दोस्तों प्राचीन समय से हमारे देश में भक्ति और धर्म का खास महत्व रहा है जिसका प्रभाव यहां तक देखने को मिलता है कि लोग अपने बच्चों का नाम रखने के लिए भी ऐसा नाम चुनते हैं जो उनके इष्ट देवता से संबंधित हो और भगवान की याद दिलाती रहे.
दोस्तों जिसके दिल में भगवान के प्रति जैसी श्रद्धा होती है उसके अनुसार ही वह है नाम रखना पसंद करता है. अगर आपने अभी-अभी नया दुकान शुरू किया है और आपको अपने नए दुकान के लिए भगवान के नाम पर दुकान का नाम नहीं मिल रहा है या फिर आपके दिमाग मे जिस नाम का आइडिया आ रहा है उससे आप संतुष्ट नहीं है तो दोस्तों आपके इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल मे मिलने वाला है।
क्योकि इस लेख में हम आपको कृष्ण भगवान से लेकर शिव भगवान तक सभी प्रमुख देवी-देवताओं के नाम पर दुकान का नाम बताने वाले हैं जिसके आधार पर आप अपने दुकान का एक अच्छा-सा नाम रख सकते हैं।
तो बिना देरी किए चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और आपको भगवान के नाम पर दुकान का नाम रखने के लिए कुछ आईडिया देते हैं
भगवान के नाम पर दुकान नाम लिस्ट 2024
आगे हम आपको अलग-अलग भगवान के नाम पर दुकान नाम बताने वाले हैं। जैसे कि भगवान कृष्ण के नाम पर जितने भी अच्छे-अच्छे नाम हैं उनकी लिस्ट , शंकर भगवान के नाम पर दुकान का नाम। इस तरह से आपको दुकान के लिए भगवान का नाम देखने को मिलेगा-
शिव भगवान के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों शिव जी को देवों के देव होने की वजह से महादेव भी कहा जाता है. शिवजी संहार के देवता माने जाते हैं. शिव के प्रचलित नामों में महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय [मृत्यु पर विजयी], त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति [पार्वती के पति], काल भैरव, भूतनाथ, त्रिलोचन [तीन नयन वाले], शशिभूषण आदि आते हैं. इन नामों की आधार पर आप अपने दुकान का नाम कुछ इस तरह से रख सकते हैं-
- महाकाल जनरल स्टोर
- शिव जनरल स्टोर
- महेश्वर जनरल शॉप
- शंकर किराना दुकान
- श्रीकण्ठ किराना शॉप
- त्रिलोकेश इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- गंगाधर जनरल स्टोर
- जटाधर मोबाइल शॉप
- मृत्युंजय जनरल स्टोर
- महादेव किराना शॉप
भगवान विष्णु के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों हमारे सनातन धर्म में विष्णु भगवान को प्रमुख देवताओं में से एक माना गया है, जिनको नारायण और हरि के नाम से भी जाना जाता है. अगर हिंदू धर्म के आधारभूत ग्रंथों की माने तो इसके अनुसार विष्णु परमेश्वर के तीन रूपों में से एक हैं. विष्णु भगवान को जगत के पालनहार भी कहा गया है. इस वजह से इन्हें संरक्षण के देवता, धर्म के रक्षक, कर्म के दाता, सृष्टि के पालन करता कहा जाता है.
