दोस्तों अगर आप कपड़ों का बिजनेस शुरू की सोच रहे हैं लेकिन इससे पहले कभी भी कपड़ों का बिजनेस नहीं किया है और न ही आपको इस बिजनेस का कोई अनुभव है तो ऐसे में सवाल आना स्वाभाविक है कि कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए , कहीं किसी गलत डिसीजन की वजह से कोई बड़ा नुकसान न हो जाए।
दोस्तों चाहे आप कपड़े के बिजनेस में नए हो या पुराने। आपको इसका अनुभव हो या नहीं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अब आप Earningmitra के वेबसाइट में आ चुके हैं, जहां कोई भी बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी जाती है।
दरअसल , इस पोस्ट में हम आपको न सिर्फ यह बताएंगे की आप kapde ka business kaise kare बल्कि यह भी बताएंगे कि कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा , इस बिजनेस से कितना फायदा होगा और भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं ?
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से खुद का कपड़ा बिजनेस शुरू कर सकरे हैं और इसमे सफलता पा सकते हैं। तो चलिए आर्टिकल को शुरु करते हैं और स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start a Clothing Business)
पहले जानिए ‘कपड़ों के बिजनेस का मार्केट स्कोप’…….
statista website के मुताबिक साल 2023 के अंत तक में इंडिया में कपड़ों का मार्केट साइज 101.40 बिलियन डॉलर हो गया है. साल 2023-2028 तक यह मार्केट 3.85% CAGR सालाना के हिसाब से आगे बढ़ने की उम्मीद है। आज इंडिया कपड़ों के मामले में पूरी दुनिया भर में छठे नंबर का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर देश है।
इंडियन मार्केट में कपड़ों के बिजनेस के ग्रो करने का कारण यह भी है कि पॉपुलेशन यहां हर साल बढ़ती जा रही है और मिडिल क्लास लोगों की आय डबल हो रही है। इसलिए इन लोगों के फैशन और रहन-सहन में भी बदलाव आ रहा है और फाइनली कपड़ों की मांग बढ़ रही है।
kapde ka business kaise kare in hindi
- स्टेप-1 डिसाइड कीजिए किस तरह के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं।
- स्टेप-2 कपड़ों के बिजनेस के लिए तगड़ा बिजनेस प्लान बनाइए
- स्टेप-3 कपड़ों के बिजनेस के लिए लोकेशन सेलेक्ट कीजिए
- स्टेप-4 पूंजी का बंदोबस्त कीजिए।
- स्टेप-5 कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए माल आर्डर कीजिए।
- स्टेप-6 कपड़ा के बिजनेस को करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बनवाइए।
- स्टेप-7 इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए Marketing Strategy बनाइए।
आइए अब हम आपको हर स्टेप के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आप कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं-
स्टेप-1 डिसाइड कीजिए किस तरह के कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं?
जब बात आती है kapde ka business kaise karen तो कपड़ों की वैराइटी को लेकर हमारे दिमाग में बहुत सारे ख्याल आते हैं। जैसे कि- महिलाओं के लिए कपड़ा, पुरुष के लिए कपड़ा, छोटे बच्चों के कपड़े का बिजनेस और यंग एज के युवा-युवतियों के लिए पहने जाने वाला फैशनेबल कपड़ा यानी कि हर उम्र दराज के लोग अपनी अपनी पसंद के हिसाब से फैशनेबल कपड़े पहनते हैं।
तो कपड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको डिसाइड करना होगा कि आप किस कैटेगरी में जाना चाहते हैं। क्योंकि आप सभी तरह के कस्टमर को खुश रह नहीं रख सकते हैं इसलिए आपको शुरुआत में किसी एक टाइप के कस्टमर को ही चुनना होगा।
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से कैटेगरी के लोगों के लिए कपड़ा बिजनेस शुरु करना चाहिए तो आप मार्केट का एक चक्कर लगा आइए। आपको काफी कुछ आईडिया मिल जाएगा कि मार्केट में किस चीज या किस टाइप के कपड़ों की ज्यादा डिमांड है और किस टाइप के शॉप की जरूरत है।
स्टेप-2 कपड़ों के बिजनेस के लिए तगड़ा बिजनेस प्लान बनाइए
कोई भी चीज शुरू करने के लिए प्रॉपर प्लानिंग बनाना बहुत जरूरी होता है। चाहे वह कपड़ा का ही बिजनेस क्यों ना हो?
