अभी जाने – एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है – [पूरी जानकारी]

दोस्तों शेयर मार्केट में हमारे खून-कमाई का पैसा लगता है और फिर कहीं जाकर उससे कुछ रिटर्न मिलते है. ऐसे में अगर थोड़ा बहुत नुकसान भी हो जाए तो बहुत झटका लगता है. लेकिन दोस्तों शेयर मार्केट से हमारी कमाई हो या न हो शेयर खरीदने बेचने पर ब्रोकर के के द्वारा कुछ पैसे चार्ज किए जाते हैं,जिससे उनकी कमाई होती है.

तो क्या आपको पता है कि एक शेयर बेचने पर हमसे कितने रुपए का चार्ज लिया जाता हैं.अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं पता तो आप कभी भी नहीं जान पाएंगे कि आखिर आपसे एक कितने शेयर बेचने पर कितने रुपए का चार्ज लिया जा रहा हैकहीं आपसे ज्यादा चार्ज तो नहीं दिया जा रहा. दोस्तों आपको जानने का पूरा अधिकार है कि एक शेयर बेचने पर आपसे कितना चार्ज किया जा रहा है ताकि आप अपने प्रॉफिट और लॉस का सही से कैलकुलेशन कर पाए. 

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि एक शेयर बेचने पर कितने रुपए का चार्ज लगता है.यह चार्ज क्यों लगता है और कैसे लगता है की जानकारी भी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी, तो पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे…

एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है

दोस्तों अगर आपका सवाल है कि एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है तो आपको बता दें की शेयर मार्केट में कभी भी इस बात के लिए चार्ज नहीं लिया जाता कि आप एक बार में कितने शेयर खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं. बल्कि इस बात का कर्ज लगता है कि आपने कितने बार खरीदने या बेचने का ऑर्डर लगाया है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. 

ब्रोकरेज चार्ज 

एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है – दरअसल बात ऐसी है कि शेयर मार्केट में जितने भी ब्रोकर है यानी कि शेयर को खरीदने और बेचने की सर्विस देते हैं वह लोग प्रति ट्रेड ₹20 से लेकर ₹40 तक फीस लेते हैं. अगर आपने एक बार में किसी कंपनी के 100 शेयर खरीदा तो आपको ₹20 का फीस देना होगा इसी तरह अगर आपने 200 किसी कंपनी के 200 शेयर खरीदा तब भी आपको ₹20 का चार्ज ही लगेगा. 

अगर बात करें कि कब आपको ₹20 का चार्ज लगेगा और कब आप ₹40 का तो यह है ब्रोकर के प्रकार पर निर्भर करता है. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि हमारे यहां मुख्य रूप से दो तरह के ब्रोकर होते हैं- 

फुल सर्विस ब्रोकर – दोस्तों फुल सर्विस ब्रोकर ऐसे ब्रोकर होते हैं जो अपने कस्टमर अन्य क्लाइंट का डिमैट अकाउंट को खोलने के बाद उन्हें सलाम देते हैं कि आपको कौन सा शहर खरीदना है कब खरीदना है और समय-समय परइन्वेस्टिंग से जुड़े टिप्स भी देते रहते हैं. अगर आप फुल सर्विस ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवा आएंगे तो आपको ज्यादा फीस देना पड़ेगा क्योंकि वह आपको एक्स्ट्रा सर्विसेज दे रहे हैं. और जब आप शेयर खरीदे के बेचेंगे तो आपको ₹40 का चार्ज देना पड़ेगा. उदाहरण के लिए ICICIdirect,HDFC Securities,Kotak Securities, Motilal Oswal फुल सर्विस ब्रोकर हैं. 

डिस्काउंट ब्रोकर – दोस्तों डिस्काउंट ब्रोकर ऐसे ब्रोकर होते हैं जो कस्टमर को खाली डिमैट अकाउंट खोल कर दे देते हैं लेकिन उनके तरफ से शेयर को खरीदने बेचने को लेकर कोई भी सलाह मशवरा नहीं दिया जाता है. इसलिए जब शेयर को बेचते हैं तो हमें यह कम फीस देना होता है जो की ₹20 के आसपास होता है. उदाहरण के लिए Zerodha, Upstox, Groww, Angel One डिस्काउंट ब्रोकर हैं.

दोस्तों शेयर खरीदने या बेचने पर ब्रोकर के द्वारा यह ब्रोकरेज चार्ज लिया जाता है लेकिन इसके अलावा और कई चार्जेस काटता है जिनके बारे में आपको और पता होना चाहिए-

  • सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT)
  • Exchange Transaction Charge 
  • स्टैम्प ड्यूटी चार्ज
  • SEBI चार्ज
  • GST

सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT)

दोस्तों स्टॉक मार्केट में जब भी आप कोई शेयर बेचते हैं तो उसके टोटल प्राइस पर 0.0625% के हिसाब से STT यानी सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स का चार्ज लगता है. मान लीजिए अपने किसी कंपनी के शेयर ₹1000 में बेचा तो 0.0625 परसेंटेज के हिसाब से आपको इस पर जो चार्ज लगेगा उसका कैलकुलेशन इस तरह से होगा- 

STT = बेचे गए शेयर का टोटल प्राइस  * 0.0625%
=1000*0.0625%
=1000* 0.0625/100  (क्योंकि % का मतलब बटे 100)
= 10*0.0625
= 0.625 यानी लगभग 62 पैसे 

