सभी को घूमना-फिरना पसंद होता है। अपने busy schedule से time निकालकर कभी सोलोट्रिप पर, कभी दोस्तों के साथ तो कभी family के साथ अक्सर लोग डोमेस्टिक या international holiday पर जाते हैं। धार्मिक स्थानो पर जाना जैसे वैष्णो देवी,केदारनाथ बनारस वगैरा भी tourism के अंदर ही आता हैं।
आजकल travel vlogging और अपने शौक पूरे करना, घूमने के साथ कमाई का जरिया भी बन गया है और इन सब चीजों के चलते travel agency खोलना भी एक अच्छा business module हो सकता है।
ऐसे मे अगर आप टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलने के तरीके की तलाश कर रहें हैं तो आपकी यह खोज यहाँ पूरी होती है क्योकि इस लेख मे मै आपको travel agency खोलने का तरीका के बारे मे जानकारी देने वाला हूँ। तो आइये शुरू करते हैं
ट्रैवल एजेंसी क्या है?
travel से related सर्विस जैसे कि बस booking, train booking honeymoon booking आदि service provide करने वाली agency को travel agency कहते हैं।
travel agency as a middle man की तरह काम करती हैं
Word travel and tourism council (WTTC) के आकड़ों के अनुसार सन् 2018 मे indian tourism ने 16.91 लाख करोड़ का कारोबार किया था जो indian GDP का 9.1% था ।
और यह अनुमान लगाया गया है कि indian tourism का यह business 2028 तक 32 laakh करोड़ का business हो जाएगा। आप इसी से अंदाजा लगा लीजिये कि indian travel agency मे कितना potential है
travel agency खोलकर आप भी इस खजाने मे से अपने हिस्से की income कर सकते हैं
Travel agency क्यों खोलें?
travel agency क्यों खोलना चाहिए और यह क्यो फायेमंद है इसकी कुछ वजह इस प्रकार है-
1. लोगों का आय बढ़ना
दुनिया भर मे लोगों की income धीरे-धीरे बढ्ने लगी है और लोग अपने life style और standard of living भी बढ़ा रहे हैं जिसमे घूमना-फिरना भी शामिल है।
honeymoon जैसे चीजे अमीर लोगों के साथ middle class के लोगों मे भी famous हो रही है।
family trip पर निकलने वाले लोग अब flight ,train और hotel booking जैसी चीजें package मे लेना पसंद करते हैं।
2. Company के द्वारा foreign trip scheme
इसके अलावा business meetings और target achieve करने वाले employee को कई company foreign trip पर भेजती है
3. social media का craze
साथ ही साथ social media और youtube के चलते travel vlogging और vlogging पर विडियो डालने का craze बढ़ गया है और लोग solotrip पर निकल रहे हैं
इन सारी चीजों के लिए visa, flying ticket hotel booking और tourist place पर जाने के लिए भी travel agency इन चीजों को आसान कर देती है।
Travel Agency कैसे खोले? (how to open travel agency)
travel agency के business को आप दो तरीके से कर सकते हैं एक तो खुद की कंपनी शुरू करके और दूसरा किसी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर।
पहला तरीका ज्यादा फायदेमंद है इसलिए यहाँ उसकी जानकारी दी जा रही है।
खुद का ट्रैवल एजेंसी खोलने के लिए निम्न step को फॉलो करें-
1. office की जरूरत
आपको अपने travel agency के लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी जहां लोग आपसे face-to-face बाते कर सके कि उन्हे किस तरह travel पैकेज चाहिए और अपनी अन्य जरूरतों को साझा कर सके। इसके लिए आप कोई रूम किराए पर लें सकते हैं जिसे आप अपनी office का शक्ल दे सके।
हालाकि इस business को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
2. कहाँ पर लें ऑफिस
आपको अपना ऑफिस किसी ऐसे जगह पर लेना चाहिए जहां internet और दूसरी अन्य जरूरत आसानी से पूरी हो सके जैसे कि बिजली, पानी, landline phone आदि । इसके साथ आपके office का location ऐसे जगह पर होना चाहिए जहां पर लोगो का भीड़ बना रहता है जैसे कि मार्केट /मॉल जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे संपर्क कर सके और आपका business grow करता रहे।
3. Decide करें अपने travel agency का नाम
किसी भी चीज की पहचान तब बनती है जब उसका एक नाम होता है अपनी travel agency खोलने के लिए आप कोई unique नाम decide कर सकते हैं। नाम कुछ ऐसा रखे जो आपके business की ओर इशारा करें। अगर आपको कोई अच्छा सा नाम नहीं सूझ रहा है तो ऐसी कई साइट हैं जिनके मदद से आप एक बढ़िया नाम चुन सकते हैं।
4. Registration कराये
नाम decide हो जाने के बाद बारी आती है registration की। इसके लिए आपको अपने company के नाम के साथ private limited company, llp या one person company के नाम से registration करा सकते हैं
4.1 travel agency registration process
