reliance petrol pump apply online | रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप कांटेक्ट नंबर | How to get reliance petrol pump dealership | रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोले
Investkare.com साइट के अनुसार नए petrol pump खोलने के उद्देश्य से Reliance industry limited और British Petrol Pump company मिलकर India मे 5,500 पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। यह एक जाइंट वेंचर कंपनी company होगी जिसमे Reliance industry limited का 51% और British Petrol Pump company 49% का हिस्सेदारी रहेगा।
भारत के सभी सभी उद्यमी/व्यवसायी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका Dealership लेना होगा। और आज के इस आर्टिकल मे मै आपको बताऊंगा कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल से online apply करके reliance petrol pump ki dealership kaise le सकते हैं? सो कम्पलीट जानकारी के लिए बने रहिए अंत तक……….
किसी भी company से जुडने से पहले company के बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए। इसलिए नीचे company profile के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है-
Reliance company profile :
Company Name: | Reliance Petroleum Limited |
Industry: | Petroleum and Natural Gas |
Founded Year: | 2008 |
Founder: | Mr Mukesh Ambani |
Headquarters: | Ahmedabad, Gujarat, India |
Parent Company: | Reliance Industries Limited |
Contact number: | 1800-223-023 (24×7 Services) |
Revenue: | 5.78 lakh crores INR (US$81 billion) |
Parent organization: | Reliance Industries Limited |
Retail outlets | 1300+ petroleum retail outlets across the country (2018 के आकड़ों के अनुसार) |
रिलायंस पेट्रोल पंप dealership क्यों ले?
निम्न कारणो से आपको Reliance Petrol Pump dealership लेना चाहिए-
1. India का biggest brand
Reliance Industries Limited देश का पहला corporation है जिसके पास 100 बिलियन डॉलर का market valuation है। देश के कोने-कोने के लोग Reliance से वाकिफ है। और आम जनता के बीच यह बहुत बड़ा brand बन चुका है।
2. तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता
Reliance Industries Limited पेट्रोलियम उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करते हैं।
3. ब्रांडिंग में मदद
Reliance Industries Limited रिटेल आउटलेट की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
4. मोबाइल ऐप सुविधा
कई ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करने के लिए Reliance Industries Limited मोबाइल ऐप जैसी सुविधा प्रदान करती है |
5. Employees training
ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए Reliance Industries Limited कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है |
6. ग्राहक बनाने में मदद
अगर आप Reliance petrol pump dealership लेते हैं तो Reliance Industries Limited अधिक ग्राहक बनाने में आपकी मदद करती है |
7. फ्री Air service
khatabook.com के अनुसार Reliance Industries Limited अपने customers को फ्री मे Air service देते हैं।
ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनके वजह से आपको Reliance Petrol Pump dealership लेना चाहिए। अब बारी आती है यह जानने की कि-
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप कौन खोल सकता है?
अगर आप Reliance petrol pump dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कुछ योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार है-
1. उम्र– आपकी उम्र 21 से 55 के बीच होनी चाहिए।
2. भारतीय नागरिकता-रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
3. शैक्षणिक योग्यता– Fuel station का business करने के लिए आपके पास कम से कम 10th या 12th तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोले?
Reliance Petrol Pump खोलने के लिए आपको investment ,document ,जमीन जैसे काफी चीजों की जरूरत होगी। step by step करके इन चीजों की जानकारी दी जा रही है-
Reliance Petrol Pump dealership Investment | Cost कितना आएगा?
अगर आप रिलायंस पेट्रोल पंप dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बड़ी रकम की जरूरत होगी-
रिलायंस पेट्रोल पंप dealership लेने के लिए आपको लगभग 70 लाख रूपये की जरूरत होगी। इस investment मे जमीन का cost या rent की राशि नहीं जोड़ी गई है।
आपको रिलायंस पेट्रोल पंप price (security money) के रूप मे 23 लाख रूपये जमा करने होगे। आपकी यह राशि refundable होगी।
नई गाइडलाइन 2020 के तहत sc category के लिए petrol pump dealership को लेकर security deposit/money को कम किया गया है। महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है वहीं स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है
Reliance Industries Limited Dealer owned और Dealer operated type की franchise देती है। Dealer के पास outlet मे सभी तरह के civil कार्यों के लिए जिम्मेदार होती है।
वहीं owner को funds purchase करने होते हैं और gas station के construction मे invest करना होता है।
रिलायंस पेट्रोल पंप dealership लेने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?
अगर आप Reliance Petrol Pump dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत होगी-
1. जगह (Area)
Reliance Petrol Pump dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 800 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी। petrol pump शहर से बाहर highway के किनारे होना चाहिए। इससे highway से गुजरने वाले ज्यादा से ज्यादा customer आपको मिलेगे।
अगर आप शहर के अंदर कहीं पर Reliance Petrol Pump outlet खोलने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी ऐसे जगह को चुनना चाहिए जहां कोई दूसरा Petrol Pump dealer न हो। नहीं तो आपके customer बॅंट जाएगे।
2. Skills या experience की जरूरत
Employees को product (petrol) बेचने की जानकारी होनी चाहिए जिससे वो customers को सही जानकारी दे सके।
petrol attendant को fuel pump को activate करने से लेकर vehicle fuel tank को diesel,petrol या gasoline से सही level तक भरने की जानकारी होने के साथ wiping automobile windshields और customers से payment collecting आदि को लेकर petrol attendant जिम्मेदार होना चाहिए। ,
Reliance Petrol Pump outlets के employees customer के साथ दोस्ताना व्यवहार करने वाले होने चाहिए। साथ ही उनकी communication skill अच्छी होनी चाहिए।
3. Training लेने की जरूरत
franchise owner को parent company के law और regulations को follow करना पड़ेगा।Owner को proper training दी जाएगी जिसे वो अपने petrol pumps मे implement करेगे।
Reliance Industries Limited की ओर से station manager को dealership franchise outlet पर management से जुड़े और back-office training के लिए appoint किया जाएगा।
4. Staff की जरूरत
Petrol Pump 24 घंटे खुला रहेगा इसलिए निम्न staff को रखने की जरूरत होगी –
- 3 गैस स्टेशन मैनेजर
- 8 पम्प attendants
- 2 एयर प्रैशर attendants
रिलायंस पेट्रोल पंप Dealership लेने के लिए जमीन संबंधी नियम व आवश्यक दस्तावेज़
1. जमीनी कागजात- property’s address और tittle लिखे होने के साथ जमीन का कागजाती काम पूरा होना चाहिए।
2. Propety map- जिस जमीन पर आप Reliance Petrol Pump खोलवाना चाहते हैं उस जमीन के संपत्ति का नक्सा आपके पास होना चाहिए।
3. अनापत्ति प्रमाण-पत्र – यदि आपके पास खुद आपकी जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से आपको NOC (No Objection Certificate/अनापत्ति प्रमाण-पत्र) लेना होगा।
4. Lease agreement- यदि आप lease पर जमीन लेते हैं तो आपके पास Lease agreement होना चाहिए।
5. Registered Sale Deed- और यदि जमीन खरीदी हुई है तो आपके पास Registered Sale Deed होनी चाहिए।
6. Affidavit कराये- यदि जमीन आपके किसी family member के नाम पर है तो भी आप fuel pump के लिए apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको affidavit. कराने की जरूरत होगी।
7. पानी और विद्युत की उपलब्धता- अगर आपके जमीन के आस-पास पानी और electricity की सुविधा होगी तो यह आपके लिए अच्छा होगा।
8. Green belt रहित जमीन- यदि आपकी जमीन ग्रीन बेल्ट मे है तो आप Reliance Petrol Pump Dealership के लिए apply नहीं कर सकते हैं।
9. कृषि भूमि से गैर कृषि भूमि- यदि आपका जमीन अभी agriculture के लिए इस्तेमाल हो रहा है आपको इसे non-agriculture मे बदलना होगा।
रिलायंस पेट्रोल पंप Dealership लेने के लिए आवश्यक document
Reliance Petrol Pump Dealership लेने के लिए आपको निम्न document की जरूरत पड़ेगी।
Legal License and Permission Documents
- NOC for a District Collector and a Police Commissioner.
- CCOE License in its final form
- A forest department NOC is required if the land is in the forest.
Photograph– जिस location पर आप petrol pump खोलना चाहते हैं उसका फोटोग्राफ।
रिलायंस पेट्रोल पंप Dealership apply कैसे करे?
अगर आप Reliance Petrol Pump Dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न स्टेप तो follow करें-
स्टेप-1 सबसे पहले आपको google मे सर्च करना है-www.reliancepetroleum.com और इनके official website मे आ जाना है। आप इस link के जरिये भी इनके site मे पहुँच सकते हैं। आपको इनका site इस तरह से दिखाई देगा।
स्टेप-2 होम पेज के बाए साइड के कोने मे आपको तीन लाइन दिखाई दे रहे होगे। आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का स्क्रीन खुलेगा। इन option मे से आपको contact us के option पर क्लिक करना है।
स्टेप-3 contact us के option को क्लिक करने पर फिर एक dropdown menu खुलकर आएगी।Reliance Petrol Pump Dealership के लिए apply करने के लिए आपको Business query के option पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 इस step मे आपको Reliance Petrol Pump dealership Online application form को भरना है। Reliance Petrol Pump dealership Form मे सभी जानकारी को डालने के बाद एक बार दोबारा से चेक कर ले कहीं कुछ छूट तो नहीं गया है और डाली गई जानकारी सही है या नहीं।
चेक कर लेने के बाद i am not a robot के option को टिक करे और submit कर दे।
आपके द्वारा submit की हुई यह जानकारी company के पास चली गई। company जल्दी से जल्दी
आपसे email या mobile number के जरिये संपर्क करेगी।
रिलायंस पेट्रोल पंप dealership investment की जानकारी
यहाँ मानकर चलते है कि Petrol Pump खोलने मे आने वाला total investment = 70 लाख रूपये
Petrol Pump खोलने मे होने वाली विभिन्न मासिक खर्चा-
- 10 कर्मचारियों का खर्चा = 2 लाख रूपये
- 1000 वर्ग फीट जमीन का मासिक किराया = 2 लाख रूपये
- मासिक रूप से अन्य खर्चे = 30 हजार रूपये
यदि 50 customer आपके petrol pump से अपने vehicle मे fuel भराते हैं तो एक दिन की कमाई = 15 हजार रूपये (एक customer का खर्च 300 रूपये )
तब महीने की कमाई 15,000 X 30 = 4,50,000 रूपये प्रति माह
यदि 30 customer अपने fuel tank मे प्रतिदिन diesel भरवाते हैं तो रोजना की कमाई =4,500 रूपये (एक customer का खर्च 150 रूपये )
तब diesel से एक महीने मे होने वाली total कमाई = 5,85,000 रूपये प्रतिमाह
(5,85,000 – 4,30,000) = 1,55,000 रूपये (इस business को करने पर मिलने वाला मुनाफा)
इन आकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि आप अपने 70 हजार रूपये के पूरे investment को 40-45 महीने मे cover कर सकते हैं।
Fuel pump franchise’s कितना सफल होगा यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि-
- आपके petrol pump की location
- आपके petrol pump और आपके area मे स्थित दूसरे petrol pump की दूरी
- आपके fuel station का आकार
- customer को discount offer करते हैं या नहीं
- तथा विज्ञापन आदि
रिलायंस पेट्रोल पंप Dealership लेने के लिए बैंक से लोन कैसे लें
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी business को शुरू करने के लिए bank मे loan के लिए apply किया जा सकता है। अगर आप इस business को शुरू करना चाहते हैं लेकिन start करने के लिए आपको पास पर्याप्त पैसे नहीं तो Reliance Petrol Pump Dealership लेने के लिए लिए आप किसी भी bank मे loan के लिए apply कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको बहुत कम ब्याज दर पर loan मिल जाएगा।
रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप कांटेक्ट नंबर
Reliance Petrol Pump Dealership लेने के लिए अगर आप company से सीधे संपर्क करना चाहते हैं तो इस number से आप संपर्क कर सकते हैं-
1800223023
FAQ- अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं –
क्या petro pump का business करना लाभदायक है?
Ans: आप अच्छी तरह से जानते हैं कि एक petrol pump दिन के 24 घंटे ,सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है और आप हर एक लीटर petrol पर 2 से 2.5 रूपये का लाभ आराम से कमा सकते हैं और वहीं प्रति लीटर diesel से 1.80 से 2.40 रूपये का प्रॉफ़िट कमा सकते हैं।
इस तरह से देखा जाय तो इस business से आप आराम से महीने का 1 से 2 तक कमा सकते है।
रिलायंस पेट्रोल पंप dealership के लिए आवेदन कैसे करे
Ans: Reliance Petrol Pump dealership के लिए Online apply आवेदन Online apply करने हेतु आप Reliance petrol pump official website www.reliancepetroleum.com मे visit कर सकते हैं।
India का एक petrol pump owner इस business से कितने रूपये कमा लेता है?
Ans: petrol pump खोलना एक high investing business idea है। फिर भी यह बहुत profitable business idea है। petrol pump owner 400000 लीटर petrol को 3.0 रूपये प्रति लीटर commission के हिसाब से बेचकर 3.5 लाख रूपये प्रतिमाह लाभ कमा लेता है।
रिलायंस पेट्रोल पम्प का मालिक कौन है?
Ans: रिलायंस पेट्रोल पम्प (Relience industry limited) के मालिक मुकेश अंबानी जी हैं।
इस लेख मे मैंने आपको Reliance Petrol Pump dealership लेने के लिए online apply कैसे करना है इसकी जानकारी दे दी है। इसकी मदद से आप Reliance Petrol Pump dealership ले सकते हैं।
Reliance Petrol Pump dealership लेने के लिए आपको इसके लिए कितना investment करना पड़ेगा और किन document की जरूरत होती है और इस business से आप कितना profit margin कमा सकते हैं इन सब की जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हुई है।
इस जानकारी को अपने उन चाहने वालों को भी साझा करे जिनको इस जानकारी की जरूरत है ताकि वो भी अपना business शुरू कर सके।
अपनी तरफ से मुझे comment करके बताइये कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।
अच्छी या बहुत अच्छी ?
बहोत सटीक जानकारी दी…