अगर अपने कपड़े बिजनेस को सफलतापूर्वक शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने बिजनेस प्लान में उन लक्ष्यों को लिखिए जो आप इस बिजनेस से पाना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए – आपका गोल कुछ ऐसा हो सकता है कि आप अगले 10 साल में इसी तरह के 5 और शॉप शुरू करना चाहे या फिर अपने इस बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर इसे और बड़ा करने का लक्ष्य रख सकते हैं।
इसी तरह आप अपने बिजनेस प्लान में इन चीजों का ब्यौरा शामिल कर सकते हैं-
- बिजनेस की मार्केटिंग & एडवरटाइजिंग
- बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
- कपड़ो का बिजनेस में कितने स्टाफ की जरूरत हो सकती है?
जब आप अच्छा बिजनेस प्लान बना लेंगे तो इससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आगे आपको क्या करना है और कैसे करना है?
स्टेप-3 कपड़ों के बिजनेस के लिए लोकेशन सेलेक्ट कीजिए
आपकी कपड़ों की दुकान का लोकेशन किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां से ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना-जाना बना रहता है. अगर आप ऐसा करेगे तो इससे आपकी शॉप लोगों को दिख जाएगी और जब कपड़ा खरीदने की जरूरत होगी तो उनके दिमाग में आपके शॉप का ख्याल भी आयेगा.
उदाहरण के लिए– शॉप खोलने हेतु आप किसी शॉपिंग मॉल के आस-आपस कोई दुकान किराए पर ले सकते हैं क्योंकि यहां पर काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसलिए यह जगह आपके कपडों के बिजनेस के लिए फायदेमंद हो सकता है। कपड़ों के शॉप के अलावा आपके पास से एक गोडाउन भी होना चाहिए जहां आप अपने माल का स्टॉक रख सके।
अगर आपको किसी शोरुम के आसपास से ऐसी कोई जगह नहीं मिल रही है जहां आप अपने कपड़े का शॉप खोल सके तो आप कोई दूसरा जगह ढूंढ सकते हैं। बस वही लोगों की नजर में आना चाहिए।
स्टेप-4 पूंजी का बंदोबस्त कीजिए
अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार की हेल्प ले सकते हैं या उनके साथ मिलकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको किसी रिश्तेदार से पैसे मांगने में हिचकिचाहट हो रही हैं तो बैंक से लोन लेना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
स्टेप-5 कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए माल आर्डर कीजिए।
दोस्तों माल ऑर्डर करने के लिए आपको किसी ऐसे होलसेलर से संपर्क करना होगा जो आपको कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के कपड़े मुहैया करा सके. गूगल में क्लॉथ होलसेलर नियर मी सर्च करने पर आपको अपने जिला के नजदीकी कपड़ा व्होलसेलर की जानकारी मिल जायेगी. आप इन व्होलसेलर से बातचीत करके कपड़ों का ऑर्डर ले सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो उन लोगों से बात कर सकते हैं जो सालों से इस बिजनेस को कर रहे हैं कि वह अपना माल कहां से मंगाते हैं?
