2024 में अमूल दूध की एजेंसी लेना है , तो यहाँ जाने – Amul Agency Kaise Le ? [2 तरीके]

Note- अगर आपको अमूल दूध की एजेंसी लेना है तो इस आर्टिकल में आप जानेगे- amul agency kaise le, अमूल दूध की एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा । साथ में ऐसे और भी कई सवालों के जवाब। 

दोस्तों Amul company अपने हाई क्वालिटी प्रॉडक्ट और सर्विस देने के कारण पिछले 75 साल से लोगो के दिलो मे राज कर रहा है और Indian milk industry मे अपना दबदबा बनाए हुआ है।   

वैसे आपने TV चैनल के विज्ञापनो में यह लाइन जरूर सुना होगा- Amul दूध पीता है इंडिया। 

दोस्तो अगर इंडिया की जनता Amul दूध पीना पसंद करती है तो इससे साफ पता चलता है कि -Amul की एजेंसी खोलने मे मोटा फायदा है। 

 ऐसे मे अगर आप Amul agency लेने की सोच रहे हैं? और जानना चाहते हैं कि Amul agency kaise le तो इस आर्टिकल मे मैंने ऐसे दो तरीको के बारे मे बताया है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Amul agency ले सकते हैं। 

साथ ही आर्टिकल में यह भी बताया है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितने वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी ,अमूल एजेंसी लेने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स होने और सबसे महत्वपूर्ण सवाल कि इस कंपनी की एजेंसी लेने पर आपको कितना इनवेस्टमेंट करना होगा , अपने इनवेस्टमेंट पर इस business से आप कितना profit कमा सकते हैं?  इन सब की जानकारी स्टेप बाई स्टेप इस आर्टिकल मे दी जाएगी।

अगर आप Amul agency kaise le से जुड़ी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस महत्वपूर्ण आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे। 

तो दोस्तों मुख्य जानकारी को शुरू करने से पहले एक नजर Amul company profile के ऊपर डालते हैं क्योंकि किसी भी company से जुडने से पहले company के बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए। 

Amul ice cream company details

Company name Amul 
full form Anand Milk Union Limited
Industry Food & dairy 
HeadquartersAnand
Nationality Indian 
Founder Verghese Kurien
Founded 14 December 1946
CEOR.S. Sodhi (30 Jun 2010–)
Customer service1800 258 3333
Revenue38,600 crores INR (US$5.4 billion, 2020)

 Amul ki agency kaise le और क्यो लें?

why network marketing

दोस्तों अमूल हमारे इंडिया का सबसे फेमस डेयरी ब्रांड है। अगर आप Amul franchise (agency) या parlour लेते हैं तो इससे आपको बहुत सारे बेनीफिट मिलेगे। आगे मै आपको कुछ ऐसे ठोस कारण बता रहा हूँ जिसके चलते आपको Amul parlour business करना चाहिए-

1. अमूल करता है लोगो के दिलो में राज

आज के टाइम पर अमूल Indian dairy industy का एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। इस इंडस्ट्री में बिजनेस करते हुये Amul company को 75 साल से भी अधिक का समय हो गया है। इतने लंबे समय से यह लोगो को हाई क्वालिटी मिल्क प्रॉडक्ट देते आ रहा है तो लोगो को इस ब्रांड से एक लगाव-सा हो गया है। अगर आप इस ब्रांड का मिल्क एजेंसी लेते हैं तो इससे आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा।

2. मिलेगा अच्छा मुनाफा

अगर आप Amul milk or ice cream parlour लेते हैं तो इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कंपनी को किसी भी तरह की रॉयलिटी नहीं देनी पड़ेगी। जिसका सीधा मतलब है कि Amul के साथ पार्टनर्शिप करने पर आपके पैसे बचेंगे और आपको बहुत अधिक profit margin मिलेगा। 

वैसे इस बिजनेस में मिलने वाला profit margin अलग-अलग प्रॉडक्ट के ऊपर भी निर्भर करता है। आमतौर पर कंपनी पाउच मिल्क पर 2.5% , आइस क्रीम पर 20% और दूसरे अन्य प्रॉडक्ट जैसे कि पिज्जा एंड चॉकलेट पर 50% तक का प्रॉफ़िट मार्जिन देती है। 

3. मिलेगे नए-नए ऑफर

अमूल की franchise/agency लेने वालों को अमूल कंपनी कई तरह के ऑफर देते रहती है। ऐसे मे अगर आप Amul ki franchise या एजेंसी लेते हैं तो यह आपके काफी फायदेमंद साबित होगा।  

