Tiki app se paise kaise kamaye | जाने 10 से 15 हजार कमाने के तरीके

दोस्तों अगर आप टिकी ऐप यूजर है तो आपको यह पता होना बहुत जरूरी है की टिकी ऐप पैसे कैसे देती है , कितने व्यूज पर कितने पैसे देती है , पैसे देने का इसका सिस्टम क्या है और लोग इससे पैसे कैसे कमाते हैं. 

अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको फिक्र करने के बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं की टिक्की ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और कितना रुपए कमाए जा सकता है.  

दोस्तों आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है इसलिए टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी हेतु हमारे साथ है लास्ट तक बन रहे. 

Tiki app se paise kaise kamaye | Tiki App से पैसे कमाने के तरीके- 

दोस्तों वैसे तो टिकी ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग , यूआरएल शार्टनिंग ,रेफर एंड अर्न , खुद का प्रोडक्ट बेचकर ,क्रिएटर को प्रमोट करके और खुद का टिकी ऐप अकाउंट बेचकर आदि आदि .

दोस्तों अगर बात करें कि टिकी ऐप से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज क्या है तो वह है आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स की संख्या का होना चाहिए.

फॉलोवर्स या ऑडियंस के महत्व का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिस तरह एक Youtuber को पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि उसके Channel पर Subscriber होने चाहिए, एक दुकानदार तभी पैसे कमा सकता है जब उसके यहाँ कोई ग्राहक समान खरीदने आए और आज मुकेश अंबानी सिर्फ इसीलिए करोड़ो रूपए कमा रहा है क्योकि उसके पास ढेर सारे Customer हैं 

सोचिए अगर एक Youtuber से उसके Subsciber , दुकानदार से उसके ग्राहक , एक नेता से जनता के वोट और मुकेश अंबानी जैसे Businessman से उनके Customer छीन लिए जाए तो भला इनमे से कौन पैसा कमा पाएगा?

आप कहेगे कि जवाब सीधा-सा है– कोई भी नहीं। 

इसलिए  आगे मै आपको Tiki App से पैसे कमाने के लिए जिन तरीकों के बारे मे बताने वाला हूँ , तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास भी लोग होने चाहिए। इसे आप Customer , Subscirber या Follower जो भी कहिए करीब-करीब एक ही बात है। 

अगर आपके पास लोग होगे तभी कहीं जाकर आप Tiki App से पैसे कमा पाएगे. क्योंकि अच्छे-खासे फॉलोअर्स होने पर टिकी ऐप से पैसे कमाना आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं रह जाएगा. आप आसानी से हर महीने 10,000 से 15,000 की कमाई कर सकेगे. तो फिलहाल हम मानकर चल रहे हैं कि आपके Tiki Account Profile मे अच्छे-खासे Follower है और आप टिकी ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे जानना चाहते हैं।  

आइए अब हम आपको टिकी ऐप से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं. (नीचे दी गई सारणी में टिकी ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीकों की जानकारी दी जा रही है तथा उन तरीकों से होने वाले कमाई के बारे में भी बताया जा रहा है)

ऐप से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
टिकी वीडियो स्टार से पैसे कमाए₹2,000 से ₹4,000
दूसरे क्रिएटर को प्रमोट करके रुपए कमाए₹5,000 से ₹7,000
प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹15,000
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए रुपए कमाए₹3,00,000 से ₹4,00,000 
स्पॉन्सरशिप के जरिए मनी कमाए₹1,00,000 से ₹1,50,000 
रेफर एंड अर्न के द्वारा पैसे कमाए₹25,000 से ₹30,000
URL शार्टनिंग की मदद से रुपए कमाए₹15,000 से ₹20,000
खुद के प्रोडक्ट बेचकर धन कमाए₹1,00,000 से ₹2,00,000 
सेल्स प्रमोशन करके मनी कमाए₹30,000 से ₹40,000
टिकी अकाउंट बेचकर रुपए कमाए₹2,00,000 से ₹5,00,000  (डिपेंड फॉलोअर्स)

टिकी वीडियो स्टार से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप टिकी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस ऐप में दिखने वाले हर वीडियो के दाएं साइड के नीचे कोने में अपने स्टार का बटन जरूर देखा होगा. दरअसल यह कोई नार्मल स्टार बटन नहीं है. यह पैसे कमाने वाला स्टार बटन है. आपके अपलोड किए वीडियो पर जितने ज्यादा स्टार मिलेंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमाई होगी. बता दें कि 500 स्टार की कीमत $1 होता है जो की 82 रुपए के बराबर होता है. 