भगवान विष्णु के नामों की बात करें तो इसमें हरि, नारायण , माधव ,केशव , अच्युत ,जनार्दन आदि नाम आते हैं. इसके अलावा भगवान विष्णु के 108 नाम इस तरह से हैं –
- अग्राह्य : मांसाहार का त्याग करने वाले
- अच्युत : कभी न चूकने वाले
- अज : जिनका जन्म नहीं हुआ
- अनन्त : जिसका कोई अन्त नहीं
- अनादिनिधन : जिनका न आदि है न अंत
- अनुत्तम : श्रेष्ठ ईश्वर
- अप्रेमय : नियम व परिभाषाओं से परे
- अमरप्रभु : अमर रहने वाले
- अमेयात्मा: जिनका कोई आकार नहीं है।
- अव्यय: : हमेशा एक रहने वाले
- अह्र : दिन की तरह चमकने वाले
- आत्मवान : सभी मनुष्य में वास करने वाले
- ईशान : हर जगह वास करने वाले
- ईश्वर : पूरे ब्रह्मांड पर अधिपति
- ईश्वर : सबको नियंत्रित करने वाले
- कृतज्ञ : अच्छाई- बुराई का ज्ञान देने वाले
- कृति : कर्मों का फल देने वाले
- कृष्ण : काले रंग वाले
- केशव : सुंदर बाल वाले
- कैटभभाजित : कैटभ का वध करने वाले
- क्रम : हर जगह वास करने वाले
- क्षेत्रज्ञ: : क्षेत्र के ज्ञाता
- गरुड़ध्वज: गरुड़ पर सवार होने वाले
- चक्रधारी – चक्र धारण करने वाले
- जगन्नाथ – जग के नाथ
- ज्येष्ठ : सबसे बड़े प्रभु
- त्रिककुब्धाम : सभी दिशाओं के भगवान
- त्वष्टा : बड़े को छोटा करने वाले
- दुराधर्ष : सफलतापूर्वक हमला न करने वाले
- धन्वी : श्रेष्ठ धनुष- धारी
- धाता : सभी का समर्थन करने वाले
- धातुरुत्तम : ब्रह्मा से भी महान
- नारसिंहवपुष: : नरसिंह रूप धरण करने वाले
- नारायण : ईश्वर, परमात्मा
- निधिरव्यय : अमूल्य धन के समान
- पद्मनाभ : जिनके पेट से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई
- परमात्मा : श्रेष्ठ आत्मा
- पवित्रां : हृदया पवित्र करने वाले
- पीताम्बर: पीले वस्त्र धारण करने वाले
- पुरुष: : हर जन में वास करने वाले
- पुरुषोत्तम : श्रेष्ठ पुरुष
- पुष्कराक्ष : कमल जैसे नयन वाले
- पूतात्मा : शुद्ध छवि वाले प्रभु
- प्रजापति : सभी के मुख्य
- प्रजाभव : भक्तों के अस्तित्व के लिए अवतार लेने वाले
- प्रतर्दन : बाढ़ के विनाशक
- प्रत्यय : ज्ञान का अवतार कहे जाने वाले
- प्रधानपुरुषेश्वर : प्रकृति और प्राणियों के भगवान
- प्रभव : सभी चीजों में उपस्थित होने वाले
- प्रभु : सर्वशक्तिमान प्रभु
- प्रभूत : धन और ज्ञान के दाता
- प्राण : जीवन के स्वामी
- प्राणद : प्राण देने वाले
- भर्ता : सम्पूर्ण ब्रह्मांड के संचालक
- भाव : सम्पूर्ण अस्तित्व वाले
- भावन : भक्तों को सब कुछ देने वाले
- भूतकृत : सभी प्राणियों के रचयिता
- भूतभव्यभवत्प्रभु: भूत, वर्तमान और भविष्य के स्वामी
- भूतभावन : ब्रह्मांड के सभी प्राणियों का पोषण करने वाले
- भूतभृत : सभी प्राणियों का पोषण करने वाले
- भूतात्मा : ब्रह्मांड के सभी प्राणियों की आत्मा में वास करने वाले
- भूतादि : सभी को जीवन देने वाले
- मंगलपरम् : श्रेष्ठ कल्याणकारी
- मधुसूदन : रक्षक मधु के विनाशक
- मनु : सभी विचार के दाता
- महास्वण : वज्र की तरह स्वर वाले
- माधव : देवी लक्ष्मी के पति
- मुक्तानां परमागति: मोक्ष प्रदान करने वाले
- मेधावी : सर्वज्ञाता
- योग: : श्रेष्ठ योगी
- योगाविदां नेता : सभी योगियों का स्वामी
