क्या आप 2024 में एजेंसी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं?
लेकिन आपको इंटरनेट में Best Agency Business Ideas नहीं मिल रहा है.
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 11 Best Agency Business Ideas In Hindi में बताएगे जिसे आप आज से शुरू करके कुछ ही सालो में लाखो रु. की कमाई करने लगेगें.
और हां, हर एजेंसी बिजनेस आईडिया के नीचे हमने कमाई , इन्वेस्टमेंट और जरूरी स्किल के बारे में भी बताया है ताकि आपको पता रहे है कि किस बिजनेस को शुरू करने पर आपको कितना लागत लगेगा और उस लागत पर आपको हर महीने कितना होगा?
तो दोस्तों, आज का आर्टिकल बहुत खास होने वाला है इसलिए पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक बने रहें.
11 Best Agency Business Ideas In Hindi
ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एजेंसी
ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एजेंसी का काम अपने क्लाइंट को मार्केटिंग से जुड़े सर्विस देना होता है. इससे क्लाइंट का बिजनेस ज्यादा से ज्यादा टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचता है और उनका सेल्स बढ़ने से बिजनेस का टर्नओवर भी बढ़ता है.
बता दें कि ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एजेंसी अपने क्लाइंट्स को कई तरह की सर्विस देती है जैसे कि मार्केटिंग , एडवरटाइजिंग डिसीजन लेन, विज्ञापन का डिजाइन बनाना, मार्केटिंग कैंपेन की तैयारी करना, टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करना और मार्केटिंग स्ट्रेटजी से क्या रिजल्ट मिल रहे हैं इसको एनालिसिस करना.
- इस बिजनेस में हर महीने कितनी कमाई होगी- 19-27 लाख रु.
- किन स्किल की जरूरत होगी- सेल्फ मोटिवेशन स्किल, राइटिंग और रिसर्च स्किल, बिजनेस स्किल.
- कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा- करीबन 15 लाख रु.
ई-कॉमर्स मार्केटिंग एजेंसी
ई-कॉमर्स मार्केटिंग एजेंसी अपने मार्केटिंग स्किल, टेक्नोलॉजी और डिजाइन द्वारा ऑनलाइन सेलर (क्लाइंट) को उनके बिजनेस टारगेट तक पहुँचने में हेल्प करते हैं.
खुद का ई-कॉमर्स एजेंसी स्टार्ट करना हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडिया में से एक है.
आप अगर आप इस बिजनेस में उतरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मौजूदा ट्रेंड पर फोकस करना होगा और अपने डिजिटल स्किल्स को इंप्रूव करने पर भी ध्यान देना होगा.
- कितनी कमाई हो सकती है– 1.2 करोड़ सालाना
- किन स्किल की जरूरत होगी- इसके लिए आपके पास टेक्नोलॉजी पर आधारित स्किल, सेल्फ मोटिवेशन स्किल, राइटिंग रिसर्च स्किल, कस्टमर सर्विस स्किल होना चाहिए.
- कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा- करीबन 8.5 लाख रुपए
- बिजनेस मॉडल क्या है- कंसलटिंग
ट्रैवल एजेंसी
अगर आप ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप टूरिस्ट को ट्रेवल सप्लायर से तालमेल कराने और टूर इन रिलेटेड सर्विस जैसे कि आवास, पारगमन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूर गाइड, स्थानीय रोमांच आदि. के लिए बीच में अपना कमीशन निकाल सकते हैं
इंटरनेट पर आधारित ट्रेवल बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है जितना कि आप सोच रहे हैं.
ट्रेवल एजेंसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करने की जरूरत होगी साथ में जरूरी क्वालिफिकेशन जैसे कि IATA (International Air Transport Association) number की आवश्यकता होगी और अपने कंपटीशन को एनालिसिस करना होगा.
एक अच्छी वेबसाइट बनाना होगा. साथ में असरदार मार्केटिंग स्ट्रेटजी को भी अपनाना होगा.
आमतौर पर b2b ट्रैवल एजेंसी को इन्वेस्टमेंट के लिए 150 से ज्यादा क्लाइंट मिल जाते हैं.
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस बनवाने ,मार्केटिंग और ट्रेवल सॉफ्टवेयर बनवाने में पैसे खर्च करने होंगे.
इस बिजनेस में अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए आपको इस इंडस्ट्री के सर्विस सप्लायर से कुछ डिस्काउंट मांगना होता ताकि आप अपने कस्टमर को इनकी सर्विस बेचकर कमीशन कमा सके .
- सालाना कितनी कमाई होगी- 4 लाख 45 हजार रु.
- बिजनेस मॉड्यूल क्या है- कंसल्टिंग
डिजिटल एजेंसी
डिजिटल एजेंसी ऐसा काम है जिसमे कंपनी के एडवरटाइजिंग , मार्केटिंग या टेक्नॉलोगिकल मामलों में सहायता करना होता है .
बता दें कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास इस बिजनेस को शुरू करने का जोश और उत्साह है तो वह इस बिजनेस में बड़ी आसानी से सफलता पा सकता है .