4. मिलेगे ढेरों कस्टमर

जैसा कि आपको पता है अमूल पूरे इंडिया मे अपना प्रॉडक्ट सेल करता है। तो अगर आप कहीं भी Amul की franchise खोलते हैं तो तो आपको अमूल कंपनी के बहुत सारे customer free मे मिल जाएगे , जिससे आप आसानी से अपना सेल बढ़ा सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।  

5. कम लागत में ले सकते हैं एजेंसी  

दोस्तों अमूल कंपनी कई तरह के बिजनेस ऑपर्च्यूनिटी देती है जिनमे लो इनवेस्टमेंट वाले और हाइ इनवेस्टमेंट वाले फ्रैंचाइज़ बिजनेस का नाम शामिल है। अपने बजट के अनुसार आप किसी भी तरह के अमूल फ्रैंचाइज़ या एजेंसी ले सकते हैं।  

इन चीजों की जरूरत होगी अमूल एजेंसी/फ्रैंचाइज़ लेने के लिए

अगर आप अमूल की फ्रैंचाइज़/एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ अनिवार्य चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बेहद जरूरी हैं। इसलिए आगे हम हम आपको अमूल एजेंसी के लिए लिए आवश्यक चीजों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके पास होना चाहिए-

1. जमीन

दोस्तों किसी भी एजेंसी बिजनेस को शुरू करने के लिए शॉप खोलना पड़ता है और इसके लिए जरूरत होती है जमीन की। वैसे आपको पहले ही बता चुके हैं अमूल कंपनी अलग-अलग प्रकार के बिजनेस ऑपर्च्यूनिटी देती है। तो ऐसे मे अगर बात करें कि अमूल की एजेंसी/फ्रैंचाइज़ लेने के लिए आपको कितने जगह की जरूरत पड़ेगी? यह आपके franchise के प्रकार पर निर्भर करता है। 

जैसे कि – अगर आप एक standard outlet खोलते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 100-150 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। वहीं अगर आप ice-cream parlour खोलते हैं तो इसके लिए आपको 250-400 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप इन दोनों को न खोलकर आप railway parlour या COE or Center of Excellence parlour खोलना चाहते हैं इसके लिए आपको क्रमशः 50-100 और 500-700 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी।  

विभिन्न franchise प्रकार के अनुसार आवश्यक जगह कितनी होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है –

TYPE OF FRANCHISESPACE REQUIREMENTS (sq ft)
1.   Amul preferred outlet100-150
2.   Ice creams scooping parlour250-400
3.   Amul unit at railway stations50-100
4.   Parlours at centre of excellence (COE) 500-7”0

2. आवश्यक उपकरण/ टूल

अब आपको ये तो पता चल गया है कि Amul franchise लेने के लिए आपको कितने जगह की जरूरत होगी। लेकिन अमूल के साथ business करने के के लिए आपको जगह के अलावा कुछ जरूरी उपकरण या tool की भी आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस दे सके। ऐसे में आपके मन में स्वाभाविक सा प्रश्न आ रहा होगा कि भाई अमूल एजेंसी के लिए किन उपकरण या टूल की जरूरत पड़ेगी उसके बारें भी बताइए। तो आगे हम उसी के बारें में बात करने वाले हैं-

Amul franchise business शुरू करने के लिए किन-किन Equipment की जरूरत पड़ेगी?

दोस्तों अगर बात करें कि अमूल के साथ बिजनेस करने के लिए आपको किन Equipment की जरूरत पड़ेगी यह आपके franchise/Agency के आकार-प्रकार पर निर्भर करेगा। अगर आप Amul के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न की जरूरत पड़ सकती है-   

  • Deep freezer
  • Visicooler
  • Milk cooler
  • Pizza oven
  • Mixer
  • Cone handler machine
  • POS Machine

कितना खर्च आयेगा अमूल की एजेंसी/फ्रैंचाइज़ लेने पर : अमूल पार्लर फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट

दोस्तों किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस करने के लिए सोचने वाले लोगो के मन में एक बड़ा प्रश्न होता है कि इनवेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा और उस इनवेस्टमेंट पर हमे कितना प्रॉफ़िट मिलेगा। इस लेख में हम आपको प्रॉफ़िट की जानकारी आगे देंगे लेकिन अगर बात करें इनवेस्टमेंट की तो जिस तरह से अमूल एजेंसी लेने के लिए आवश्यक जगह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का एजेंसी/फ्रैंचाइज़ लें रहे , उसी प्रकार Amul franchise cost in india कितना आएगा यह भी franchise के प्रकार पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की outlet ले रहे हैं। 