अगर आप अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा स्टार प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करने होंगे और यूजर्स को स्टार देने के लिए कहना होगा. टिकी ऐप से पैसे कमाने का यह बहुत ही शानदार तरीका है. अगर आप जानना चाहते हैं कि अभी तक आपको टोटल कितने स्टार मिले हैं तो इसके लिए आप टिकी ऐप के वॉलेट सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं.  

अगर आपको वॉलेट में स्टार नहीं दिखाई देता है या फिर आपकी वीडियो पर स्टार नहीं आते हैं तो इसका मतलब है कि आपको स्टार का ऑप्शन नहीं मिला है. इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको इस ऐप के सेटिंग में जाना होगा और व्हाइट ,ग्रे और ब्लू टिक प्राप्त करना होगा. जब आपको इनमें से ग्रे टिक मिल जाएगा तो आपके वीडियो पर स्टार बटन देखना शुरू हो जाएगा और स्टार बटन से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी.

दूसरे क्रिएटर को प्रमोट करके टिकी ऐप से रुपए कमाए

दोस्तों अगर आप टिकी ऐप पर रोजाना काम करते रहे और वीडियो अपलोड करते रहे तो एक दिन ऐसा आएगा कि आपके पास हजारों लाखों फॉलोअर्स होंगे और आप काफी पॉपुलर भी हो जाएंगे. जब एक बार आप टिकी ऐप पर फेमस हो जाते हैं तो फिर आपके पास टिकी ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुलने लगेंगे. उन्हें में से एक रास्ता है अपने जैसे दूसरे क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमाना. 

जब आप पॉपुलर हो जाएंगे तो इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको लोगो से कॉन्टैक्ट नहीं करना पड़ेगा बल्कि लोग खुद आपसे संपर्क करेंगे और अपने टिकी प्रोफाइल का प्रमोशन करने के लिए आपसे कहेंगे.  दोस्तों दूसरे क्रिएटर के प्रोफाइल को प्रमोट करने के बदले में आप उनसे मोटी रकम ले सकते हैं और टिकी ऐप से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

इस तरीके से होने वाले कमाई की बात करें तो यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितने फॉलोवर्स हैं और आप कितने पॉपुलर है. अगर आप एक छोटे-मोटे पॉपुलर क्रिएटर है तो आपकी छोटी-मोटी कमाई होगी लगभग ₹5,000 से ₹7,000 लेकिन वहीं अगर आप टिकी ऐप के बहुत बड़े पॉपुलर क्रिएटर हैं तो आपकी कमाई इसके डबल भी हो सकती है. 

प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमाए

दोस्तों आजकल जमाना ऑनलाइन का है और ज्यादातर चीज ऑनलाइन ही बिकती हैं. इसलिए कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए , उसे बेचने के लिए ऐसे लोगों से संपर्क करती हैं जिसके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं. टिकी ऐप पर काम करते-करते जब आपके बहुत सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो ऐसे कई प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी आपसे संपर्क करेगी और जो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको पैसे मुंह मांगा पैसा देंगी.  

हालांकि कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने पर मिलने वाले पैसे की रकम इस बात पर निर्भर करेगा की आपके फॉलोवर्स की संख्या कितनी है, वह फॉलोअर्स आपके वीडियो पर कितना इंगेज करते हैं यानी कि कमेंट या लाइक वगैरह कितना करते हैं और इसके बाद इस चीज पर भी निर्भर करेगा कि आप किस कैटेगरी की वीडियो बनाते हैं.  