अगर आपके पास जरूरी स्किल और इक्विपमेंट हैं तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं.
साल 2020 में डिजिटल एजेंसी का मार्केट वैल्यू 24,864,164,250 रु. का हो गया था . क्योकि आज के टाइम पर ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल तरीको से इनफार्मेशन लेते हैं और पूरी ऑडिएंस ऑनलाइन आ चुकी है.
अनुमान लगया जाता है कि डिजिटल मार्केट एजेंसी का बिजनेस आने वाले समय मे और भी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा.
- इस बिजनेस से सालाना कितनी कमाई होगी – 1.2 करोड़ रु.
- किन स्किल की जरूरत होगी– राइटिंग और रिसर्च स्किल, कस्टमर सर्विस स्किल, डिजाइनिंग स्किल , SEO स्किल , कोडिंग स्किल
- कितना खर्च आएगा– 26 लाख रु. (लगभग)
रिक्रूटमेंट एजेंसी
क्या आपने कभी रिक्रूटमेंट एजेंसी खोंलने के बारे में सोचा है.
इस बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
क्योकि रिक्रूटमेंट एजेंसी खोलना सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है.
एक रिक्रूटमेंट एजेंसी का काम मुख्य रूप से अपने कस्टमर को जॉब प्रोवाइड करना होता है. लेकिन जब वे एक बार ऐसा कर लेते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि यह एक समृद्ध फर्म होने की उम्मीद की शुरुआत है.
इस बिजनेस में आपको कितनी सफलता मिलेगी इसका आंकलन करने के लिए आप पता करें कि आपके रिक्रूटमेंट एजेंसी के बारे में कस्टमर का क्या कहना है? उन्हें क्या कुछ बेनिफिट मिल रहा है इसकी समीक्षा करें.
- इस बिजनेस से हर महीने कितनी कमाई हो सकती है – 1.1 लाख से 4.5 लाख रु.
- किन स्किल की जरूरत होंगी- कस्टमर सर्विस स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और विश्वसनीयता स्किल.
- कितना इन्वेस्टमेंट आ सकता है– 49 लाख रु.
इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी
चाहे कोई कांफ्रेंस हो, शादी हो, या सभा. एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इन सभी कार्यक्रम से पहले, उसके दौरान और बाद में सभी डिटेल का प्रबंधन करती है.
कर्मियों, बजट और विक्रेता कनेक्शनों की देखरेख करके, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इवेंट आईडिया को अमल में लाती है.
कुछ सालो के अंदर इवेंट मैनेजमेंट सर्विस की डिमांड में 18% का बढ़ोतरी हो जाएगा.
अगर आपको सामाजिक और व्यावसायिक समारोहों की प्लानिंग करने में मजा आता है तो आपके लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी स्टार्ट करना एक Best Business ideas हो सकता है.
इस बिजनेस में आपको नए-नए लोग मिलेंगे इसलिए आपके नेटवर्क में लोगो की संख्या बढ़ जाएगी. आपका कमाई बढ़ने के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस से आपके रचनात्मक क्षमता का भी विकास होगा.
इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आवश्यक जानकारी और अनुभव एक्सपीरिएंस लेने से पहले अपने इवेंट प्लानिंग मार्केट या टारगेट ऑडिएंस का निर्धारण करें.
इस बिजनेस में अपनी सफलता पक्की करने के लिए, एक बड़ा नेटवर्क बनाए और सभी जरूरी संसाधन जुटाए.
- इस बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है – 21 लाख प्रति माह.
- किन स्किल की जरूरत होगी- अपनी बताओ को मनाने का स्किल , काम में लचीलापन, IT और सोशल मीडिया स्किल.
- कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता हैं – 4-7 लाख रु (लगभग)
रियल एस्टेट मैनेजमेंट एजेंसी
रियल एस्टेट सेक्टर के रियल एस्टेट मार्केटिंग फर्म में आप कस्टमर के लिए मार्केटिंग और प्लानिंग के इंचार्ज होंगे.
इस बिजनेस में आपको सोशल मीडिया पेज बनाने और मार्केट रीसर्च करने जैसे काम करने पड़ सकते हैं.
इस इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए आपको काबिल लोगो को अपने साथ रखना होगा जिनके पास अच्छी मार्केटिंग स्किल हो.
अगर आपके पास रियल एस्टेट बिजनेस करने के लिए सभी जरूरी टैलेंट है तो इस सेक्टर में रियल एस्टेट मार्केटिंग कंपनी खोलना आपके लिए बहुत अच्छा आईडिया हो सकता है.
- सालाना कितनी कमाई होगी- 8-50 लाख रु.
- इसके लिए किन स्किल की जरूरत होगी- एडवरटाइजिंग स्किल, सोर्सिंग ,स्क्रीनिंग , ऑर्गनाइजिंग.
- इस बिजनेस में कितना लागत लगाना पड़ेगा- 5.6 लाख रु.
इन्सुरेंस एजेंसी का बिजनेस
इन्सुरेंस डेटा के अनुसार यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. और यह आगे भी इसी तरह फलता-फूलता रहेगा.