- लोहिताक्ष : लाल आँखों वाले
- वषट्कार: यज्ञ से प्रसन्न होने वाले
- वसु : सभी प्राणियों में रहने वाले
- वासुदेव – राजा वसुदेव के पुत्र
- विक्रम : ब्रह्मांड को मापने वाले
- विक्रमी : सबसे साहसी भगवान
- विधाता : सभी कार्यों व परिणामों की रचना करने वाले
- विश्वकर्मा : ब्रह्मांड के रचयिता
- विश्वरेता : ब्रह्मांड के रचयिता
- विष्णु : हर जगह विराजमान रहने वाले
- वृषाकपि: धर्म और वराह का अवतार लेने वाले
- व्याल : नाग द्वारा कभी न पकड़े जाने वाले
- शम्भु : खुशियां देने वाले
- शरणम : शरण देने वाले
- शर्व : बाढ़ में सब कुछ नाश करने वाले
- शाश्वत : हमेशा अवशेष छोड़ने वाले
- शिव : सदैव शुद्ध रहने वाले
- श्रीमान् : देवी लक्ष्मी के साथ रहने वाले
- श्रेष्ठ : सबसे महान
- सत्य : सत्य का समर्थन करने वाले
- सममित: सभी प्राणियों में असीमित
- समात्मा: सभी के लिए एक जैसे
- सम्भव : सभी घटनाओं में स्वामी
- सम्वत्सर : अवतार लेने वाले
- सर्व : संपूर्ण या जिसमें सब चीजें समाहित हों
- सर्वदर्शन : सब कुछ देखने वाले
- सर्वयोगविनि: सभी योगियों के स्वामी
- सर्वादि : सभी क्रियाओं के प्राथमिक कारण
- सर्वेश्वर : सम्पूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी
- साक्षी : ब्रह्मांड की सभी घटनाओं के साक्षी
- सिद्ध : सब कुछ करने वाले
- सिद्धि : कार्यों के प्रभाव देने वाले
- सुरेश : देवों के देव
- स्थविरो ध्रुव : प्राचीन देवता
- स्थाणु : स्थिर रहने वाले
- स्वयम्भू : स्वयं प्रकट होने वाले
- हृषीकेशा : सभी इंद्रियों के स्वामी
दोस्तों इन नामों में से किसी भी नाम का इस्तेमाल करके आप भगवान विष्णु के नाम पर अपने दुकान का नाम रख सकते हैं. मान लीजिए कि आपका किराना या जनरल स्टोर है तो आप अपने दुकान का नाम कुछ इस तरह से रख सकते है –
- स्वयंभू किराना शॉप
- स्वयंभू जनरल स्टोर
- अनादी हार्डवेयर स्टोर
- अमरनाथ मोबाइल शॉप
- अर्धनारीश्वर ग्रॉसरी स्टोर
- आदिनाथ बुक स्टोर
- आशुतोष जनरल स्टोर
- केदारनाथ किराना स्टोर
- कैलाश पति जनरल स्टोर
- गोरीशंकर किराना स्टोर
- जटाधार किराना शॉप
- जटाधारी हार्डवेयर स्टोर
- त्रिकालदर्शी किराना दुकान
- त्रिपुरारी क्लॉथ स्टोर
- त्रिलोकनाथ किराना शॉप
- दीनानाथ जनरल स्टोर
- देवदेवेश्वर बुक स्टोर
- नागार्जुन क्लॉथ स्टोर
- पशुपति क्लॉथ स्टोर
- प्राणनाथ ग्रॉसरी स्टोर
- बम भोले ग्रॉसरी स्टोर
- भंडारी बाबा किराने की दुकान
- भोले बाबा बुक स्टोर
- भोलेनाथ हार्डवेयर स्टोर
- मंगलेश्वर बुक स्टोर
- महाकाल किराना शॉप
- रामेश्वर बुक स्टोर
- शिवाकांत मोबाइल शॉप
- सोमनाथ किराना शॉप
राम भगवान के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों हमारे देश में श्री राम अत्यन्त पूजनीय तो है ही साथ में नेपाल, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया जैसे विश्व के कई देशों में भी श्रीराम आदर्श के रूप में पूजे जाते हैं. आदि भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना जाता है. क्योंकि इन्होंने मर्यादा का पालन करने के लिए राज्य, मित्र, माता-पिता तक का त्याग कर दिया था.