अगर आपकी वीडियो की कैटेगरी कंपनी के प्रोडक्ट से मैच करती है तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि वह कंपनी आपको उतना पैसा जरूर देगी जितना आपकी मांग है क्योंकि कंपनियों को ऐसे क्रिएटर / इनफ्लुएंसर की तलाश होती है जिसके ऑडियंस/फॉलोअर्स की कैटेगरी उनके प्रोडक्ट /बिजनेस से मैच करता हो.  

अगर आपको लगता है कि आपके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो गए हैं और आपको प्रोडक्ट प्रमोशन करके पैसे कमाना है तो आप अपनी ऑडियंस के कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए ऐसे बिजनेस या कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो प्रोडक्ट प्रमोशन करने के लिए आपको हां कर और बदले में भी पैसे दें. 

इन कंपनियों के कॉन्टैक्ट डीटेल्स आपको इनके ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. वैसे आप चाहे तो कंपनी के वेबसाइट में विजिट करके भी आप उन्हें डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं और प्रोडक्ट प्रमोशन करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं. दोस्तों उम्मीद करते हैं Tiki app se paise kaise kamaye की जानकारी आपको पसंद आ रही होगी. अब आगे हम आपको अगले तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप टिकी ऐप से पैसे कमा सकते हैं. 

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए टिकी ऐप से रुपए कमाए

दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बताते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग और कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोशन का कॉन्सेप्ट कुछ मिलता जुलता है. इसे आप इस तरह समझिए की जब आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो इसमें पहले कंपनी आपसे कांटेक्ट करती है और प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के बदले में आप एक अमाउंट तय करती है जिससे आपकी कमाई होती है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में होता यह है कि पहले आप ऑनलाइन रिसर्च करके ऐसी कंपनी को ढूंढते हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जैसे कि अमेजॉन , स्नैपडील और भी ऐसे कई कंपनियां है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलती है. 

इन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करके ज्वाइन करना होता है. अब आप जैसे ही इनके प्रोडक्ट को अपने यूजर या फॉलोवर्स के साथ शेयर करेंगे और वह आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो प्रोडक्ट की सक्सेसफुल डिलीवरी होने के बाद उसके प्राइस का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलेगा. एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई हुई यह राशि आपके एफिलिएट अकाउंट में जमा हो जाती है. कंपनी के द्वारा तय किए हुए मिनिमम विड्रवाल अमाउंट पूरा होने के बाद आप इस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

दोस्तों अगर कम शब्दों में कहा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा ऑनलाइन तरीका है जिसमें आप किसी अच्छे प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसे बेचवाकर पैसे कमाते हैं . अगर आप इसे और सरल भाषा में समझाना चाहते हैं तो एक मोबाइल का एग्जांपल ले सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्त को बताते हैं कि मैंने यह फोन फला दुकान से लिया है. इस फोन की बैटरी बहुत अच्छी चलती है, स्टोरेज और लुक भी अच्छा है आदि आदि तो अब आपका दोस्त वही मोबाइल उसी दुकान से खरीद लेता है. 

इस प्रक्रिया में आपके द्वारा दुकान वाले का प्रोडक्ट तो बिक जाता है लेकिन आपको कुछ भी नहीं मिलता. इसी काम को जब आप ऑनलाइन तरीके से करते हैं यानी कि किसी अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट को अपने दोस्तों के साथ या फिर फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं और वह लोगों प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलता है. 

दोस्तों आज के टाइम पर ऑनलाइन पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है. इस तरीके से एकदम रियल पैसे कमाए जा सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ चुका होगा कि टिकी ऐप से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं.  अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ Best Affiliate Programe Company के नाम बता रहे हैं- 

  • Amazon Affiliate 
  • Flipkart Affiliate 
  • Godday Affiliate 
  • ebay Affiliate 
  • और Shopclues Affiliate 

स्पॉन्सरशिप के जरिए मनी कमाए

दोस्तों यूट्यूब में आज ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं जो ज्यादातर स्पॉन्सर होते हैं. अगर आपको स्पॉन्सर का मीनिंग नहीं पता तो आपको बता देंगे की स्पॉन्सर का मतलब होता है कि किसी भी कंपनी या व्यक्ति के द्वारा इनफ्लुएंसर को पैसे देकर अपने बिजनेस का वीडियो बनवाना और उसे उसी इनफ्लुएंसर या वीडियो क्रिएटर के फॉलोवर्स के साथ शेयर करना. इनफ्लुएंसर के द्वारा इस तरह के वीडियो बनाकर अपने प्लेटफार्म पर शेयर करने से कंपनियों के बिजनेस या उसके प्रोडक्ट की मार्केटिंग हो जाती है जिससे उनका सेल बढ़ता है.

ऐसे में आप चाहे तो कंपनियों के स्पॉन्सरशिप लेकर उनके प्रोडक्ट बिजनेस आदि का वीडियो बना सकते हैं और उनके बिजनेस की मार्केटिंग में हेल्प करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए भी आपको अच्छे खासे पर फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे. अगर आपके पास पहले से ही अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं तो आप ऑनलाइन रिसर्च करके ऐसी कंपनियों की जानकारी ले सकते हैं जिन्हें स्पॉन्सरशिप की जरूरत है.

आजकल बड़े-बड़े यूट्यूबर और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर स्पॉन्सरशिप के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं. इस तरीके से होने वाले कमाई की रकम पूरी तरह से आपके फॉलोअर्स की संख्या पर निर्भर करेगा.  

रेफर एंड अर्न के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों रेफर एंड अर्न ऐप के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है. इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको प्ले स्टोर में ऐसे ऐप ढूंढना होगा जो रेफर करने पर पैसे देती है. वैसे हर ऐप की रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के कुछ शर्तें होती हैं जिसके तहत वह पैसे देती हैं. किसी ऐप में खाली रेफर करने का कमीशन मिल जाता है तो किसी में पेमेंट करने के बाद मिलता है कोई कंपनी ₹500 तक रेफर के पैसे देती है तो कोई ₹50 तक ही देती है. 

इसी तरह कुछ लाइफटाइम रेफर एंड अर्न से पैसे कमा कर देती रहती हैं तो कुछ केवल एक निश्चित टाइम तक ही देती हैं अब आपको ढूंढना होगा कि आप किस तरह से ऐप को प्रमोट करना चाहते हैं. हमारी जानकारी में गूगल पे ऐप, फोन पे ऐप अपस्टॉक ऐप , growww और जीरोधा ऐसे कुछ ऐसे ऐप हैं जो रेफर करने पर सबसे ज्यादा पैसे देती हैं. 

आपके रिफेरल लिंक से जितने ज्यादा फॉलोअर्स एप को डाउनलोड करके साइन अप करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.

URL शार्टनिंग की मदद से रुपए कमाए

दोस्तों यूआरएल शार्टिंग करना लिंक को शेयर करके पैसे कमाने का ही एक तरीका है. जिस तरह आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाने वाले ऐप को प्रमोट करके उसे डाउनलोड या साइन अप करने के बाद पैसे कमाते हैं. इसी तरह यूआरएल शार्टनिंग वेबसाइट में लिंक को शॉर्ट यानी छोटा करने के बाद इसे फॉलोवर्स के साथ शेयर करने पर जो भी लोग इस पर क्लिक करेंगे उन्हें 10 सेकंड का ऐड दिखाई देगा.

बता दें कि यह कोई ऐसा-वैसा विज्ञापन नहीं होता है. एक खास तरह का विज्ञापन होता है जो एडवरटाइजर्स के द्वारा अपने बिजनेस की मार्केटिंग या प्रमोशन के लिए चलाया जाता है. इस विज्ञापन पर अगर कोई व्यक्ति क्लिक करता है या उसे देखता है तो दोनों ही तरीके से उस व्यक्ति को कमाई होती है जिसने यह यूआरएल शॉर्ट किया है यानी इस शॉर्ट यूआरएल को बनाया है. 

