Textile के अंतर्गत आने वाला साड़ी बिजेनस, हमारे यहां के सबसे बड़े बिजेनस में से एक है।
और मेड इन इंडिया मूवमेंट के चलते यह बिजनेस तेजी से आगे बढ़ा रहा है।
अगर आपको फैशन के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है और घर से ही इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज इंटरनेट के दौरे में साड़ी के बिजनेस को घर से शुरू करना कोई कठिन काम नहीं है।
आप आसानी से अपने घर से साड़ी का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
फिर भी अगर आपको घर से साड़ी का बिजनेस शुरू करना कठिन लग रहा है तो आपके इस काम को आसान बनाने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम बताएँगे कि How to start a small saree business at home In Hindi यानी घर से साड़ी का बिजनेस कैसे शरू करें और साथ ही आप जान पायेंगे कि कपड़ा कैसे बेचा जाता है ।
तो इस टॉपिक पर पूरी जानकारी पाने के लिए लास्ट तक बने रहें।
घर से साड़ी का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to start a small saree business at home In Hindi
- पहले पता कीजिए कि आपके शहर या अपने एरिया में में किस तरह के साड़ियों का चलन है और कौन-सी साड़ी ज्यादा ट्रेंड में रहती है।
- मर्केट रिसर्च करके जाने की कितने लोग ऑलरेडी अपने घर से साड़ी का बिजनेस कर रहे हैं यानी इस बिजनेस में कौन-कौन आपके कंपटीटर हो सकते हैं।
- Market में अपना पहचान बनाने के लिए आप औरों से क्या अलग करेगे।
- घर से साड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान बनाए जिसमे बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट का बंदोस्त करने से लेकर इसे ग्रो करके सफल बनाने तक पूरा ब्यौरा लिखा हो।
जब आप इतनी सारी चीजें कर लेते हैं तो घर से साड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अब जो मेन-मेन चीजें करना है। उसके बारे में डिटेल से बताया जा रहा है।
बिजेनस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस | Business Registration and License
सभी कानूनी संस्थाओं और लोकल अथॉरिटी से परमिशन ले लें। जैसे कि वैट/जीएसटी, पैन, बैंक खाता खुलवाना आदि। …
फिर Sole Proprietor , पार्टनरशिप या कंपनी लिमिटेड के रूप में अपने साड़ी बिजनेस को रजिस्टर करवाए।
आप किस रुप में अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करायेगे आपके जरूरत के ऊपर निर्भर करेगा। इसलिए आपको जो भी सही लगे
उस Type का बिजनेस रजिस्ट्रेशन करा ले।
साड़ियों का स्टॉक खरीदे | Buy stock of sarees
साड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए अब आपको थोक भाव पर साड़ी खरीदना होगा।
लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि धोखाधड़ी करने वाले होलसेलर से दूर रहें। और किसी से भी साड़ी खरीदने से पहले अपने तरफ से रिसर्च कर ले।
साड़ियों का स्टॉक खरीदने के लिए अगर आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा कि कहां से खरीदे , किससे खरीदना सही रहेगा।
तो हम आपको टेक्सटाइल हब ऑफ़ इंडिया कहे जाने वाले सूरत में Ajmera Fashion के यहां से साड़ियां खरीदने की सलाह देते हैं
Ajmera Fashion से संपर्क करने के लिए जरूरी जानकारियां आगे दी जा रही है-
Call or Whatsapp: +919998874010, +919726853210
Direct on Whatsapp: https://api.whatsapp.com/send?phone=919998874010&text=Hi
Address: Ajmera Fashion Private Limited. , D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002
Email: ajmerafashion@gmail.com
Youtube Link – https://www.youtube.com/c/AjmeraFashionSyntheticSareeManufacturer/videos
Website Link: https://ajmerafashion.com/
साड़ियों का स्टॉक खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें-
- शुरू में आप महंगी साड़ियों का स्टॉक न रखें क्योकि आप अभी इस बिजनेस में नए-नए है और इन महंगी साड़ियों को बेचने के लिए आपका कोई कस्टमर बेस भी नहीं है।
- कोशिश करें कि आप अपने बिजनेस के लिए जिन साड़ियों का स्टॉक खरीद रहे हैं वे लेटेस्ट डिज़ाइन की हो।
- साथ में आपको साड़ियों का स्टॉक लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके एरिया में ज्यादातर महिलाए किस तरह की साड़ियां पसदं करती है।
- इसके लिए आप अलग-अलग शॉप में जाकर जान सकते हैं कि उनके यहां कस्टमर किस साड़ी की डिमांड करते हैं। फिर आप उसी तरह के साड़ियों का स्टॉक अपने शॉप में रख सकते है। इस तरह आप अनावश्यक साड़ी खरीदने से बच जाएगे।
बिजनेस शुरू करने के बाद आपको मार्केट से अपडेटेड रहना होगा कि किस तरह के साड़ियों का ट्रेंड चल रहा है। ताकी आप अपने कस्टमर को नए साड़ियों का कलेक्शन दिखा सके।
घर से साड़ी का ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए साड़ी कैसे बेचे | How to sell sari to start sari business from home
अगर आप बिना कोई दुकान खोले ही घर से साड़ी का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप या तो अपने घर के आस-पड़ोस, अपनी सोसाइटी और फ़्रेंड सर्कल में घर-घर जाकर साड़ियां बेचना शुरू कर सकते हैं.
या फिर अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर बेच सकते हैं.