स्टेप-6 कपड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो इसके लिए एक खास तरह के बिजनेस डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी लेकिन आगे चलकर आप अपने बिजनेस को फैलाने चाहेंगे और बड़े लेवल पर कपड़ों का बिजनेस करेगे तो इसके लिए आपको कुछ आवआपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। तो कौन-कौन से हैं वह डॉक्यूमेंट, उनके नाम जान लीजिए –
- GST रजिस्ट्रेशन
- ट्रेड लाइसेंस
- Business नाम रजिस्ट्रेशन
स्टेप-7 Marketing Strategy बनाइए।
दोस्तों किसी भी बिजनेस के सफलता के पीछे मार्केटिंग स्ट्रेटजी का बहुत बड़ा हाथ होता है. इसलिए अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको ऐसा प्लान बनाना चाहिए जिससे लोगों का ध्यान आपके शॉप की तरफ को आकर्षित हो और लोग आपकी शॉप से कपड़े खरीदना चाहे।
एक अच्छे मार्केटिंग प्लान में इतना दम होता है कि वह अपने competitor को भी मात देकर उसके कस्टमर को कन्वेंस करके अपना कस्टमर बना सकता है। आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी कैसी होगी? यह पूरी तरह से आपके बिजनेस प्लान के ऊपर डिपेंड करेगा।
उदाहरण के लिए – अगर आप 40 साल से ऊपर के पुरूषों को कोई गारमेंट बेचना चाहते हैं तो आपको अपने एरिया के लोकल मैग्निज में मैग्निज पढ़ने वाले इस ग्रुप के लोगों को टारगेट करके एडवरटाइजिंग करना होगा। अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का यूज करते हैं तो इससे भी आप अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचे सकते हैं।
कपड़ों का बिजनेस शुरू करने जाने वाला इन्वेस्टमेंट
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाला इन्वेस्टमेंट कई चीजों पर डिपेंड करता है। जैसे कि आप बड़े लेवल पर कर रहे हैं या फिर छोटे लेवल पर। खुद का शॉप बनवा कर रहे हैं या फिर किराए पर लेकर।
अगर आपको इस बिजनेस को छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो आप इसे 25 से 30 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं। वहीं पर बड़े लेवल पर जाना चाहेंगे तो इसमें आपको 5 से 6 लाख रुपए तक का investment करना पड़ सकता है। वैसे यह इन्वेस्टमेंट माल खरीदने बस का है।
इसमें शॉप बनवाने या इसके किराए का खर्चा और इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ स्टाफ के सैलरी तो खर्चा भी जोड़ लीजिएगा।
कपड़ों के बिजनेस से मिलने वाला प्रॉफिट
दोस्तों कपड़ों के बिजनेस की खुसूरती है है कि इनका MRP फिक्स नहीं रहता है, इसलिए लोग अपने मन मर्जी के दाम पर बेचते हैं। यही वजह है कि इस बिजनेस में बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है .
अगर लोग मार्केट में ₹100 का कपड़ा लेकर आते हैं तो उसे आम लोगों को ₹200 से ₹250 तक में बेचते हैं यानी कि इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
अगर आप अपने बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं तो शुरू में आप कम दाम पर ही माल बेचे। अगर आप ऐसा करते हैं तो लोगो को लगेगा की आप औरों से कम दाम में कपड़ा देते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके दुकान में आना चाहेंगे और आपके दुकान के पहचान बनने लगेगी। जब अच्छे खासे कस्टमर बन जाए तो धीरे-धीरे करके आप अपना रेट बढ़ा सकते हैं।
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए (How to Start a Clothing Business)
इन 7 स्टेप में शुरू करें कपड़े का बिजनेस-
स्टेप-1 मार्केट रिसर्च करें
शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप मार्केट रिसर्च करें मार्केट रिसर्च करने पर आपको इस बिजनेस के में आपके प्रोडक्ट के डिमांड कंपटीशन और लेटेस्ट ट्रेंड क्या है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
स्टेप-2 सुनिश्चित करें किस तरह के लोगो का कपड़ा बेचेंगे
मार्केट रिसर्च करने के बाद अब आपको देखना होगा कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते हैं. आजकल मार्केट में कैजुअल कपड़े ,फॉर्मल कपड़े से लेकर और कई तरह के कपड़े बिकते हैं. अगर आप किसी एक तरह के कपड़े को बेचना चाहते हैं तो आपको एक खास उम्र के लोगों का कपड़ा बचना होगा.
स्टेप-3 बिजनेस प्लान बनाना है जरूरी
कपड़ों का बिजनेस शुरू करने से पहले अगर आप एक अच्छी तरह सोंची समझी बिजनेस प्लान तैयार करते हैं तो इससे आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. आप बढ़िया से मार्केटिंग स्ट्रेटजी बना पाएंगे और अपने सभी जरूरी जानकारी को लिखित रूप में रख सकते हैं.
स्टेप-4 अपने बिजनेस को रजिस्टर करें
दोस्तों अगर आपको बड़े लेवल पर कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस को एक अच्छा सा नाम दें और उस नाम से बिजनेस को रजिस्टर करें . ताकि बाद में बिजनेस नाम डुप्लीकेट होने पर आपको किसी भी तरह के कानूनी समस्याओं का सामना न करना पड़े.
