दोस्तों यूँ तो Internet पर पैसे कमाने के कई सारे Application मौजूद है जिससे लोग पैसे कमाते हैं। अगर आपको भी पैसों की जरूरत है लेकिन नहीं पता कि भारत में नंबर वन पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है? तो ऐसे में आपका बहुत सारा समय और डाटा फालतू के ऐप को इंस्टॉल करने में बर्बाद हो सकता है।
आपके इसी समस्या का समाधान देने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही ऐप की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका नाम भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है ? की लिस्ट में आता है।
साथ में हम आपको यह भी बतलायेंगे की ये ऐप क्यों पैसा कमाने के केटेगरी में भारत का नंबर 1 ऐप की लिस्ट में आता है। इन ऐप से पैसे कमाने के अलावा आप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप से भी पैसे कमा सकते हैं।
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है
1.Dream 11 : Fantasy Cricket App
दोस्तों पैसे कमाने वाले वैसे ऐप होने चाहिए जिससे की आप सचमुच पैसे कमा सकते हैं ना की उसमे सिर्फ टास्क कम्पलीट करते रहिये और आपको कुछ पैसे भी ना मिले। ऐसे में Dream 11 मुझे भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप इसलिए लगता है क्यूंकि यह ऐप में आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग है जो इस ऐप के जरिये करोडो रुपया कमाए है।
Dream 11 में पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Dream 11 App में KYC और Fund को Add करना पड़ेगा। इसके बाद इस ऐप में पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Team बनानी होगी। टीम का मतलब होता है की आपको क्रिकेट के गेम में यह प्रेडिक्ट करना है की कौन सा प्लेयर आज के मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकती है और फिर अगर आपका प्रेडिक्शन सही रहता है तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं और आप फिर रियल पैसे जीतते हैं।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होगी और KYC वेरिफिकेशन के लिए आपको पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। तभी आप Dream 11 से जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। तो आप इस ऐप को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूर कीजियेगा।
2.My 11 Circle
दोस्तों Internet से पैसे कमाने की Category में Dream 11 की तरह ही My 11 Circle एक बहुत ही अच्छा Online Earning Application है। दोस्तों इस App में भी आपको Cricket Game में होने वाले मैच में Plyaers की Performance को Predict करना है।
हालाँकि आपको बता दें की My 11 Circle के अभी प्रमोशन शुभमण गिल और सौरभ गांगुली कर रहे हैं। यह ऐप आज पैसा कमाने के क्षेत्र में नंबर 1 ऐप की लिस्ट में यह भी आता है। हालाँकि चुकी यह ऐप थोड़ा नया है परन्तु आने वाला समय में इस ऐप के यूजर और भी बहुत तेजी से बढ़ेंगे।
हालाँकि इस ऐप के जरिये पैसे कमाने के लिए भी आपको अपना मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर के पहले अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल, जैसे अकाउंट नंबर और IFSC कोड को दर्ज कर के, और फिर पैन कार्ड को दर्ज कर के KYC को Complete कर लें।
3.Google Opinion Rewards
दोस्तों Internet की दुनिया में आज कल Application में भी बहुत जयादा फ्राउडबाजी होती है। इसलिए ऐसे में आपको हम Google के द्वारा एक पैसे कमाने वाले App के बारे में जानकरी लेकर आये हैं जिसपे आँख बंद कर के भरोसा कर सकते हैं।
दोस्तों Google Opinion Rewards एक बहुत अच्छा Online Application है पैसा कमाने का। इस App में आपको अपने पसंद के अनुसार Survey चुनना होता है और उस Survey को पूरा करना होता है। इतना आसान सा कार्य कर के आप हर दिन घर बैठे 10$ से लेकर 20$ की कमाई कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards आपको सभी अन्य Application की तरह ही Google Play Store पर Free में Download करने को मिल जायेगी। दोस्तों आपको बता दें की यह Application में आपको अपने Gmail ID की मदद से Sign In करना है और फिर Survey में अपना Opinion देकर Rewards प्राप्त करना है।
4.Rummy Circle – Rummy Cash Game
दोस्तों आपने पैसे कमाने वाले App में Rummy App का नाम तो जरूर सुना होगा। आपको बता दें की पैसे कमाने के क्षेत्र में Rummy ऐप बहुत ही फेमस ऐप है। दोस्तों इस ऐप में आप Rummy खेल कर पैसे जीत सकते हैं। हालाँकि Rummy Circle ऐप का इस्तेमाल करके पैसे जीतने के लिए आपको सबसे पहले Rummy के नियम के बारे में अच्छे से सीखना होगा।
Rummy ऐप के जरिये पैसे कमाने के लिए इस ऐप में आपको फण्ड को ऐड करना होता है और फिर ऑनलाइन मल्टीप्लयेर के साथ रमी को खेलना होता है और अगर आप रमी गेम को जीत जाते हैं तो आप सारे पैसे जीत जायेंगे। इसलिए यह ऐप में रियल मनी कमाने के बहुत ही सुनहरे अवशर होते हैं इसलिए Rummy App को भी आपभारत का नंबर 1 पैसे कमाने वाला एप्प बोल सकते हैं।
5.Quizys : Play Quiz & Earn Money
दोस्तों बहुत से लोगो को पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और उन्हें चीज़ें के बारे में जानने के बहुत ही शौक होता है। ऐसे में आप भी जानकारी प्राप्त करने का शौक है और आप उस जांनकारी से पैसे कमाने चाहते हैं तो दोस्तों आप Quizys एप्प का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दें की Quizys एप्प में आपको अलग – अलग Quizys Competition में भाग लेने है और जो भी User सबसे ज्यादा Quizys के जवाब देगा वह सबसे ज्यादा पैसा कमायेगा। यह एप्प बिलकुल फ्री है और आप इसे Google Play Store से Download कर के ट्राई कर सकते हैं। यह एप्प स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा एप्प है पैसे कमाने के लिए इसलिए इस एप्प को भी भारत का नंबर वन एअर्निंग एप्प कहा जा सकता है।
FAQ : अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न
भारत का नंबर 1 पैसे कमाने वाला ऐप का नाम क्या है?
वैसे तो सभी इंसानो को अलग – अलग ओपिनियन होता है पैसा कमाने वाले ऐप के लिए। पर मुझे लगता है की सबसे ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप Zerodha kite है क्यंकि इस ऐप के जरिये लोग लाखो – करोडो रुपया कमाते हैं।
भारत में पैसा कमाने वाला कुछ ऐप के नाम क्या है?
भारत में कुछ पैसा कमाने वाला ऐप की लिस्ट में नाम – Google Opinion Rewards, Toloka : Earn Online, Jungle Rummy Cash Game Online इत्यादि है।
पैसे कमाने वाले ऐप कहाँ से Download करें?
सभी पैसे कमाने वाले ऐप आपको Google Play Store पर बिलकुल Free में मिल जाएगी। आपको बस उस App का नाम Google Play Store Search में सर्च कर के देखना है और फिर आप सभी App को Download कर के Install कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको भारत का नंबर वन के बारे में बतलाया है। इनमे से कौन सा ऍप आपको सबसे अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लगता है हमे कमेंट कर के जरूर बताये और अगर आपो हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।