Exchange Transaction Charge 

दोस्तों स्टॉक मार्केट में जब भी आप कोई शेयर खरीदते या बेचते हैं तो उस पर स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से कुछ चार्ज लगाया जाता है. बता दें कि NSE के द्वारा 0.05% और BSE के द्वारा 0.0375% का Exchange Transction Charge लिया जाता है. उदाहरण के लिए अगर आप टोटल 1000 रु का शेयर बेचते हैं तो आपको जो चार्ज लगेगा उसका  विवरण इस तरह से होगा- 

NSE चार्ज = कुल ट्रांजेक्शन प्राइस *0.05%
=1000 रु. * 0.05%
=1000 रु.* 0.05/100
=10 रु.* 0.05
=0.50 रु. यानी 50 पैसे 

स्टैम्प ड्यूटी चार्ज 

दोस्तों शेयर को खरीदने पर भारत सरकार के द्वारा यह चार्ज लगाया जाता है. इस चार्ज का रेट 0.003% है. मान लीजिए शेयर खरीदने से पहले आपने 500 में खरीदा था तो इस पर जो चार्ज लगेगा उसका विवरण इस तरह निकालेगे – 

स्टैम्प ड्यूटी चार्ज = खरीदे गए शेयर की कुल वैल्यू *0.003%
=500*0.003%
=500*0.003/100
=5*0.003
=0.015 रु.   

SEBI Charges

दोस्तों आप SEBI के बारे में तो जानते होंगे कि यही वह संस्था है जो  पूरे शेयर मार्केट को नियंत्रण में रखती है और शेयर मार्केट में आम लोगो को लूटने से बचाने के लिए अक्सर कुछ न कुछ नियम-कानून लाती रहती है. अपनी संस्था को चलाने के लिए SEBI भी कुछ चार्ज लेती है जो की 0.0001% होता है. 

यह चार्ज प्रति 1 करोड़ पर 10 रु. के हिसाब से लगता है. यानी कि अगर आप हजार-दो हजार रु. की ट्रेडिंग करेंगे तो न के बराबर चार्ज कटेगा.  मान लीजिए आप 500 रु. का शेयर खरीदते हैं और सही मौका आने पर इसे 1000 में बेच देते हैं तो यहां पर आपको शेयर को खरीदने और बेचने के लिए जो चार्ज देना होगा उसका विवरण इस तरह से है – 

शेयर को खरीदने पर लगने वाला चार्ज = खरीदे गए शेयर की कुल वैल्यू *0.0001% 
= 500*0.0001%
=0.0005 रु. 
शेयर को खरीदने पर लगने वाला चार्ज = खरीदे गए शेयर की कुल वैल्यू *0.0001% 
= 1000*0.0001%
=0.0010 रु.

तो दोस्तों आप खुद ही देख सकते हैं कि अगर आप कम पैसों में ट्रेडिंग करने या शेयर खरीदने बेचने पर SEBI का चार्ज न के बराबर होता है. 

GST 

दोस्तों स्टॉक मार्केट मे शेयर खरीदन या बेचने पर GST चार्ज भी शामिल होता है लेकिन ये चार्ज आपके खरीदे या बेचे गए शेयर की कीमत पर नहीं लगता बल्कि यह Broker Fees + Exchange Charges+SEBI Turnover Fees चार्ज को मिलाकर जो राशि प्राप्त होती है उस पर 18% लगता है. 

मान लीजिए आपने टोटल 1000 रु. का शेयर बेचा तो इस पर जो Broker Fees + Exchange Charges+SEBI Turnover Fees लगेगा उसके हिसाब से GST का गणना इस तरह किया जायेगा 

GST = (Broker Fees + Exchange Charges+SEBI Turnover Fees)*18%
= (20+0.50+0.0010)*18%
= 20.5010*18%
= 3.69018 रु. यानी कि लगभग 3 रु. 69 पैसे जीएसटी लगेगा. 

टोटल चार्ज (एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है)

दोस्तों अब अगर टोटल चार्ज की गणना करें कि टोटल 1000 रु. के शेयर बेचने पर आपको कितना चार्ज लगेगा तो उसका पूरा विवरण इस तरह से निकलकर आता है- 

ChargeAmount
Brokerage Fee₹20
STT₹0.62 
Exchange charge₹0.50 
GST₹3.69 
Stamp Duty₹0.015   
SEBI Turnover Fees₹0.0010 
Total₹24.785

नोट – दोस्तों ₹24.785 का चार्ज केवल 1000 रु. का शेयर बेचने पर लगने वाला चार्ज है. जब आप अपने 1000 के शेयर को बेचेंगे तो इसमें से ₹24.785 काट लिया जाएगा और बाकी के 975.21500 आपके ट्रेडिंग अकाउंट में बेच दिए जाएंगे. 

मान लीजिए अगर आपने इस शेयर को बेचने से पहले 500 में खरीदा होता तो Stamp Duty चार्ज को छोड़कर फिर से वही चार्ज लगते. कहने का मतलब है कि शेयर मार्केट में आप जब भी शेयर खरीदते या बेचते हैं तो आप पर कुछ चार्जेस लगते है. इसमें सबसे ज्यादा चार्ज ब्रोकरेज का लगता है. क्योंकि हर बार ट्रेड करने पर हमसे 20रु. लिया जाता है. चाहे हमे प्रॉफिट हो या न हो इस बात से ब्रोकर को कोई लेना देना नहीं होता है. उन्हे तो बस हर बार अपना चार्ज कटना होगा जिससे उनकी कमाई होती है और उनका बिजनेस चलता है. 

दोस्तों उम्मीद करते हैं आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है. 

हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए धन्यवाद……. 

अगर आपके मन में कोई सुझाव या सवाल है तो आप बेझिझक हमसे पूंछ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट कंपनी नाम लिस्ट

Leave a Comment