वैदिक धर्म के कई त्योहार, जैसे दशहरा, राम नवमी और दीपावली, श्रीराम की वन-कथा से जुड़े हुए हैं। रामायण हम भारतीयों के मन में बसता आया है, और आज भी हमारे हृदयों में इसका भाव निहित है।
किसी व्यक्ति को नमस्कार करने के लिए राम राम, जय सियाराम जैसे शब्दों को प्रयोग में लिया जाता है। ये भारतीय संस्कृति के आधार हैं। राम और कृष्ण दोनो ही विष्णु का अवतार हैं अतः ये दोनो एक ही हैं।
दोस्तों भगवान राम जी के नामों की बात करें तो उनमें व्रिशा, वैकर्तन(सुर्य का अन्श), श्रीरामचंद्रजी, श्रीदशरथसुतजी, श्रीकौशल्यानंदनजी, श्रीसीतावल्लभजी, श्रीरघुनन्दनजी, श्रीरघुवरजी, श्रीरघुनाथजी, ककुत्स्थकुलनंदन आदि। नाम मुख्य है. इन नामों के आधार पर दुकान का नाम कुछ इस तरह से रखा जा सकता है –
- रघुनंदन बुक स्टोर
- रमण ग्रॉसरी स्टोर
- रमित किराने की दुकान
- रमेश किराना शॉप
- रमोजी हार्डवेयर स्टोर
- रामकिशोरे हार्डवेयर स्टोर
- रामचंद्रा बुक स्टोर
- रामचरण बुक स्टोर
- रामजी जनरल स्टोर
- रामदास मोबाइल शॉप
- रामदेव किराना स्टोर
- रामरज क्लॉथ स्टोर
- रामानंद क्लॉथ स्टोर
- रामाया ग्रॉसरी स्टोर
- श्रीरामचंद्रजी जनरल स्टोर
- श्रीदशरथसुतजी स्टोर
- श्रीकौशल्यानंदनजी शॉप
- श्रीसीतावल्लभजी किराना स्टोर
- श्रीरघुनन्दनजी शॉप
- श्रीरघुवरजी स्टोर
- श्रीरघुनाथजी स्टोर
कृष्ण भगवान के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण को हे भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. इनके माता का नाम देवकी कथा पिता का नाम वासुदेव होने की वजह से इन्हे देवकी पुत्र वासुदेव भी कहा जाता है.
कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष थे। इनका जन्म द्वापरयुग में हुआ था। इन्हे इस युग के सर्वश्रेष्ठ पुरुष, युगपुरुष या युगावतार का स्थान दिया गया है.
दोस्तों भगवान कृष्ण को कई नामों से जाना जाता है उनके सबसे प्रसिद्ध नामों में गोविंद, माधव और गोपाल है. इन नामों के आधार पर आप इस तरह से अपने दुकान का नाम रख सकते हैं-
- अच्युत किराना दुकान
- बाल गोपाल किराना शॉप
- देवकीनंदन जनरल स्टोर
- गोपाल किराना दुकान
- हरि जनरल स्टोर
- जगन्नाथ किराना दुकान
- केशव इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मदन किराना दुकान
- माधव जनरल स्टोर
- मधुसूदन इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मनमोहन किराना दुकान
- मनोहर इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- मोहन किराना दुकान
- मुरलीधर जनरल स्टोर
- नंदगोपाल इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- पुरुषोत्तम किराना दुकान
- श्याम इलेक्ट्रॉनिक शॉप
- श्यामसुंदर जनरल स्टोर
- सुदर्शन किराना दुकान
- वासुदेव जनरल स्टोर
- आदिदेव किराना स्टोर
- आनंद सागर मोबाइल शॉप
- ऋषिकेश बुक स्टोर
- कमलनयन हार्डवेयर स्टोर
- कमलनाथ क्लॉथ स्टोर
- केशव ग्रॉसरी स्टोर
- केशवा किराने की दुकान
- जगन्नाथ बुक स्टोर
- ज्ञानेश्वर बुक स्टोर
- देवाकीनन्दनसुरेशम ग्रॉसरी स्टोर
- नंदगोपाल किराना शॉप
- नारायण किराने की दुकान
- पार्थसारथी जनरल स्टोर
- पुरुषोत्तम किराना स्टोर
- बालगोपाल बुक स्टोर
- मथुरानाथ मोबाइल शॉप
- मदन हार्डवेयर स्टोर
- मधुसूदन किराने की दुकान
- मनमोहन किराना स्टोर
- माधव जनरल स्टोर
- मुरलीधर हार्डवेयर स्टोर
- मुरलीमनोहर क्लॉथ स्टोर
- मुराली ग्रॉसरी स्टोर
- योगीपतिनंदगोपाला बुक स्टोर
- लक्ष्मीकांत क्लॉथ स्टोर
- श्यामसुंदर जनरल स्टोर
- श्यामसुंदर बुक स्टोर
- श्रीकांत बुक स्टोर
- सनातन मोबाइल शॉप
- सर्वेश्वर किराना शॉप
- सुरेशम ग्रॉसरी स्टोर
गणेश भगवान के नाम पर शॉप का नाम
