क्या आपने कभी बिजनेस शुरू करने के बारे मे सोचा है , नहीं न ? और हम सोच भी कैसे सकते हैं क्योकि हमे तो बचपन से यही सिखाया गया है कि
“खेलोगे कूदोगे तो होओगे खराब , पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब “ यानि कि Business करने की तो दूर की बात , खेलने कूदने तक को लोग मना करते हैं। वैसे ये सब तो बचपन की बाते हैं , लेकिन आज आप बड़े हो चुके हैं। अपना Decision खुद से ले सकते हैं कि आपको Business करना चाहिए या नहीं। और अगर करना चाहिए , तो क्यों ?
अगर आप भी इसी मूड मे हैं तो चलिए आज जान ही लेते हैं कि Why To Do Business In Hindi यानि कि हमे बिजनेस क्यों करना चाहिए? , व्यापार क्यों करना चाहिए? तो चलिए शुरू करते हैं और ऐसे 21+ Reason के बारे मे बात करते हैं जिनसे पता चल जाए कि आपको-
बिजनेस क्यों करना चाहिए? (Why To Do Business)
1) सोचने की आजादी
अगर आप कोई मजदूरी या नौकरी करते हैं तो आपका Boss ही आपका सब कुछ होता है। क्योकि- अगर Boss ने कहा- हाँ , तो आपको भी कहाँ पड़ेगा – हाँ। अगर Boss ने कहा- नहीं और आपने कह दिया- हाँ। तो Boss कहेगा – चल बेटा अब यहाँ से तू जा।
लेकिन खुद के बिजनेस मे आप खुद के Boss होते है, कोई और आपका Boss नहीं होता है। तो आप चाहे वो करिए। क्योकि आपके ऊपर कोई दबाब नहीं है।
2) समय की आजादी
Business मे अगर आप एक बार Successful हो जाते हैं , तो फिर कहना ही क्या? जब चाहे फैमिली के साथ घूमिए? कभी आगरा का ताजमहन देखने चले जाइए तो काफी जम्मू-कश्मीर का नाजरा देखने चले जाइए। क्योकि अब आपके पास Time ही Time है घूमने का।
3) रूपए-पैसों की आजादी
रूपए-पैसों की आजादी यानि Unlimited कमाई। जो लोग Business करते हैं न , उन्हे पैसों की बिलकुल भी Tension नहीं होती है। यानि छोटी-बड़ी जरूरतों के अपना मन नहीं मारना पड़ता है। क्योकि उनका Business उन्हे अंधाधुंध पैसे कमा कर दे रहा होता है।
लेकिन मजदूरी या जॉब करने वाले लोगो के साथ ऐसी बात नहीं है। उन्हे तो हर चीज के पाई-पाई का हिसाब रखना होता है। इस महीने राशन नहीं है , ये नहीं है , वो नहीं। तो इस महीने बिजली का बिल देना , पानी का बिल देना है। और बस इन्ही चीजों मे हर महीने की सैलरी निकल जाती है। ज़िंदगी का कुछ मजा ही नहीं मिल पाता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ भी कहीं ऐसा न हो तो आप समझ चुके होंगे कि आपको बिजनेस क्यों करना चाहिए।
4) कहीं से और कभी भी काम कर सकते हैं
अगर आप Business करते हैं और इसमे एक बार Success हो जाते हैं तो फिर आप इस काम को कहीं से भी कर सकते हैं। अगर मन किया तो ,काम किया नहीं आराम किया। लेकिन आपको कोई ऐसा काम पता जिसमे Success पाने के बाद, इस तरह की Life जी सके। नहीं न।
तो अगर आप इस तरह की Life जीना चाहते तो यह Life आपको Business दिला सकती है।
5) हर कहीं सफल हो जाता है Businessman
एक Businessman अपने Business Life से इतना कुछ सीख लेता है कि अगर वो बाकी चीजों मे अपना हाथ डाले तो उसमे भी उसको Success मिल ही जाती है।
अगर आप भी कुछ ऐसा ही काबिलियत अपने भीतर लाना चाहते हैं तो Business करने से आपके अंदर ऐसी बहुत-सी खूबी आ जाएगी।
6) अपनी Brand बना सकते हैं आप
अगर आप चाहते हैं कि Market मे कुछ ऐसा चले , कुछ ऐसा Sell हो। जिसे लोग आपके नाम से जानते हो , तो आप Business मे आकार यह कारनामा दिखा सकते हैं। आज लोग मुकेश अंबानी को क्यों जानते हैं? इसीलिए न कि उनका एक Brand है- Jio
7) क्रीएटिविटि
अगर आप एक Creative इंसान हैं , और आपको Problem का Solution देना अच्छा लगता है तो Business आप ही के लिए है। क्योकि कोई भी Business Problem और Solution के दो पहियों पर चलता है। आपने अभी जो Smartphone रखा है , वह भी किसी न किसी Problem का ही एक Solution है। और यही वजह है कि Market मे Mobile Shop का Business चल रहा है।
8) सर उठाकर शान से जीना
Business करने वाला बंदा हमेशा शान से जीता है , और लोग-बाग उसे Respect भी करते हैं।
9) अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं आप
हर इंसान के अपने कुछ सपने होते है , आपके भी कुछ न कुछ सपने होगे जिनके लिए आप जी रहे हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि इन सपनों को आप कैसे और कहाँ से पूरा करेगे? नहीं न ? अगर आप Business मे आते हैं तो आपके वो सभी सपने पूरे हो सकते हैं जिसे आपने बरसों से संजोया हुआ है।
10) काम मे लचिलापन
Business एक ऐसी चीज हैं जिसे आप जब चाहे ,जितना चाहे काम कर सकते हैं।
यहाँ आपको कोई Order देने वाला नहीं है कि-
- कितने बजे उठाना है?
- कब खाना खाना है?
- और कब काम मे आना है?
मन किया तो आए और मन नहीं किया तो किसी दिन नहीं आए। क्योकि आपकी Team आपके Business को संभाल लेगी।
11) खुद से सेट कर सकते हैं अपना Target
जी हाँ, Business आप अपने Goal को खुद से और अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं कि-
- किस महीने कितने लाख का बिजनेस करना है?
- और कैसे करना है?
यानि कि Business मे आपकी Salary आप खुद ही तय करते हैं। शायद ही दूसरे किसी चीज मे ऐसा होता हो।
12) खुद के Rule बना सकते हैं
अगर आप Business शुरू करते हैं तो इसमे आपके अपने कायदे कानून होगे-
- क्या करना है?
- कैसे करना है?
सब आप Decide करेगे।
13) नए लोगो से पहचान
जब आप Business मे आएगे तो आपका पहचान कई Businessman से होगा। हो सकता है इनमे से कईयों को आप पहले से जानते भी हों।
14) आपकी अपनी Team होगी
कहते हैं कि एक एक पेन को तो कोई भी थोड़ देता है लेकिन 9 पेन और आज जाए तो अब इन्हे एक साथ कोई थोड़ सकता है क्या? और यह Team वाली Power, Business मे भी लागू होती है।
अगर आप Business करते हैं तो आपकी भी अपनी एक Team होगी। जो आपके Business को Grow करने मे Help करेगी। अगर आप Successful होते है तो आपके इस Business से आपकी Team भी Successful हो जाएगी।
15) रोजगार पैदा कर सकते हैं आप
Business की यही बात मुझे सबसे अच्छी लगती है। अगर आप Business मे आते हैं तो आपके जरिए न जाने कितने लोगो की रोजी-रोटी चलेगी।
16) आप लोगो की Help कर सकते हैं
अगर आप कोई ऐसा Product बनाते हैं ,जिसे Market की जरूरत हो। तो इससे न केवल आपका भला होगा बल्कि दूसरों की भी बहुत Help हो जाएगी। सोचिए जिसने पहली बार Fan बनाया होगा उसने न जाने कितने पीढ़ियों की Help की है।
17) खुद पर काम करने का मौका मिलेगा आपको
Business मे नई-नई Risk उठानी पड़ती है। और इन खतरों से मोल लेने के लिए आपको खुद को तैयार करना होगा यानि खुद पर काम करना होगा और अपने आपको निखारना होगा। तो Business आपको और आपकी काबिलियत को निखार सकता है।
18) चर्चा होगी आपकी
जी हाँ , Businessman की चर्चाएँ तो अक्सर होती है रहती है। और यही वजह है कि Amzon के मालिक Jeff Bezos को लोग दुनिया भर मे जानते है। लेकिन क्यों ? क्योकि उन्होने Business किया था और कर रहे हैं और वो ये बात अच्छी तरह से जानते थे कि – हमे बिजनेस क्यों करना चाहिए?