अगर आप preferred milk outlet लेते है तो इसके लिए आपको 25,000 रूपये security money के तौर पर जमा करने होगे। इसके अतिरिक्त आपको space के लिए जमीन की जरूरत होगी जिसमे आपको कम से कम 80,000 रूपये तक invest करने पड़ सकते हैं। जबकि equipment cost same रहेगा। 

इसी तरह ,ice-cream parlour business का setup करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50,000 रूपये security deposit/money के तौर पर जमा करना होगा। इस प्रकार के outlet के लिए आपको land cost 3 लाख रूपये आएगा। वहीं Equipment मे 1.5 रूपये तक invest करने होगे। 

अगर आप न तो ice-cream parlour business का business करना चाहते हैं और न ही  preferred milk outlet का business करना चाहते हैं। तो फिर Amul company एक और प्रकार का franchise provide करती है जिसका नाम है-railway parlour। अगर आप इस franchise को लेते हैं तो इसे लिए आपको deposit money के रूप मे 1,00,000 रूपये जमा करने होगे।

वहीं इस franchise के लिए आपको land cost 2.5 लाख रूपये से लेकर 4 लाख रूपये आएगा। Equipment मे आने वाले investment की बात करे तो इसके लिए आपको 50,000 रूपये तक खर्च करने होगे। 

अगर आप Amul का COE or Center of Excellence parlours खोलते हैं तो इसके लिए आपको land cost लगभग 2.5-4 लाख रूपये आएगा। security money और equipment मे आने वाले investment की बात करे तो दोनों के लिए आपको 50,000-50,000 रूपए खर्च करने पड़ेगे। 

इस business को शुरू करने के लिए आने वाले investment का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है- 

TYPE OF FRANCHISESECURITY DEPOSIT(रूपये मे)APPROX. COST(रूपये मे)EQUIPMENTS(रूपये मे)Total investment (रूपये मे)
1.   Amul preferred outlet₹25,000₹80,000₹80,000.1,85,000
2.   Ice creams scooping parlour₹50,000₹3,00,000₹ 1,50,000 5,00,000
3.   Amul unit at railway stations₹1,00,000₹2.5-4 लाख ₹50,000 4-5.5 लाख 
4.   Parlours at centre of excellence (COE)₹50,000 ₹2.5-4 लाख ₹50,000 रू.4 से 5.5 लाख  

Amul Franchise/agency लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप Amul Franchise/agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास personal documents ,property document और business document होने चाहिए।  अतः Amul Franchise के लिए apply करने से पहले अपने पास निम्न document के होने-न-होने की पुष्टि जरूर कर ले ताकि बाद मे कोई दिक्कत न आए-

personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

ID Proof :-

  • Aadhaar Card , 
  • Pan Card , Voter Card

Address Proof :

  • Ration Card , 
  • या Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Rent agreement 
  • Shop agreement 
  • NOC 

Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। Amul ki agency लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-

  • GST Number
  • Outlet Trade licence

अमूल दूध की एजेंसी लेना है: तो amul milk agency kaise le

अगर आपको अमूल दूध की एजेंसी लेना है तो किसी भी ऐरे-गैरे वेबसाइट मे जानकर अप्लाई न करने लग जाए । अमूल कंपनी ऑफिसियल वेबसाइट में बताया गया है कि हमारे company के नाम से मिलते जुलते website बनाकर कुछ बदमाश लोग एजेंसी/फ्रैंचाइज़ देने के नाम पर लोगो से पैसे ऐठने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए company ने online apply करने के option को खारिज कर दिया है। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि अमूल दूध की एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा तो इसके आपके पास दो ही तरीके हैं

पहला तरीका- company के official number पर कॉल करे 

Amul contact number- 1800 258 3333 या 0226 852 6666

दूसरा तरीका- Amul company के official E-mail पर mail करे। 

Official Email- retail@amul.coop

Amul company को E-mail किस format मे लिखें?