स्टेप-5 माल का आर्डर करें
कपड़ों के बिजनेस में सबसे जरूरी चीज है कपड़ों की क्वालिटी और उसका प्राइस. इस बिजनेस में सफलता पाने और मोटा मुनाफा कमाने के लिए आपको किसी ऐसे भरोसेमंद सप्लायर से ही माल ऑर्डर करना होगा जो अच्छी क्वालिटी के है कपड़े सस्ते से सस्ते दाम में दे सके. अगर आपको सबसे कम कीमत में कपड़े खरीदेंगे तो आगे चलकर कहीं ना कहीं आपको इससे अच्छा मार्जन मिलेगा.
स्टेप-6 दुकान की व्यवस्था करें
दोस्तों कपड़ों के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तय करना होगा कि आप यह बिजनेस ऑनलाइन करना चाहते हैं या ऑफलाइन. अगर आप ऑनलाइन में तरीके से यह बिजनेस करना चाहते हैं तो दुकान खोलने की झंझट नहीं होगी. वहीं अगर आप ऑफलाइन तरीके से कपड़ों का धंधा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दुकान किराया पर लेना होगा या फिर आप खुद का दुकान बनवा सकते हैं. चाहे जो भी करें इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका दुकान बहुत आकर्षक दिखना चाहिए.
स्टेप-7 अपना बिजनेस का प्रचार-प्रसार करें
दोस्तों बहुत सारे लोग सिर्फ कपड़े ही नहीं खरीदते बल्कि ब्रांड खरीदते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करके दुकान के नाम को इतना पॉपुलर बनाएं कि जब भी लोगों का मन कपड़ा खरीदने की हो , तो वह आपके दुकान पर ही आए.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इन आसान स्टेप को फॉलो करके अपना खुद का कपड़े की दुकान शुरू कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आई होगी.
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए (How to Start a Clothing Business)
इन 7 स्टेप में शुरू करें कपड़े का बिजनेस-
स्टेप-1 मार्केट रिसर्च करें
शुरू करने से पहले जरूरी है कि आप मार्केट रिसर्च करें मार्केट रिसर्च करने पर आपको इस बिजनेस के में आपके प्रोडक्ट के डिमांड कंपटीशन और लेटेस्ट ट्रेंड क्या है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
स्टेप-2 सुनिश्चित करें किस तरह के लोगो का कपड़ा बेचेंगे
मार्केट रिसर्च करने के बाद अब आपको देखना होगा कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते हैं. आजकल मार्केट में कैजुअल कपड़े ,फॉर्मल कपड़े से लेकर और कई तरह के कपड़े बिकते हैं. अगर आप किसी एक तरह के कपड़े को बेचना चाहते हैं तो आपको एक खास उम्र के लोगों का कपड़ा बचना होगा.
स्टेप-3 बिजनेस प्लान बनाना है जरूरी
कपड़ों का बिजनेस शुरू करने से पहले अगर आप एक अच्छी तरह सोंची समझी बिजनेस प्लान तैयार करते हैं तो इससे आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. आप बढ़िया से मार्केटिंग स्ट्रेटजी बना पाएंगे और अपने सभी जरूरी जानकारी को लिखित रूप में रख सकते हैं.
स्टेप-4 अपने बिजनेस को रजिस्टर करें
दोस्तों अगर आपको बड़े लेवल पर कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस को एक अच्छा सा नाम दें और उस नाम से बिजनेस को रजिस्टर करें . ताकि बाद में बिजनेस नाम डुप्लीकेट होने पर आपको किसी भी तरह के कानूनी समस्याओं का सामना न करना पड़े.
स्टेप-5 माल का आर्डर करें
कपड़ों के बिजनेस में सबसे जरूरी चीज है कपड़ों की क्वालिटी और उसका प्राइस. इस बिजनेस में सफलता पाने और मोटा मुनाफा कमाने के लिए आपको किसी ऐसे भरोसेमंद सप्लायर से ही माल ऑर्डर करना होगा जो अच्छी क्वालिटी के है कपड़े सस्ते से सस्ते दाम में दे सके. अगर आपको सबसे कम कीमत में कपड़े खरीदेंगे तो आगे चलकर कहीं ना कहीं आपको इससे अच्छा मार्जन मिलेगा.
स्टेप-6 दुकान की व्यवस्था करें
दोस्तों कपड़ों के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तय करना होगा कि आप यह बिजनेस ऑनलाइन करना चाहते हैं या ऑफलाइन. अगर आप ऑनलाइन में तरीके से यह बिजनेस करना चाहते हैं तो दुकान खोलने की झंझट नहीं होगी. वहीं अगर आप ऑफलाइन तरीके से कपड़ों का धंधा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दुकान किराया पर लेना होगा या फिर आप खुद का दुकान बनवा सकते हैं. चाहे जो भी करें इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका दुकान बहुत आकर्षक दिखना चाहिए.
