Rui ki batti banane wali Machine

अगर आपने रुई बत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने का ठान लिया है तो बिल्कुल सही किया है. क्योकि सोचते रहने से कुछ नहीं होता है. 

“करने से होता है इसलिए पहले करना ही चाहिए”

वैसे जब बात आती है Rui ki batti banane का बिजनेस शुरू करने की तो आपको इसमे डेली बहुत सारा रुई बनाना होगा और आप अकेले बहुत ज्यादा रुई बत्ती नहीं बना पाएंगे. ऐसे में आपको Rui ki batti banane wali Machine खरीदना पड़ेगा. 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप Rui ki batti banane wali Machine कहाँ से , कैसे , और किस दाम में खरीद सकते है. दोस्तों , जानकारी बहुत ही खास होने वाला है इसलिए आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहे. 

रुईबत्ती बनाने के लिए जरूरी चीजें 

इसके आपको इन चीजों की जरूरत होगी- 

  1. मशीन 
  2. कच्चा माल 
  3. पैककिंग का समान. 

मशीन 

रुईबत्ती मशीन कितने तरह की होती है?

दोस्तों, रुई बत्ती बनाने का मशीन दो तरह का आता है-

1. गोल रुईबत्ती बनाने का मशीन 
2. और Lambi batti banane ki Machine

Rui ki batti banane wali machine price |Cotton Batti banane ki Machine Price

रुई बत्ती बनाने की मशीन आपको 15,000 Rs. से लेकर 30,000 Rs तक में मिल जाएगी. 

Rui batti banane ki automatic Machine

Rui batti banane ki automatic Machine आपको 5,000 Rs. से लेकर 15,000 Rs. के बीच पड़ेगी. 

दोस्तों इस मशीन को चलाने के लिए बिजली बिल भी कम आएगा. आप अपने घर की बिजली यह मशीन चला सकते हैं. 

रुई बत्ती बनाने की मशीन कहां मिलती है

दोस्तों रुई बनाने की मशीन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से मिल सकता है.  ऑफलाइन खरीदने के लिए आप अपने एरिया किसी बड़े Market में पता करने और ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं. 

इसके अलावा आप इंडियन B2B  Marketplace Indiamart.com से भी खरीद सकते हैं.  हम आपको नीचे एक कंपनी का नंबर दे रहे हैं आप इनसे भी बात कर सकते हैं- 

  • Contact Number- 98988425399 
  • Website- sigmatechengineering.in  

मशीन को कैसे चलाए? 

आप इस मशीन को बैठकर आसानी से चला सकते हैं. इस मशीन में रुईबत्ती बनाने का आधा काम आप करते हैं और आधा मशीन करता है. 

रुई बत्ती मशीन की सर्विंग कैसे कराए? 

दोस्तों , रुईबत्ती मशीन बहुत सिंपल होता है. इसे आप खुद से मैनेज कर सकते हैं.  जब आप इसका यूज करेगे तो खुद ही आपको समझ में आ जाएगा कि क्या करना है और कैसे करना है? 

रुई बत्ती बनाने के लिए कितना जगह होना चाहिए? 

आपको बता दें, रुईबत्ती मशीन छोटा-सा ही होता है. आप इसे अपने घर के किसी कोने में रखसकते हैंऔर वहां से रुई बत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. 

इस मशीन से हम कितनी रुईबत्ती बना सकते हैं? 

आप इस मशीन से जितना भी रुई बत्ती बनाना चाहे उतना बना सकते हैं. इसका कोई लिमिट नहीं है.  आप जितना ज्यादा काम करेगे , आपको उतना ज्यादा रुईबत्ती बनता जाएगा.

कच्चा माल 

रुई का 1 किलो का  बड़ा-सा गुच्छा आपको 100 Rs. से लेकर 500 Rs. तक में मिल जाएगा. 

पैकिंग मशीन 

रुई बनाने के बाद आपको इसे पैकेट में पैक करना होगा. पैक करने के लिए भी आपको मशीन की जरूरत होगी. पैकिंग मशीन आपको 2,000 Rs. से लेकर 6,000 Rs तक में मिल जाएगा. 

कहाँ बेचे माल 

आप अपना माल मंदिरों के आसपास की दुकानों और उन किराना शॉप पर बेच सकते हैं जहां ज्यादार लोग रुई बत्ती खरीदते हैं. अगर आप चाहते हैं कि एक साथ आपका पूरा माल बिक जाए तो आप अपने एरिया के व्होलसेलर से बात कीजिए. वो एक साथ पूरा माल ले जाएगे. लेकिन उन्हें भी कुछ प्रोफिट कमाने के लिए आपको माल सस्ते दाम में देना पड़ेग. 

रुई बत्ती बिजनेस में कमाई 

अगर आप दिन में 1 किलोग्राम रुई बत्ती बनाते हैं तो आपको इस पर 200 से 500 रुपए का खर्चा आएगा.  बाजार में आप 1 KG रुई बत्ती को 500 से 1,000 रुपए में बेच सकते हैं. इस तरह आपको 300-500 रुपए की कमाई हो जाएगी. 

कहाँ पर यूज होता है रुईबत्ती 

दोस्तों रुई बत्ती सुबह-शाम हमेशा मंदिरों में , मस्जिद में और पूजा-पाठ के कामो में यूज होता है. इसके साथ ही शादी या  किसी धार्मिक उत्सव में भी इसका खूब इस्तेमाल होता है. 

रुई बत्ती का बिजनेस करने के लिए क्या लाइसेंस होना चाहिए. 

इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है. दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे. धन्यवाद. ……. अगर आप इस बिजनेस के बारे में और भी जानना चाहते है यह वीडियो आपके काम की है –

Leave a Comment