दोस्तों  यूआरएल शार्टनर को आप पैसे कमाने का कोई मामूली तरीका ना समझे. यूआरएल शार्टनर के द्वारा भी अच्छी-खासी कमाई होती है. जब भी आप अपने टिकी ऐप के वीडियो में कोई लिंक डालें तो पहले उसे url shortner वेबसाइट में शॉर्ट करें फिर डालें. ऐसा करने पर वह यूआरएल खुलने से पहले लोगों को ऐड दिखेगा और इससे आपकी कमाई होगी.

बताते चलें कि इस तरीके से होने वाली कमाई की राशि इस बात पर निर्भर करेगी की प्रति क्लिक आपको कितने रुपए मिलते हैं और उस पर कितने लोग क्लिक करते हैं. मान लेते हैं आपको प्रति क्लिक ₹1 मिलता है और उस पर 100 लोग क्लिक करते हैं तो इस तरह आपकी कमाई ₹100 होगी. वहीं अगर इसी तरह आपको ₹2 प्रति क्लिक मिलते हैं और 2000 लोग क्लिक करते हैं तो आपकी कमाई ₹4000 हो जाएगी. दोस्तों यह सिर्फ एक उदाहरण है. उम्मीद करते हैं आपको कमाई का तरीका समझ में आ गया होगा.  

खुद के प्रोडक्ट बेचकर धन कमाए

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि आप टिकी ऐप के जरिए आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. अगर अभी तक कुछ ऐसा नहीं सोचा है तो अब सोचना शुरू कर दीजिए क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग हैं जो खुद का प्रोडक्ट बनाते हैं या फिर मार्केट से सस्ते दाम में खरीद कर उसे ऑनलाइन तरीके से बेचकर पैसे कमा रहे हैं. 

अगर आप टिकी ऐप के जरिए अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप उस प्रोडक्ट का वीडियो बना सकते हैं और जरूरतमंद लोगों को खरीदारी के लिए करने के लिए कह सकते हैं. अगर बात करेंगे आप प्रोडक्ट की डिलीवरी कैसे करेंगे तो इसके लिए आप किसी लॉजिस्टिक सर्विस की हेल्प ले सकते हैं. किसी आजकल बहुत सारी लॉजिस्टिक कंपनियां हैं जो प्रोडक्ट शिपिंग सर्विस देती है. तो इस तरह से आप ऑल इंडिया में कहीं पर भी अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

सेल्फ प्रमोशन करके मनी कमाए

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको टिकट से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट प्रमोशन स्पॉन्सरशिप और जैसे बहुत सारे तरीकों की जानकारी दी है. दोस्तों इन्ही तरीकों को आप दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर अप्लाई करके भी पैसे कमा सकते हैं.

मानकर चलते कि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है जिस पर गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिला है तो आप अपनी वेबसाइट पर लोगों को लाकर गूगल के विज्ञापन से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने फॉलोवर्स को कह सकते हैं कि दोस्तों हमने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है अगर आप लोग इसी तरह की वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम हो जाए तो आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. दोस्तों फॉलोअर्स होने के बहुत सारे फायदे होते हैं तो आप इस फायदे का लाभ जरूर उठाएं

दोस्तों आप देख सकते हैं कि टिकी ऐप से पैसे कमाने के इन तरीके को आजमाकर आप अपने लिए अलग-अलग तरह के इनकम सोर्स तैयार कर सकते हैं. भगवान न करे अगर भविष्य में टिकी ऐप पर बैन लग गया या फिर यह ऐप किसी भी समस्या की वजह से अस्तित्व में नहीं रहता तो आगे चलकर आप अपने फॉलोवर्स को दूसरी प्लेटफार्म के जरिए कांटेक्ट यानी उनसे टच में रह सकते हैं.  

टिकी अकाउंट बेचकर रुपए कमाए

क्या आपने कभी अपना टिकी अकाउंट बचने के बारे में सोचा है? दोस्तों अगर आपका टिकी ऐप के अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो यकीन मानिए आप अपने इस अकाउंट को बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. हालांकि Tiki app se paise kaise kamaye का लास्ट तारीख का हमने इसलिए रखा है क्योंकि इसमें आप एक बार ही कमाई कर पाएंगे. जब आपका अकाउंट बिक जाएगा तो फिर इतने ही फॉलोअर्स इकट्ठा करने के लिए आपको दोबारा से मेहनत करना होगा. 

