asian paints ki dealership kaise le : (₹3,000 डेली प्रॉफिट)

दोस्तों एशियन पेंट्स एक ब्रांडेड कंपनी है. आप कहीं भी चले जाइए हर जगह आपको इसी ब्रांड के पेंट्स देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा , कितना प्रॉफिट मिलेगा, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए इन सब के बारे में आपको पता होना चाहिए. 

अगर आप एशियन पेंट्स के डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको वह तमाम जानकारी देंगे जो डीलरशिप लेने के लिए आपको जानना जरूरी है. इसलिए हमारे इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहे उम्मीद करते हैं आर्टिकल में दी जाने वाली जानकारी आपको बहुत पसंद आएगी.

पहले जानिए ‘एशियन पेंट्स कंपनी के बारे में’……..

Asian paints company profile: एशियन पेंट्स लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल पेंट कंपनी है। इसे भारत की सबसे अच्छी पेंट कंपनी के रूप मे जाना जाता है.

भारत के आजाद होने के पहले सन् 1942 मे चंपकलाल चौकसी, चिमनलाल चौकसी, सूर्यकांत और अरविंद ने मिलकर इस कंपनी को शुरू किया था.

आज के टाइम पर यह कंपनी 15 देशों मे अपना कारोबार करती है. इस कंपनी के 26 पेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. आज इस कंपनी के पास 55,000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है.

कंपनी का नामएशियन पेंट्स लिमिटेड
राष्ट्रियताभारतीय कंपनी
कांटेक्ट नंबर 022 – 6218 1000   
मुख्यालयमुंबई
संस्थापकChampaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani और Arvind Vakil
स्थापना वर्ष1 February 1942 
कंपनी की कमाई 20,515 crores INR (US$2.7 billion, 2020)
ऑफिशल वेबसाइटasianpaints.com     
सीईओ                                Amit Syngle (1 Apr 2020)

Asian Paint Dealership क्यो लेना चाहिए?

दोस्तों ऐसे कई वजह हैं जिसके चलते आपको एशियन पेंट्स का डीलरशिप लेना चाहिए. आगे हम आपको कुछ प्रमुख कारण बता रहे हैं-

  • Asian Paint भारत का एक विश्वसनीयपेंट ब्रांड है. लोगो को इसके प्रोडक्ट के ऊपर बहुत विश्वास है. 
  • एशियन पेंट्स के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है.
  • यह कंपनी अपने डीलर को काफी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देती हैं.
  • आप कम इन्वेस्टमेंट मे इनके डीलरशिप ले सकते हैं.
  • यह इंडिया का सबसे बढ़िया पेंट ब्रांड है.

Asian Paint Dealership क्या है?

दोस्तों दोस्तों हर बिजनेस का अंतिम मकसद ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाना होता है, इसलिए सभी कंपनी अपने कस्टमर का नेटवर्क बढ़ाना चाहती है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सके और ज्यादा सेल ला सकें लेकिन समस्या यह है कि कंपनी में इतने कर्मचारी नहीं होते की एक ही समय में कंपनी सभी जगह पर अपना बिजनेस फैला सके.

इसलिए कंपनी ऐसे लोगो से हांथ मिलती है जो खुद का बिजनेस करना चाहते हैं और फिर कंपनी इन लोगो से सिक्योरिटी मनी लेकर अपने नाम से ब्रांच खुलवाती है. कंपनी का माल बिकने पर इन्हें कुछ मार्जिन मिलता जिससे इनकी कमाई होती है . इसे ही डीलरशिप बिजनेस कहते हैं.

अगर आप Asian Paint Dealership तो कंपनी आपको पेंट और अन्य दूसरे प्रॉडक्ट का स्टॉक देगी. एशियन पेंट एक ब्रांडेड कंपनी इसलिए आपको माल बेचने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा , सारा खुद ही अपने आप बिकेगा.

Asian Paint Dealership क्या है?

