Pratilipi Se Paise Kaise Kamaye [अभी जानिए]

क्या आप प्रतिलिपि ऐप को यूज करते हैं। इससे कविता कहानिया पढ़ते रहते हैं?  लेकिन क्या आपने कभी ये भी सोचा है कि इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं? 

अगर हां , तो कैसे ? 

तो आज के इस पोस्ट में Earningmitra आपको यही बताएगा कि आप कि  How Can Earn Money From Pratilipi App  यानि कि Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं? 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले प्रतिलिपि ऐप का Wikipedia जानते हैं कि- 

pratilipi kya hoti hai ?

वैसे प्रतिलिपि शब्द संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है You Become What You Read” यानी आप वही बनते है जो आप पढ़ते हैं।  यह एक इंडियन ऑनलाइन सेल्फ -पब्लिशिंग और ऑडियो बुक पोर्टल है। 

इस ऐप को साल 2014 में रंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन ने मिलकर लॉन्च किया था। जब यह ऐप शुरू हुआ था तो इसमे केवल हिंदी और गुजराती 2 ही भाषा थी लेकिन अब  उर्दू , इंग्लिश  ,बंगाली , मराठी , मलयालम , तमिल , कन्नड़ ,तेलुगु ,पंजाबी और ओड़िया को मिलाकर 12 भाषाए हो गई है। 

प्रतिलिपि अपने यूजर को स्टोरी ,कविता , निबंध और आर्टिकल से जुड़े कंटेंट पब्लिश करने का परमिशन देती है।  इसके साथ ही यह अपने यूजर को कंटेंट रेटिंग , लेखक को फॉलो या सब्सक्राइब काने का भी ऑप्शन देती है। 

अगर अवार्ड की बात की जाए तो प्रतिलिपि को Eureka Award for Best Business Idea by IIT Bombay और StartUp Launchpad Award for best startup से नवाजा जा चुका है।

पोर्टल का नाम प्रतिलिपि
फाउंडर रंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन 
फॉउंडेडसाल 2014 
हेडक्वार्टर बैंगलोर , कर्नाटक , भारत 
SubsideriesPratilipi Comics , Pratilipi FM
वेबसाइट Pratilipi.com
यूजर 2,00,00,000

तो तो रही प्रतिलिपि ऐप के बारे में कुछ बेसिक-सी जानकारी। अब बारी आती है यह जानने की कि-

Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye?

प्रतिलिपि ऐप अपने यूजर को 2 तरीको से पैसे कमाने का ऑप्शन देती है. इस ऐप से पैसे कमाने के तरीके ये हैं-

  • प्रतिलिपि ऐप के यूजर से Support के लिए Request करके.
  • और प्रतिलिपि सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिए  

अगर आपका कंटनेट Interesting होगा जिसे पढ़ने में मजा आए तो Reader आपके Content को पसंद करेंगे और आपको Sticker देंगे।  प्रतिलिपि ऐप में एक स्टीकर (Coin) की कीमत 50 पैसे होती है।

रीडर आपको जितने ज्यादा स्टीकर (Coin) देंगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।  प्रतिलिपि ऐप इस कॉइन में से 42 रुपए को आपके  Pratilipi account. में Add कर देगी।  

Pratilipi app का Superfan प्लान क्या है?

अभी कुछ समय पहले ही Pratilipi App ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसे Superfan plan कहते है। इससे कोई भी यूजर अपने पसंदीदा लेखक के Episodes, Poems, Articles,  और Stories को पढ़ने के लिए उन्हें Subscribe कर सकता है। इस subscription के लिए 25 रुपए मंथली फीस रखी गई है।  क्या यह Subscription program प्रतिलिपि ऐप के सभी Writer के लिए है ? जी नहीं , यह  Subscription program प्रतिलिपि ऐप के सभी Writer के लिए नहीं है।    क्योकि इस Program के लिए कुछ Condition बनाई गई है।

  • जो लोग इन Conditon को पूरा कर लेंगे तो वे ही प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमा सकते हैं .
  • लेखक के पास कम से कम 200 फॉलोवर होने चाहिए। 
  • लेखक ने पिछले 30 दिनों में कम से कम 5 Contnet पब्लिश किया हो। 

Superfan program से कितना कमाई किया जा सकता है ?