हमारा मानना है कि अगर आपको पैसे की बहुत सख्त जरूरत है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तभी आपको अपने अकाउंट बेचने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि टिकी ऐप अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने में बहुत मेहनत लगता है. इसलिए पैसे कमाने के लिए आपअपने अकाउंट बचने के बारे में सोच समझकर ही निर्णय लें  

Tiki ऐप से पैसे कमाने के दूसरे और भी तरीके-

  • दोस्त , Tiki App में हर रोज Contest चलता रहता है जिसके अंदर आकर्षक ईनाम दिया जाता है। आप इस Contest में Participate करके भी Tiki App से पैसे कमा सकते है।
  • किसी ऐसे App के बारे मे अपने Follower को बता सकते हैं जिसे ज्वाइन करने पर Signup Bonus मिलता है। इस तरह Signup Bonus से भी आपकी कमाई हो सकती है। 

अभी तक आपने जितने भी तरीकों के जरिए Tiki ऐप से पैसे कमाने के बारे मे जाना उन सबसे पैसे कमाने के लिए Follower का होंगा जरूरी है। लेकिन आप भी तो ऐसा सोचते ही होंगे न कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे बिना Follower के पैसे कमाए जा सके।

तो आगे आप यही जाने वाले हैं कि- 

बिना Follower के पैसे कमाने का तरीका क्या है?

तो अगर आप अभी नए-नए और आपके Tiki App Profile मे ठीक-ठाक Follower नहीं है। लेकिन फिर भी आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसका एक ही तरीका है- Refer & Earn

इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके Tiki Profile मे Follower होने चाहिए। आप अपने Friends को Tiki ऐप में Invite करके पैसे कमा सकते है। टिकी ऐप आपको Invite करने के लिए करीब 1000 रुपए तक Pay करता है।

तो दोस्तों यह थी Tiki ऐप से पैसे कमाने के बारे मे कुछ Earning Idea यानि पैसे कमाने के तरीके। उम्मीद करते हैं अब तक जो भी जानकारी दी गई वो आपको पसंद आया होगा. आगे हम कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने वाले जो अक्सर लोग पूछा करते हैं-

FAQ: अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूंछा करते हैं-

tiki app kis desh ka hai

Tiki app सिंगापुर के Company- DOL Technology PTE. का App  है।

Tiki Short Video App का मालिक कौन है?

Ans: Tiki Short Video App के मालिक Alex Zhu और Luyu Yang है।

Tiki ऐप को कब लॉन्च किया गया था?

Tiki ऐप को फरवरी 2021 मे लॉन्च किया गया था। 

Tiki App में कौन-कौन से Language का Option है ?

Tiki App में हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल , तेलगु ,कन्नड़ जैसे Indian Language का Option है।

Tiki ऐप मे अपने Follower कैसे बढ़ाए? 

दोस्तों अगर बात करें कि tiki par followers kaise badhaye तो हम आपको जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं उससे आप न सिर्फ टिकी ऐप के फॉलोअर बढ़ा सकते हैं बल्कि इसकी तरह किसी भी सोशल मीडिया ऐप में अपने फॉलोअर्स से को बढ़ाया जा सकता हैं. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप इन दो-तीन चीजों पर ध्यान दें-
1. Trending Topic पर Short Video बनाना।  
2. High Quality और Engaging Short Video बनाना जिसे देखे रहने का मन करे। 
3. अपने [Tiki ] Profile Account को Pramote करना।

Tikki App में Video कितने Time तक का बनता है ?