दोस्तों हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश का नाम जरूर लिया जाता है. यह समृद्धि बुद्धि और सफलता के देवता माने जाते हैं. जीवन में बाधाओं को दूर करने के कारण इन्हें विघ्नविनाशक विघ्नहर्ता भी कहते हैं
दोस्तों गणेश जी की पूजा करने से सिद्धियां प्राप्त होती हैं लेकिन उनकी भक्ति करने से मुक्ति मिलना संभव नहीं होता है. बता दें कि गणेश जी के दो पुत्र तथा एक पुत्री थी . पुत्रों का नाम शुभ (बड़ा बेटा “शुभता का प्रतीक”) और लाभ (छोटा बेटा “लाभ का प्रतीक”),था. अक्सर आप घर की दीवारों पर इन नाम को देखते होंगे . और पुत्री का नाम मां संतोषी जिन्हे “संतुष्टि की देवी” माना जाता है.
दोस्तों वैसे तो गणेश जी के अनेक नाम हैं -सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। अगर अब गणेश भगवान के नाम पर दुकान के नामों की बात करें तो आप कुछ इस तरह से दुकान का नाम रख सकते हैं-
- एकदन्त मोबाइल शॉप
- गजानन किराना शॉप
- गणपति मोबाइल शॉप
- लम्बोदर किराना शॉप
- महागणपति शॉप
- मंगलमूर्ति किराना शॉप
- सिद्दिविनायक मोबाइल शॉप
- भूपति किराना शॉप
- देवादेव किराना शॉप
- विघ्नहत्र्ता किराना शॉप
- विघ्नविनाशाय मोबाइल शॉप
- विनायक मोबाइल शॉप
हनुमान जी के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों हनुमान जी शक्ति, ज्ञान, भक्ति एवं विजय के भगवान, बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक और भक्तों के रक्षा करने वाले देवता माने जाते हैं.
भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं।
ज्योतिषीयों के सटीक गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था।[2]
इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह है। वे पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने हनुमान को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
दोस्तों हनुमान जी के 12 नाम माने गए हैं , उनके नाम और इस तरह से हैं –
- हनुमान – जिनकी ठोड़ी टूटी हो
- रामेष्ट – श्री राम भगवान के भक्त
- उधिकर्मण – उद्धार करने वाले
- अंजनीसुत – अंजनी के पुत्र
- फाल्गुनसखा – फाल्गुन अर्थात् अर्जुन के सखा
- सीतासोकविनाशक – देवी सीता के शोक का विनाश करने वाले
- वायुपुत्र – हवा के पुत्र
- पिंगाक्ष – भूरी आँखों वाले
- लक्ष्मण प्राणदाता – लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले
- महाबली – बहुत शक्तिशाली वानर
- अमित विक्रम – अत्यन्त वीरपुरुष
- दशग्रीव दर्प: – रावण के गर्व को दूर करने वाले
हनुमान जी के नाम पर दुकान का नाम इस तरह से है –
- महाबली स्टोर
- बालाजी जनरल स्टोर
- मारुति शॉप
- केसरीनंदन मोबाइल शॉप
- शंकरसुवन किराना शॉप
- रामदूत किराना शॉप
- अतुलित मोबाइल शॉप
- वायुनंदन हार्डवेयर स्टोर
- मारुति क्लॉथ स्टोर
- महावीर जनरल स्टोर
- महातेजस बुक स्टोर
- बजरंगबली किराना शॉप
- केसरीनंदन ग्रॉसरी स्टोर
मां काली के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों काली, कालिका या महाकाली हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। इन्हे मृत्यु, काल ,प्रलय, निर्माण, विनाश और शक्ति की देवी कहा जाता हैं। इनका पूजा मुख्य रूप से बंगाल, ओडिशा और असम में किया जाता है।
‘काली’ की व्युत्पत्ति काल अथवा समय से हुई है जो सबको अपना ग्रास बना लेता है। माँ का यह रूप है जो नाश करने वाला है पर यह रूप सिर्फ उनके लिए है जो दानवीय प्रकृति के हैं, जिनमे कोई दयाभाव नहीं है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है अतः माँ काली अच्छे मनुष्यों की शुभेच्छु और पूजनीय हैं। इनको महाकाली भी कहते हैं।
काली के नाम में कालिका, लक्ष्मीकाली , शिवशक्ति, भैरवी , पार्वती, श्यामा, श्यामाम्बिका ,महाकाली , भद्रकाली , दक्षिणाकाली आदि नाम आते हैं.
