🏠 Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam [लेडीज के लिए]

जय हिंद दोस्तों , Earningmitra ब्लॉग में आपका स्वागत है. 

आज हम आपको जिस टॉपिक पर जानकारी देने वाले वो खासकर महिलाओ के लिए है.

आजकल ऐसे कई काम जिन्हें महिलाए अपने घर बैठे करके पैसे कमा सकती हैं जैसे कि घर बैठे पैकिंग का काम , साबुन पैकिंग का काम आदि.

उन्ही कामो में से आज हम Ghar Baithe Stone lagane ka kam के बारे में जानकारी देने वाले है. 

तो पूरी जानकरी के लिए बने रहिए लास्ट तक…………………..

क्या है ये स्टोन लगाने का काम 

ये एक ऐसा काम होता जिसे घर में बैठके कोई भी महिला कर सकती है. इस काम में कुछ स्टोन को साड़ी के सही जगह पर डिजाइनिंग के लिए लगाना होता है. कई जगह पर Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam को Diamond लगाने का काम भी कहते हैं. 

जब साड़ी या शूट में स्टोन लगा दिया जाता है इसमें एक नया लुक देखने को मिलता है. इस डिज़ाइन को देखकर हर कस्टमर का मन उस साड़ी या शूट को खरीद लेने का करता है. 

ये किस तरह का काम होता है?

स्टोन वर्क के काम में अलग-अलग साइज और डिज़ाइन के स्टोन को साड़ी और शूट में लगाया जाता है. 

किसी भी साड़ी या शूट में स्टोन लगाने के लिए ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है. 

स्टोन लगाने के हर व्यापारी की डिमांड अलग-अलग होती है , क्योकि कोई व्यापारी कम स्टोन लगवाता है, तो कोई ज्यादा.  

स्टोन वर्क का काम करके हर महिलाए कितने रुपए कमाए जा सकते हैं? 

अगर कोई भी महिला Ghar Baithe Stone Lagane ka Kam करती है तो इससे वे आराम से महीने के 5,000 से 6,000 रुपए कमा सकती है.

घर बैठे स्टोन लगाने का काम कैसे मिल सकता है?

अगर आप Internet में ( stone work at home in contact number ) इस सवाल का जवाब सर्च करेगे तो आपको कहीं भी इसका सही आन्सर नहीं मिलेगा. क्योकि ये काम उन्ही को मिल सकता है जिनके आसपास के लोग इस काम जुड़े हुए है.

अगर आप घर बैठे स्टोन लगाने का ढूंढ रही है तो आपके तरह और भी कई लोग है जो इसी काम की तलाश में है. यानी घर बैठे स्टोन लगाने का देने वाले लोग कम है लेकिन इस काम को करने वाले लोगो की भीड़ लगी है.

क्योकि आपने कई यूट्यूब वीडियो में लोगो के कमेंट देखे होंगे कि मुझे ये काम दिला दीजिए प्लीज , I Am Interested In This Work Can You Give Me This Job और भी न जाने ऐसे कितने Comment है.

ऐसे में काम ढूंढने से अच्छा है, खुद काम देने वाला बन जाइए.

अगर आप व्होलसेल साड़ी मार्केट में निकलेंगे तो बिना स्टोन लगाई हुई एक साड़ी आपको 45 रुपए के आसपास मिल जाएगी.

आप व्होलसेल साड़ी मार्केट एक-दो बंडल साड़ी उठा लाइए. फिर दो-चार लोगो को अपने साथ मिलाकर इसमें स्टोन लगाना शुरू करे दीजिए. इसे वैल्यू एडिशन का काम कहते है.

अब स्टोन लगाने के बाद आपके एक साड़ी की कीमत चार से पांच गुना हो जाएगी. (यानी 200-300 रुपए के आस-पास)

इन साड़ियों को आप लोकल मार्केट में किसी दुकानदार को कुछ प्रतिशत कमीशन देकर बेचवा सकते हैं. या थोक रेट में भी बेच सकते हैं.

इस तरह आपको घर बैठे स्टोन लगाने का काम ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप अपने आसपास के दूसरे महिलाओ को यह काम दे सकती है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने खुद का बिजेनस शुरू कर लिया है.

लेकिन अगर आप इस काम को Internet पर ढूढेंगी तो ढूढती ही रह जाएगी और आपको कहीं भी सही जानकरी हाँथ नहीं लगेगी.

तो हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी बात समझ में आई गई होगी. अगर समझ में आ गई है तो अब हमारा काम यहां पर पूरा होता है.

धन्यवाद……………………


39 thoughts on “🏠 Ghar Baithe Stone Lagane Ka Kam [लेडीज के लिए]”

    • Farheen जी हम आपको सिर्फ रास्ता दिखा सकते हैं कि आप घर बैठे स्टोन लगाने का काम कैसे शुरू कर सकते हैं . बाकी इस रास्ते पर चलना आपको खुद से चलना होगा। और हाँ हम कोई जॉब प्रोवाइडर नहीं है.

      Reply
  1. सर जी मेरा नाम ताहिर खां मध्य प्रदेश जिला शाजापुर तहसील कालापीपाल ग्राम पंचायत राघोखेड़ी पोस्ट खारदौन काला में भी घर पर बैठा करना चाहते हो आप बताइए कहां कम मिलता है 9893992628

    Reply

Leave a Comment