अगर आप google पर सर्च करेगे registration for travel agency in india तो आपको government of india ministry of tourism का website Tourism.gov.in देखने को मिल जाएगा। वहाँ पर travel agent बनने या travel agency खोलने की सारी guide line दी हुई है
- सबसे पहले आपको approval के लिए Etraveltradeapproval.nic.in पर approval के लिए online application देना होगा ।
- उसके बाद आपका process आगे बढ़ेगा अब आगे आपको अपना काम करने का area decide करना होगा।
- travel agency के तौर पर आप अपने custemar को क्या कुछ faisility देंगे इसके लिए आपको अपनी service choose करनी पड़ेगी जैसे train ,bus और flight की ticket booking hotel booking, available है तो helicopter service।
- ship service, passport और visa service, pre-wedding, honeymoon package और धार्मिक स्थलों के दर्शन आदि।
याद रखिए travel agency के तौर पर आप अपने customer को क्या facility देंगें उससे आपकी success काफी depend करती है।
घूमने-फिरने को लेकर के लोग खुद भी घूमने जा सकते हैं लेकिन अगर कोई travel agency की service ले रहा है तो इसका मतलब की उसे कुछ extra चाहिए और कुछ स्पेशल फील होना चाहिए क्योकि वो जो पैसे चुकाएगे उसका उनको पूरा मजा मिलना चाहिए
क्योकि customer जितना अच्छा feedback देंगे आपका business उतना ही ज्यादा grow करेगा और लोग आपके loyal customer बनकर आपकी service दोबारा use करेंगे।
5. website बनवाए
अच्छी website का होना आपके business standard को बढ़ाएगा। पहले दिन से ही अपने business की travel agency website बनवा लीजिये
आज के समय मे website का होना बहुत common है। आपकी agency कैसी है? क्या service देती है? policy कैसी है? इन सब बातों की जानकारी अपने साइट पर डालकर रखेंगे तो लोगों को चीजें समझने मे आसानी होगी और business inquery भी बढ़ेगी।
6. Business Partner बनाए
एक नई travel agency के तौर पर जब आप मार्केट मे नए होंगे तो इस business को करने के लिए आपको अच्छे partners की जरूरत पड़ेगी
जैसे bus service ,flight ,train और hotel booking के लिए अपने business partner बनाए । इसके अलावा भी आपको अपने agency मे tour guide ,car driver रखना होगा।
7. अपनी travel agency के लिए Policy बनाए
travel agency चलाने के लिए आपको अपनी policy को अच्छी बनानी पड़ेगी।
जैसे अगर कोई अपनी booking cancel करवाता है तो उसे कितना refund किया जाएगा।
trip पर गये custemar को अगर को कोई service नहीं मिली और उसका पैसा जोड़ लिया गया हैं तो उसका पैसा उसे वापस देना आदि।
ये सारी बाते आप booking के वक्त ही कर लीजिये और अपनी policy को समझा दीजिये साथ ही कोई hidden charge या costs न रखे
service charge,tax या GST कितना देना पड़ेगा ये सारी बातें पहले ही समझा देंगे तो custemar कोई परेशानी नही खड़ी करेगा।
और आप भी tension free रहेंगे।
याद रखिए की अगर आप अपने customer को down feel नहीं होने देंगे को उनको आपसे कोई शिकायत नहीं रहेगी
कई customer ऐसे होते हैं जो बीच service पर ही आपसे extra demand कर सकते हैं जैसे hotel facility upgrade करने की ,बड़ी गाड़ी या फिर कुछ और।
ऐसे मे आपकी reputation अपने partner, hotel या service provider की नजर मे ऐसी होनी चाहिए जो आपके कहने पर सर्विस quality बढ़ा दे ।
इससे आपकी company का impression अच्छा बनेगा
इसे भी पढ़ें :
अपने Tour And Travel बिजनेस को कैसे बढ़ाए
यदि आप अपने business को फैलाना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न strategy को अपनाए-
1. tour service fees low रखें
business की शुरुआत मे ही आपको compedition का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने rates इतने high न रखे जो आपके custmar के लिए affordable न हो
कम मार्जिन के साथ business करेगे तो आपका custemar base भी बढ़ता जाएगा और इस field मे आपका experience भी बढ़ता जाएगा।
2. मार्केटिंग करें
अगर आपके पास advertisement का बजट है तो आप TV,radio,print या digital promotion भी करा सकते हैं
इसके लिए आप निम्न चीजों की मदद लें सकते हैं-
- social media marketing
- facebook ad
- influencer marketing
अगर आपकी उम्र कम और future मे आप इस business को करना चाहते हैं तो किसी travel agency मे job कर लीजिये
कुछ सालों के बाद आपकी knowlegde बढ़ जाएगी और अपनी agency खोंलने के लिए आप काफी confident फ़ील करेगे
इसे भी पढ़ सकते हैं :
- जानिए भारत गैस एजेंसी लेने का तरीका क्या है?