इन नामों के आधार पर दुकान का नाम इस तरह से हो सकता है-
- कालिका स्टोर
- शिवशक्ति किराना दुकान
- भैरवी जनरल स्टोर
- पार्वती किराना दुकान
- श्यामा स्टोर
- श्यामाम्बिका स्टोर
- महाकाली स्टोर
देवी लक्ष्मी के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों देवी लक्ष्मी , भगवान विष्णु की पत्नी तथा हिंदू धर्म के प्रमुख देवी हैं. इन्हे धन, स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख, शक्ति, भोजन, वैभव, धैर्य, मोक्ष, प्रेम, सौंदर्य, स्त्रीत्व और संतान की देवी तथा मूल प्रकृति, जगनमाता, ब्रह्मजननी, आदिशक्ति , जगदम्बा भी कहा जाता है.
दोस्तों जिस पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है वह व्यक्ति दरिद्र, दुर्बल , असंतुष्ट और पिछड़ेपन छुटकारा पा जाता है .
जहाँ रहेगी वहाँ स्वच्छता, प्रसन्नता, सुव्यवस्था, श्रमनिष्ठा , मितव्ययिता तथा हँसने-हँसाने का वातावरण बना रहेगा।
इनके नामों की बात करें तो इसमें भार्गवी, श्री, विष्णुप्रिया, सिंधुसूता, महालक्ष्मी, राधा, रुक्मिणी, सीता, अष्टलक्ष्मी, नारायणी, भगवती ,माधवी ,वैष्णवी, वाराही, नरसिंही, अंबाबाई , करवीरपुरवासिनी तथा जगतजननी प्रमुख नाम है.
इन नामों के आधार पर दुकान का नाम कुछ इस तरह से रखा जा सकता है-
- श्री जनरल स्टोर
- महालक्ष्मी किराना
- भगवती किराना दुकान
- माधवी जनरल स्टोर
- जगतजननी किराना स्टोर
देवी पार्वती के नाम पर दुकान का नाम
दोस्तों पार्वती को उमा या गौरी के नाम से जाना जाता है. ये शक्ति, सुंदरता, देवत्व, दिव्य शक्ति, ऊर्जा, सुहाग, सद्भाव, प्रजनन क्षमता, प्रेम , विवाह, संतति की देवी हैं और साक्षात् प्रकृति स्वरूपा,शिवानी (शिव की पटरानी), जगजन्नी, जगतमाता है.
स्कन्द पुराण के अनुसार,देवी पार्वती के द्वारा दुर्गमसुर को मारने के बाद देवी पार्वती का नाम दुर्गा पड़ा। उमा नाम का उपयोग सती (शिव की पहली पत्नी, जो पार्वती के रूप में पुनर्जन्म हुआ है) के लिए किया जाता है.
