पान मसाला एजेंसी कैसे ले | गुटखा एजेंसी चाहिए अभी जानिए 4 तरीके

आज के Time पे पान मसाला हर उम्र के लोग खाते हैं। क्योकि बड़े तो बड़े 18 साल के लड़के भी पान मसाला खाने मे पीछे नहीं और अपनी पसंद के हिसाब से कोई विमल पान मसाला खाता है , तो कोई कमला पसंद खाता है तो वहीं कोई राजश्री जैसे पान मसाला का दीवाना है

तो क्यों न पान मसाला के बिजनेस मे हाथ आजमाया जाए? यानि की पान मसाला के Business को शुरू किया जाए?लेकिन कैसे ? तो आज के इस Post मे Earningmitra आपको यही बताएगा कि पान मसाला की एजेंसी कैसे ले?

तो चलिए शुरू करते हैं और Step By Step जानते हैं पूरा Process क्या है? 

पान मसाला एजेंसी कैसे ले (Step-By-Step) पूरी जानकारी

स्टेप-1 आप किस Brand का पान मसाला लेना चाहते हैं? 

आज Market मे कई तरह के पान मसाला आते हैं। और हर ब्रांड के पान मसाला का अपना एक Customer Base है। 

हो सकता है की आपके Area मे जिस पान मसाला की डिमांड ज्यादा हो उसी पान मसाला को दूसरे Area मे पूछते भी न हो। 

इसलिए सबसे पहले आपको डिसाइड करना होगा कि आप किस पान मसाला की Agency लेना चाहते हैं – 

  • राजश्री पान मसाला 
  • कमला पसंद 
  • या विमल पान मसाला
  • या रजनी गंधा 
  • या फिर मुनीम जी। 

स्टेप-2 Location Select कीजिए। 

जब आप यह Fix कर ले कि आप किस Company के पान मसाला की एजेंसी लेना चाहते हैं तो अब बारी आती है- Location चुनने की आप कहाँ अपनी Agency खोलेगे? 

ध्यान रखिए कि आपका Agency लोगो के पहुँच मे होना चाहिए? या जहां से लोगो का आना जाना बना रहता हो। 

इसके लिए आप बाजार के आसपास को कोई Location Select कर सकते हैं। 

स्टेप-3 Invesmtent का बंदोबस्त कीजिए। 

अब आपने दो चीजें कर ली हैं कि किस Company का पान मसाला लेना है और किस Location पर Agency खोलनी है। 

तो Agecny लेने के लिए और Selected जगह पर Agency खोलने के लिए आपको Investment का बंदोबस्त करना होगा । क्योकि-

Office बनवाने और Godown बनवाने के लिए आपको जमीन की जरूरत होगी। 

अगर खुद की जमीन है तो अच्छी बात है , नहीं तो आपको कुछ साल के लिए जमीन Lease पर लेना पड़ेगा या फिर खरीदना पड़ेगा। 

इसके बाद आपको इस जमीन पर एक बढ़िया-सा  Office और माल रखने  के लिए Godown भी बनवाना पड़ेगा।

कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी? 

देखिए जमीन आप अपने हिसाब ले सकते हैं। अगर बड़े लेवल पर बिजनेस करना है तो ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी। और अगर शुरू मे छोटे लेवेल पर काम करना चाहते हैं तो कम जगह की जरूरत पड़ेगी। 

कितना Investment आएगा? 

इस Business को शुरू करने के लिए आपको कई चीजों मे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 

जैसे कि-

जमीन खरीदना। 

  • Office और Godown बनवाना। 
  • और Security Money के तौर पर Company मे पैसे जमा करना। जो लगभग 1-5 लाख रूपए तक के आसपास हो सकता है। 

वैसे हर Company के तरफ से लिया जाने वाला यह Fees अलग-अलग होता है। 

जो इस बात पर Depend करता है कि Company का पान मसाला कितना Branded है। 

Total Investment– अगर जमीन खर्च , Office- Godown बनवाने और Security Money के खर्च को जोड़ा जाए तो यह 6-7 लाख रूपए के आस-पास बैठ सकता है। 

Note- Total Invesment 6-7 लाख रूपए एक अनुमानित राशि है। यह कम भी हो सकता है और ज्यादा भी। 

स्टेप-4 Documents बनवाइए

पान मसाला एजेंसी कैसे ले? के लिए आपको कुछ important Documents की जरूरत भी पड़ेगी। जैसे कि-

  • Identity Proof Documents – आधार कार्ड , पैन कार्ड , या ड्राइविंग लाइसेन्स।
  • Address Proof Documensts मे – राशन कार्ड , बिजली बिल या पानी का बिल।
  • Bank Account Detail
  • Trade License
  • GST Number
  • NOC Agreements (अगर जमीन किराये पर ली है तो)

स्टेप-5 पान मसाला एजेंसी लेने के लिए Apply करें।

जब आप चारो स्टेप को Complete कर ले यानि की किस Company का पान मसाला लेना है ? कहाँ पर एजेंसी लेना है और Investment , Documents वगैरा चेक कर लेने के बाद अब बारी आती है Apply करने की।

तो पान मसाला एजेसी कैसे ले? के लिए Apply करने के कई तरीके हैं। जैसे कि-

  • तरीका नं.-1  Company के Official website मे जाकर Apply करना ।
  • तरीका नं.-2 Company के Toll Free Number पर Call करके बात करना।
  • तरीका नं.-3 Company को Email करके , पान मसाला एजेंसी कैसे ले? के लिए Apply करना।
  • तरीका नं.-4 लोकल चीफ से Contact करना।

अगर आप Company के Toll Free Number पर Call करना चाहते हैं तो Google से उस Company का Number निकाल सकते हैं। और Email Address भी इसी तरह पता कर सकते हैं।

पान मसाला एजेंसी कैसे ले? की आगे की जानकारी Company आपको देगी।

धन्यवाद…….

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

क्र.Product / Service Name Company Name
1.Delivery agency मे-1. Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
2.दूध Agency मे –1. Mother Dairy Agency
3.कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
4.नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
5.और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
6.Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी

Agency का Business करने के लिए आप इनमे से किसी भी Company की Agency ले सकते हैं।

48 thoughts on “पान मसाला एजेंसी कैसे ले | गुटखा एजेंसी चाहिए अभी जानिए 4 तरीके”

  1. तानसेन पान मसाला की डीलरशिप लेने हेतु लोकेशन कुचामन सिटी तहसील कुचामन सिटी जिला नागौर राजस्थान

    Reply
  2. sir mujhe snk pan masala ki agency lene hai sir pls mere help kre eska process kya hai

    Reply
  3. मुझे मध्य प्रदेश दमोह जिले में राजश्री पान मसाला की डीलरशिप चाहिए है कोई कांटेक्ट नंबर दे

    Reply
  4. मुझे सिग्नेचर पान मसाला की एजेन्सी लेनी है कृपया यूपी का cndf नम्बर देने की करें

    Reply

Leave a Comment