अगर आप भी कोई ऐसा Business शुरू करते हैं जो Market मे धूम-मचा दे तो सीधी-सी बात है कि आपकी भी चर्चा हर कहीं होगी। लेकिन जॉब या नौकरी मे आपके आस-पड़ोस तक के ही लोग आपको जानेगे। अगर आप दुनिया भर मे Famous होना चाहते है तो आपको भी कुछ बड़ा करना होगा। और वो Business से हो सकता है।
19) अपने काम को बढ़ा सकते हैं आप
Businesss मे आप अपने नए-नए Business idea से अपने व्यापार को दूर-दूर तक फैला सकते हैं। Market मे कुछ नया ला सकते हैं। लेकिन मजदूरी या जॉब मे आप अपने नौकरी को नहीं फैला सकते हैं। अगर आप ऐसा करने की कोशिश भी करते हैं तो आप खुद ही नौकरी मे Fail हो जाएगे। नौकरी मे आप अकेले हैं , Business मे आपका पूरा Team आपके साथ है।
20) लोगो का Inspiratiion बन हैं सकते हैं आप
आपने अक्सर देखा होगा कि बड़े-बड़े Businessman को लोग अपना Mentor मानते है , न कि बड़े-बड़े Post मे नौकरी करने वालों को । वो इसलिए क्योकि एक Businessman दूसरों की Help कर सकता है। उसे अपने यहाँ नौकरी दे सकता है या उसके Business को Grow करा सकता है।
लेकिन क्या एक नौकरी करने वाला बंदा दूसरों को भी नौकरी दे सकता है? दूसरों की Help कर सकता है? नहीं न? तो अगर आप भी दूसरों की Help करना चाहते हैं तो Business के जरिए ये जरूर हो सकता है। और जब आप Successful हो जाएगे तो लोग-बाग आपको भी अपना Mentor मनने लगेगे।
21) नई-नई Skills सीखेगे आप
किसी नौकरी या जॉब मे आप बस एक ही काम को रोजाना करेगे , कुछ नया सीखने को मिलेगा ही नहीं। लेकिन Business मे Success होने के लिए आप हर दिन कुछ नया सीखेगे।
जैसे कि-
- Business Management Skills
- Teamwork & Leadership Skills
- Customer Service Skills
- Financial Skills
- Strategic Thinking & Planning Skills
- Branding, Marketing, और Networking skills
22) खुद की कहानी बना सकते
लोग उन लोगो को कभी नहीं भूल सकते हैं ,जिन्होने कुछ बड़ा किया है। अगर आप भी कुछ बड़ा करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि शुरू कहाँ से किया जाए तो। Business की दुनिया मे आपका Welcome है।
जब आप Successful हो जाएगे तो फिर लोग तो आपके Success के गाने गाएँगे ही , आपके होने वाले नाती-पोते को भी गर्व होगा कि वे ऐसे लोगो के खानदान से है। तो अब मैं उम्मीद करता है कि अब आपको पता चल गया होगा कि आपको बिज़नेस क्यों करना चाहिए?
कुछ सवाल के उत्तर जो आपके मन में है
आज के दौर में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
आज के समय में अगर कोई बिज़नेस करना हो तो डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड बिज़नेस करना सही रहेगा। क्योंकि आज का समय डिजिटल ज़माने का है।
वैसे यह Post , यह जानकारी आपको कैसा लगा लगा Comment करके जरूर बताइएगा।
आगे आप किस चीज पर जानकारी लेना चाहते हैं तो वो भी लिख भेजिएगा। और हाँ इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share करना नहीं भूलिएगा। ताकि उन्हे भी तो पता चले कि आंखिर बिजनेस क्यों करना चाहिए?
तो प्रकाश केवट मिलेगा आपसे एक नए Post मे , नए जानकारी के लिए साथ।
तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ।