अगरबत्ती बिजनेस की पूरी जानकारी – मुनाफा, खर्च, कच्चा माल, मशीन

दोस्तों अगरबत्ती एक ऐसा चीज है जिसकी खुश्बू से मन चहक उठता है और आसपस का वातावरण महक उठता है. इसीलिए नए दुकान खोंलने  से लेकर किसी बड़े संस्था का उद्घाटन करने तक किसी भी अच्छे काम की शुरुआत करने से पहले अगरबत्ती अनिवार्य रूप से जलाया जाता है. 

वैसे तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है लेकिन नवरात्रि, कृष्ण जन्मष्टिमी जैसे मौकों पर अगरबत्ती की डिमांड में जबरजस्त इजाफा होता है. इस समय पर दुकानदार से लेकर , व्होलसेलर और मैन्युफैक्चरर सभी लोग मोटी कमाई करते हैं. 

अगर आप अभी तक सोच रहे थे कि अगरबत्ती का इस्तेमाल सिर्फ भारत के लोग ही करते हैं तो आपको बता दें कि श्री लंका और बर्मा जैसे देशों में भी अगरबत्ती का खूब डिमांड है.  मोटा-मोटा कहें तो हर धर्म-सम्प्रदाय के लोग अगरबत्ती का उपयोग करते हैं. यानी कि अगरबत्ती का मार्केट स्कोप बहुत अच्छा है. 

अगर आप कम लागत में साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं , तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा है.  

इसलिए आज के इस आर्टिकल (Agarbatti Banane Ka Business Kaise Shuru Kare) में हम आपको बताएगे कि- 

  1. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस: एक झलक में.
  2. अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए location कैसा होना चाहिए?
  3. अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए किन कच्चा माल की जरूरत होगी और कहाँ से ले सकते हैं? 
  4. अगरबत्ती बनाने के Business के लिए कौन-कौन से मशीन की जरूरत पड़ेगी?
  5. अगरबत्ती को हाथ से बनाने की क्या प्रक्रिया है?  
  6. अगरबत्तियों की पैकिंग कैसे करे?
  7. अगरबत्ती बेचने का क्या तरीका है?
  8. अगरबत्ती बनाने के Business के लिए कौन-सा License होना चाहिए.  
  9. अगरबत्ती बनने का Business शुरू करने के लिए Loan कैसे ले? 

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस: एक झलक

इन्वेस्टमेंट 80,000 से 1.5 लाख रूपये  
प्रोडक्शन 3000 kg हर महिना या 100 kg रोजाना 
मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 1 लाख रूपये या 33 रूपये प्रति किलोग्राम 
टर्नओवर 3000 x 100 रूपये प्रति किलोग्राम = 3 लाख रूपये हर महिना 
ग्रॉस प्रॉफिट 2 लाख रूपये हर महिना 

वैसे विदेशों मे अगरबत्ती का काफी Demand होता है। इसलिए Export करने के लिए भी यह काफी अच्छा Business है। और इस Business को शुरू करने आपको किसी खास तकनीक की भी जरूरत नहीं है। 

आप इस Business को छोटे-मोटे मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए भी शुरू कर सकते हैं। 

इस Business मे आप 20 kg Product की क्षमता वाले मशीन से हर 100 kg अगरबत्ती के Production पर आप 500 रूपये कमा सकते हैं। 

लेकिन हाँ , इस कमाई मे से आपको शुरू-शुरू मे 12% तक की GST देनी पड़ सकती है , जिसमे आगे चलकर आपको 5% छूट मिल सकता है। 

इन्हे भी पढ़ें :

आइए जानते हैं की इस Business को शुरू करने के लिए आपको किस तरह के Location यानि जगह की जरूरत होगी- 

लोकेशन कैसा होना चाहिए अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए ?

इस Business को आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए लिए आपको किसी खास तरह के Location की जरूरत नहीं है। 

लेकिन ,  इस बात का ध्यान जरूर रखे कि जिस जगह पर आप ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वहाँ Tranport से जुड़े काम मे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए।

और उस जगह से आपके Manufacturing Unit के लिए कच्चा माल भी आसानी से मिल जाए। 

अगर आवश्यक जगह की बात करे तो बड़े लेवल पर इस Business को करने के लिए 1000 स्क्वायर फीट का जगह पर्याप्त रहेगा। 

किन कच्चा माल की जरूरत होगी अगरबत्ती बनाने के लिए और कहाँ से ले सकते हैं? 

इस Business को शुरू करने के लिए सबसे महत्वापूर्ण चीज है – Row material यानि जरूरत पड़ने वाला कच्चा माल

इसके लिए आप अपने एरिया के किसी अगरबत्ती Manufacturer से बात कर सकते हैं कि वे अपने लिए कच्चा माल कहाँ से लेते है। 

अगर आपका Contact किसी ऐसे व्यक्ति से है जो आपको Raw Material दिलवा सके तो आप उससे भी बात कर सकते हैं। 

लेकिन आपको कितना Material चाहिए होगा , यह इस बात पर Depend करता है कि आप कितने मात्रा में अगरबत्तियां बनाना रना चाहते हैं। 

इस Business के लिए जो Basic चीज है वह है Bamboo यानि बांस , जो कि आपको Market मे आसानी से मिल जाएगा। यह आपको लगभग 120 रूपये किलोग्राम पड़ेगा। 

अगर आप Market से Bamboo नहीं खरीदना चाहते हैं तो Stick Making Machine की मदद से आप Bamboo बना सकते हैं। 

इस Business को शुरू करने के लिए सभी जरूरी Raw Material की List इस तरह है- 

  • खुशबूदार Ingredients 
  • खुशबूदार Natural Oil 

Bamboo Sticks: अगरबत्ती बनाने के लिए 8 से 12 इंच Size के Range मे मिलने वाले Bamboo Sticks सही रहेगे।   

बांस स्टिक आपको 116 रुपये/कि.ग्रा. के हिसाब से मिल जाएगा। 

अगर आप खुद से इसे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bamboo Stick को Row Form यानि कच्चा माल के रूप मे खरीदना होगा। 

Packing Materials: जब आप अगरबत्ती बना ले तो इसके  खुशबू को बरकरार बनाए रखने के लिए आपको एक खास Packing की जरूरत होगी जिससे कि अगरबत्ती की बनी रहे।  इसके लिए आपको एयरटाइट Packing Material का इस्तेमाल करना होगा। 

Different Color Powder: इसके साथ ही आप अपने अगरबत्ती के Look को Attractive बनाने के लिए आप कुछ Colour Powder का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ Colour Powder के नाम और अतिरिक्त कच्चा माल की List उनके Market Price सहित इस तरह हैं-   

कच्चा माल बाजार भाव 
जिगात पाउडर60 रुपये/कि.ग्रा.
परफ्यूम400 रुपये/पीस              
सफ़ेद चिप्स पाउडर22 रुपये/कि.ग्रा. 
पेपर बॉक्स75 रुपये/दर्जन 
डीइपी135 रुपये/लीटर 
रैपिंग पेपर35 रूपये/पैकेट 
कुप्पम डस्ट85 रुपये/किलो ग्राम 
चारकोल डस्ट13 रुपये/किलो ग्राम
चन्दन पाउडर35 रुपये/कि.ग्रा.

और अब अगरबत्ती बनाने के लिए जरूरी Raw Material के बारे मे जान लेने के बाद, आगे बढ़ते है और बात करते हैं कि-

कौन-कौन से मशीन की जरूरत पड़ेगी अगरबत्ती बनाने के Business के लिए?

वैसे तो , आज Market मे अगरबत्ती बनाने के लिए कई तरह की मशीन Available है  जिनकी मदद से आप अगरबत्ती को आसानी से बना सकते हैं लेकिन इनमे से आपको उसी मशीन को ही खरीदना है जो आपके बजट के हिसाब से Fit बैठता हो। 

आपके लिए कुछ खास तरह के मशीन का जिक्र कर रहा हूँ- 

Manual Agarbatti Making Machine:

अगर आप कम से कम Investment करके बढ़िया Production देने वाली मशीन चाहते हैं तो आपके लिए Manual Agarbatti Making Machine एकदम Best हैं। 

यह मशीन डबल पैडल और सिंगल पैडल दोनों ही तरह का आता है। और इन पैडल के जरिये आप इस मशीन को Manually यानि बिना Electricity के बहुत आसानी से चला सकते हैं। 

इसीलिए Automatic Machine के Comparison मे Manual Agarbatti Making Machine बहुत सस्ते होते हैं। 

कीमत– यह मशीन आपको 14,000 रूपये से मिलना शुरू हो जाएगा। 

Automatic Agarbatti Making Machine

सोचिए अगर आपको ढेर-सारा अगरबत्ती और जल्दी जल्दी बनाना हो । और वह काम Manual Machine से न हो पाये तो आप क्या ऐसे मे क्या करेगे। 

तो ऐसे मे आपको Latest Technology वाली वाले Machine की जरूरत पड़ेगी। 

और Automatic यह Possible है। 

अगर आप अगरबत्ती बनाने के लिए Automatic Machine खरीदते हैं तो इससे आप 1 मिनट मे लगभग 150-200 अगरबत्ती बना सकते हैं। 

और आप इस Machine से अगरबत्ती बनाने की संख्या ही नहीं बढ़ा सकते हैं बल्कि आप Customer के Demand के हिसाब से अलग-अलग,Size,Shape या Design मे,  अगरबत्ती बना सकते हैं। 

कीमत– इस मशीन से ज्यादा काम होता है , तो इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा है। अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 90 हजार रुपये तक मे मिल जाएगी। 

अब मै आपको जिस Machine के बारे मे बताने जा रहा हूँ, वह Manual और Automatic Machine से भी 100 गुना बेहतर है। तो उस Machine का नाम है-

High-Speed Automatic Agarbatti Making Machine:

जी हाँ , High Speed मतलब कि इस Machine से बहुत फटाफट काम होता है। ये मशीन 1 मिनट मे 300-450 तक अगरबत्तियाँ बना देती हैं। 

साथ ही इस Machine मे दिये गए Feature की मदद से आप ,बनने वाले अगरबत्ती की लंबाई  खुद ही सेट कर सकते हैं। 

और इसमे सबकुछ Fully Automatic होता है। जिससे Man Power की बहुत ही कम जरूरत पड़ती है। 

कीमत– यह सबसे अच्छी मशीन होने के साथ ही सबसे मंहगी मशीन जो आपको लगभग 1.15 लाख रूपये तक का पड़ेगा। 

Dryer Machine 

अगर आप किसी ऐसे Area मे रहकर अगरबत्ती बनने का Business करने वाले हैं जहां अगर आप किसी ऐसे इलाके मे रहते हैं जहां नमी ज्यादा होती है तो इसके लिए आपको एक Drayar Machine खरीदना होगा। इस मशीन की मदद से आप 8 घंटे मे 160 किलोग्राम अगरबत्तियाँ सुखा सकते हैं। 

और यह Dryer मशीन आपको बरसात के Season मे भी काम आयेगा। 

कीमत– यह मशीन आपको 25 हजार रूपये तक मे मिल जाएगा। 

Powder Mixer Machine 

जी हाँ , Agarbatti बनाने के Business मे अलग-अलग Row Material को मिलाने के लिए आपको एक Powder Mixer Machine की जरूरत पड़ेगी। 

 इस Machne की मदद से आप 1 मिनट मे 10-20 किलोग्राम Raw Material के Mixture को अच्छे से Mix कर सकते हैं। 

कीमत–  Powder Mixer Machine  आपको 32 हजार रूपये तक मे मिल जाएगा।

अगरबत्ती को हाथ से बनाने कि प्रक्रिया (Agarbatti manufacturing process)

वैसे तो Market मे अगरबत्ती बेचने के लिए दो तरह से इसका Production किया जाता है। 

एक मसाला अगरबत्ती के Type में और दूसरी सुगन्धित अगरबत्ती के Type में. 

हाथ से अगरबत्ती बनाने के लिए अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर (जो कि चारकोल पाउडर, लकड़ी का पाउडर और जिगात पाउडर का Mixture होता है) को 2 किलो ग्राम की मात्रा मे लेकर इसे  1 से डेढ़ लीटर पानी मे मिलाकर कड़े रूप में गूँथा जाता है। 

आप इस गुथे हुए Raw Material से 2 kg तक अगरबत्ती आसानी से प्राप्त कर सकते है. 

फिर इस Raw Material को बांस की पतली स्टिक या छड़ी के ऊपर चिपका दिया जाता है और हाथ से इसको रोल किया जाता है। 

उसके बाद इसको सुगन्धित तेल में डुबोकर कर सूखाने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है। 

अगरबत्ती मे खुशबू डाले या नहीं?  

आप अपने अगरबत्ती मे खुशबू , Add भी कर सकते हैं और नहीं भी। 

यह पूरी तरह से आपके ऊपर Depend करता है । 

क्योकि ऐसे कई Agarbatti Manufacturers हैं जो किसी भी तरह के सुगंध को डाले बिना ही अगरबत्ती बनाने और बेचने का काम करते हैं। 

और वो शायद इसलिए क्योकि अगरबत्ती मे खुशबू डालना , एक अलग ही Manufacturing Step हो जाता है। 

और अगर आप इस Extra Manufacturing Step को करना चाहते हैं तो , अगरबत्ती के लिए कौन का खुशबू ज्यादा Better रहेगा , इस बात का Market रिसर्च जरूर कर ले। 

अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने की प्रक्रिया (Process of making aromatic Agarbatti) 

अगर आप खुशबूदार अगरबत्ती बनाना चाहते है, तो सुखाने के बाद अगरबत्ती को एक विशेष तरह की सुगंध वाली सामग्री में डुबोया जाता है. इसके लिए बाजार में उपलब्ध डाईथ्य्ल फ्थालाटे जिसको Short मे डीइपी कहा जाता है। 

इस सुगन्धित परफ्यूम को 4 : 1 के अनुपात (यानि  4 लीटर डीइपी में 1 लीटर परफ्यूम) मिलाकर इसमें अगरबत्तियों को डुबोकर ,सुखा लेने के बाद इसकी पैकिंग की जाती है.

इस तरह सुगंधित Perfume अगरबत्ती  बन जाता है। 

अगरबत्तियों की पैकिंग करे

आप किसी भी तरह से अगरबत्ती बना सकते हैं Machine का इस्तेमाल करके या फिर  खुद अपने हाथ से। 

जब अगरबत्ती बन जाये तो अब बारी है , इसके पैकिंग की। 

तो अगरबत्ती की पैकिंग मशीन और हाथ दोनों से की जा सकती है। 

फर्क केवल Production मे लगने वाले समय का आयेगा।

अगर आप Machine से करते हैं तो यह काम आप फटाफट निपटा लेगे और वहीं इसी काम को हाथो से करेगे तो आपको कुछ ज्यादा समय लग सकता है। 

 हाथो से अगरबत्ती की पैकिंग करने के लिए आपको Manually इसको गिनना होगा और फिर अपनी Company के Logo लगे Print किए हुए रंगीन प्लास्टिक या कार्डबोर्ड डब्बे मे पैक करना होगा। .

यहीं काम अगर आप मशीन से करेगे तो इसकी पैकिंग ऑटोमेटिक हो जाएगी जिसमे अगरबत्तियों की गिनती होते हुए प्लास्टिक पाउच में भरने की प्रक्रिया अपने आप होती है, 

अगर आपको बार-बार अगरबत्तियों की गिनती करना अच्छा न लगे तो इसकी गिनती के लिए अलग से मैन्युअल मशीन आती है जिससे खुद-ब-खुद अगरबत्ती की गिनती हो जाती है।  बाकि काम आपको हाथों से ही करना होगा। .

कैसे बढ़ाए अपनी बिक्री | अगरबत्ती बेचने का तरीका

भले ही आप ढेर सारी अगरबत्ती बनाने मे कामयाब हो जाए । लेकिन इसका फायदा आपको , तब तक नहीं मिलेगा जब तक आप इसे सही तरीके से बेचेंगे नहीं। 

लेकिन इसके लिए लिए आपको पता होना चाहिए कि अगरबत्ती को किन-किन तरीको से बेचा जा सकता है? 

1. Retail Distribution: शुरू -शुरू मे आपको अपने बनाए अगरबत्ती के लिए खुद ही Customer ढूँढने होंगे। इसके लिए आप Market Retailer से बात कर सकते हैं और उन्हे अपना अगरबत्ती सेल कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप बड़े-बड़े मॉल और Shopping Center के Head से भी , अपने Product को लेकर बात कर सकते हैं।  

2. Channel distribution: अगर आप और भी ज्यादा लोगो को अगरबत्ती बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने Area के Distributor से हाथ मिला सकते हैं।  .

3. E-commerce:  आज लगभग सभी Business Online की तरह Shift हो रहे हैं और कुछ पहले से हो चुके हैं। जो कपड़ा लोग दुकानों मे खरीदने जाते थे वह आज Meesho से घर बैठे मिल जाता है ।

जो खाना खाने के लिए लोग Restoruant या ढाबा मे जातह जाते थे वही खाना आज घर बैठे  Zomato से मिल जाता है । और Online के मामले मे Amazon , Flipkart सबसे आगे हैं ।  ऐसे मे अगर आप अपने अगरबत्ती को Flipkart या Amazon की मदद से Online बेचे तो इससे आपको काफी फायदा होगा

तो Selling करने के कुछ तरीके थे , लेकिन क्या आपको पता है कि अगर Market मे Competition हो तो ऐसे मे किसी नए Brand के Product की Seliing कैसा बढ़ाया जा सकता है?

तो इसका जवाब है- 

Marketing 

जी हाँ , 

ढेर सारे पैसे अगरबत्ती बनाने के Business मे  Invest करने के बाद अगर आप चाहते हैं कि आपके Product को लोग खरीदे , उसका इस्तेमाल करे । तो यह तभी हो सकता है जब आप अपने Product का प्रचार करवाएगे , Marketing करवाएगे। 

और यह काम आज बहुत ही आसान हो गया है। एक समय था जब लोग प्रचार करवाने के लिए Banner , Post वगैरा लगवाते थे लेकिन अब ज़्यादातर लोग Internet के जरिये Online Marketing करने लगे हैं। 

क्या आपको याद है कि आपने सबसे पहले Meesho के बारे मे कहाँ सुना था ? 

तो 95% Chance है कि आपने सबसे पहले इसे Youtube पर आने वाले Ad पर इसे देखा होगा , इसके बारे मे। 

बस यही है, Online Marketing। 

और इस तरह आप अपने अगरबत्ती के लिए भी कर सकते है। बस इसके लिए आपको Digital Marketing Agency से Contact करना होगा जो कि आप Google मे Search कर सकते हैं। 

अगरबत्ती बनाने के Business के लिए License 

तो अगरबत्ती बनाने का Business करने के लिए आपको जिन License या Registration की जरूरत होगी उनकी जानकारी इस प्रकार है-

  • Company Registration:

अगर आप अगरबत्ती बनाने का Business करना चाहते हैं तो , इसके लिए जो आपका सबसे पहला काम है वह है – Company Registration

वैसे यह Registration कई तरह का होता हैं जैसे कि – 

  • company
  • या Proprietorship 
  • या ROC register of companies

तो आप इनमे से , कोई भी Company Registration करा सकते हैं।  

  • GST Registration:

जी हाँ , आपने इसका नाम पहले भी सुना होगा। वो इसलिए क्योकि हर Business के लिए बहुत जरूरी होता है।

चाहे वह पान ठेला का Business ही क्यों न हो। अब अग्रर कोई इसकी Importants को न जानकार ,इसे नहीं करा रहा है,  तो वह अलग बात है। 

लेकिन आपको अगरबत्ती बनाने के Business मे इसे कराना ही पड़ेगा। 

जब आप इस Registration को करा लेगे तो आपको एक Number मिल जाएगा , जिससे आप अपने अगरबत्ती को , बिना किसी कानूनी रोंक-टोंक के बेच सकेगे। 

  • Factory License

बड़े Level पर किसी Product का Manufacturing करने वाले Businessman को यह License बनवाना होता है। 

तो अगर आप भी अपने Agarbatti Making Business को Large Scale से शुरू करना चाहते हैं , तब यह License भी आपको बनवाना होगा। 

  • Trade License:

यह License भी सभी Business Man के लिए जरूरी होता है , और इस License को बनवाने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है , आप इसे अपने Local Authority से बनवा सकते हैं। 

  • SSI Registration:

SSI यानि कि Small Scale Industry। तो आप समझ चुके होंगे कि अगरबत्ती बनाने का Business Small Scale Industry के अंतर्गत आता है ,इसीलिए आपको यह Registration करना है। 

अगला Registration जो आपको करना है, वह है-

  • EPF Registration:

तो यह Registration, आपको तभी करना है ,जब आपका यहाँ 20 या इससे ज्यादा Worker काम करते हो। 

  • ESI Registration:

ESI यानि Employee State Insurence। अगर आपके Manufacturing Unit मे 10 या इससे अधिक Worker काम करते हैं तो आपको इस Registration को कराने की जरूरत पड़ेगी। 

  • Pollution Certificate

यह एक अंतिम और सबसे Important Certificate है जो राज्य सरकार के Pollution Control Board के तरफ से जारी किया जाता है। 

लेकिन इस Certificate को जारी करने से पहले Pollution Control Board आपके Manufacrtuing Unit की जांच करता है कि कहीं इससे Pollution को बढ़ावा तो नहीं मिलेगा। 

जांच के बाद , अगर आपके Unit मे सबकुछ सही पाया जाता है तो Pollution Control Board आपको Pollution Certificate दे देगी। 

इस तरह आप इन कुछ जरूर License और Registration के साथ , बिना किसी कानूनी अड़चन के अगरबत्ती बनाने के Business को शुरू कर सकते है। 

पर , अलग-अलग State के Rule के  हिसाब से आपको कुछ और License या Registration करवाने पड़ सकते हैं।  

अगरबत्ती का Business शुरू करने के लिए Loan कैसे ले?

अगर आप इस Business को करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है और अगर आप इसी Tension मे हैं कि पैसों का जुगाड़ कैसे हो , तो फिर अब आपकी यह Tension प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरह आपका यह Tension दूर होने वाला है। 

वो कैसे 

हमारे प्रधानमंत्री जी ने Startup India को Pramot करने के लिए एक योजना निकाली है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रखा गया है। 

इस योजना के तरह सरकार ने उन लोगो के लिए ,सभी Bank को कम से कम ब्याज दर पर लोन  लोन मुहैया कराने का आदेश जारी किया ,जो अपना खुद का कोई Startup शुरू करना चाहते है। 

तो आज ही आप ,अपने नजदीकी Bank मे जाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के बारे मे जाने और इसका फायदा उठाए।  

Agarbatti के Business से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर लोग पूछते हैं-

कम बजट मे या कम पैसे मे अगरबत्ती का Business कैसे करे? 

Ans: किसी भी Business को करने के लिए ज्यादा पैसे मशीनों मे ही खर्च होता है। यानि कि अगर आप Machine का इस्तेमाल नही करेगे तो आप अगरबत्ती बनाने के Business को कम पैसे मे शुरू कर सकते हैं। 

लेकिन अगर आपको मशीन की बहुत जरूरत है, तो आप Second-Hand मशीन लेकर भी कम पैसे मे इस Business को कर सकते हैं।

गाँव मे अगरबत्ती का Business शुरू करने के  लिए Raw Material का बंदोबस्त कैसे करे ? 

Ans: चाहे आप गाँव मे इस Business को करना चाहते हैं या शहर मे , दोनों के लिए ही यह तरीका है कि आप अपने नजदीक के अगरबत्ती Manufacturer से बात कर सकते हैं कि वे अपने लिए इसका Raw Material कहाँ से खरीदते हैं। 

और दूसरा तरीका यह है कि Amazon और Flipkart की ही तरह dir.Indianmart.com नाम का एक Website हैं जहां केवल मशीन और Raw material बेचे जाते हैं। तो आप इस Site से Online Agarbatti Making Raw Material  मँगवा सकते हैं। 

अगरबत्ती का Factory कैसे खोले? 

Ans: चाहे आप कोई भी Factory खोलना चाहते हो इसके लिए आपको जगह , Registraion/License और कच्चा माल के साथ कुछ खास मशीनरी की जरूरत पड़ेगी। 

तो अगरबत्ती बनाने के लिए Business के लिए इन सब की जानकारी मैने आपको पहले ही दे दिया है।

100 KG Premix  से कितना अगरबत्ती तैयार होगा?

Ans: अगर आप 100 किलोग्राम Premix लेते हैं और इसमे 50 लीटर पानी डालकर गूथने के बाद इससे आप 100 किलोग्राम तक अगरबत्ती आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

अगरबत्ती की पैकिंग कैसे करे? 

Ans: अगर आप बड़ी मात्रा मे अगरबत्ती का Production करते हैं तो इसके लिए आपको Advance Mashin खरीदनी पड़ेगी जिसमे पैकिंग का काम Automatic हो जाता है। 

अब बात रही कि अगर इस इस काम को घर पर कैसे करे तो  मैंने आपको इसकी जानकारी पहले ही दे दी है।

I Hope कि अब आप जान चुके हैं कि आप अगरबत्ती का Business कैसे शुरू कर सकते हैं। 

आपको किन मशीनों की जरूरत होगी वगैरा-वगैरा? 

तो All The Best For Your Agarbatti Making Business. 

वैसे Earningmitra की यह जानकारी आपको कैसे लगी आप हमे Comment करके बताए । 

और हाँ इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ Share करना न भूले। 

तो Prakash को अब दीजिये , इजाजत । बहुत जल्द मिलेगे , एक नई जानकारी के साथ। 

तो इसके लिए बने रहिए Earningmitra के साथ।

4 thoughts on “अगरबत्ती बिजनेस की पूरी जानकारी – मुनाफा, खर्च, कच्चा माल, मशीन”

  1. Supplier of Roofing Materials in Kerala. Wholesale dealer of Roofing sheets, Purlins, Deck Sheet, Asphalt Shingles, V Board, V Panel, Ridge Ventilator, louver.

    Reply
  2. Supplier of Roofing Materials in Kerala. Wholesale dealer of Roofing sheets, Purlins, Deck Sheet, Asphalt Shingles, V Board, V Panel, Ridge Ventilator, louver.

    Reply
  3. Metscope is a leading supplier of Color Coated Steel Roofing Sheets, Aluminium Roofing Sheets, Asphalt Shingle Roofing, PUF Sheet, Fiber Cement Board, Purlin, Deck Sheet, Thermal Insulation Sheet, Polycarbonate sheet, Roof Ventilators, Accessories.

    Reply

Leave a Comment