हमारे इंडिया में पूजा-पाठ से लेकर अलग-अलग सांस्कृतिक समारोहो में अगरबत्ती जलाया जाता है. क्योकि अगरबत्ती के सुगंध से वातारण महक उठता और हर कहीं पवित्रता फैल जाती है.
अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हैं या Agarbatti slogan में लिखने की लिए जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल दोनों चीजो के लिए यूजफुल साबित होने वाला है.
सो , पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक बने रहिए.
Agarbatti Advertisement In Hindi
अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अगरबत्ती का विज्ञापन कैसे बनाए तो आप नीचे दिए पोस्टर से कुछ आईडिया ले सकते हैं.
बस आपको ब्रांड नाम चेंज करना होगा. Example के लिए हम यहां पर ब्रांड नाम “मंगलमय” लेकर चल रहे हैं –
Agarbatti slogan in Hindi | Agarbatti tagline in Hindi
किसी भी ब्रांड का टैगलाइन कस्टमर के मन में एक ऐसी सोच पैदा कर देता जिससे कस्टमर को एक क्लीयरिटी मिलती है कि क्यो आपके प्रोडक्ट को यूज करना चाहिए. इसलिए अगरबत्ती बिजनेस को करने के एक सही Tagline या Slogan का होना जरूरी है.
आप अपने बिजनेस के लिए इन टैगलाइन से कुछ आईडिया लेकर यूनिक टैगलाइन बना सकते हैं-
- अगरबत्ती ही अगरबत्ती
- अच्छे इंसान से पहचान करवाए
- अच्छे संस्कारों की बात ही कुछ अलग हैं
- अपनो को पास लाए
- अपनो में जगाए गहरी आस्था
- अब ईश्वर आपके पास
- अब खुश्बू, आपके बजट मैं
- अब घर महके मंदिर जैसा
- अब बच्चे करे बड़े से प्यार
- अब हर प्रार्थना में हो शक्ति
- आज ही घर लाए और कुछ नया महसूस करे
- आस्था का एक ही रास्ता- xyz अगरबत्ती
- आस्था का कोई मोल नहीं होता
- ईश्वर आपके साथ ही हैं, बस महसूस करें
- ईश्वर तक का रास्ता, अब हमारे पास
- ईश्वर में मन खो जाए
- एक अटूट विश्वास
- कुछ अच्छा महसुस किया क्या?
- कुछ पल, ईश्वर के साथ
- कुछ महक आपके जीवन में लाए बदलाव
- क्या आपकी भक्ति मैं है शक्ति?
- खुशबू का भंडार अब आपके घर पर
- खुशबू से ही दिन बन जाएं
- खुश्बू ऐसी, जिसमे मन खो जाए
- खुश्बू ऐसी, ताजा फूलो जैसी
- घर पर आते ही भक्ति जाग जाए
- घर पर लाए खुश्बू का महल
- घर महके, मोगरे जैसे
- घर में ईश्वर का वास
- घर में महसूस करे अच्छे संस्कार
- चली सुगंध की हवा
- चलो मंदिर चला जाए
- पड़ोसी भी पूछे, घर में क्या लगा है
- पुराना वक्त वापस लाए
- प्रभु दिखाए चमत्कार
- बच्चो में अच्छे संस्कार लाए
- भक्ति ऐसी, जो मन में उतर जाए
- भक्ति के कुछ खास पल कैद करे
- भक्ति में लाए शक्ति
- भक्ति में है शक्ति
- मंदिर जैसी पवित्रता, अब घर पर
- मन चहके, जब आप लगाए शुद्ध अगरबत्ती
- मन में जगाए एक अटूट विश्वास
- मन शांत हो जाए
- महक उठे जिंदगी
- मोगरे की खुशबू से घर महकाए
- विदेश में देश की ताजा खुशबू
- विश्वास और आस्था अब एक पैकेट में
- विश्वास का एक ही नाम- शुद्ध अगरबत्ती
- विश्वास का एक ही सबूत
- विश्वास पक्का हो तो, जीत पक्की है
- सुबह की शुरुआत xyz अगरबत्ती के साथ
(नोट- XYZ का मतलब उस ब्रांड के नाम से है जो कंपनी इस टैगलाइन को यूज करेगी.)
- हम देते हैं आपकी आस्था को एक पहचान
- हम बनाते हैं एक दम शुद्ध अगरबत्तियां
- हमारी अगरबत्ती की बात ही कुछ अलग है
- हर मौके को बना दे खास
- हर व्रत का एक ही साथी- xyz अगरबत्ती
Agarbatti slogan in Hindi [निष्कर्ष]
इस आर्टिकल में आपने Tagline for agarbatti की जानकारी in hindi में प्राप्त की है.
साथ ही Agarbatti Advertisement In Hindi के बारे में जाना है. उम्मीद करते हैं इससे आपको हेल्प जरूर मिला होगा.
इस लिस्ट में दिए किसी भी टैगलाइन को अपने बिजनेस के लिए यूज करने से पहले जरूर पता कर लें कि पहले से किसी ने उसको अपने बिजनेस के लिए यूज तो नहीं किया है.
अगर आप किसी दूसरे का यूज किया हुआ slogan इस्तेमाल करेगे तो आप कस्टमर को ऊपर कोई इम्प्रेशन नहीं जमा पाएगे.
उल्टा उस कंपनी के तरफ से आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.