tourism मे career बनाने के लिए कोर्स
tourism industry मे career बनाने की बात है तो आप निम्न course कर सकते हैं-
- Bachelor of tourism administration
- BBA in tourism and travel management
- MBA in tourism and travel
- PG diploma in tourism and travel
Bachelor degree के लिए class 12th मे किसी भी stream से 50%या उससे ज्यादा mark हैं तो आप apply कर सकते हैं।
Master degree के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त college/ university से bachelor की degree और 45%-60% मार्क होने चाहिए
Collage/university name
निम्न institute से आप travel and tourism की पढ़ाई कर सकते हैं-
- IIHM kolkata
- SRM institute of hotel management chennai
- Parul university vadodara
- Chandigarh university, chandigarh
- SIITAM Hyderabad
अगर आपके पास practical knowledge है और आप distance education लेना चाहते हैं तो आप IGNOU से diploma in tourism की study कर सकते हैं।
Job
अगर पढ़ाई के बाद job की बात की जाय तो आप travel agent, tourist guide ,airline company मे ground staff ,travel manager और travel consult के profile के लिए job ढूंढ सकते हैं
Salary
जॉब करने से आप 20-25 हजार रूपये से अपना career शुरू कर सकते हैं । skill, knowledge और communication skill बढ्ने के साथ आप अच्छा package और job opportunity पा सकते है
भर्ती लेने वाले कंपनी
यहाँ कुछ कुछ बड़े recruietars के नाम दिये गए हैं जो आपको job offer कर सकते हैं
- Make my trip
- Go ibibo
- Yatra
- Cleartrip
- Jet airways
- India healthcare tourism
- SOTC india
FAQs About tour and travels business
ट्रैवल एजेंसी का मतलब क्या होता है
Ans :ट्रैवल से जुड़ी सर्विस जैसे कि टिकिट booking ,bus ticket ,train ticket hotel booking,honeymoon package आदि सुविधा देने वाले एजेंसी को ट्रैवल एजेंसी कहते हैं।
ट्रैवल एजेंसी के प्रकार क्या है?
Ans: ट्रैवल एजेंसी दो प्रकार के होते हैं-
1 retail travel agency
2 wholesale travel agency
ट्रैवल एजेंसी के कार्य क्या है?
Ans: ट्रैवल एजेंसी के निम्न कार्य होते हैं –
Business customer और vocation customer के लिए travel का बंदोबस्त करना।
travel प्लान बनाने मे client की मदद करना
reservation booking करना। आदि
ट्रैवल एजेंसी और टूर ऑपरेटर में क्या अंतर है?
Ans: टूर ऑपरेटर खुद प्रॉडक्ट बनाता है और उन्हे सेल करता है। वे किसी और के बनाए पैकेज नहीं बेचते हैं
वहीं एक ट्रैवल एजेंसी विभिन्न टूर ऑपरेटरों से खरीदे गए हॉलिडे पैकेज को बेचते हैं
क्या ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस मुनाफे वाला बिज़नेस है ?
Ans :हाँ,यह मुनाफे वाला बिजनेस है।
ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस कैसे कर सकते हैं ?
Ans : दो तरीके से आप इस बिजनेस को कर सकते हैं एक तो खुद की कंपनी शुरू करके और दूसरा किसी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर.
ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं ?
Ans : ऊपर बताई गई जानकारी लेकर आप इस business की शुरुआत कर सकते हैं।
ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस में शुरुआत में कितनी कमाई होती है ?
Ans : इस business से आप महीने का कम से कम 1 लाख रूपये कमा सकते हैं। .
भारत में ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस करने वाली कौन कौन सी कंपनियां प्रसिद्ध हैं ?
Ans : भारत में यात्रा, मेक मायट्रिप, केसरी टूर्स, क्लब महिंद्रा होलीडे, एक्स्पेडिया, ट्रेवलगुरु आदि ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस करने वाली कंपनियां प्रसिद्ध हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको travel agency खोलने से जुड़ी लगभग सभी information मिल गई है। इस information के आधार पर आप कह सकते हैं कि मै ही नहीं बल्कि कोई भी इस business को शुरू कर सकता है। इसके लिए बस सही जानकारी होना चाहिए। जानकारी न होने के अभाव मे लोग इधर-उधर भटकते रह जाते हैं।
मुझे comment करके बताइये कि आपको travel agency kaise khole topic पर दी गई यह जानकारी कैसी लगी ?
nice या very nice ?
Sir bahut acchi lagi aap se Recwest hai ke aap bahut sari Jan kari de mujhe
Mera naam. Mohammad Salman Azami
Main 4 Years ke travels line me Kam. Kar rha hu ab tak maine 1500.se 2500 ke Bich tickets bana ya hai sir
Very nice 👍