आपको यकीन नहीं होगा , आज ऐसे कई लोग हैं जो अपने आस-पड़ोस और फ्रेंड सर्कल में घर से साड़ी बेचने का बिजनेस शुरू करके शोरूम तक पहुंच गए हैं.
लेकिन अगर आप साड़ी बिजनेस को ऑनलाइन लाकर घर से इस काम को करना चाहते हैं तो यह भी सिंपल है.
इन 2 तरीको के जरिए आप अपने साड़ी को ऑनलाइन बेच सकते हैं-
- खुद की वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करके साड़ी बेचना
- Amazon , Flipkart और Meesho जैसे जाने-माने प्लेटफॉर्म पर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करके साड़ी बेचना।
दोनों तरीको से अपने-अपने फायदे और नुकसान है।
फायदे
- अगर आप खुद की ऑनलाइन वेबसाइट तैयार करके साड़ी का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको Market में अपना पहचान बनाने और कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए डिलीवरी सिस्टम बनाने जैसे चीजों में ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।
- लेकिन एक बार सफलता मिल जाने के बाद यहां पर सब कुछ आपका होगा। लोग आपके ऑनलाइन बिजनेस को एक ब्रांड के रूप में जानने लगेंगे । फिर आप अपने बिजनेस को लोकल एरिया से पूरा देश में फैला सकेंगे । इसी तरह और भी बहुत कुछ कर सकेंगे।
अगर आप खुद से साड़ी का ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
नुकसान
- लेकिन वही अगर आप एमाज़ॉन , फ्लिपकार्ट या मीशो जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए अपना साड़ी बेचेंगे तो हर सेल पर ये कंपनी आपसे कुछ कमीशन लेगी।
- आपको इनके बनाए रूल के मुताबिक काम करना होगा।
- यहां पर खुद के बिजनेस की पहचान कम और कंपनी का नाम ज्यादा होगा।
लेकिन इस तरीके से आप कम लागत में बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योकि Amazon , Flipkart जैसे कंपनी का खुद का डिलीवरी सिस्टम , कस्टमर सपोर्ट सिस्टम, मार्केटिंग सिस्टम आदि काम करता है और ये कंपनी इतनी सफल हो चुकी है कि हर दिन लाखो लोग यहां से शॉपिंग करते हैं ।
अगर आप यहाँ अपना साड़ी बेचेंगे तो हर दिन कोई न कोई आर्डर आपको मिलता रहेगा और आपका बिजनेस पहले दिन से चलने लग जाएगा।
अगर आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट और मीशो में से किसी भी कंपनी का सेलर बनकर घर से ऑनलाइन साड़ी बेचना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए इन पोस्ट को पढ़े-
इस तरह आप अपने जरूरत के अनुसार ऊपर बताए गए दोनों तरीको में से किसी भी तरीके से घर में रहकर साड़ी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
अक्सर लोग इस तरह के क्वेश्चन पूछते हैं|Often people ask this kind of question
Q- साड़ी बिजनेस के लिए कितना पैसा चाहिए?
Ans- साड़ी का बिज़नेस कई तरह से किया जाता है जैसे कि साड़ी का होलसेल बिजनेस, ऑनलाइन बिजनेस, शोरूम खोलकर आदि । साड़ी बिजनेसव के लिए आपको कितना पैसे चाहिए यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप इनमे से किस तरह का बिजनेस करना पसंद करेगे।
बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करने में आमतौर पर 5-7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट आता है।
Q- अपना खुद का साड़ी व्यवसाय कैसे शुरू करें?
Ans- इन तरीको से आप खुद का साड़ी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं-
ऑनलाइन साड़ी का बिजनेस
साड़ी का व्होलसेल बिजनेस
साड़ी का रीटेल बिजनेस
Q- साड़ी की दुकान का नाम क्या रखें?
Ans- साड़ी की दुकान का नाम रखते समय इन बातों का ध्यान रखें-
आपके दुकान का नाम सरल हो ताकि लोग एक-दूसरे से आसानी से बता सके।
आपके दुकान का नाम कुछ ऐसा हो जिसे पर आपके दुकान का आकर प्रकार झलके।
और जानिए – रेडीमेड कपड़ों के दुकान का क्या नाम रखें
Q- सबसे सस्ती साड़ी कहां मिलती है
Ans- गुजरात के सूरत में सबसे सस्ती साड़ी मिलती है।
Q- आजकल कौन सी साड़ी ज्यादा चल रही है?
Ans- आजकल सीक्विन साड़ी ज्यादा चल रही है।
Q-2022 में अब कौन सी साड़ी ट्रेंड कर रही है?
Ans- 2022 में अब Organza साड़ी साड़ी ट्रेंड कर रही है।
Q- साड़ियों के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
Ans- दक्षिण भारत, बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात साड़ियों के लिए प्रसिद्ध राज्य है।
घर से साड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?[निष्कर्ष]| How to start a small saree business at home [Conclusion]
दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे आप अपने घर से साड़ी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
हमने आपको 2 तरीको के बारे में बताया है और ये बताया है कि किसमे कितना फायदा-नुकसान है।
आप अपने जरूरत और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से किसी तरीके से साड़ी का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि हर बार की तरह यह पोस्ट भी आपको काफी पसंद आया होगा और इससे आपको अपना नया बिजनेस शुरू करने से जुडी जरूरी जानकारी मिल गई होगी।
तो अब हमे दीजिए इजाजत।
मिलेंगे किसी नए पोस्ट में,नई जानकारी के साथ। तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ.
धन्यवाद।
Insta video kaise bnaye apne saree and suit ke business k lye