स्टेप-7 अपना बिजनेस का प्रचार-प्रसार करें
दोस्तों बहुत सारे लोग सिर्फ कपड़े ही नहीं खरीदते बल्कि ब्रांड खरीदते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करके दुकान के नाम को इतना पॉपुलर बनाएं कि जब भी लोगों का मन कपड़ा खरीदने की हो , तो वह आपके दुकान पर ही आए.
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप इन आसान स्टेप को फॉलो करके अपना खुद का कपड़े की दुकान शुरू कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आई होगी.
कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस
दोस्तों चाहे आप कपड़ों का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस या ट्रेडिंग बिजनेस. आपको ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी एक्ट के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए. अगर आपको इन चीजों के बारे में जानकारी होगी तो आप प्रॉपर तरीके से अपने रिकॉर्ड्स और रिपोर्ट्स को मेंटेन करके रख सकेंगे. साथ में इन चीजों को लेकर आपको कोई भी गुमराह नहीं कर सकेगा.कपड़े की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस में ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी नंबर का नाम आता हैं. आगे विस्तार से जानकारी दी जा रही है-
1. अगर आप अपने राज्य में प्रोपराइटरी फर्म ,पार्टनरशिप फर्म , लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप या लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेड लाइसेंस लेने की जरूरत होगी.
2. अगर आपके बिजनेस की सालाना कमाई 20 लख रुपए से अधिक है तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
फर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने एरिया के है किसी भी का यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट या फिर सेल्स टैक्स कंसलटेंट एजेंट से बात कर सकते हैं वह आपसे कुछ फीस लेंगे और आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवा देंगे.
दोस्तों चाहे आप कपड़ों का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस या ट्रेडिंग बिजनेस. आपको ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी एक्ट के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए. अगर आपको इन चीजों के बारे में जानकारी होगी तो आप प्रॉपर तरीके से अपने रिकॉर्ड्स और रिपोर्ट्स को मेंटेन करके रख सकेंगे. साथ में इन चीजों को लेकर आपको कोई भी गुमराह नहीं कर सकेगा.
कपड़ों का दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा
दोस्तों अगर बात करें कि कपड़ों का दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा तो इसका जवाब आपके दुकान के साइज पर निर्भर करता है. अगर आप बड़े लेवल पर कपड़े का दुकान शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत होगी ( करीबन 5 से लेकर 10 लाख रुपए ).
वहीं अगर आप छोटे स्तर पर कपड़ों का दुकान शुरू करना चाहते हैं तो 25 से 30 हज़ार रुपए के कम लागत में भी इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है.
कपड़े की दुकान चलाने का तरीका
दोस्तों चाहे आप गांव में कपड़े की दुकान कर रहे हो या फिर शहर में. आज के टाइम में और आने वाले फ्यूचर में कपड़े की दुकान चलाने का तरीका एक ही तरीका है कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं . ऑनलाइन तरीके से बिजनेस करने का फायदा यह है कि आप यहां 100 रूपए के माल को 120 में बेचकर 10 रूपए का मुनाफा कमा सकते और बाकी के 10 ऐप वाले को देने होंगे जिनके प्लेटफार्म के जरिए आप ऑनलाइन कपड़ा बेचेंगे. भले ही आपको अभी कम लाभ समझ में आ रहा होगा लेकिन जब रोज आपको 500 से 600 ऑर्डर आने लगेगे तो हर दिन आपको 5000 से 6000 (10×600=6000) का मुनाफा होने लगेगा. जब डेली आपको इतने का प्रोफिट होने लगे तो आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर लें.
ऑनलाइन कपड़े कैसे बेचे
देखिए अगर आप कपड़ों का ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं-
एक तो आप खुद की ऐप , वेबसाइट , फेसबुक ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप आदि बनाएं उनमें लोगों को लाए . अपने प्लेटफार्म तक लोगों को लाने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग की मदद लेनी होगी. है. इसके बाद लोगों के द्वारा आर्डर किए गए प्रोडक्ट को उनके घर तक पहुंचाने के लिए आपको लॉजिस्टिक सर्विस देने वाले कंपनी से बात करना होगा. यह प्रक्रिया शब्दों में थोड़ा आसान लग रहा है लेकिन जब करने की बात आती है तो बहुत ज्यादा माथा-पच्ची होता है.