अगर आप franchise approval चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इस तरह के format मे email लिखना होगा-

Send Email to–  retail@amul.coop

आपको कुछ इस तरह के format मे Email लिखना है- 

Subject line: Interested For Amul franchise business

Description:  Hello team, I want to start Amul franchise business in my local area.Here in my city, Amul franchise has no branch and people facing problem getting Amul products .Please guide me with necessary details.Here are my details : 

Name-  अपना नाम लिखे 

Address- अपना पूरा business address लिखे

Pincode- अपना pincode डाले। 

Contact number- अपना वह mobile number दे जो 24 घंटे चालू रहता है।

Note-आपको same-to-same format copy नहीं करना है। नहीं तो  Amul franchise मिलने मे दिक्कत हो सकता है। क्योकि हो सकता है कि आपसे पहले किसी ने इसी जानकारी को पढ़कर इसी तरह का Email send कर दिया हो।

fc4pt4pIWkzBTY2FDNCXRikKTz6xV

अब इस Email को send कर दे और company के reply का कम से कम 7 दिन तक इंतजार करे। यदि आप Amul के franchise business के लिए eligible होते हैं तो company के तरफ से आपको reply आएगा। इस तरह से आप amul dairy ki franchise kaise le के साथ amul milk agency kaise le , amul dealership kaise le के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Amul company के product

Amul company निम्न product का उत्पादन करती है-  

  • Amul milk
  • Amul roti softene
  • Amul camel milk
  • Amul puffles
  • Bread spreads
  • Cheese
  • UHT milk
  • Panner
  • Dahi
  • Ghee
  • Ice cream
  • Milk powder
  • Chocolates
  • Lactose free milk
  • Fresh cream
  • Amul sour cream
  • Pouch butter milk
  • Mithai range
  • Mithai mate

Amul के targeted customer

अगर आप Amul के franchise लेते हैं तो Amul के targeted customer आपके भी customer होगे। Amul अपने business मे निम्न customer को target करता है-

  • Restaurants and hotels
  • Cafés
  • Canteens
  • Unorganised tea stalls and street food
  • Households
  • Bakery shops
  • Fast food chains
  • Dessert shops
  • Retail grocery chains
  • Supermarkets
  • Sweet shops
  • Online grocery stores

Amul के Competitor

अमूल dairy और FMGC से जुड़ा हुआ industry है। अगर आप इस business को शुरू करते हैं तो market मे इसी industry से जुड़े company से आपका कंपेटिशन रहेगा। आपके जाने-माने competitor निम्न होगे-

  • Scoops
  • Vadilal
  • Kwality walls
  • Mother dairy

Amul के business का marketing strategy

Amul अपने marketing stretargy मे निम्न चीजों को शामिल करता है-

  • Advertising through tv commercials
  • Newspaper promotions
  • Social media marketing
  • Ties ups with other brands

Amul agency kaise से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

Q: Amul company को contact करने के बाद हमे यह कैसे पता चलेगा कि यह कॉल Amul company के तरफ से ही आया है? 

Ans: अगर आप जानना चाहते है कि आया हुआ कॉल Amul company का ही है या नहीं तो इसके लिए आप उनसे अपने email पर mail करने के लिए कह सकते है। अगर उनका email address निम्न मे से किसी format से मेल खाता है तो आप confirm कर सकते हैं कि वह कॉल company के तरफ से ही आया था-
< Email ID > @amul.coop
Example: XYZ@amul.coop

Q: क्या Amul कंपनी franchise या agency देने के लिए online payment लेता है?

Ans: जी नहीं, Amul किसी भी प्रकार का online payment नहीं लेता है। security money के रूप मे पैसे का लेन-दें व्यक्तिगत रूप से चेक या डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे किया जाता है। अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल आती है जिसमे Amul franchise / agency के लिए online payment की बात की जा रही है तो आप सीधे Amul को (022) 68526666 पर कॉल करके caller की detail और कॉलिंग को record करके  दे सकते हैं ताकि cyber crime के तौर पर इस पर कम्पलेन दर्ज किया जा सके। 

Q:Amul parlour खोलने के लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए? 

Ans: अगर आप Amul parlour खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 100-300 वर्ग फीट का एक शॉप और 2-2.5 लाख रूपये तक का investment होना चाहिए।

Q: Amul franchise / agency लेने के लिए हमे क्या करने की जरूरत है? 

Ans:
Renovate- आपके शॉप को एक खास design की जरूरत होगी जो कि Amul तय करेगा। इसके लिए आपको 50,000-1,00,000 रूपये तक के investment की जरूरत पड़ेगी। 

Brand deposit- brand deposite या security money के लिए आपको एक साल के लिए 25,000 रूपये जमा करने होगे। 

Equipment- आपके शॉप मे  deep-freezers, refrigerators/visi-coolers, chest milk coolers, oven, dispensing machine जैसे मशीन होने चाहिए। आपके local के amul franchise से इसकी जानकारी मिल जाएगी कि आपको कौन से और कितने capacity के मशीन की जरूरत है। Equipment पर आपको 80,000 से 1,00,000 रूपये तक investment करने होगे। 

Q: हमें Amul के product का stock कैसे मिलेगा? 

