींस के द्वारा सही इंफॉर्मेशन और जानकारी देते हैं तो यह इनोवेटिव बिजनेस आइडिया बिजनेस इंडस्ट्री में कमाल कर सकता है.

प्रॉफिट: 10-25%

ऑटोमोबाइल का रिव्यु vlogging और ब्लॉगिंग

आज के टाइम पर ब्लॉगिंग और रोमिंग इंटरनेट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बिज़नेस आईडिया है.

किसी भी वही कल को खरीदने से पहले लोग बाग vlogger और ब्लॉगर के जरिए अच्छी तरह से छानबीन कर लेते हैं तभी मोटर गाड़ी खरीदने का फाइनल डिसीजन लेते हैं.

इसलिए अगर आप बोलोगी या ब्लॉगिंग का ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया से अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही लो इन्वेस्टमेंट और काम मेहनत की जरूरत होगी.

प्रॉफिट: 5-15%

पार्किंग शुरू करें

यह सबसे अलग बिजनेस आईडिया में से एक है जिसे बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में शुरू किया जा सकता है.

समय के साथ मोटर गाड़ियों की संख्या बढ़ने से पार्किंग के लिए जगह की कमी पड़ रही है.

तो ऐसे में अगर आप एक पार्किंग लॉट को मैनेज करने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप यहां मामूली इन्वेस्टमेंट में सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शहरी एरिया में कुछ कुशल लेबर के साथ एक अच्छे जगह की जरूरत होगी. 

फूड ट्रक सर्विस

वैसे फूड ट्रक सर्विस का बिजनेस विदेशों में कोई नया नहीं है लेकिन अपने इंडिया में अभी-अभी इसका चलन शुरू हुआ है तो लोगों को यह नया बिजनेस आइडिया लगता है. 

फ़ूड ट्रक सर्विस का बिजनेस रेस्टोरेंट्स या ढाबा का एक चलता फिरता रूप है जिसमें चार पहिया वाहन में खाने-पीने की चीजों को चलते-फिरते लोगों को कस्टमर के तौर पर बेचा जाता है.

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको सिर्फ एक फ़ूड ट्रक और अच्छे खाना पकाने की स्किल और एक पार्टनर या कर्मचारी की जरूरत होगी.

अगर आपका यह बिजनेस किसी एक लोकेशन पर नहीं चलता है तो अपने फूड ट्रक को किसी नए लोकेशन पर भी शिफ्ट कर सकते हैं. 

प्रॉफिट: 25-40%

ऑटोमोइबल फ्रैंचाइज 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का बिजनेस में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें ऑटोमोबाइल फ्रेंचाइजी का बिजनेस हर दिन सड़क पर बढ़ती गाड़ियों की संख्या के साथ पॉपुलर हो रहा है.

ऐसे में अगर आप ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ऑटोमोबाइल फ्रेंचाइजी बिजनेस कम रिस्क वाला बिजनेस होने के साथ-साथ मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है. 

ट्रक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस 

ऑटोमोबाइल बिजनेस के अंतर्गत मैन्युफैक्चरर्स से कंज्यूमर तक वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट करने का काम भी आता है.

ट्रक ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में कच्चा माल , मशीन और फ़ूड जैसे चीजे आती है. 

बता दें कि Automobile Business Ideas के अंतर्गत इसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस में गिना जाता है. 

पैकर्स और मूवर्स का बिजनेस 

यह जिंदगी हर समय बदल रहा है, हम नहीं जानते हैं कि अगले क्षण हम कहाँ होंगे. 

हालांकि अच्छे पैकर्स और मूवर्स की सर्विस लेकर हम बिना किसी फिक्र के अपने सामान की सुरक्षा कर सकते हैं. 

Market में विश्वसनीय पैकर्स और मूवर्स की डिमांड कभी भी कम नहीं होगी. 