Ans: Tikki App में Video 1 सेकंड से 60 सेकंड तक का बनता है।

tiki par kitne followers par paise milte hain

दोस्तों टिकी ऐप पर फॉलोवर्स के कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं. चाहे आपके पास 1000 फॉलोअर हो या फिर एक लाख फॉलोअर. अब ये अलग बात है कि अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर हैं तो आपके द्वारा अपलोड किया हुआ ज्यादा विडियो ज्यादा तक पहुंचेगा और ज्यादा व्यूज आयेगे. ऐसे में संभावना अधिक है कि उनमें से बहुत सारे लोग आपके वीडियो को स्टार दें. अगर आपके पास ज्यादा स्टार होंगे तो इन स्टार से आपकी कमाई होगी टिकी ऐप में 500 स्टार के लिए $1 दिया जाता है जो की है 70 से 80 रुपए के बीच होता है. अगर आपके पास ज्यादा स्टार होंगे तो टिकी ऐप के लीडर बोर्ड में आपकी रैंक अच्छी होगी जिससे आपको रैंक बोनस के साथ स्टार बोनस भी मिलेगा.

tiki app par views kaise badhaye

टिकी ऐप पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप इन टिप्स को आजमाएं
1. सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के और इंगेजिंग कंटेंट बनाएं जो कि आपका टारगेटेड ऑडियंस को पसंद आए
2. अपने टिकी ऐप के वीडियो में ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल करें जो आपके कंटेंट से मिलता-जुलता हो
3. टिकी ऐप  में आप अपने टॉपिक पर काम करने वाले दूसरे क्रिएटर से कोलैबोरेट करें
4. अपने टिकी ऐप के वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
5. टिकी ऐप में आपके जो भी फॉलोअर हैं उनको वीडियो में कमेंट्स ,शेयर करने के लिए कहें . इससे फॉलोअर्स का आपके साथ लगाव बढ़ेगा और वह आपके अगले वीडियो को भी देखेंगे. 

टिक्की पर लाइक कैसे बढ़ाए?

दोस्तों टिकी ऐप पर लाइक बढ़ाने के लिए इन टिप्स को आजमाए-
टिप-1 रेगुलर वीडियो अपलोड करें
टिप-2 अपने कंटेंट की क्वालिटी पर खास ध्यान दें
टिप-3 अपनी वीडियो में पॉपुलर सॉन्ग का इस्तेमाल करें
टिप-4 ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें
टिप-5 अपने वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
टिप-6 वीडियो पर लाइक बढ़ाने वाले वेबसाइट का इस्तेमाल करें

टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए ? [निष्कर्ष]

अगर आपके पास अच्छे-खासे Follower Base हैं तो आपके लिए Tiki आप से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योकि आपने जिन तरीकों के बारे मे जाना है। उसके अलावा और भी ढेर सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप Tiki ऐप से पैसे कमा सकते हैं। 

फिलहाल आप इन्ही तरीकों पर काम कीजिए। 

और हाँ , अगर आपके पास Follwer Base नहीं है तो पहले Follower बढ़ाइए। क्योकि Your Network Is Your Networth अगर आपने अपना Network [Follower] बढ़ा लिया तो Tiki ऐप से कमाई करने से आपको कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख , आपकी मदद कर पाया होगा। कुछ नया जानने मे और कुछ नया आजमाने मे। इसीलिए अगर आपको हमारा यह कोशिश पसंद आया है , तो Rating देकर Share जरूर करे।

क्योकि ज़्यादातर लोग तो Tiki ऐप को सिर्फ Time-Pass की ही चीज , समझते हैं।  ताकि बाकी लोगो को भी पता चल सके कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं ।  

और अगर आप पहली बार इस Blog पर आए हैं और ऐसी ही Earning से Related जानकारी चाहते हैं तो Blog के Push Notification को Press जरूर करें। 

फिलहाल Prakash को दीजिए इजाजत। मिलते हैं एक नए Post मे , नई जानकारी के साथ। तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ। 

धन्यवाद। 

2 thoughts on “Tiki app se paise kaise kamaye | जाने 10 से 15 हजार कमाने के तरीके”

    • खान साहब , अगर आप टिकी ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां अपना टिकी ऐप का आई डी शेयर करने से काम नहीं चलेगा .
      अपने कंटेंट को बेहतर बनाइए. खुद-ब-खुद आपके फॉलोवर बढ़ जाएगे फिर कमाई तो होनी ही है.

      Reply

Leave a Comment