दोस्तों किसी भी कंपनी की डीलरशिप यूं ही नहीं मिल जाती है. हर कंपनी अपने डीलरशिप देने से पहले कुछ योग्यताएं निर्धारित करती है जिसके आधार पर काबिल लोगो को डीलरशिप दी जाती है. इसी तरह एशियन पेंट्स कंपनी से भी अपने कुछ योग्यता निर्धारित की है. अगर आप इन योग्यताओं पर खरा उतरते हैं तो आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

  • आपका उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आपकी शैक्षिक योग्यता 10वी पास होनी चाहिए.
  • आपके ऊपर किसी तरह का क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए.
  • आपको पेंट बिजनेस के बारे में समझ होनी चाहिए.

Asian Paint Dealership लेने के लिए जरूरी चीजे

अगर आप ऊपर बताए गए सभी योग्यताओं पर खरा उतरते हैं तो बहुत अच्छी बात है आप एशियन पेंट्स डीलरशिप के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं लेकिन बात अभी यहीं पर खत्म नहीं होती है. एशियन पेंट डीलरशिप लेने के लिए आपके पास कुछ अनिवार्य चीजों का होना जरूरी है. इन चीजों के न होने पर आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप नहीं ले पाएंगे. हम आपको बता रहे हैं की कौन सी है वह चीजें जिनके बिना आप एशियन पेंट के डीलरशिप नहीं ले सकते हैं-

  • आपके पास प्रॉपर इन्वेस्टमेंट होना चाहिए.
  • डीलरशिप लेने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह होना चाहिए.
  • एशियन पेंट्स डीलरशिप बिजनेस से जुड़ने के लिए आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
  • डीलरशिप बिजनेस को करने के लिए आपको तीन से चार स्टॉफ की जरूरत होगी.
  • इस बिजनेस से जुड़े सभी जरूरी इक्विपमेंट आपके पास होने चाहिए.

Asian Paints Dealership Cost | Investment

दोस्तों बिजनेस छोटा हो या बड़ा पूंजी तो सभी जगह लगाना पड़ता है. ऐसे में अगर बात करें कि एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको कितने रुपए का खर्च करना पड़ेगा तो यह है खर्च किसी एक बात पर निर्भर नहीं करता है. इस बिजनेस में आपको अलग-अलग चीजों के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कंपनी के तरफ से आने वाला एक मिक्सिंग मशीन खरीदना होगा.
  • आपको माल का स्टॉक खरीदने के लिए इन्वेस्ट करना होगा.
  • लेन-देन से जुड़े रोजाना के बिलिंग का हिसाब रखने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और प्रिंटर होना चाहिए. इसके लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करना होगा.
  • और अंत मे अपने शॉप को आकर्षक दिखाने के लिए आपको कुछ आवश्यक फर्नीचर खरीदने होंगे और इनका फिटिंग भी करवाना होगा. अतः इसमे भी आपको कुछ इन्वेस्ट करना पड़ेगा.

आने वाले investment का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

ItemPrice Range
माल का स्टॉक खरीदने में लागत 3 लाख से 5 लाख रूपये (GST सहित)
कलर मिक्सिंग मशीन की कीमत1.5 लाख से 2 लाख रूपये (सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक मशीन )
शॉप के इंटीरियर में खर्च1 लाख से 1.5 लाख रूपये (Racks, interior, signage boards, furniture etc.)
कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर में लागत20,000 रूपये
अन्य खर्च20,000 रूपये

Total investment- .कुल मिलाकर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5-7 लाख रूपये खर्च करने पड़ेगे.

Asian Paint Dealership लेनें के लिए कितने जगह की जरूरत होगी

दोस्तों Asian Paint dealership लेने के लिए आपको कम से कम 600-800 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ में अगर आप कुछ और भी सेल करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको अधिक जगह की जरूरत पड़ेगी.

  • Shop Space: शॉप के लिए आपको कम से कम 150-200 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी.
  • Godown: वहीं गोडाउन के लिए आपको 450-600 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी.

Asian Paint Dealership क्या है?Asian Paint Dealership लेने के लिए दस्तावेज़

दोस्तों किसी भी बड़े बिजनेस के साथ जुड़ने के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत तो होती ही है. ऐसे में अगर बात करने की एशियन पेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी तो इसकी जानकारी आगे दी जा रही है-

  • शॉप एस्टेब्लिशमेंट के लिए लोकल अथॉरिटी के अंतर्गत चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से एक सर्टिफिकेट मिलेगा वह आपको लेना होगा. 
  • एशियन पेंट्स का डीलरशिप लेने के लिए आपको एशियन पेंट्स के तरफ से डीलरशिप का ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा. यह सर्टिफिकेट आपको एरिया मैनेजर के द्वारा दिला दिया जाएगा.
  • जो भी आपका लोकल नगर पालिका या नगर निगम होगा वहां से आपको ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने बिजनेस से नाम से जीएसटी नंबर प्राप्त करना होगा.
  • अगर आपका सोल प्रोपराइटरशिप फर्म है तो इसके लिए आपको नोटरी से एक एफिडेविट लगेगा. लेकिन वही अगर आपका LLP फर्म या प्राइवेट लिमिटेड फर्म रहेगा तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा, यह रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपको मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेशन अफेयर से मिल जाएगा. 
  • जिस दुकान में आप यह डीलरशिप बिजनेस शुरू करने वाले हैं उसे खरीदा होगा तो इसके लिए आपको सेल डीड देना पड़ेगा. वहीं अगर रेंट पर लिया है तो आपको रेट एग्रीमेंट सबमिट करना पड़ेगा.
  • आपके पास जो भी बैंक अकाउंट है उसका लास्ट 6 महीने का स्टेटमेंट सबमिट करना पड़ेगा

Asian Paint Dealership लेकर कितना प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं?

दोस्तों बिजनेस चाहे कोई भी हो घुमा फिरा कर हमें उसमें प्रॉफिट ही कमाना होता है. अगर प्रॉफिट नहीं मिलेगा तो बिजनेस करने में मजा ही नहीं आएगा. ऐसे में अगर हम बात करें कि एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने पर आपको कितना कमाई होगा यानी कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा तो दोस्तों आपको बता दें कि एशियन पेंट्स के तरफ से मिलने वाला प्रोफिट मार्जिन का नंबर थोड़ा कम है.

यह कंपनी अपने डीलर को सिर्फ 3 से 8% तक का ही प्रॉफिट-मार्जिन देती है. दरअसल इसके पीछे वजह यह है कि इस कंपनी ने पेंट्स इंडस्ट्री में 40 से 60% तक मार्केट कर किया है. इसलिए इसके सेल से काफी अच्छे होते हैं. कंपनी जानती है कि अगर सेल ज्यादा होगा तो प्रॉफिट मार्जिन कम होने पर भी अच्छी कमाई हो जाएगी. यही वजह है कि कंपनी अपने डीलर को 3 से 8% तक का प्रॉफिट मार्जिन देती है. 

मानकर चलते हैं कि अगर आप डेली ₹1 लाख का सेल करते हैं तो आपको 3 से 8% प्रॉफिट मार्जिन के आधार पर रोजाना ₹3,000 से ₹8,000 की कमाई हो जाएगी.  

दोस्तों एशियन पेंट्स के डीलरशिप लेने पर रोजाना ₹1,00,000 से भी ज्यादा का सेल होता है. इसलिए आपको इस बिजनेस में और भी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है.

Note- Profits & Margin के बारे मे अधिक जानकारी के लिए Asian Paint Executive से संपर्क करे.

Asian Paint Dealership के लिए apply कैसे कैरे? How to Get Dealership of Asian Paints

How to Get Dealership of Asian Paints? Asian paints dealership लेने के लिए आपको Asian paints corporation से contact करना होगा. इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं  

पहला तरीका-Asian paints dealership लेने के लिए पहला तरीका यह है कि आप company को email करे.इसके लिए आपको अपना contact information इस email पते पर भेजना होगा-customercare@asianpaints.com.

नोट- इस email का subject आपको  “Asian Paints Dealership Request”. रखना है. इसके बाद आपको अपना नाम ,Contact Address (with all the district), Shop का नाम, Contact Numbers — Mobile और Landline, Email Id लिखना है और इसे send कर देना है.

जब company को आपका email मिल जाएगा तो company आधिकारिक रूप से जल्दी से जल्दी आपसे संपर्क करेगी.

दूसरा तरीका – दूसरा तरीका यह है कि आप अपने area के asian paints local Sales Manager से contact करे. इसके बाद company staff व्यक्तिगत रूप से आपसे contact करेगे. dealership के लिए select हो जाने के बाद आपको corporation से dealership agreement मिल जाएगा.

Asian Paints Dealership Contact

ItemDetails
AddressAsian Paints Limited, Asian Paints House 6A, Shantinagar, Santacruz (E), Mumbai – 400 055, India.
Telephone Number022 – 6218 1000
Fax Number022 – 6218 1111
Toll Free Number1800 – 209 – 5678

एशियन पेंट्स सूची। Asian Paints product list 

दोस्तों आमतौर पर यह कंपनी नए-नए प्रोडक्ट लाती रहती है. एशियन पेंट्स कंपनी आज coatings, paints, home related products decor, और toilet fittings product का सेलिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है. यह कंपनी पेंट्स और इंटीरियर वॉल के लिए कई तरह के प्रॉडक्ट का उत्पादन करती है.

इंटीरियर वॉल के लिए कंपनी निम्न प्रॉडक्ट बनाती है– 

  • plain finishes
  • Textures
  • wall coverings
  • kids’ planet
  • Stencils
  • and undercoats आदि। 

तथा एक्सटीरियर वॉल के लिए कंपनी ये प्रॉडक्ट बनाती है- 

  • plain finishes
  • Textures
  • wall art
  • tile shield
  • undercoats आदि। 

Asian paints से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

कोई भी व्यक्ति asian paints का dealer कैसे बन सकता है?

यदि आप asian paints का dealer बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको अपने बारे कुछ information देनी पड़ेगी जैसे कि -पूरे पते के साथ आपके registered shop का नाम,अपनी जानकारी ,contact number ,pan card detail (यदि है तो )
जैसे ही आपकी जानकारी asian paints के system मे record हो जाती है इसे संबंधित department मे भेज दिया जाएगा. और asian paints company आपसे संपर्क कर लेगी।

Asian Paints Dealership लेने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी?

Asian Paints Dealership लेने के लिए 500 से 800 वर्ग फीट जमीन की जरूरत पड़ेगी

Asian product के product कितने समय तक useful होते हैं? 

Asian product के product 3 साल तक उपयोगी होते हैं। सील खोलने के 24 घंटे के अंदर इनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Asian Paints Dealer के तौर पर हम कितने तरह के प्रॉडक्ट सेल कर सकते हैं ?

Asian Paints Dealer के तौर पर आप company के कई product को market मे sell कर सकते हैं। अधिकांश dealer interior और exterior walls, waterproofing products, metal, finished wood products, paints सेल करते हैं। 

Asian Paints किस बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करता है?

Asian Paints अपने customer तक product को पहुचाने के लिए B2C या business-to-consumer model को follow करता है। 

यदि shop किसी रिश्तेदार के नाम पर है तो कोई customer उसके नाम से asian paints का dealership ले सकता है?

आपको asian paints का dealership तभी मिल सकता है जब shop आपके नाम से registered हो। किसी तरह से आपको रिश्तेदार के नाम से dealership मिल सकता है लेकिन वो आगे चलकर आपके रिश्तेदार के नाम पर ही रहेगा। 

एशियन पेंट्स के मालिक कौन-कौन हैं। 

एशियन पैंट्स के मालिक Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani और Arvind Vakil है।

Asian Paints dealership in Hindi पर विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें:

Asian Paints Ki Dealership Kaise Le ? (निष्कर्ष)

इस लेख मे मैंने आपको Asian paints dealership लेने के 2 तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप Asian paints कंपनी का dealership ले सकते हैं। 

Asian paints dealership लेने के लिए आपको इसके लिए कितना investment करना पड़ेगा और किन document की जरूरत होती है और इस business से आप कितना profit margin कमा सकते हैं इन सब की जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है। 

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हुई है। 

इस जानकारी को अपने उन चाहने वालों को भी साझा करे जिनको इस जानकारी की जरूरत है ताकि वो भी अपना business शुरू कर सके। 

अपनी तरफ से मुझे comment करके बताइये कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। 

अच्छी या बहुत अच्छी ?

7 thoughts on “asian paints ki dealership kaise le : (₹3,000 डेली प्रॉफिट)”

  1. Sir is this rule to give dealer ship that company has not appointed other dealer in less than 2 km.plz. suggest. Companies T M says me this. Plz. Suggest

    Reply

Leave a Comment