इसलिए Automobile Business Ideas के अन्तर्गत आने वाले बिजनेस पैकर्स और मूवर्स अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है. 

ऑटोमोबाइल का इन्सुरेंस बेचने का बिजनेस 

अक्सर मोटर-गाड़ियों की चोरी या सड़क दुर्घटना के समाचार देखने-सुनने को मिलते हैं. ऐसे में वाहन चालक को किसी तरह के दुर्घटना, चोरी के नुकसान से बचाने के लिए कोई तरीका होना चाहिए. 

और वैसे भी ऑटोमोबाइल बहुत कीमती होते हैं. इसलिए इनका इन्सुरेंस पॉलिसी ले लिया जाता है. 

इन्सुरेंस पॉलिसी होने से न सिर्फ वाहन को मालिक को फायदा होता है बल्कि इससे बेचने वाले को भी फायदा मिलता है. 

अगर आप ऑटोमोबाइल इन्सुरेंस का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप Max Life Insurance, Aviva India, 

Zaidi Corporation, Akcm Group और Insurance Life 360 Limited जैसे कंपनी की फ्रैंचाइज ले सकते हैं. 

ऑटोमोबाइल का लाइसेंसिंग ब्रोकरेज सर्विस 

चाहे आप इंडिया में जहां भी रहते हों या फिर आपके पास दो पहिया या चार पहिया जिस भी तरह का वाहन है. आपके पास इसका लाइसेंस होना चाहिए. 

अगर आप सरकार के इस नियम को बिजनेस के नजरिए से देखें तो यह आपके लिए मुनाफ़ेवाला बिजनेस आईडिया हो सकता है. 

यानी कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आप वाहनों के लिए लाइसेंसिंग ब्रोकरेज सर्विस शुरू कर सकते हैं. 

वाहन को किराए पर देने का बिजनेस 

आजकल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दो पहिया या चार पहिया वाहनों को किराए पर देने का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Uber और OLA खुद इस बिजनेस के जीते-जागते उदाहरण है. 

इसलिए व्हीकल को रेंट पर देने का बिजनेस आपके लिए अच्छा Automobile Business Ideas हो सकता है. 

ऑटो-बॉडी स्टोर  

ऑटो बॉडी स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसमे वाहन के बॉडी को रिपेयर करने और नया बॉडी बनाने के साथ-साथ उस वाहन से जुड़े स्पेयर पार्ट बेचा जाता है.  

जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे Auto-Body Store के कारोबार में बिजनेस के मौके भी बढ़ रहे हैं.  

ड्राइविंग स्कूल  

ड्राइविंग स्कूल शुरू करना प्रॉफिट कमाने वाला अच्छा बिजनेस है.  

किसी भी व्यक्ति के पास अगर मार्केटिंग करने की थोड़ी भी जानकारी और समझ है तो मध्यम लागत में इस बिजनेस को शुरू करके सफलता पा सकता है.  

कूरियर सर्विस

इस लिस्ट का यह सबसे लास्ट बिजनेस आइडिया है. बता दें कि क्षेत्रीय कूरियर सर्विस कंपनी शुरू करना बहुत ही फ़ायदेमंद बिजनेस होता है.

वैसे इस बिजनेस में उतरने से पहले आपको अच्छे से Market Research कर लेना चाहिए. इसके अलावा इस बिजनेस में अपनी सफलता को तय करने के लिए आपके पास बेस्ट बिजनेस प्लान और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी होना चाहिए.

निष्कर्ष

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लोगो के लिए नए-नए अवसर लेकर आ रही है ऐसे में अगर आप किसी बेस्ट ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट होगा.

इस आर्टिकल में यहां तक बने रहने के बाद अब आपके पास फायदेमंद ऑटोमोबाइल बिजनेस आइडिया की लिस्ट हैं. 

इन बिजनेस आइडिया में से किसी एक को चुनें और सोच समझकर उनमें पैसा इन्वेस्ट करें 

Leave a Comment