अब बात करें कपड़ों के ऑनलाइन बिजनेस करने के दूसरे तरीके की तो इसमें आपको अपनी खुद की वेबसाइट या ऐप वगैरह ना बनाकर जानी-मानी कंपनी के साथ सेलर के तौर पर जुड़ना होगा. अमेजॉन,फ्लिकार्ट, मंत्रा , इबे . यह कुछ ऐसे ऐप और वेबसाइट हैं जहां आप सेलर के तौर पर रजिस्टर करके उनके प्लेटफार्म पर आसानी से अपना कपड़ा बेच सकते हैं.
दोस्तों कपड़ा बेचने के लिए ऑनलाइन बिजनेस करने के दोनों ही तरीके अपने-अपने स्थान पर सही हैं. अगर आप कम लागत में ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें और वही अगर खुद के नाम ब्रांड बनाकर कपड़ा का बिजनेस करना चाहते हैं तो फिर वेबसाइट या ऐप बनाए और इसकी मार्केटिंग करें.
रेडीमेड कपड़ों को होलसेल में कहाँ से खरीदें?
दोस्तों कपड़ों में कई तरह की वैरायटी होती है और हर वैरायटी के कपड़े किसी खास होलसेल मार्केट में मिलते हैं. हम आपको अलग-अलग होलसेल मार्केट की लिस्ट दे रहे हैं-
(1)साड़ी,सलवार सूट विशेष रूप से सिंथेटिक के लिए आप सूरत में जा सकते हैं.
(2) साड़ी /सूट प्रिंटेड सूती व ड्रेस मटेरियल के लिए आप अहमदाबाद और मुम्बई जा सकते हैं.
(3) स्वेटर के लिए लुधियाना रेडीमेड कपड़ों को होलसेल में लिए अच्छा मार्केट है.
(4) कॉटन होजरी के लिए आप तिरुपुर /लुधियाना/ मुम्बई /दिल्ली में से किसी जगह भी जा सकते हैं.
(5) डेनिम/ या जीन्स के लिए मुम्बई और दिल्ली अच्छा होलसेल मार्केट है.
(6) सिंथेटिक पैंट या बोटोम वियर के लिए भीलवाड़ा से माल खरीद सकते हैं.
(7) रेडीमेड किड्सवियर के लिए कोलकाता, मुम्बई और दिल्ली अच्छा मार्केट प्लेस है.
(8)शर्टिंग के लिए भिवंडी/ करुर/चेन्नई। जा सकते हैं.
(9) तौलिया के लिए सोलापुर/पानीपत बढ़िया होलसेल मार्केट है.
(10) सॉक्स (जुराबों) के लिए दिल्ली और मुम्बई आदि प्रमुख होलसेल मार्केट हैं।
Q- भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं?
Ans- कहते हैं भारत में सबसे सस्ते कपड़े सूरत में मिलते हैं।
कपड़े की दुकान से कितना फायदा होता है?
दोस्तों कपड़ों के रिटेल बिजनेस यानी कपड़ों की दुकान से कम से कम 50% का मार्जिन रखा जाता है. इसमें से अगर बिजली बिल का खर्च , दुकान को फैंसी दिखाने के लिए सजावट का खर्च तथा अन्य छुपी लागत को निकाल दें तो इसके बाद कपड़ों की दुकान से 20–30% का फायदा होता ही है.
कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करे [निष्कर्ष]
कपड़ा का बिजनेस करना एक फायदेंमंद बिजनेस है क्योकि इंसान की तीन जरूरतों (कपड़ा,रोटी और मकान) में से कपड़े का नाम सबसे पहला आता है। और आज के टाइम पर लोग कपड़ा सिर्फ तन ढकने के लिए नहीं बल्कि फैशन के लिए भी पहनते है।
यह एक तरह से 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है।और इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आप जान चुके हैं कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करे।
तो अब Earningmitra टीम को दीजिए इजाजत , मिलेंगे किसी नए पोस्ट में नई जानकारी के साथ तब तक के लिए बने रहिए Earningmitra के साथ।
धन्यवाद।