देवी पार्वती अंबिका (‘प्रिय मां’), शक्ति (‘शक्ति’), माताजी (‘पूज्य माता’), माहेश्वरी (‘महान देवी’), दुर्गा (अजेय), भैरवी (‘क्रूर’), भवानी (‘उर्वरता’) आदि नामों से जानी जाती हैं। पार्वती प्रेम और भक्ति की देवी हैं, या कामाक्षी; प्रजनन, बहुतायत और भोजन / पोषण की देवी अन्नपूर्णा कहा गया है । देवी पार्वती को स्वर्ण, गौरी, काली या श्यामा के रूप में संबोधित किया जाता है,
देवी पार्वती के नाम पर दुकान का नाम इस तरह से है –
- शक्ति किराना दुकान
- सती जनरल स्टोर
- शिवानी मोबाइल शॉप
- दुर्गा क्लॉथ सेंटर
- चामुंडा फुटवेयर
- मां काली जनरल स्टोर
- आदि शक्ति किराना शॉप
राधा जी के नाम पर दुकान का नाम
राधा अथवा राधिका हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी हैं। वह कृष्ण की प्रेमिका और संगिनी के रूप में चित्रित की जाती हैं। इस प्रकार उन्हें राधा कृष्ण के रूप में पूजा जाता हैं।
“गोपाल सहस्रनाम” के 19वें श्लोक मे वर्णित है कि महादेव जी द्वारा जगत देवी पार्वती जी को बताया गया है कि एक ही शक्ति के दो रूप है राधा और माधव (श्रीकृष्ण) तथा ये रहस्य स्वयं श्री कृष्ण द्वारा राधा रानी को बताया गया है। अर्थात राधा ही कृष्ण हैं और कृष्ण ही राधा हैं।
राधा के नामों में कृष्णप्रिया, यादवी, वृषभानुलली, राधिका, किशोरी, माधवी, केशवी, श्रीजी, और राधारानी प्रमुख नाम है. इन नाम के आधार आप इस तरह से अपने दुकान का नाम रख सकते हैं –
- कृष्णप्रिया जनरल स्टोर
- राधिका मोबाइल स्टोर
- किशोरी मोबाइल शॉप
- माधवी किराना दुकान
- केशवी जनरल स्टोर
- श्रीजी किराना शॉप
- राधारानी क्लॉथ शॉप
निष्कर्ष
दोस्तों चाहे आप अपने दुकान का कुछ भी नाम रखें लेकिन वह नाम छोटा और सरल होना चाहिए जिससे लोगो को याद रखने में आसानी हो. साथ ही बिजनेस नाम कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे सुनते ही समझ आ जाए कि आप किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं.
जब अपने दुकान के लिए कोई अच्छा सा नाम चुन लें तो इतने पर ही अपने बिजनेस का नाम फाइनल करने से अच्छा होगा कि एक बार आप अपने एरिया में मौजूद दूसरे दुकान का क्या नाम है, इसका भी रिसर्च कर लें.
इससे आपको अपने दुकान का क्या नाम रखें? के लिए खुद ही अच्छे-अच्छे बिजनेस नाम आईडिया मिल जाएगे. और आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि किस तरह का रेस्टोरेन्ट नाम मार्केट में बहुत पॉपुलर है.
चलते चलते आइए हम आपको ये भी बता दे कि एक अच्छे दुकान के नाम या बिजनेस नाम की क्या-क्या खासियत होती है-
- अच्छा बिजनेस नाम छोटा , बोलने में अच्छा और आसान होता है.
- अच्छा बिजनेस नाम एक बार देखने-सुनने मात्र से खुद ही याद हो जाता है.
- चाहे समय कितना भी बीत जाए , अच्छा बिजनेस नाम कभी भी पुराना नहीं लगता है.
- अच्छे बिजनेस नाम में संक्षेपाक्षर नहीं होते हैं.
- अच्छे बिजनेस नाम की पहचान होती है कि उस नाम से बिजनेस का आकर-प्रकार झलकता है.
- उस बिजनेस नाम को कभी किसी ने इस्तेमाल नहीं किया होता है.
अन्य पढ़ें –
- गूगल अपने चाय की दुकान का क्या नाम रखें | Tea Shop Name Ideas In Hindi
- बेस्ट कोचिंग सेंटर नाम लिस्ट
- फर्म के नाम की लिस्ट | farm name ideas list in hindi
- मेष राशि वाले रखें ह से दुकान का नाम | धंधा में होगा खूब तरक्की