Ans: Amul product के stock के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।  Amul wholesale dealers के जरिये आपको Amul के सारे product का stock आपके shop पर मिल जाएगा। 

Q: Amul franchise cost in india 2024 मे कितना है?

Ans: Amul Outlet, Amul Railway Parlor या Amul Kiosk खोलने के लिए आपको 2 लाख रूपये के आस-पास खर्च invest करने होगे। इस 2 लाख रूपये मे से आपको 25,000 हजार रूपये brand security या security money के taur पर खर्च करने होगे। यह security money non-refundable होगी। 1 लाख रूपये आपको renovation मे खर्च करने होगे। वहीं 75,000 जरूरत के equipment खरीदने मे खर्च करने होगे।
अगर आप Parlor Amul Ice Cream Scooping Parlor की franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको 5 लाख रूपये तक का investment करना होगा।

Q: Amul की एजेंसी या फ्रैंचाइज़ लेना क्या एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया है ?

Ans: जी हाँ,यह एक profitalbe business ideas है। Amul company के अनुसार अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इससे महीने का 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक कमा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति अमूल कंपनी से जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह आसानी से इसे कर सकता है और हर महीने अच्छा income कमा सकता है।

Q: Amul का full form क्या है?

Ans: Amul का full form या पूरा नाम है- Anand Milk Union Limited। इससे पहले जब 1946 मे इसकी स्थापना हुई थी तो इसका नाम Kaira District Milk Union Limited था।

Q: Amul company का मालिक कौन है?

Ans: Amul company के मालिक का नाम है- त्रिभुवनदास पटेल।

Q: Amul का सबसे सस्ता franchise कौन-सा है जिसे मै ले सकू?

Ans: standard milk parlour Amul का सबसे सस्ता franchise है क्योकि इस franchise लिए आपको Amul के अन्य franchise (ice-cream or railway parlour counterpart) की तुलना मे startup cost और आवश्यक जगह की जरूरत के लिए कम investment करना होगा। 

Q: Amul Kiosk parlour या Preferred Outlet खोलने के लिए कितने जगह की जरूरत पड़ेगी?

Ans: Amul Kiosk parlour या Preferred Outlet खोलने के लिए आपको कम से कम 300 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। 

Q:क्या मुझे Amul Franchise Business शुरू करने के लिए लोन लेना चाहिए?

Ans: इस प्रश्न का उत्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आपका financial situation कैसा है क्योकि Amul franchise business शुरू करने के लिए 6 लाख रूपये तक का investment लगता है। यदि आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप business loan के लिए apply कर सकते हैं।

Q: Amul कितना बड़ा company है?

Ans: आज Amul 15 लाख लीटर दूध बेचता है और 6000 करोड़ के business को संभालता है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि Amul कितना बड़ा company है। 

Amul Agency Kaise Le [निष्कर्ष]

दोस्तों अगर आपको अमूल दूध की एजेंसी लेना है तो उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया है कि आंखिर Amul Milk Agency Kaise Le? अमूल के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अगर 6 लाख रूपये तक investment है तो आप इसका पार्टनर बन सकते हैं।

इस आर्टिकल मे हमने आपको Amul franchise/agency लेने से जुड़ी लगभग सभी जानकारी दे दी है। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको अमूल एजेंसी लेने में मदद मिलेगी।

अमूल दूध डेयरी कैसे खोलें को लेकर अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए। और ये भी बताए कि आप preferred milk outlet , ice-cream parlour , railway parlour या COE/Center of Excellence parlours मे से अमूल की कौन सी फ्रैंचाइज़ या एजेंसी लेना चाहते हैं।

10 thoughts on “2024 में अमूल दूध की एजेंसी लेना है , तो यहाँ जाने – Amul Agency Kaise Le ? [2 तरीके]”

  1. हमारे आस पास में दूध बहुत होता है , हम उसको अमूल डेयरी में देना चाहते या हमारे yha से लेते जाएं ,hm खुद ही खोलना चाहते है

    Reply
  2. ग्राम टिकरी ,पोस्ट खरेला,जिला महोबा ,यूपी हम दो प्रकार से अमूल डेयरी से जुड़ना चाहते है ,या तो hm अपने क्षेत्र से दूध देना चाहते , वा एंजेशी भी करना चाहते है

    Reply
  3. फतेहपुर के khaga से 5 किलोमीटर दूर डेयरी खोलना चाहते है

    Reply

Leave a Comment