अगर आपके 200 फॉलोवर हो जाते हैं तो इसके बाद हर  सब्सक्रिप्शन के लिए आपसे प्रतिलिपि ऐप को महीने के 25 रुपए मिलेंगे जिसमे से आपको 42% दिया जाएगा।   यानी कि जितने ज्यादा आपके सुपर फैन या सब्सक्राइबर होने हर महीना आपको उतना ही कमाई होगा।

प्रतिलिपि ऐप से पैसे कैसे निकालें ?  

Pratilipi app ऑटोमेटिकली आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगी. फिर आप अपने बैंक से निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रतिलिपि ऐप के ” My Earnings ” सेक्शन में आपको अपना बैंक अकाउंट डालना होगा।   “My Earnings”  सेक्शन आपको तभी दिखाई देगी जब आपके 1 रुपए का स्टीकर यानी 2 कॉइन कमा लिया होगा। 

अगर आपके “My Earnings” section में 50 रुपए से ज्यादा की कीमत का कॉइन है तो आप अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं। अगर मोटा-मोटा कहा जाए तो आप प्रतिलिपि ऐप से तभी पैसे कमा सकते है ,जब रीडर को आपका Content अच्छा लगेगा , उसे पढ़ने में मजा आएगा।  तो आपको अपने Content Quality को बेहतर से बेहतरीन बनाना सीखिए और फिर देखिए प्रतिलिपि ऐप से आपकी कमाई कैसे नहीं होती है. 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

pratilipi meaning in hindi

प्रतिलिपि शब्द संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है ,आप वही बनते है जो आप पढ़ते हैं। 

pratilipi kya hoti hai

यह एक ऑनलाइन सेल्फ -पब्लिशिंग और ऑडियो बुक पोर्टल है।  इस ऐप को साल 2014 में रंजीत प्रताप , प्रशांत गुप्ता, सहृदयी मोदी और संकरनारायन देवरंजन ने मिलकर लॉन्च किया था। जब यह ऐप शुरू हुआ था तो इसमे केवल हिंदी और गुजराती 2 ही भाषा थी लेकिन अब  उर्दू , इंग्लिश  ,बंगाली , मराठी , मलयालम , तमिल , कन्नड़ ,तेलुगु ,पंजाबी और ओड़िया को मिलाकर 12 भाषाए हो गई है। 


pratilipi app se paise kaise kamaye

प्रतिलिपि ऐप अपने यूजर को 2 तरीको से पैसे कमाने का ऑप्शन देती है. इस ऐप से पैसे कमाने के तरीके ये हैं-
1. प्रतिलिपि ऐप के यूजर से Support के लिए Request करके.
2. प्रतिलिपि सुपरफैन/सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिए  
अगर आपका कंटनेट Interesting होगा जिसे पढ़ने में मजा आए तो Reader आपके Content को पसंद करेंगे और आपको Sticker देंगे।  प्रतिलिपि ऐप में एक स्टीकर (Coin) की कीमत 50 पैसे होती है।
रीडर आपको जितने ज्यादा स्टीकर (Coin) देंगे आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।  प्रतिलिपि ऐप इस कॉइन में से 42% रुपए को आपके  Pratilipi account. में Add कर देगी।  

wikipedia se paise kaise kamaye

विकिपीडिया एक मुफ्त ज्ञान कोर्स है इससे आप सीधे तौर पर पैसे नहीं कमा सकते हैं. लेकिन लोगो का कहना है कि एफिलिएट मार्केटिंग , रेफर एंड अर्न करके इससे पैसे कमाए जा सकते हैं.

Happy Earning !

Leave a Comment