अच्छी ब्याज दरों, अधिक निवेश आय और स्थिर आर्थिक विस्तार के कारण इन्सुरेंस इंडस्ट्री एक बड़ा बिजनेस बन रहा है.
इसके अतिरिक्त, महामारी के दौरान, इन्सुरेंस कंपनियों ने टेक्निकल और ऑपरेशनल सुधारों में इन्वेस्टमेंट स्वीकार किया, यह एक ऐसा निर्णय जिसने इस इंडस्ट्री के सफलता में योगदान दिया है.
हो सकता है कि आप इन्सुरेंस एजेंट के रूप काम करने के लिए अपना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक का जॉब छोड़कर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट के नए जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हों या फिर शायद आप करियर बदलने के बारे में सोच रहे हैं और सोचते हैं कि इन्सुरेंस फील्ड बिजनेस करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा.
इन्सुरेंस कंपनी स्टार्ट करना कई कारणों से Best Business Idea हो सकता है.
लेकिन बीमा कंपनी खड़ी करना कोई आसान काम नहीं है.
पक्का करें कि आपके पास पर्याप्त हिस्सेदारी है, फिर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दें.
- इस बिजनेस से हर महीने कितने रु. कमाए जा सकते हैं- 7 लाख रु.
- इसके लिए किन स्किल की ज़रूरत होगी- सेल्फ मोटिवेशन स्किल, कस्टमर स्किल, अपनी बात मनाने का स्किल.
- कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा- करीबन 4 लाख रु.
SEO एजेंसी
अगर आप इस Agency Business Ideas के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि कोई भी ऑर्गेनाइजेशन या फॉर्म जो किसी कंपनी को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सर्विस मुहैया कराती है उससे SEO एजेंसी कहते हैं.
एक SEO एजेंसी का काम मुख्य रूप से है किसी भी बिजनेस वेबसाइट को सर्च इंजन पर Rank कराकर उस वेबसाइट में टार्गेटेड कस्टमर लाना होता है.
SEO एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारियों की कमाई लाखों में होती है और यह कमाई साल दर साल अनुभव के साथ बढ़ती जाती है इसलिए यह सेक्टर बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है.
इस इंडस्ट्री में कंपटीशन बढ़ने से पहले अगर आप इस बिजनेस में उतरते हैं तो इससे आपको एक अच्छी फाउंडेशन बनाने में मदद मिलेगी और आपके सफलता के चांसेस भी बढ़ जाएंगे.
वैसे SEO एजेंसी शुरू करना कोई कठिन काम नहीं होता है आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं.
- इस बिजनेस से हर महीने कितनी कमाई होगी- 2.86 लाख -7.5 लाख रु.
- टोटल कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा- करीबन 1 लाख रु.
ब्रांडिंग एजेंसी
ब्रांडिंग एजेंसी खोलना सक्सेसफुल बिजनेस होने के साथ हमेशा चलने वाला बिजनेस भी है.
किसी कंपनी की मदद करने, उसकी कहानी बताने या उसके विशिष्ट मूल्यों और संस्कृति को दर्शाने के लिए, आपको डेटा और जानकारी के विविध हिस्सों को एक साथ जोड़कर आकर्षक कहानियों में ढालने में सक्षम होना चाहिए.
- इस बिजनेस से हर महीने कितने रु. की कमाई होगी- 2.5 लाख रु. से 1.7 करोड़ रु.
- किन स्किल की जरूरत होगी- राइटिंग और रिसर्च स्किल, कॉपीराइटिंग, UX डिजाइनिंग, multichannel स्किल.
- कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा- 13 लाख रु. (लगभग)
सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी
आपने मॉल,गहने की दुकान जैसे हर उस जगह के सामने सिक्योरिटी गार्ड को तैनात देखा होगा जहां किसी तरह का जोखिम की संभावना होती है या फिर कोई कीमती चीज रखा होता है.
और आजकल राजनेताओं के अलावा सलमान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता भी अपनी हिफाजत के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखते हैं.
क्योकि आजकल के जमाने में चोरी-डकैती, मर्डर के खबरे TV और समाचार पत्रों में देखने-सुनने को मिलता रहता हैं.
इसलिए अब मार्केट में सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड बढ़ रही है.
यह एक ऐसा एजेंसी बिजनेस आईडिया है जिसमें बहुत कम कम्पटीशन है. और इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ता है.
सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी खोंलने के लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरा करके अपना कंपनी रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आप किसी CA की हेल्प ले सकते हैं.
इस टॉपिक पर पूरी जानकारी के लिए गूगल में सर्च करें security agency kaise khole
एजेंसी बिजनेस आईडिया [निष्कर्ष]
अपना खुद का एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए अब आपके पास 11 Agency Business Ideas नहीं मिल रहा था.
इनमे से किसी भी business Ideas को चुनकर आप अपना बिजनेस आज से शुरू कर सकते हैं.
वैसे इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए.
इस आर्टिकल में हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए आपका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद.