दोस्तों Haldiram मिठाई और नमकीन के मामले मे आज एक बहुत बड़ा brand बन चुका है। Haldiram के बनाए product लोगों को बहुत पसंद आते हैं। लोगों को Haldiram के जैसा स्वाद और कहीं नहीं मिलता है।
Haldiram के मिठाई और नमकीन के लोग इतने दीवाने हैं कि इसे खाने के लिए खुद-ब-खुद खीचे चले आते हैं । ऐसे मे अगर आप haldiram की Agency या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते हैं तो आपका बिजनेस मार्केट मे खूब चलेगा।
अगर आप जानने के लिए तैयार हैं कि Haldiram Ki Franchise Kaise Le तो हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक बने जिससे आपको सबकुछ अच्छे से समझ मे आ जाए कि haldiram distributorship kaise le
Haldiram company profile
किसी भी कंपनी से हाथ मिलाने से पहले company के बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए। आइये एक नजर Haldiram company profile पर डालते हैं-
Company name (कंपनी का नाम) | Haldiram |
Nationality (राष्ट्रियता) | Indian |
Contact number (संपर्क सूत्र) | 0712-2779451. |
Headquarters (मुख्यालय) | Nagpur |
Founder (संस्थापक) | Shivkishan agrawal |
Founded (स्थापना वर्ष) | 1937 ,Bikaner |
evenue (सालाना आय) | 93.81 crores USD (2019) |
Official Website | www.haldiramsonline www.haldiramfrachise.com |
support@haldirams.com |
Haldiram distributorship कौन-कौन से राज्य में उपलब्ध हैं?
Haldiram distributorship निम्न राज्यों मे उपलब्ध है। इस सूची मे देखे कि आपके राज्य का नाम है अथवा नहीं –
क्रमांक | लोकेशन | राज्य |
1 | पूर्वी भारत | असम ,मेघालय ,मिजोरम ,त्रिपुरा ,अरुणाचलप्रदेश ,मणिपुर ,नागालैंड ,पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,उड़ीसा |
2 | पश्चिमी भारत | गुजरात,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,गोवा |
3 | उत्तर भारत | दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तरांचल |
4 | दक्षिण भारत | केरल,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश |
5 | मध्य भारत | छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड |
6 | केंद्रशासित प्रदेश | पांडेचरी ,चंडीगढ़ ,लक्ष्यद्वीप ,दमन और diu |
Haldiram agency kaise le? स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
अगर आप हल्दीराम एजेंसी लेने के इच्छुक हैं तो आप दो तरीके से haldiram का डिस्ट्रीबूटरशिप ले सकते हैं- एक तो ऑनलाइन अप्लाई करके और दूसरा कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके।
# 1.Haldiram एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
अगर आप हल्दीराम का एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
स्टेप-1 सबसे पहले गूगल मे जाए और सर्च करें haldiram.com और इस कंपनी के official site मे आ जाएँ। कंपनी का आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
स्टेप-2 कंपनी के ऑफिसियल साइट मे पहुँच आने के बाद होम पेज मे आपको “contact us” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
स्टेप-3 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुलकर आएगा –
अगर आप haldiram की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इस फॉर्म को भरकर हल्दीराम एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस फॉर्म में सभी जानकारी डालने के बाद सबमिट करने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले कि डाली गई जानकारी एकदम सही है अथवा नहीं।
इस फॉर्म को सबमिट करने के कुछ दिन बाद कंपनी के एजेंट आपसे कॉल या ईमेल के जरिये कांटैक्ट करेगे और Haldiram Agency kaise le के लिए आगे का प्रोसेस बताएगे।
अगर आप ऑनलाइन तरीके से हल्दीराम एजेंसी के लिए अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके Agency लेने के लिए बात कर सकते हैं। वो आपको पूरी जानकारी देगे कि आप Haldiram ki agency kaise le सकते हैं?
# 2. Haldiram Contacts Number क्या है?
haldiram dealership/agency/distributership लेने के लिए आप इन नंबर मे से किसी पर भी कांटैक्ट कर सकते हैं-
- 0712-2779451
- 094774 76988
- 022 – 26130771
- 797147966
- 011-47685219
ये तो रही बात हल्दीराम एजेंसी लेने की आइए अब आपको बताते हैं कि हल्दीराम कितने तरह की फ्रैंचाइज़ देती है-
Haldiram कितने तरह की franchise देती है?
Haldiram प्रमुख रूप से तीन तरह की franchise देती है-
1. Casual Dining Franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी)
अगर आप Casual Dining franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बढ़िया सा रेस्टोरेन्ट खोलना होगा और custormer को आकर्षित करने के लिए अच्छी डेकोरेशन भी करनी होगी। अगर आपके पास मोटी रकम है तो आप Haldiram की Casual Dining franchise ले सकते हैं।
Casual Dining franchise लेने मे आने वाले investment (haldiram agency price) का विवरण इस प्रकार है-
- डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :- 10 लाख से 15 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है )
- जमीन का कॉस्ट :- 50 लाख से 1 करोड़ रूपये (यदि जमीन खुद की है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
- रेस्टोरेन्ट कॉस्ट :- 20 लाख से 50 लाख रूपये
- कर्मचारियो का वेतन:- 2 लाख से 5 लाख रूपये
- अन्य कॉस्ट:- 10 लाख रूपये
2. Kiosk Franchise (कियोस्क फ्रेंचाईजी)
Casual Dining franchise लेने के लिए अगर आपके पास बहुत बड़ी invetment नही है तो आपके पास दूसरा विकल्प यह है कि आप Haldiram Kiosk franchise ले सकते हैं। Casual Dining franchise के मुक़ाबले Haldiram Kiosk franchise को आप बहुत कम invetsment मे ले सकते हैं।
Haldiram Kiosk franchise लेने मे आने वाले investment का विवरण इस प्रकार है-
- डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :- 5 लाख से 10 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है )
- जमीन का कॉस्ट :- 20 लाख से 50 लाख रूपये (यदि जमीन खुद की है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
- कर्मचारियो का वेतन:- 1 लाख से 3 लाख रूपये
- अन्य कॉस्ट:- 5 लाख रूपये
3. Quick Service Restaurants Franchise (त्वरित सेवा भोजनालय फ्रेंचाईजी)
यदि किस भी सिटी के अन्दर Quick Service Restaurants franchise लेते हैं तो आपको इसके अन्दर ज्यादा invetsment करनी पड़ती है।
Quick Service Restaurants franchise लेने मे आने वाले haldiram franchise cost का विवरण इस प्रकार है-
- डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :- 20 लाख से 40 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है )
- जमीन का कॉस्ट :- 80 लाख से 1 करोड़ रूपये (यदि जमीन खुद की है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
- रेस्टोरेन्ट कॉस्ट :- 20 लाख से 50 लाख रूपये
- कर्मचारियो का वेतन:- 5 लाख से 10 लाख रूपये
- अन्य कॉस्ट:- 10 लाख रूपये
Haldiram agency लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?
अगर आप Haldiram डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास personal documents ,property document और business document होने चाहिए।
personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-
ID Proof :-
- Aadhaar Card ,
- Pan Card , Voter Card
Address Proof :-
- Ration Card ,
- Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-
- Rent agreement
- Shop agreement
- NOC
Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। Haldiram agency लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-
- GST number
- Business pan card
- FSSAI licence
Haldiram agency खोलने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी
Haldiram dealership लेने के लिए कितने जमीन की आवश्यकता होगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Haldiram की कौन-सी franchise लेते हैं। यहाँ पर तीनों ही प्रकार की franchise के लिए आवश्यक जमीन की जानकारी दी जा रही है-
1. Casual Dining Franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी)
अगर आप Casual Dining franchise लेते हैं तो इसके लिए 1000 वर्ग फीट – 1500 वर्ग फीट जमीन की जरूरत होगी।
2. Kiosk Franchise (कियोस्क फ्रेंचाईजी)
वहीं अगर आप Haldiram Kiosk franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको 1500 वर्ग फीट से लेकर 2000 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होगी।
3. Quick Service Restaurants Franchise (त्वरित सेवा भोजनालय फ्रेंचाईजी)
यदि आप इस franchise को लेते हैं तो इसके लिए आपको 2000 वर्ग फीट से लेकर 2500 वर्ग फीट तक के जमीन की जरूरत होगी।
Haldiram dealership लेने के लिए कितना investment चाहिए?
हर निवेशक का एक आम प्रश्न होता है कि अगर वह कोई business शुरू करता है तो उसे उस business मे कितना investment करना पड़ेगा। Haldiram dealership को लेकर अगर आपका भी कुछ इसी तरह का प्रश्न है तो आपको इस business मे कितना investment आएगा। यह इस बात पर depend करता है कि आप Haldiram की कौन-सी franchise लेते हैं।
साथ उस franchise को लेने के बाद shop और godown बनवाने के लिए जमीन आपकी खुद की है या फिर आप जमीन खरीदकर shop बनवा रहे हैं।
Haldiram franchise business को शुरू करने के लिए खुद की जमीन के होने और न होने आने वाले investment पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
Haldiram distributorship लेकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
Haldiram company कई तरह के food product बनती है और अलग-अलग तरह के franchise देती है। जिसमे सभी product के लिए अलग-अलग profit margin फिक्स किया गया है।
Haldiram franchise लेने के लिए online apply करने के बाद जब company का कॉल आए तो संबंधित franchise लेने पर haldiram distributorship margin कितना दिया जाएगा आप इसके बारे मे पूछताछ कर सकते हैं।
Haldiram franchise से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-
Q : Haldiram Franchise Cost कितनी है?
Ans : Haldiram company कई तरह के product की franchise देती है। जिससे अलग-अलग product की Haldiram franchise cost अलग-अलग निर्धारित की गई। इस लेख मे तीन तरह के Haldiram franchise और उनके cost की जानकारी दी गई है।
Q :हल्दीराम वितरक संपर्क नंबर क्या है?
Ans : हल्दीराम वितरक संपर्क नंबर है-0712-2779451
Q :हल्दीराम कंपनी कितने साल पुरानी है?
Ans : हल्दीराम कंपनी 98 साल पुरानी है।
Q :हल्दीराम कंपनी का मालिक कौन है?
Ans :हल्दीराम कंपनी का मालिक शिवकिशन अग्रवाल हैं।
Q :हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें?
Ans : हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपके पास दो विकल्प है-
1.online apply करके आप हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लें सकते हैं।
2. company के toll-free number पर कॉल करके भी आप हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेंने से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
Haldiram की franchise कैसे ले? (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमने आपको Haldiram की franchise कैसे ले? के बारे पूरी जानकारी दे दी है और हमे यकीन है कि इस artical को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह जान चुके हैं कि Haldiram की franchise कैसे ले सकते हैं?
इस लेख मे हमने आपको वो दो तरीके बताए हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से Haldiram की franchise ले?
इस लेख मे हमने आपको ये भी बताया कि haldiram कितने तरह की franchise देती है। आप इनमे से किसी भी प्रकार की franchise के लिए apply कर सकते हैं।
इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? comment के माध्यम से हमे अपने विचार जरूर साझा करे। धन्यवाद ………….
मुझे हल्दीराम फ्रँचाईसी लेनी हैं नवी मुंबई में मुझे इस जाणकारी की पुरी मदत चाहिये
हल्दी राम restaurant franchise faridabad haryana
मुझे लातूर मे नमकीन की फ्रेंचाईजी लेणी है होलसेल करिता
Mujhe haldiram ki namkin ki agency lena hai kya
Haldiram namkin k liye security fees kya hai
Kya
Muje agency chahye
मुझे इलाहबाद agriculture institute ke pass ka रेस्टोरेंट का फ्रेंसाइज लेना है
Haldiram namkin agency
Leni hai gujrat
Bilkha
Dist junagadh
Tal junagadh
362110
haldiram ki distibutor ship leni hai
Haji
मुझे उत्तरप्रदेश में ज़िला संभल में डिस्ट्रब्यूटरशिप लेनी है
रिहान साहब ,अगर आपको उत्तरप्रदेश के संभल जिला में हल्दीराम का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आगे की पूरी जानकारी कंपनी के तरफ से आपको मिल जाएगी।
haldiram ki distibutor ship leni hai bihar gopalganj me
Distibutor ship leni h chailaha nh 28a